Format किये बिना Window 10 को Window 7 जैसे कैसे बनाये

Format किये बिना Window 10 को Window 7 जैसे कैसे बनाये | यह सुन ने में बड़ा अजीब लगता है ना पर यह सच है दोस्तों आज के Post में हम आप को वो तरीका बताने जा रहे है

जिस के मदत से आप आपने Computer या Laptop में install Window 10 को Window7 में Convert कर सकते हो तो दोस्तों अगर आप को भी यह तरीका पता करना है तो हमारा यह post आखिर तक पढ़े और आपने दोस्तों के साथ भी share करे क्यों की sharing is caring ना…

win 10 to win 7

 

Format kiye Bina Window 10 को Window 7 kaise banaye in hindi

दोस्तों देखा जाये तो window 10 और Window 8 से Window 7 बहोत user friendly है जिस के वजह से आज भी Most of User अपने computer में Window 7 इस्तिमाल करना पसंत करते है

पर अगर आप new computer या laptop ख़रीदत ते हो तो उसमे already window 10 या Window 8 install किया होता है और अगर ऐसे situation में आप को Window 7 की आदत हो चुकी है

तो आप को window 10 से शुरवात करने में बहोत परिशानी हो सकती है तो ऐसे में कही User,s आपने computer से Window 10 को हटाकर window 7 को install कर लेते है पर जिन्हे window downgrading के बारे में पता नहीं होता है वे बस अफ़सोस ही करते रहते हैं

तो दोस्तों अभी tension लेने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की आज के Article में हम आप को बिना किसी formatting और new window installation के कंप्यूटर के Window 10 को window 7 में कैसे Convert कर सकते है

यह trick बताने की कोशिश कर रहे है तो अगर आप भी window 10 या window 8 से परीशान हो तो बस निचे दिए Step को follow करे और आपने कंप्यूटर को Window 7 बनाए

 

Format किये बिना Window 10 को Window 7 कैसे बनाये

1) Window 10 को window 7 जैसे बनाने के लिए सब से पहिला classic shell नाम का software download करे जिसकी लिंक निचे है

Download Classic Shell

 

2) software को डाउनलोड करने के बाद उसे आपने computer में install करे | सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की प्रक्रिया बहोत आसान है

जैसे की आप को setup.exe पर 2 बार click करना है और next -next करते हु setup को finish कर देना है जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते हो

 

windwo 10 ko window7 kaise banaye

 

3) Computer में Software install होने के बाद Simply उसे open करे | जैसे ही आप उसे Open करोगे वैसे ही आप के सामने classic shell का एक interface दिखाई देगा

जहा सब से पहिला ऊपर show setting all button पर click कर जिस से इस Software के सारे Setting के बटन दिखाई देंगे

और ठीक उसके निचे आप को 3 start Menu style दिखाई देंगे जिस में से आप आपने According कोई भी Style रख सकते है पर अगर हमारी बात करे तो हम last याने Window 7 Style के लिए आप को suggest करेंगे

 

kaise banaye

 

Replace Start Button

 

window 7 kaise dale

इस Option से आप आपने Window 10 के Icon को change कर के Window 7 का icon रख सकते है इसके सिवाय अगर आप customize logo start button पर लगाना चाहते है तो आप वैसे भी कर सकते है

उप्पर के 2 setting Apply करने के बाद आप आपने window 10 में कुछ इस तरह के changes देख सकते हो जैसे की निचे दिए image में आप देख सकते हो

 

window 10 ko kaise window 7 banate hai

 

4) अब classic shell के ऊपर वाले option में से skin option पर click करे . जहा आप को एक drop down button दिखाई देगा उसपर click करे और window Arrow के skin को select करे

 

software kaise banaye

 

जैसे ही आप window Arrow skin को select करोगे वैसे ही आप के window 10 का menu style पुरे window 7 जैसे बन जायेगा example के तोर पर आप निचे image में देख सकते हो

 

Window 10 ki jankari

 

5) अब बारी आती है Search bar को Hide कर ने की तो window 10 के search bar को Hide कर ने के लिए उस search bar पर right click करे

फिर cortna button पर click करे फिर आप के सामने 3 option दिखाई देंगे जहा से show Search bar के सामने के selection को हटा दीजिये

window 10 search

 

search bar को hide करने के लिए आप निचे दिए image को follow कर के window 10 से Search bar को hide कर सकते हो

 

window kaise design kare

 

window 10 ka background change kare

दोस्तों अब window 10 के background को change कर के window 7 का background Set कर दीजिये जिस से आप को 100 % window 7 का fill आएगा .window 10 के background को change करने के लिए निचे दिए step को follow करे

  • desktop पर Right click करे
  • personalize बटन पर click करे
  • background browser button पर click कर के window 7 का Wallpaper select करे
window 7 के images पहिला download कर के रखे फिर उसे browser में जाकर select करे

desktop background

 

window 10 का background change करने के बाद आप का window 10 almost window 7 जैसे दिखाई देगा फिर भी और कुछ basic setting बाकि है

जिसे हम निचे discus करेंगे जैसे की आप निचे दिए image में देख सकते हो जो taskbar है वो window 10 का ही है “ना” की window 7 तो हमे उसे change करना होगा

 

taskbar

 

Taskbar Skin कैसे change करे

Taskbar Skin change करने के लिए classic shell सॉफ्टवेयर में ऊपर taskbar option पर click करे जहा taskbar look में transparent Look select करे

जिस से Dark window 10 का taskbar window 7 के जैसे पूरा transparent हो जायेगा जिस के बाद आप का विंडो १० पूरी तरह से विंडो ७ बन जायेगा तो दोस्तों इसी तरह से आप किसी Window ‘s को window 7 या Window 8 से बना सकते हो

 

software kaise banaye 1

 

classic shell एक multiple function Software है जिस में और भी बहोत सारे feature है जिस का इस्तिमाल कर के आप आपने किसी भी Window को Classic Look दे सकते है

 

Windows 7

 

Setting reset कैसे करे

Setting Reset करनी हो या window 10 को पहिला जैसे करना हो तो classic shell Software को open करे और निचे backup का drop down बटन होगा

उस पर click करे जिस के बाद एक drop Down menu खुलेगा जिस में reset all setting लिख कर आएगा उस पर click करे और Ok बटन दबा दीजिये फिर classic shell की पूरी setting फिर से reset हो जाएगी

फिर चाहिए तो आप उसे uninstall कर सकते हो जिस के बाद आप window 10 की screen फिर से लौट आएगी

 

reset all setting in hindi

 

दोस्तों उम्मीद है की आप को आज का post पसंत आया होगा तो इसे Share करना ना ! भूले और और Post related कोई भी समस्या होगी तो निचे Comment करे जिसका Reply देने की हम जरूर कोशिश करेंगे

 

अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, चिपलेवेल, हैकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रिक, टिप्स, से जुड़े नए–नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है

6 thoughts on “Format किये बिना Window 10 को Window 7 जैसे कैसे बनाये”

  1. GOOD SIR THNAXX

    KAFI DINE KE BAAD AAPNE POST SHRE KIYA BRO OR HAMANA CHAHTE HAI KI AAP HACKING KE BAARE BEST TRICK NIKALE JO SAB SE BEST OR AASHN HO OR AAP NE HACKING KE BAARE

    Reply

Leave a Comment