नमस्कार दोस्तों क्या आप को पता है की आप आपने हिसाब से किसी भी Window 7 के ISO image को Customize (Edit) कर सकते हो तो अगर नहीं. तो पढते रहे यह post क्यों की आज के पोस्ट में हम आप को जो तरीका बताने जा रहे है
उसके मदत से आप अपने according जैसे चाहिए वैसे Window 7 को edit कर के computer में install कर सकते हो
अब सवाल आता है window7 image को edit करना याने क्या ? तो दोस्तो अगर आप internet से Window के ISO को download करते होंगे
तो आपने देखा होगा की आप जब internet पर Window 7 नाम search करते हो तो तुम्हारे सामने Window 7 के different-different नाम से ISO आ जाते है जैसे की Black window edition ,Golden Window ,All in one window , तो यह सब किसी developer के द्वारा Customize किये window होते है
जिस में उन्होंने अलग अलग feature’s भी Add किये होते है जैसे की extra theme, Wallpaper,Software ,Driver तो यह सब window 7 के installation के साथ आप के computer में install हो जाते है
तो यह एक बढिया Trick है जिसे इस्तिमाल कर के आप भी आपने अनुसार किसी भी window के ISO को Full Customize कर के इस्तिमाल कर सकते हो या Sale कर सकते हो | तो चले पता करे Window 7 के ISO image को Customize (Edit) कैसे करे
Window 7 Ke ISO Image ko Kaise Edit kare in Hindi
Window 7 के ISO को edit करने के लिए आप के पास 3 चीजों का होना जरूरी है जैसे की
- Window 7 ISO image
- RT7 Lite Software
- अपने Computer का OS विंडो 7 होना जरूरी है
१) सब से पहिला कंप्यूटर में RT7 Lite Software को Download और install करे Software को computer में install करने की प्रक्रिया हमेशा की तरह होगी
जैसे की Setup पर डबल क्लिक करे और Next -Next करते जाये और आखिर में Finish बटन पर click कर दीजिये आप का Software कंप्यूटर में install हो जायेगा अब उसे Open कर दीजिये
2) software को Open करते ही एक सिंपल सा interface आप को दिखाई देगा जहा Browse बटन पर क्लिक करे .बटन पर click करते ही एक Drop down मेनू खुलेगा
जहा 2 option होंगे पहिला Select path और दूसरा Select ISO File तो यहा Select ISO File बटन पर click करे जैसे ही आप ISO file पर क्लिक करोगे
वैसे ही तुम्हारे सामने एक Dialog Box खुलेगा जिस में आप को आपने ISO image का Location देना है और उसे कहा extract करना है उसका location देना है फिर निचे OK बटन पर click कर दीजिये
[ हम ने ISO को desktop पर extract किया है ]
2) ISO Extract होने के बाद आप के सामने automatic Window के images दिखाई देंगे। क्यों की हमारे पास Window all in one का ISO था इसीलिए हमारे सॉफ्टवेयर में Window 7 के सारे version दिखाई दे रहे है अगर आप के पास Single version होगा फिर भी कोई फरक नहीं पड़ेगा आप उसे भी edit कर सकते हो
हमे Window 7 ultimate को Customize करना चाहते है इसलिए हम ने ultimate को select किया है फिर निचे Ok बटन पर click कर दीजिये
3) OK बटन पर click करते ही Window 7 की ISO Software में load होना start हो जाएगी दोस्तों यहा थोड़ा समय लग सकता है इसीलिए थोड़ा पेशन रखे और इंतजार करे क्यों की इंतजार का फल मीठा होता है ना
4) Loading Completed होने के बाद Left site में Menu Bar होगा जहा task नाम का second option enable हुआ होगा उसपर click करे फिर आप के सामने एक Window खुलेगा जहा Select all बटन को select करना है जिसके बाद software के सारे feature enable हो जायेंगे
5) दोस्तो अब integration बटन पर click करे जहा आप आपने ISO में Update, Driver, langues pack manually add कर सकते हो और सब से Important बात आप यहा Application बटन का इस्तिमाल कर के Window 7 के ISO के अंदर कोई भी Application install कर सकते हो
जैसे की अगर आप चाहते हो की आप जभी आपने ISO से किसी computer में Window 7 install करे तब उसके साथ ही MS office /Firfox /Driver और basic Application automatic install हो जाये तो आप यहा से उन Software को Add कर सकते हो
यहा software Add करने के बाद निचे Apply बटन पर click कर दीजिये
6) फिर निचे Feature Removal बटन पर click करे जहा से आप आपने According Window के unwanted Services को remove कर सकते है जैसे की Games ,framework or More
7) दोस्तों उसके बाद Tweaks नाम का Option आता है जहा कुछ भी छेड़ छानी ना करे यह Expert level के लोगों के लिए है जो Window के services File और reedit में expert है तो उसे skip कर दे
8) फिर निचे Un -Attended नाम का option आता है जिसमे Regional नाम का option ही आप ने काम का है जहा से हम अपने country wise date और time सेट कर सकते है | hard disk Configuration बटन की बात करे तो आप यहा से Window के लिए manually installation लोकेशन दे सकते है जिस की हमे कोई भी जरूरत नहीं है
9) दोस्तों अब सब से Last और हमारा favorite Option याने Customize जहा से आप Window के लिए Screen Sever |Theme|Wallpaper |Logon Screen|Gadget| Document| Simple Music|Media Sound और बहोत कुछ Edit कर सकते हो
10) अब यहा सब Customize होने के बाद Apply बटन पर click कर दीजिये जैसे ही आप Apply बटन पर click करोगे वैसे ही आप सीधे Log बटन पर redirect हो जाओगे
अब यहा आप को 3 option दिखाई देंगे जहा से Re-bulid all image बटन को select करे और ENTER बटन Press करे जिस से आप की ISO image modify हो कर Ready हो जाएगी
11) आप की Customize ISO ready होने के बाद Finish बटन पर click कर दीजिये फिर ISO -Bootable बटन पर click करिये
और वहा Volume name [ Any name ] देकर Make ISO बटन पर click करे फिर आप के सामने window Explorer खुलेगा जिस के मदत से आप आपने Customize ISO को कही भी save कर सकते हो जैसे Desktop पर या Local Drive में
दोस्तों इसी तरह आप Window 7 के ISO image को Customize या edit कर सकते हो तो उम्मीद है आप को यह पोस्ट पसंत आयी होगी तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले
और पोस्ट रिलेटेड कोई भी परिशानी हो निचे comment करे हम आप के comment का जरूर Replay देंगे
Android Mobile Hack karane ka Tarika – Mobile Hack Kaise Kare in Hindi
Android Mobile Hack karane ka Tarika in Hindi : Google और YouTube पर Android Mobile संबंधित बहोत सारे वीडियोस और …
अगर आप ने हमारे Blog को अबतक Subscribe नहीं किया है तो अभी Subscribe कर दो क्यों की हम रोजाना कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, चिपलेवेल, हैकिंग, टेक्नोलॉजी, ट्रिक, टिप्स, से जुड़े नए–नए लेख आप के लिए हिंदी में लाते रहते है
Sir.. Aap jaisa itne shaandar trick dene wala mujhe koi Nahi Mila.. ummid karta hu Aap aage bhi ham logo ko kuchh new and interesting sikhaate rahenge..
Thank you
thank You
Mast app