Who You Might Know is on Instagram Meaning in Hindi

who you might know is on instagram meaning in hindi : केवल भारत की बात करे तो भारत में 332.2 million से अधिक Active Instagram users है मतलब भारत में रोजाना करोडो उपभोक्ता इंस्टाग्राम का इस्तिमाल करते है जिसमे शायद आप और हम भी शामिल है

वही आज इंटरनेट और सोशल मीडिया के विकास के बाद इंस्टाग्राम पर रोजाना लाखो अकाउंट भी बनाये जाते है परंतु जो नए उपभोक्ता होते है उन्हें इंस्टाग्राम तो चलना आ जाता है

लेकिन instagram के द्वारा भेजे गए Notification जैसे Who you might know is on instagram का मतलब समझ नहीं आता है जिसके कारन वह Google पर इस Notifiaction के बारे में जानने की कोशिश करते है

आज हम आप को इंस्टाग्राम के और से भेजे गए इस नोटिफिकेशन का मतलब और कारन दोनों के बारे में आप को विस्तार में जानकारी देने की कोशिश करेंगे जिसके बाद इंस्टाग्राम से आये किसी भी Notification को आप आसानी से समझ सकोगे और अपने दोस्तों को भी Explain कर पाओगे…

 

Who You Might Know is on Instagram Meaning in Hindi

 

Who You Might Know is on Instagram Meaning in Hindi

Who You Might Know is on Instagram का हिंदी में मतलब ऐसे व्यक्ति जिसे आप शायद जानते होंगे या जिन्हें आप जानते होंगे वह इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं और यह सुचना इंस्टाग्राम नोटिफिकेशन के जरिये अपने उपभोक्ता को खुद भेजता है।

 

Who You Might Know is on Instagram Meaning in Hindi

 

अब संक्षेप में जानने की कोशिश करेंगे की instagram में Notification का मतलब क्या होता है

इंस्टाग्राम में ‘नोटिफिकेशन’ एक सूचना होती है जो आपको बताती है कि आपके इंस्टाग्राम खाते में कुछ गतिविधियां हुई हैं। यह सूचनाएं आपको नए संदेश, नई फॉलोवर्स, नए लाइक्स, टैग, और अन्य सोशल मीडिया संबंधित गतिविधियों के बारे में सूचित कर सकती हैं।

जब आपको कोई नई नोटिफिकेशन मिलती है, तो इंस्टाग्राम आपको एक छोटे से बैज आइकन के साथ सूचना देता है जो आपके खाते के ऊपरी हिस्से पर दिखाई देता है।

आप इसे टैप करके नए नोटिफिकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया गतिविधियों के साथ अपडेट रह सकते हैं।

और Who You Might Know is on Instagram का notification भी आप को अपने इंस्टाग्राम केअंतर्गत प्राप्त होता है

 

इंस्टाग्राम Who You Might Know वाला नोटिफिकेशन क्यों भेजता है

जैसे की हम ने जाना ” इंस्टाग्राम में Who You Might Know का Meaning जिन्हें आप जानते होंगे वह इंस्टाग्राम पर उपलब्ध हैं यह होता है

और यह नोटिफिकेशन इंस्टाग्राम हमे इसीसलिए भेजता है की यदि हमारा कोई रिलेटिव, म्यूच्यूअल फ्रेंड या कोई जानपहचान वाला इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है या उन्होंने अभी अभी इंस्टाग्राम पर अकाउंट ओपन किया है तो इस नोटिफिकेशन के जरिये यह बात आप को पता चल सकती है और आप उन्हें फॉलो या मैसेज कर के उनके कांटेक्ट में आ सकते है

 यह कोई जरूरी नहीं है की आप को उन्हें फॉलो या मैसेज करना है या यदि यही मैसेज मतलब Who You Might Know का नोटिफिकेशन सामने वाले किसी व्यक्ति को जाता है तो वह भी अपने मर्जी से चाहिए तो आप को फॉलो कर सकता है या नहीं | यह नोटिफिकेशन केवल आप को बताने के लिए होता है  

 

इंस्टाग्राम को आप के फ्रेंड्स के बारे में कैसे पता चलता है

बेशक आप भी यही सोचते होंगे की इंस्टाग्राम को आप के फ्रेंड्स या जानपहचान वाले लोगों के बारे में कैसे पता चलता है तो इसके पीछे इंस्टाग्राम की टेक्नोलॉजी है जैसे की

जभी आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम को Download और Install करते है तब आप खुद अपने मोबाइल का डाटा एक्सेस करने के लिए इंस्टाग्राम को परमिशन देते है

जिसके मदत से इंस्टाग्राम आप के मोबाइल में उपलब्ध Contact number और Facebook को Synchronize कर के उसमे से आप के कांटेक्ट पर्सन और और उनके कांटेक्ट पर्सन को Analyze कर के सभी Data को मैच कर के आप को Notification सेंड करता है

 

FAQs – Who You Might Know is on Instagram Meaning in Hindi

Q. इंस्टाग्राम से Who You Might Know का नोटिफिकेशन आने के बाद क्या करे

यदि आप के मोबाइल में इस तरह से नोटिफिकेशन आता है तो सामने वाले व्यक्ति को follow करना है या नहीं करना है यह आप पर निर्भय करता है तो यदि आप को सामने वाले व्यक्ति को फॉलो करना है तो कर सकते है वार्ना इग्नोर कर दीजिये

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने जाना यदि आप एक इंस्टाग्राम उपभोक्ता हो और आप के मोबाइल में इंस्टाग्राम से Who You Might Know का नोटिफिकेशन आया तो आप को क्या करना चाहिए

और Who You Might Know is on Instagram Meaning in Hindi का मतलब क्या होता है और यह हमारे मोबाइल में क्यों आता है जैसे सभी महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार में चर्चा की है

यदि अभी भी आप के मन में इंस्टाग्राम के इस Message के बारे में कोई सवाल है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

जिसका हम जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे वही इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प और फेसबुक अकाउंट संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए आप computerwali ब्लॉग को बुकमार्क कर के रख सकते है

क्यों की यहाँ हम नियमित कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी रिलेटेड जानकारी साझा करते रहते जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा हो सकता है

Leave a Comment