मेन दरवाजे की डिजाइन : हमारे घर का मेन डोर पूरे घर के लुक पर असर डालता है इसलिए हमारे लिए यह बहुत ज़रूरी हो जाता है की हम अपने घर का मेन डोर अथवा मुख्य दरवाजे का डिजाईन सोच समझ के चुने
आज इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी एप मौजूद है जिसकी सहायता से हम अपने घर का मुख्य दरवाजा या अपने कमरों के दरवाजे चुन सकते है साथ में इंटरनेट पर बहुत सी तस्वीरे मौजूद है जिसपे लगभग हर तरह के दरवाजे की तस्वीर मौजूद है
लड़की, लोहे और गिलास के दरवाजे बहुत प्रचलित है साथ में सिंगल डोर लगवाए या डबल डोर लगवाए इसमें भी आशंका बनी रहती है
आज हम अपने घर का डिजाईन उसके दरवाजे का डिजाईन, घर और दरवाजे का पेंट भी इंटरनेट की सहायता से निश्चित कर सकते है यह सब आजके टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की देन है
दरवाजे के भी बहुत से प्रकार आजके समय में प्रसिद्ध है जहाँ पहले के समय में बस लकड़ी और लोहे के दरवाजे चलते थे वही समय के साथ-साथ आज दरवाजो पर भी कमाल की कारीगरी और दरवाजों के ऊपर अलग-अलग डिजाईन देखने को मिलते है
जिसके कारन आज अपने घर के दरवाजे का डिजाईन और किस तरह का डिजाईन चुने यह भी एक चुनौती पूर्ण काम लगता है,
आजके इस लेख में हम आपको आपके घर के दरवाजे के लिए लगभग हर प्रकार के डिजाईन दिखाएंगे और साथ में यह भी दिखाएँगे की आजके समय में किस तरह के दरवाजे प्रचलित है
मेन दरवाजे की डिजाइन घर के बाकी दरवाजों से अलग होता है कुछ लोग तो घर के मेन गेट को बहुत बड़ा रखते है और कुछ लोग मध्यम साइज़ ही रखते है
हम भी आज के इस आर्टिकल में देखेंगे की मुख्य दरवाजे का डिजाईन कैसा रखे आदि
मेन दरवाजे की डिजाइन – Main Darwaje Ki Design Photo HD
अक्सर लोग अपने घर के मेन दरवाजा डिजाइन बड़ा रखते है, इसके पीछे कई मुख्य कारन है, मुख्य दरवाजे से सूर्य की रौशनी आनी चाहिए इसकी अपनी मान्यता है
बड़े-बड़े घरो में गाडी भी घर के अंदर ही खड़ी की जाती थी जिसके कारन गाडी अंदर ले जाने जितनी जगह का होना अनिवार्य था जिसके कारन गेट को बड़ा बनाया जाता था
जो लोग ज्यादा जगह में घर बनवाते है वो अक्सर घर के मुख्य गेट और घर की शुरुआत के बीच में काफी जगह छोड़ते है जहाँ पर वह बैठ सके, घूम सके या अपनी इच्छा अनुसार जो चाहे करे
ऐसे लोगो के घरो में एक मेन गेट होता है जो सबसे बाहर लगा होता है और उसके बाद घर की शुरुआत से पहले भी एक गेट होता है जोकि आम दरवाजे की साइज़ का होता है
बड़े बड़े गेट अक्सर स्टील या लोहे के होते है आजके समय में बहुत कम घर ही लकड़ी का दरवाजा मेन गेट पर लगवाते है
Main Gate Design फोटो कहाँ से डाउनलोड करे
आज गूगल इमेज के इलावा Pinterest, Yahoo, Shutterstock जैसी कुछ प्रचलित साइट्स है इनका एप वर्शन भी मौजूद है जिसकी सहायता से आप आराम से अपने घर के मेन गेट के का डिजाईन चुन सकते है
गूगल इमेज से Darvaja Design फोटो डाउनलोड करे
गूगल पर आजके समय में ट्रिलियन की तादाद में फोटो मौजूद है, गूगल पर अक्सर लोग फोटो डालते रहते है
जिसे हम आसानी से सर्च करके अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकते है
इसी प्रकार दरवाजे के डिजाईन की भी फोटो गूगल इमेज पर मौजूद है, आइये Steps में देखते है आप गूगल इमेज से दरवाजे का डिजाईन फोटो कैसे डाउनलोड करेंगे
Step 1 : अपने फ़ोन में गूगल खोले
Step 2 : टाइप करे या फिर बोल के सर्च करे main gate design
हमने इंग्लिश में इसलिए टाइप करने बोला है क्योंकि इंग्लिश में टाइप करने से आपके पास ज्यादा विकल्प आयेंगे, क्योंकि इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल करके फोटो डालने वाले लोग ज्यादा है
आप चाहे तो मेन दरवाजे की डिजाइन डाल कर भी सर्च कर सकते है, दोनों विकल्पों में आपको दरवाजे का डिजाईन तो दिख जायेंगा पर बता दे की अंग्रेजी वाले विकल्प का इस्तेमाल करके आपको ज्यादा फोटो देखने को मिलेंगी
