किसी के भी Mobile की Live Call Recording अपने Mobile पर कैसे सुने

नमस्कार मित्रो आपने हमारे Blog का Title पढ़ा ही होगा जो है ‘ किसी के भी Mobile की Live Call Recording अपने Mobile पर कैसे सुने ‘ तो “हा” दोस्तों आप ने बिलकुल सही पढ़ा है

क्यों की आज हम आप को वे तरीका बताने जा रहे है जिसे इस्तिमाल कर के आप आपने बीबी, बच्चे, प्रेयसी, या दोस्तों के Call Recording अपने मोबाइल पर सुन सकते है.

असल में internet पर ऐसे लाखो पोस्ट और Video है जो आप को Live phone call Recording कैसे करे यह बताने की कोशिश कर रहे होते है पर इन में से ज्यादा तर Fake ही होते है

जिसे Follow कर के आप का केवल टाइम ख़राब होता है पर अब आप को Tension लेने की कोई जरूरत नहीं है क्यों की हम आज जो लेख आप के साथ साझा करने जा रहे है उसके मदत से आप आसानी से किसी का भी कॉल अपने फ़ोन में सुन सकते है

क्यों की हमे समय का महत्व पता है और हम आप का समय बिलकुल ख़राब करना नहीं चाहते है, इसीलिए आज के लेख को ध्यान से शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े और अपने इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे

 

 

किसी के भी Mobile की Live Call Recording अपने Mobile पर कैसे सुने

 

 

दूसरे की कॉल अपने फ़ोन में कैसे सुने | Dusaro ki Call Aapne Phone Par Kaise Sune in Hindi

असल में बहोत जनो को यह पता नहीं होता है की दुसरो की Call हमारे मोबाइल पर सुन ना याने क्या ? तो मित्रो हम आप को एक उदाहरण के सहारे बताने की कोशिश करते है

जैसे की मानलो हम जभी हमारे Girlfriend को Call करते है तो उसका Phone व्यस्त आता है और ऐसे में अगर हमे यह पता करना है की हमारी Girlfriend इतनी देर फोन पर किस से बात कर रही है

तो हम उसके फोन को टारगेट करेंगे और उसके फोन में ऐसा कुछ करेंगे की जभी वे आपने Mobile से किसी से भी Call पर बात करे तो उसकी फोन पर की सभी Call recording हमे मिल जाये

इसके शिवाय आप आपने पति, पत्नी, बेटे ,बेटी दोस्त के भी Call Recording आपने Mobile में सुन सकते है

अगर आप को भी यह पता करना है की “किसी के भी Mobile की Live Call Recording अपने Mobile पर कैसे सुने ” तो यह Post आखिर तक पढ़े और आपने दोस्तों को भी शेयर करे

 

आप को जिस के Mobile की Call Recording सुन नि है उसके Mobile में यह Setting करे

 

1 ) सब से पहिला Victim के मोबाइल में एक Application डाउनलोड करे जिस का नाम है Mobilerecorder | यह Application डाउनलोड करने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे

 

Mobile Recorder Download

 

2) Application डाउनलोड होने बाद उसे Mobile में install करे फिर Open बटन पर क्लिक करे

 

mobile की call recording sune in hindi

 

3) Mobile में Application ओपन होने के बाद Agree बटन पर क्लिक करे .

फिर Next बटन पर Click करे अब Next बटन पर Click करते ही आप के सामने Email Address के लिए पूछा जायेगा यहा आप को अपना email address देना है  जिस के बाद victim के सारे call record आप के email Address पर आएंगे

 

दूसरे की कॉल अपने फ़ोन में कैसे सुने

 

4) victim के Mobile में अपना Email Address टाइप कर ने बाद Next बटन पर Click करे फिर आप के सामने एक Window खुलेगी जहा आप को → Send file over WiFi Only के Box के Selection को निकालना है

फिर आप निचे Access Code के Option को देख सकते है  जिसका इस्तिमाल आप उस समय कर सकते है जब आप victim के mobile से यह Application को hide करोगे

याने जभी Victim को उसके mobile में किसी भी तरह का आपका install किया App नहीं दिखेगा तब आप को उसे फिर से देखना हो या उसमे कोई Setting करनि है तब आप इस Code का इस्तिमाल कर सकते है

अब Hide बटन पर क्लिक कर दीजिये जिस के बाद Victim के Mobile से यह App पुरे तरह से छुप जायेगा याने Victim को यह पता भी नहीं चलेगा की उसका मोबाइल में कोई ऐसा Application है जिसे istimal कर के कोई और उसके Live call recording सुन रहा है

 

call Recoarding in hindi

 

चलो दोस्तों अब आपका काम हो चूका है अब victim का Mobile return कर दीजिये और सीधे आपने मोबाइल में आ जाये

 

