ZestMoney – Credit Card के बिना Online Shopping कैसे करे

ZestMoney :- Online Shopping websites पर रोजाना नए – नए Laptop | Phone | Mobile | Gadget Launch हो रहे है

और अगर आप को ऐसे में इन Device’s को खरीद ना हो तो आप खरीद नहीं पाते हो और आप Sale का इंतजार करते रहते हो फिर भी कही बार Sale की Deal अच्छी होती है

फिर भी आप उसे खरीद नहीं पाते हो क्यों की वो Sale भी आप के budgets के बहार होती है

पर Amazon और Flipkart जैसे कंपनी कही बार हमे EMI का Option देती है पर यह सब Selected Credit card पर ही होते है

और Credit card का हाल तो आप को पता ही है क्यों की ज्यादा तर लोगों के पास Debit card ही होता है Credit card का वो लोग इस्तिमाल करते ही नहीं है.

 

EMI Free Shopping

 

और दोस्तों बात करे तो कभी कभी ऐसा भी होता है की Ecommerce Website पर आप को ऐसे credit card कंपनी के Offer देखने मिलते है

जिस के credit card आप के पास क्या आप के दोस्तों के पास भी नहीं होता है तो ऐसे ऐसे Condition में Users को उस EMI वाले Product को Buy करने के Idea को drop कर ना पड़ता है

पर लेकिन क्या हो ! अगर आप के पास credit card ना हो फिर भी आप बिना Credit Card के EMI से किसी भी Online Shopping Site से कोई भी Product खरेदी कर सको

और यहा Product की बात करे तो ऐसा नहीं है की आप EMI पर सिर्फ Electronic Product ही खरेदी कर सकते हो आप EMI से कपड़ो, के साथ traveling का टिकिट भी buy कर सकते हो तो यह अच्छा तरीका है

जिसे हम आप को बताने जा रहे है ! अगर आप को भी ” बिना Credit card (EMI) के Online Shopping करनी है” तो Scroll Down करे और पूरा Post पढ़े और आप ने दोस्तों के साथ भी Share करे क्यों की Sharing is Caring ना

 

ZestMoney | Without Credit card (EMI) se Online Shopping Kaise Kare

ZestMoney : दोस्तों बिना Credit card (EMI) से Online Shopping करना है तो आप के लिए Zest Money नाम की एक Website है जिसका official App भी है जो government India से Certify है

याने की यहा कोई fraud नहीं है दोस्तों यह App आप को किसी भी Ecommerce वेबसाइट से online Product खरीदने में आप की मदत करती है याने की आप बिना क्रेडिट कार्ड के किसी भी Product को EMI पर खरीद कर सकते हो

 

Zest Money

 

उसके लिए आप सिंपली ZEST के Website पर जाकर एक Account create करना होता है जहा आप को अपनी Details भरनी होती है जैसे की →Pan cardAadhaar Card और Address fill करना होता है

जिसे केवल एक Proof की तरह देखा जायेगा ताकि आप loan लेकर कही भाग ना जाओ और दोस्तों यह बहोत genuine Website है इसके वजह से आप इसपर trust कर सकते हो

 

Zest Money Website कैसे काम करती है 

जभी आप इस ZestMoney Website पर एक Account create करोगे तो Website के Background में जो Team होती है

वो आप के Account को verify कर के 24 घंटो के अंदर आप के लिए एक Credit Amount Set की जाएगी जिसका इस्तिमाल आप online Shopping से EMI पर Product खरेदी करने में इस्तिमाल कर सकते हो

Example :- Zest Money ने मेरी credit Limit 15,000 रुपये Set की है और मुझे Amazon से 14 हजार का Mobile खरेदी करना है तो मुझे मे Zest Money को 15 हजार के Lon के लिए Apply करना होगा

जो 24 घंटो में Apply हो जाता है जिसके बाद आप को Zest Money के और से एक coupon मिलेगा जिसे आप को आपने favorite E commerce Website पर Submit करना होगा जिसके बाद आप का Product order हो जायेगा जिसके बाद आप 0 interest के साथ अपना Loan 3 या 6 Month में चूका सकते हो

दोस्तों Zest Money वेबसाइट की बहोत सारे E-commerce Website के साथ partnership है जिसके वजह से आप उनके Site पर Zest Money का credit इस्तिमाल कर के कोई भी Product EMI पर खरेदी कर सकते हो

 

ZestMoney

 

दोस्तों यहा Notice करने वाली बात यह है की अगर आप सही तरह से Lone चुकाते हो और Zest money से Regular money transaction करते हो तो Future में आप को Zest money से Business या Home के लिए 5 लाख रुपये तक का भी Loan मिल सकता है

9 thoughts on “ZestMoney – Credit Card के बिना Online Shopping कैसे करे”

  1. बहुत ही बढ़िया तरीके से समझाया है आपने.
    स्टेप बाय स्टेप समझने में आसानी रही.

    Reply
  2. मैं बहुत ही अच्छा वीडियो बनाता हूं फोलोवर बहुत कम है मेरे

    Reply

Leave a Comment