कैसे पता करे हमारा Whatsapp या Mobile Hack हुआ है या नहीं

नमस्कार मित्रो कंप्यूटरवाली.कॉम में आप का स्वागत है तो कही लोगों के दिल और दिमाग में technology को लेकर अक्सर कही सारे सवाल आते रहते है और आज हम इन में से एक common सवाल का जवाब ढूंढ ने की कोशिश करेंगे याने की ” कैसे पता करे हमरा Whatsapp या Mobile Hack हुआ है या नहीं

दोस्तों जैसे की हमे पता है की एक जमाना था जब किसी 5 लोगों के बिच में एक mobile हुआ करता था और आज का एक जमाना है जहा 1 इंसान के हाथ में 5 -5 मोबाइल हुआ करते है और यह सब बढ़ते technology और internet generation के वजह possible हो चूका है आप नीचे दिए Mobile phone users in India 2013-2019 का Statistic report देख सकते है जहा 2013 से लेकर 2018 तक कितने तेज़ी से India में mobile user बढ़ते जा रहे है यह पता चल रहा है और दोस्तों यहा हम केवल Indian Phone user की बात कर रहे है

 

  • 2013 :- 524.9 Millions
  • 2014 :- 581.1 Millions
  • 2015 :- 638.4 Millions
  • 2016 :- 684.1 Millions
  • 2017 :- 730.7 Millions
  • 2018 :- 775.5 Millions

 

Number of mobile phone users in India from 2013 to 2019 (in millions)

 

दोस्तों अगर 2018 में 775.5 Millions लोग mobile इस्तिमाल कर रहे है तो उन में से 500 million लोग आपने मोबाइल पर इंटरनेट चला रहे है और जैसे की हमे पता है की internet के मदत से हम बाहरी दुनिआ की करीब आते है उसी तरह इंटरनेट के मदत से ही बाहरी लोग आपने mobile तक आ सकते है  जैसे की → hacker’s 

अब यह hacker क्या है ? कैसे काम करते ? है उस पर हम किसी दिन पूरा post आप के साथ share करने की कोशिश करेंगे फिलाल तो आप यह जान ले की हैकर वो इंसान होता है जो internet या Virus के मदत से आप के system या mobile को hack कर के आप का सारा डाटा चुरा लेते है | अब इन hacker में भी कुछ प्रकार होते है जिस के बारे में भी हम किसी और दिन जानेंगे

इसीलिए हम हमेशा लोगों से यह कहते रहते है की किसी भी अनजान व्यक्ति के पास अपना Mobile ना दे ” क्यों की अगर उस व्यक्ति को आप का mobile हैक करना है तो उसे आप का मोबाइल हैक करने के लिए केवल 2 मिनिट लगेगें अगर आप ने उस व्याक्ति के हाथ में mobile थमा दिया तो

चलो मान लिया की आप को यह पता नहीं था और आप ने किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में mobile दे दिया था अब होगा क्या ? अगर उस इंसान को आप के whatsapp के मैसेज पढ़ना है या आप के पुरे mobile का कॉन्ट्रोल आपने घर बैठे करना है तो वे सिंपली आप के मोबइल में एक plyload या virus.apk जैसे spyware या  Malware backend में install कर देगा और आप का mobile आप को फिर से दे देगा और दोस्तों उस इंसान को यह काम करने में केवल 2 मिनिट लग सकते है फिर उस के बाद वो इंसान आपने घर बैठे -बैठे आपके मोबाइल का Call Record | personal photos | Whatsapp messages भी देख सकता है और आप को यह बात आखिर तक पता नहीं चलेगी की कोई और भी है जो आप का मोबाइल दूर बैठे Access कर रहा है

पर अब डर ने की कोई जरूरत नहीं है याने की अगर आप को किसी इंसान पर doubt आ रहा है की ” हा ” इस इंसान ने मेरा mobile हैक किया है तो आप को आपने मोबाइल में केवल एक Application install करना है उसके बाद आप कुछ ही मिनिटो में यह जान सकते है की आप का मोबाइल hack हुआ है या नहीं.  और अगर हुआ भी होगा तो यह Application आप के mobile में install spyware या Malware को ढूंढकर delete कर देगी जिस के बाद आप का मोबाइल पाहिले जैसे हो जायेगा

 

Kaise pata kare Mobile Hack Hua Hai nahi in Hindi

 

1 ) सब से पहिला mobile में 100% फ्री Application FREE Spyware & Malware Remover डाउनलोड करे और install करे

2) मोबाइल में application इनस्टॉल होने के बाद सिंपली App को open करे और scan बटन पर click करे

 

kaise pata kare mobile hack hua hai

 

 

3) जैसे ही आप scan बटन पर click करोगे वैसे ही यह App आप का पूरा mobile स्कैन करेगा इसके शिवाय आप के mobile के उन हर directory में जाकर देखेगा की क्या मोबाइल के backend में कोई spyware या malware run हो रहा है क्या अगर ” हो ” रहा है तो वे उन spyware या malware को आप के सामने लाखर रख देगा बस अब आप को Single click कर के उन virus को permanent delete कर देना है

 

kaise pata kare mobile hack hu hai ya nahi

 

दोस्तों यह Application पॉपुलर mobile Spy application को भी आसानी से catch करता है जैसे की

  • MobileSpy
  • Mspy
  • Phonesheriff
  • SpyBubble
  • Highster Mobile
  • Hello Spy
  • Little Spy
  • Icam Spy
  • SMS Tracker
  • Mcouple
  • Family Mobile Tracker
  • Cellphone Tracker

 

ऊपर दिए Application का इस्तिमाल कर के hacker लोग malware create करते है और उन malware को आप के mobile में inject करते है अगर आप के mobile में Antivirus है फिर भी आप के mobile में इन जैसे malware का खतरा बना रहता है . क्यों की कही बार Antivirus भी confuse हो जाता है की इन्हे software जैसे treat करू या virus जैसे और 40 % से 50 % Free Trial Antivirus इन्हे software जैसे treat करते है और आप के mobile में Malware run हो जाता है

दोस्तों इसीलिए ऐसे situation में FREE Spyware & Malware Remover एक ऐसा best तरीका है जिस के मदत से आप free में पूरा mobile scan कर के पता कर सकते है की आप का mobile या whatsapp हैक हुआ है या नहीं..

23 thoughts on “कैसे पता करे हमारा Whatsapp या Mobile Hack हुआ है या नहीं”

  1. Mene ye check krne ke liye khudka whatsapp hack kiya tha pr sir/madam isme kuch bhi show nahi hua tha.kya ye such me sahi kam krta h.

    Reply
  2. फोन की सामग्री कोई भी हैकर देख ले यह चिन्ता नहीं है ।
    > क्या कोई हैकर फोन हमारे पास होते हुए उसका उपयोग कर सकता है ? जैसे वाट्स अप एवं फेसबुक पर — और हमे पता ही नहीं चले ?

    Reply

Leave a Comment