आपने Mobile पर किसी के भी Call Recording कैसे सुनते है

1) मित्रो अब सीधे आपने Mobile में gmail खोले जहा आपको Mobilerecorder के और से एक mail आया होगा उस mail को open करे जिस में आप को एक long link दिखाई देगी उस Link पर Click कर दीजिये

जैसे ही आप उस Link पर क्लिक करोगे वैसे ही तुम्हारे सामने mobilerecorder की website खुलेगी जहा आप को victim के mobile की पूरी details मिल जाएगी

अब device में आप को victim के mobile का नाम दिखाई देगा बस उस पर click करे

 

सिंपल फ़ोन की कॉल Direct अपने फ़ोन पर कैसे सुने एक दम नया तरीका

 

2) Victim के mobile पर क्लिक करते ही तुम्हारे सामने एक window खुलेगी जिस में आप को select the command बटन पर click करना है जैसे ही आप बटन पर क्लिक करोगे

वैसे ही तुम्हारे सामने एक List खुलेगी जिस में आप को Enable call recording के विकल्प को select कर के Send बटन पर click करना है |

याने की अब आप का पूरा काम हो चूका है अब जभी victim के mobile पर कोई call करेगा या Victim किसी और को call करेगी तो उसका Voice record हो कर सीधे आप के Account में Save हो जायेगा

 

call kaise sune

 

3)  अब आप आराम से बैठकर  ” किसी के भी Mobile की Live Call Recording अपने Mobile पर सुने “ और Record की हुयी audio download करने के लिए commands बटन पर click करे जहा victim के सारे call record की Download link आप को मिल जाएगी

 

free call kaise karate hai

 

मित्रो यह App की खास बात यह है की यह victim का केवल call record ही नहीं तो उनके mobile से चुपके से फोटो भी click कर के हमारे mail address पर भेजती है उसके शिवाय message और call details की पूरी जानकारी हमे देती है

7 दिन के लिए हम इस Application का free में इस्तिमाल कर सकते है पर अगर आप समय बढ़ाना चाहते है तो आप थोड़े पैसे देकर इस app का मज़ा उठा सकते है

और पैसे की बात करे तो यह Service इस्तिमाल करने के लिए हमे ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है जैसे की आप निचे इस कंपनी के paid service के fess देख सकते है

  • 2$ = 130 Rs
  • 5$ = 325 Rs
  • 10$= 650

paid service ko free me kaise istimal kare


किसी दुसरे की Phone call अपने मोबाइल पर कैसे सुने 

ऊपर हम ने जिस तरीके के बारे में बताया है यह वे तरीका है जिसके बारे में आप को कोई नहीं बताएगा जहा आप रेमॉटली घर बैठे किसी के भी मोबाइल की Live call recording अपने मोबाइल में सुन सकते है

लेकिन अगर आप को वह तरीका मुश्किल लग रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है निचे दिए सरल सिंपल स्टेप को फॉलो कर के भी आप किसी के भी मोबाइल की कॉल Recaording अपने फोन में सुन सकते है

  • सब से पहले विक्टिम के मोबाइल में RMC: Android Call Recorder नामक एप्लीकेशन Download करे ( याद रखे उस व्यक्ति के मोबाइल में डाउनलोड करनी है जिसका आप को कॉल रेकॉर्डिंग सुन ना है )
  • एप्प इनस्टॉल करते समय आप के पास कुछ persmission आएंगे उन्हें Allow कर दीजिये

    live call recoarding


  • फिर वहा आप को Cloud backup के लिए पूछेगा याने आप जो भी कॉल रेकॉर्डिंग प्राप्त करना चाहिए वे Dropbox में चाहिए या Google drive तो यहाँ आप अपने अनुसार कोई भी प्लेटफॉर्म सेलेक्ट कर सकते है
  • प्लेटफॉर्म सेलेक्ट होने के बाद उप्पर 3 डॉट मेनू पर क्लिक करे वही कुछ विकल्प आप को दिखाई देंगे वह सब से आखिर में Setting में का विकल्प होगा उसपर क्लिक करे
  • अब वह स्क्रॉल डाउन करे वह Feature में Google Drive और Dropbox दिखाई देगा यहाँ आप अपने अनुसार किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर के इस एप्लीकेशन के डाटा को अपने क्लाउड सर्विस से कनेक्ट कर दीजिये (एक क्लिक में यह आप के Drive या Drop box से कनेक्ट हो जाता है)

इस एप्प को आप के क्लाउड सर्विस से कनेक्ट ही आप का काम होता है उसके बाद विक्टम के फोन पर जितने भी कॉल रिकॉर्ड होंगे वे सभी आप आटोमेटिक डाउनलोड होकर आप के Conected क्लाउड सर्विस पर सेंड किये जायेंगे जिसे आप आराम से घर बैठे सुन सकते है


live call record kaise kare


इस एप्लीकेशन में कही सारे विकल्प उपलब्ध है जिनका आप इस्तिमाल कर के विक्टिम के मोबाइल से इस एप्प हाईड भी कर सकते है