Step 3 : Images के विकल्प पर जाइये
आपके सामने All, Images, Video आदि का विकल्प आ रहा होगा आपको सीधा Images पर जाना है
Step 4 : अब आप अपने घर के हिसाब से दरवाजे का डिजाईन देख सकते है, आपको बस स्क्रॉल करते जाना है और जिस भी फोटो को आपको पास से देखना है उस फोटो पर Click करिये
Step 5 : इस तरह से आप आराम से गूगल की सहायता से गूगल इमेजेस पर जाके मकान का मेन गेट का डिजाइन देख सकते है
Yahoo Image से घर के मेन दरवाजे का डिजाइन फोटो डाउनलोड करे
Yahoo एक सर्च इंजन है, इसका प्रयोग इतना नही होता जितना गूगल का होता है पर इसपे भी बहुत सारी इमेज अथवा फोटो मौजूद है
आप Yahoo इमेज की सहायता से भी अपने घर के मेन गेट का डिजाईन फोटो चुन सकते है
आइये Steps में देखे की Yahoo से फोटो कैसे डाउनलोड करते है
Step 1 : Yahoo की साईट पर जाइये
Step 2 : Search Box में डालिए Main Gate Design या Main Gate Design For Home
Step 3 : All, Images, Videos और Filter में से Images पर जाइये
Step 4 : आपको जो भी डिजाईन अच्छा लगे उसको चुने
Pinterest से घर के मेन दरवाजे डिजाइन फोटो डाउनलोड करे
Pinterest की एप भी बहुत प्रचलित है, Pinterest अपनी फोटो के लिए ही जाना जाता है, इसमें भी आप आराम से अपने दरवाजे के डिजाईन देख के निर्धारित कर सकते है
Pinterest की एप को आजके समय में अपने इंटेरेस्ट की फोटो को देखने और इकठ्ठा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इस एप में आपको अपने इंटरेस्ट के टॉपिक्स डाल देने है जिसके बाद उन टॉपिक से जुड़ा कंटेंट आपके सामने खुद ही आता रहेगा
Step 1 : Pinterest की साईट या प्ले स्टोर से Pinterest नाम की एप डाउनलोड कर लीजिये
Step 2 : सबसे पहले साईट या एप खोलते हीआपको अपने पसंद के विकल्प चुनने है
आप जो चाहे वह चुने इससे आप क्या सर्च करते है इसपे कोई फरक नही पड़ता है
Step 3 : इसकी साईट या एप दोनों में से किसी के भी सर्च बॉक्स में डालिए Darvaja Design या जो भी आपको सही लगे
Step 4 : आपके सामने बहुत से विकल्प आ जायेंगे जो भी आपकों दरवाजा अच्छा लगे उसकी तस्वीर पर Click करिये
Step 5 : फोटो के ऊपर तीन डॉट का विकल्प दिया होगा जिसपे आपको Click करना है
Step 6 : Download Photo के विकल्प पर Click करिये और आपके दरवाजे की फोटो आपके फोन में सेव हो जाएगी
Shutterstock से मेन डोर डिजाइन फोटो डाउनलोड करे
Shutterstock पर रोजाना हज़ारों में तस्वीरें डाली जाती है, जिसके कारन इसपे बहुत सी फोटो मौजूद है
इस साईट पे आप फ्री में तस्वीरें देख सकते है और इसका पेड वर्शन भी मौजूद है पेड वर्शन के बहुत से फायदे है पेड वर्शन में फोटो का रेसोलूशन बहुत अच्छा रहता है और भी बहुत फायदे है
Step 1 : Shutterstock की साईट पर जाइये
Step 2 : सर्च बॉक्स में टाइप करिये Main Gate Design या Gate Design टाइप करना है
ध्यान में देने वाली बात : यह साईट हिंदी में लिखे शब्दों को नही समझती है इसलिए अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल करे
Step 3 : सर्च करते ही आपके सामने बहुत से विकल्प आ जायेंगे आप आराम से उन विकल्पों को देख कर अपने हिसाब से विकल्प को चुनिए
Step 4 : आपको जो भी दरवाजे का डिजाईन अच्छा लगे उसपे Click करना है
दरवाजा डिजाइन फोटो लकड़ी
लड़की के दरवाजे बहुत ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है इसको मुख्य रूप से कमरों के दरवाजे में इस्तेमाल होता है, लकड़ी के दरवाजे मजबूत और सस्ते होते है इसी कारन से इसका इस्तेमाल बहुत किया जाता है
लगभग हर किसी के घर में एक से ज्यादा लड़की के दरवाजे होते ही है, शहरों और गाँव हर जगह लड़की के दरवाजे का इस्तेमाल होता है
- लड़की के दरवाजे में जालीदार दरवाजा एक आकर्षक विकल्प है
- लकड़ी के वह दरवाजे जो पटरे – पटरे के आकार में होते है वह एक आकर्षक और ऑफिस लुक देते है
- लड़की और गिलास दोनों को मिला कर बना दरवाजा
