5 मिनिट में computer में Window के साथ Ubuntu कैसे install करे

नमस्कार दोस्तों computer और technology के हिंदी blog में आप का स्वागत है तो most of users हमे हर वक्त dual boot के बारे में पूछते रहते है याने की computer में Dual boot कैसे करे या window के साथ Linux कैसे install करे

दोस्तों यह एक common सवाल है जो logon के दिमाग में आते रहता है और उसी सवाल के बारे में आज हम discuss करेंगे याने Window के बारे हम सभी को पता है की Window open sours operating system नहीं है

क्यों की अगर हमे computer या laptop में Window Load करना है तो हमे Microsoft से Window का license ख़रीदना पड़ता है

[ वो बात अलग है की india में 63% लोग computer या Laptop के लिए pirated windows का इस्तिमाल करते है  ] पर अगर हम genuine Windows की बात करे तो उसे हमे पैसे देकर खरीदना पड़ता है

और ubuntu (लिनक्स) की बात करे तो ubuntu open Sours OS है. याने उसे बिना ख़रीदे हम free में Download कर सकते है और ubuntu (linux) virus free Os है

जहा आप को virus से छुटकारा मिल सकता है तो दोस्तों इसी Advance feature के वजह से Users अपने computer में Ubuntu चलना पसंत करते है

 

Ubuntu With Window

 

Computer में Window के साथ Ubuntu कैसे install करे

interesting feature और Extra tool होने के कारन बहोत से लोग आपने computer में Ubuntu install करना चाहते है पर वे लोग आपने System से Window को भी निकालना नहीं चाहते है तो ऐसे situation में वे अपने computer को dual boot करने की सोचते है !

याने की एक ही computer में Window भी और Linux भी पर यह dual boot कैसे करते है यह सवाल अभी भी logon के मन में बसा हुआ है तो दोस्तों अब आप को tension लेने की जरूरत नहीं है क्यों की आज हम आप को जो method बताने जा रहे है

उसमे आप को केवल 5 मिनिट देना है फिर आप के computer में Window के साथ Ubuntu भी install हो जायेगा वो भी Automatic ! तो चले पता करे “5 मिनिट में computer में Window के साथ Ubuntu कैसे install करे “

Computer ko dual boot kaise kare

1) दोस्तों मानलो आप के computer में Window 7 या window 10 है तो आप को सिंपली Ubuntu.com से Ubuntu का ISO FILE  download करना होगा यह ISO File लमसम 1.8 GB होगी

Download ubuntu ISO

 

e

 

2) उसके बाद निचे दिए Link पर Click कर के WUBI नाम का portable Software Download करे

WUBI Download

 

3) दोस्तों अब उबंटू के ISO file को  किसी भी drive में Extract कर के रख दिजिये और WUBI के Software पर 2 बार click कर के उसे open कर दिजिये

[ ISO File को Extract नहीं करे तो भी कोई फरक नही पड़ता है WUBI Software इतना Smart है की जो पुरे Computer से Ubuntu के ISO को ही find कर लेगा ]

4) WUBI Software पर click करने के बाद आप के सामने कुछ इस तरह interface दिखाई देगा जिसे आप निचे image में देख सकते हो

 

ubuntu in hindi

 

  • installation Drive → दोस्तों computer में C: drive को छोड़कर कोई भी partition Free है तो आप Ubuntu के installation के लिए उस partition को इस्तिमाल कर सकते हो जैसे की D or E
  • Language → आप का Ubuntu कोनसे भाषा में होना चाहिए उसे Select करे
  • installation Size →आपने computer के hard disk Storage के according आप यहा Ubuntu के लिए कितना भी installation Size सेट कर सकते हो | Ubuntu installation के लिए minimum 25 GB space Free होना जरूरी है
  • Desktop Environment→ यहा Ubuntu सेलेक्ट करे
  • Username /Password → यहा आप अपने हिसाब से कोई भी User name और password सेट कर सकते हो

 

5) दोस्तों ऊपर दिए instruction follow कर के अगर आप ने WUBI Software में basic Setting Apply कर दी है तो अब निचे install बटन पर click कर दिजिये

और जैसे ही आप install button पर click करते हो वैसे है यह Software आप के computer में Download किये Ubuntu के ISO को Find कर के computer में Automatic installation Process शुरू कर देगा

 

how to Install ubuntu in hindi

 

याने अब आप को कुछ भी करने की जरूरत नहीं है जो भी होगा वो Automatic होगा बस ऊपर दियी process पूरी होने के बाद computer को एक बार restart कर दिजिये

 

ubuntu installation

 

6) जैसे ही computer restart होगा वैसे ही Automatic Ubuntu install होना शुरू होगा

 

Ubuntu install kare

 

7) दोस्तों Ubuntu को computer में install होने में almost 10 से 20 मिनिट लग जायेंगे यह Speed आप के computer के configuration पर defend करता है

 

how to Install ubuntu

 

installation पूरी होने के बाद computer Automatic Restart होगा और आप के boot Screen पर 2 operating System नज़र आएंगे जैसे की Window और Ubuntu| यहा Ubuntu को select कर दिजिये

 

Window vs ubuntu 1

 

ubuntu को select करते ही आप के Computer में Ubuntu शुरू होगा तो देखा दोस्तों Window के साथ Ubuntu को install करना कितना आसान था तो इसी तरह आप आपने computer या laptop में 5 से 10 मिनिट में Ubuntu को install कर सकते हो वो भी Window को हटाए बिना

तो दोस्तों यह Method आप को कैसे लगी यह निचे comment में जरूर बताये और post को आपने दोस्तों के साथ Share करना ” ना भूले क्यों Sharing is Caring ना…

 

36. Ubuntu home screen

 

अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, चिपलेवेल, हैकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रिक, टिप्स, से जुड़े नए–नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है

12 thoughts on “5 मिनिट में computer में Window के साथ Ubuntu कैसे install करे”

  1. this is nyc post and good explanation to the how to install ubuntu operating system with windows operating system thanks for the sharing this post

    Reply
  2. aapne bahtu he kaam ki post share ki hai mujhe apaki post se kafee help mili is post ke help se main apne computer me do operating system eak sath use kar pa rha hun

    Reply
  3. Thankyou sir aapne bahit acchi information share ki
    but agar genuine Windows aur pirated windows ko kaise identify karenge aur esme main diffrent kya hota hai

    Reply
  4. i found an error while installing ubantu =>
    an error occurred
    unsubscriptable object
    for more information please see log file.
    c:\user\user\appdata\local\temp\wubi – 11.10 – rev245.log

    plz help me

    Reply
    • c:\user\user\appdata\local\temp\wubi – 11.10 – rev245.log me UBUNtu ke Dublicate File bani hogi use delete kar dijiye varna C:Drive me Ubuntu ki rewrite ke vajah se 2 file bani hogi use find kar ke Delete kar dijiye aur Fir se UBUNTU ko Install kare Problem Solve Ho Jayegi aur agar nahi Hoti hai to hume fir se comment kare hum aap ko Jaroor Help karenge

      Reply

Leave a Comment