यह एक काफी लोकप्रिय Live call Recoarding एप्लीकेशन है जिसके मदत से आप किसी के भी फ़ोन की कॉल रेकॉर्डिंग अपने मोबाइल में सुन सकते है

गूगल प्ले स्टोर Live call recoarding app बहोत है लेकिन ज्यादातर फेक ही होते है जो सही तरह से काम नहीं करते है यह RMC: Android Call Recorder काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है

जिसे लाखो उपभोक्ता ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है और आप भी कर सकते है क्यों की यह बिलकुल FREE एप्प है

 

FAQs – किसी दुसरे की Phone call अपने मोबाइल पर कैसे सुने 2022

Q. दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना है

यदि आप को दूसरे मोबाइल की कॉल अपने मोबाइल पर सुनना है तो आप उप्पर दिए 2 तरीको का इस्तिमाल कर के घर बैठे विक्टिम की कॉल रेकॉर्डिंग सुन सकते है

Q. किसी दूसरे की फोन कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने

दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर सुनने के लिए कही सारे एप्लीकेशन का इस्तिमाल किया जाता है जिस में से एक एप्लीकेशन का नाम RMC है जिसे आप इस्तिमाल कर के किसी का भी कॉल सुन सकते है

Q. Live Call Recoarding App का नाम क्या है 

Rmc call recording app और Mobile recorder 

Q. गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल कैसे निकाले 

किसी के फोन की Recoarding अपने मोबाइल में सुनना के अलावा अगर आप को उनके कॉल डिटेल निकलना है तो आप हमारे गर्लफ्रेंड के मोबाइल का कॉल डिटेल कैसे निकाले आर्टिकल को पढ़ लीजिये जहा विस्तार में जानकारी साझा की गई है

 

Disclaimer

आज के लेख में हम ने किसी दूसरे की फोन कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुने जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार में चर्चा की है

इसके अलवा kisi dusre ki call apne mobile par kaise sune के बारे में भी हम ने विस्तार में जानकारी साझा की है और उम्मीद करते है की आप को यह लेख पसंत आया होगा

यदि इस लेख में दिए किसी भी स्टेप को करने में आप को कोई भी परेशानी हो रही है तो आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जवाब जरूर देंगे | लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया

75 thoughts on “किसी के भी Mobile की Live Call Recording अपने Mobile पर कैसे सुने”

  1. ये कॉल फॉरवर्ड का USSD है इसे इनेबल करने पर नोटिफिकेशन आइकॉन दिखाई पड़ता है जिसके कारण कोई भी कॉल फॉरवार्डिंग को कॉल सेटिंग में जाकर बंद कर सकता है. इसलिए ये ट्रिक काम नही करेगी

    Reply
    • इस ऐप को करने के बाद कोई दूसरे हमारे मोबाइल में जो कॉल करेगा तो फिर जिसका कॉल हम देख रहे हैं उसे तो पता नहीं चलेगा ना ???

      Reply
  2. nice this post muje apka post bahut achha laga hai apki is post me wo sab bayata hai jo muje janna taa thanks this post

    Reply
    • App Payment Regarding Sari Jankari Hum ne Article Me Share Ki Hai Pls Aap Use Ek bar Fir Se Read kare

      Reply
      • मैडम मैने यह एप अपने बेटे के मोबाइल में इंस्टॉल किया है लेकिन अब मुझे ऐप को अनइंस्टॉल करना है तो मुझे क्या करना होगा

        Reply
    • Akhilesh Post Ke bhitar Hum ne Link pradan ki hai Aap vaha Se App Download kar Sakate hai Otherwise Google par App ka nam Dal kar App ke Download link ko find Kar Sakate hai

      Reply
      • मैडम अगर हमको ट्रैकर डीएक्टिवेट करना है तो क्या करना पड़ेगा?

        Reply
        • अपना सवाल सही तरह से और विस्तार में बताये ताकि हम आप की सहायता कर सके

          Reply
          • मैंने अपने बेटे के मोबाइल में ये ऐप इंस्टॉल किया था लेकिन अब मुझे ऐप को अनइंस्टॉल करना है,प्लीज बताएं कैसे करूं

  3. जैसे कि viktim का फोन सादा मोडल है तो उसमें क्या करेगें

    Reply
  4. अगर किसी ने यह कर रखा है सर तो सामने वाले को चल रहा है अगर हमें बंद करना होगा तो कैसे करेंगे

    Reply
  5. Recording hokr to aa rhi hai lekin kisi bhi tarah ka koi voice nhi sunai de rha …Kya kre ki jisse recording ki hui voice bhi sunai de

    Reply
    • Priyanshu puri Step hum ne vaha mention kiya hai pls use sahi tarah se read kar lijiye

      Reply
    • RCM ka version Iphon eke liye nahi hai aap uske badale Automatic call recorder naam ka app iphone ke liye try kar sakate hai

      Reply

Leave a Comment