Window की All in One (x86 और x64 ) CD कैसे बनाये in Hindi

नमस्कार दोस्तों Computer और hardware के Hindi ब्लॉग में आप का स्वागत है तो दोस्तों अगर आप Computer या laptop इस्तिमाल करते हो तो तुम्हे Window के बारे में basic जानकारी तो जरूर होगी जैसे की Windows क्या होता है

और उसके कितने टाइप है और शायद आप को computer में Window install भी करना आता होगा क्यों की कंप्यूटर में विंडो इनस्टॉल करना कोई बडी बात नहीं है पर क्या आप को पता है आप जिस Window के CD से आपने कंप्यूटर में New Window install करते हो वो piracy होती है

याने duplicate जिसे कंपनी द्वारा मान्यता नही होती है और अगर आप genuine window खरीदने की सोचते हो तो वो window 10 Home की price 8,499.00 रुपये है जिसे हम इंटरनेट से free में download कर के आपने कंप्यूटर में install करते है

इसके सिवाय आप ने देखा होगा की window की AIO (all in one) CD भी internet पर free में available है जिस में Window’s के All version include होते है

वो भी उनके Bit के अनुसार जैसे की 64 bit और 32 bit|तो आप ने कभी ना कभी तो सोचा ही होगा की यह all in one CD कैसे बनाते है तो चले दोस्तों पता करे  ” Window की All in One (x86 और x64 ) CD कैसे बनाये in Hindi “

 

window ki all in cd kaise banaye

Window Ki All in One Image ya CD kaise banaye in hindi

विंडो AIO याने window की वो CD जिसमे जिस में window के all version write किये होते है जैसे की Ultimate, Home professional enterprise आप आपने According किसी भी version को आपने Computer में install कर सकते हो

और दोस्तों अगर एक बात बोले तो यह CD बहोत काम आती है क्यों की एक ही CD में window के सारे version होते है तो चलो पता करे Window की All in One (x86 और x64 ) CD कैसे बनाये in Hindi में

दोस्तों Window की AIO CD बनाने के लिए आप के पास उन Window की ISO image होना जरूरी है जैसे की मानलो आप को एक CD में window 7 x86 ultimate और उसी CD में window 7 pro x64 bit रखना है तो आप के पास इन दोनों CD ‘s की ISO image होना चाहिए जिसे आप इंटरनेट से free में Download कर सकते हो

1 ) चलो मान लेते है की आप के पास window 7 Ultimate और Window 7 professional   की ISO इमेज है तो अब हमे इन दोनों को integrate करना है तो सब से पहिला निचे दिए बटन पर click कर के AIO Maker नाम का free Software डाउनलोड करे

Download AIO Maker

2) software download होने के बाद उस पर डबल क्लिक करे portable होने के कारन इस software को कंप्यूटर में install करने की जरूरत नहीं है यह direct खुल जायेगा

AIO kaise banate hai

3) दोस्तों अब उन ISO image को Extract करने की जरूरत है क्यों की उसके अंदर install.win नाम की फाइल होती है जिसे हमे इस सॉफ्टवेयर में अपलोड करना होता है तो ISO को Extract करने के लिए software में ISO 2 Folder बटन पर click करे

AIO maker

4) ISO 2 File बटन पर Click करने के बाद आप को आपने ISO image की location देनी है और कहा extract करना है उसकी भी Location set करके Extract बटन पर क्लिक करना है [दोस्तों आप को इस तरह दोनों Window के ISO extract करना है ]

File kaise extract kare

5) दोस्तों अब File को extract करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह की फाइल होगी जिसे आप निचे image में देख सकते हो

all ine one window

6) तो अब आप को सीधे AIO maker सॉफ्टवेयर के पास जाना है और उसमे Select WIMs बटन पर क्लिक करना जिसके बाद आप के सामने एक explorer खुलेगा जहा से आप को आपने window के extract किये फोल्डर में जाना है और वहा से source फोल्डर को open करना है जहा आप को एक file दिखाई देगी जिसका नाम होगा install .wim तो बस इसे select कर के open बटन पर click कर देना

kaise

7) तो दोस्तों इसी तरह आप को दोनों Window के install .wim फाइल को यहा upload करना है जैसे की आप निचे image में देख सकते हो की हमे एक CD में Window 10 64 bit और Window 7 32 bit Write करना है इसलिए हम ने इन दोनों के install.wim फाइल को upload कर दिया है अगर आप चाहिए तो और भी window के install.wim फाइल को यहा अपलोड कर सकते हो जैसे की window 8 या Linux जिस से आप के एक ही CD में सारे Operating system लोड हो जायेगे

 

यहा आप अपने according किसी भी extra operating system को ऊपर delete बटन से Delete भी कर सकते हो

all in one CD

8) सारे image अपलोड होने के बाद ऊपर Save All changes बटन पर क्लिक करे जिस से आपके सारे operating System एक ही ISO image में integrate हो जाएंगे . दोस्तों यहा थोडा समय लग सकता है तब तक आप थोडा चाय नास्ता कर के आओ 🙂

Window AIO maker kaise Use kare

दोस्तों यह step पूरा होने के बाद आप एक सामने message आएगा जैसे की आप निचे image में देख सकते हो यहा Yes बटन पर क्लिक कर दीजिये

top website

” Yes ” बटन पर क्लिक करने बाद आप के सामने Final Box आएगा जहा लिखा होगा की completed All Task याने आप का पूरा काम हो चूका है अब बस Finish बटन पर click कर दीजिये

AIO yane kya

9) अब software में all into ISO बटन पर click कर दीजिये जिस के बाद आप सामने एक Dialog box खुलेगा जहा आप को ISO का नाम और वो Destination Select करना है जहा आप को अपना ISO image को सेव करना है जैसे की desktop या Local Drive

AIO

यह सब processes पूरी होने के बाद Make ISO बटन पर click कर दीजिये फिर आप के Window’s की All in One x86 और x64  image बन ना शुरू हो जाएगी. दोस्तों यहा कुछ समय लग सकता है उसके बाद आप की Window’s की AIO image create हो जाएगी जिसे आप आपने Destination location पर जाकर check कर सकते हो

computer ki jankari

दोस्तों इसी method को इस्तिमाल कर के आप किसी भी और कितने भी Windows को एक ही image में integrate कर सकते हो तो उम्मीद है आप को यह post पसंत आया होगा क्यों की इसके बाद आप खुद आपने मनपसंत की AIO image बनाने वाले हो तो इस Post को एक share तो जरूर बनता है और post Related कोई भी परिशानी हो तो निचे Comment box में जरूर comment करे जिस का Reply देने की हम पूरी कोशिश करेंगे

10 का पासवर्ड कैसे तोड़े

Window 10 ka password kaise tode in Hindi

क्या आप के साथ भी ऐसा कभी हुआ है जो हमारे साथ हुआ था याने की Window 10 का password …

Read more

5 comments

Leave a Comment