लड़की और गिलास एक अच्छा कॉम्बिनेशन है, क्या आपको आजके समय में काच के दरवाजे और लड़की और कांच के दरवाजे बहुत प्रचलित है
- फूलों के डिजाईन के दरवाजे
- मेटल से बने बिंदी के डिजाईन के दरवाजे
- हेरिंगबोन डिजाईन का दरवाजा
ईंट के आकार का 3 D मॉडल में घर के मुख्य दरवाजे का डिजाईन
आज कल घरों के डिजाईन बहुत ही अलग अलग आ गए है अब हम चाहे तो अपने घर को जंगल का लुक दे सकते है या चाहे तो होटल जैसा बना सकते है
उसी में से एक प्रकार है ईंट के डिजाईन का बना मेन गेट
धातु से बना मेन गेट का डिजाईन
लोहा, स्टील और भी कुछ मुख्य धातु का प्रयोग दरवाजे के डिजाईन और उसको बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है
बहुत से घरों में लोहा का दरवाजा मेन डोर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिसके ऊपर तरह तरह के रंग का पेंट का इस्तेमाल होता है
इसी धातु पे और भी धातु के बनाए डिजाईन भी इस्तेमाल किए जाते है
दोहरी पैनल व डबल डोर डिजाईन
डबल डोर डिजाईन दशको से इस्तेमाल किया जाता है यह बहुत ही विस्तृत अंदर जाने की जगह देता है जिससे एक साथ कई लोग घर में प्रवेश कर सकते है
फ्रेंच की शैली या अंग्रेजो द्वारा निर्माणित शैलियों के बहुत से डिजाईन हमारे पास इस समय मौजूद है, घर जैसा मर्ज़ी हो यदि उसका मुख्य द्वार आकर्षित है तो पूरा घर आकर्षित लगता है
यह मुख्य रूप से लकड़ी के, ग्लास के और धातु के बने है
डबल लोहे के दरवाजे की डिजाइन
अल्युमीनियम, स्टील, लोहे का मुख्य रूप से दरवाजे को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
मकान का मेन गेट का डिजाइन
FAQs : मेन दरवाजे की डिजाइन फोटो डाउनलोड
Q1 : घर के लिए कौन सा गेट अच्छा है?
लकड़ी का दरवाजा बहुत ही अच्छा रहता है क्योंकि यह सस्ता है और इसके लिए बहुत तरह के डिजाईन मौजूद है
ग्लास का डिजाईन भी बहुत मशहूर है और और सबसे ज्यादा अच्छा लड़की और ग्लास का डिजाईन अच्छा लगता है
लड़की और ग्लास के दरवाजे का इस्तेमाल घर के अंदर के दरवाजे और बाहर के दरवाजे के लिए भी होता है, अमीर से अमीर और गरीब से गरीब घरों में लड़की के दरवाजे का इस्तेमाल होता है
Q2 : मेन गेट का कौन सा कलर शुभ होता है?
वैसे तो भूरा रंग दरवाजों पर बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, आप फोटो में भी देख सकते है की भूरे रंग से सबसे ज्यादा दरवाजे है
Q3 : दरवाजे वाले कमरे को क्या कहते हैं?
इसका कोई अलग नाम नही है जैसे आम कमरे रहते है वैसे ही चार दरवाजो वाला कमरा भी होता है वैसे तो चार दरवाजे सिर्फ गुरूद्वारे के होते है जो की चार धर्मों के प्रतीक है
Q4 : घर में कितने दरवाजे होना चाहिए?
इसका कोई नियत हिसाब नही है, असल में जितना बड़ा घर उतने ज्यादा कमरे और जितने ज्यादा कमरे उतने ज्यादा दरवाजे
Q5 : पीवीसी दरवाजे कैसे होते हैं?
यह नर्म चीज़ से बनते है और यह दरवाजे लचीले होते है, इसके बहुत से प्रकार है इसका इस्तेमाल ज़्यादातर बाथरूम के दरवाजे के लिए होता है और यह सस्ते भी होते है
Conclusion
आजके इस आर्टिकल मेन दरवाजे की डिजाइन में हमने बहुत तरह के डिजाईन देखे, वैसे तो मुख्य रूप से लकड़ी और गिलास के दरवाजे प्रचलित है
इनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है, आज के समय में लड़की के दरवाजो में अलग अलग तरह के डिजाईन देखने को मिलते है जिसके कारन लड़की के दरवाजे और भी आकर्षित लगते है
लड़की के दरवाजे पर ज्यादा रंगों का इस्तेमाल नही होता है, यह मुख्यतः लकड़ी के रंग के ही होते है
ग्लास के दरवाजे बहुत ही मॉडर्न लुक देते है जिसके कारन इनका बहुत इस्तेमाल देखने को मिलता है, ज़रूरी नही की अगर हम ग्लास की बात कर रहे है तो वह आसानी से टूटे, आज के समय में बहुत से ग्लास मौजूद है जो की बहुत मजबूत होते है
डबल लोहे के दरवाजे की डिजाइन भी बहुत से मौजूद है वैसे तो लोहे की जगह स्टील का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है