आसपास के मोबाइल नंबर चाहिए कैसे पता करे

तकनीकी विकास के पहले यदि हमे आसपास के मोबाइल नंबर चाहिए होते थे तब हमे वास्तविक रूप से जिनका नंबर चाहिए वह जाना पड़ता था

इसके अलवा बाजार में कांटेक्ट नंबर की डायरी उपलब्ध होती थी जिसके मदत से हम हर राज्य और सिटी के अनुसार अपने आसपास के मोबाइल नंबर पता कर सकते थे

लेकिन यह एक काफी बड़ी प्रक्रिया हूआ करती थी इसी लिए हमे आसानी से हमारे आसपास के फोन नंबर प्राप्त नहीं हो पाते थे |

वही आज आधुनिक तकनिकी विकास के वजह हम मनुष्य ने टेक्नोलॉजी में काफी प्रगति की है जिसके वजह आज हम अपने मोबाइल में मदत से भी अपने आसपास के मोबाइल नंबर पता कर सकते है

और आज के लेख में भी हम यही जानने की कोशिश करेंगे जिसमे आप अपने आसपास की लड़कियों के मोबाइल नंबर, पुलिस के नंबर, पडोसी के नंबर, होटल, पाठशाला, कोचिंग क्लासेस जैसे सभी चीज़ो के नंबर चुटकी में पता कर सकते है |

यदि आप भी इस विषय के बारे में विस्तार में जानना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े

 

Aas paas ke mobile number
Aas paas ke Logon ke mobile number

 

आसपास के मोबाइल नंबर – कैसे पता करे

यदि आप इंटरनेट पर आसपास के मोबाइल नंबर चाहिए जैसे शब्द खोज रहे है तो शायद यह शब्द आधा-अधूरा है क्यों की यदि हमे किसी का भी मोबाइल नंबर चाहिए होता है तो हम उनके नाम या उस व्यक्ति का जीकर करते है जैसे :

  • आसपास की लड़कियों के मोबाइल नंबर
  • आसपास के लोगों का मोबाइल नंबर
  • अपने आसपास के संस्था, होटल, पाठशाला, सेवाओं के नंबर चाहिए. इत्यादि

 

लेकिन यदि आप इंटरनेट पर केवल आसपास के नंबर कैसे पता करे जैसे शब्दों को खोजोगे तो उसका रिजल्ट आप को गलत दिखाई देगा

क्यों गूगल का एक Algorithm होता है जो आप के द्वारा Search किये शब्दों का मतलब जानकर उस से मिलते जुलती जानकारी वो आप को प्रदान करता है

लेकिन यदि गूगल के Algorithm को आप के सवाल का मतलब नहीं समझ आता है तो वह से आप को गलत जानकारी प्राप्त होगी

जिस से आप का समय भी ख़राब होगा और आप को जानकारी भी गलत मिलेगी इसीलिए हमेशा गूगल पर किसी भी शब्दों को सर्च करने के पहले हमे पता होना चाहिए की हम क्या सर्च कर रहे है

हम ने इस लेख में अपने आसपास के मोबाइल नंबर पता करने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार में जानकारी साझा करने की कोशिश की है | जिसके चलते आप इंटरनेट के मदत से अपने आसपास के किसी का भी नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते है

 

आसपास के लोगों का मोबाइल नंबर चाहिए

यदि आप को अपने आसपास के लोगों का मोबाइल नंबर चाहिए तो आप के सामने कुछ विकल्प उपलब्ध है जिन्हे फॉलो कर आप किसी का भी मोबाइल नंबर पता कर सकते है

हम ने निचे कुछ तरीके बताये है जिनके मदत से आप तकनीकी और बिना तकनीकी ऐसे दोनों तरीको से किसी का भी मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते है तो चले शुरू करते है !

 

पड़ोसन का मोबाइल नंबर – चाहिए

बेशक हम जहा भी रहते है तो वहा हमारे पड़ोसन जरूर रहते है और पड़ोसन रहना भी चाहिए क्यों की आपातकालीन के समय सब से पहले हमे पड़ोसन याद आता है उसके बाद अन्य

यदि आप शहरों में रह रहे है और शहरों में किसी बिल्डिंग है तो वह आप के फ्लोर पर शायद 4 से 6 रूम होंगे और बेशक एक ही फ्लोर पर होने के वजह से वे सभी आप के संपर्क में होंगे

तो ऐसे में उनका मोबाइल नंबर लेना कोई बड़ी बात नहीं होती है | आप उनसे बाते कर – जानपहचान बढाकर मोबाइल नंबर मांग सकते है

और यकींन माने वे लोग भी आप को कभी मना नहीं करेंगे क्यों की उन्हें भी आप की जरूरत है तो ऐसे परिस्थिति में आप बेजिझक अपने पडोसी का नंबर प्राप्त कर सकते है

यदि आप किसी बस्ती या गांव से हो तो वहा कही सारे लोग मिल जुलकर रहते है और उन सभी का मोबाइल नंबर पता करना संभव नहीं होता है तो ऐसे हम सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तिमाल कर सकते है

लेकिन अगर हम मनोविज्ञान की माने तो यदि आप में लोगों को जुड़ने की ताकद है और आप अपने स्वाभाव से लोगों का मन जित पा रहे है तो आप को किसी का नंबर मांगने की जरूरत नहीं है बल्कि आपके स्वाभाव से आकर्षित होकर सामने से ही लोग आप का नंबर प्राप्त कर लेंगे

 

आसपास के लोगों का मोबाइल नंबर चाहिए ( OFFLINE )

विशेषज्ञ कहते है यदि आप अपने आसपास के मोबाइल नंबर खोज रहे है आप के सामने कही सारे विकल्प उपलब्ध है लेकिन उन विकल्पों का इस्तिमाल कैसे करे के बारे में आप को पता होना जरूरी है

बेशक हमे सभी के नंबर जमा करने की जरूरत नहीं होती है लेकिन जिन लोगों के मोबाइल नंबर की जरूरत होती है उन्हें प्राप्त करने का तरीका पता होना जरूरी है जैसे की :

 

आसपास के लोगों से जान पहचान बनाना

जी हाँ यदि आप अपने एरिया, बस्ती, गांव के आसपास के लोगों का मोबाइल नंबर ऑफलाइन तरीके से प्राप्त करना चाहते है तो जान पहचान करना जरूरी है

हालांकि सभी के साथ जान पहचान करना संभव नहीं है लेकिन कुछ हद तक इवेंट, पार्टी, क्रीड़ा, समारंभ, कला प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमो में भाग लेकर वह उपलब्ध लोगों के साथ जानपहचान बनाया जा सकता है

एक दूसरे को जानना और उन पर भरोसा करना हर व्यक्ति को सुरक्षित महसूस करवाता है और यदि आप सामने वाले व्यक्ति सुरक्षित महसूस करवाते है तो ऐसे में आप को मोबाइल नंबर देने के लिए कोई भी ना नहीं कहेगा |

वही यदि आप बिना जानपहचान के किसी से भी मोबाइल नंबर के लिए निवेदन करते है जो आप को मोबाइल नंबर कभी नहीं मिलेगा, इसीलिए आसपास के मोबाइल नंबर के लिए जानपहचान होना जरूरी है

 

व्यापार शुरू करना या सेवा प्रदान करना 

हमारे अनुभव के अनुसार यदि आप का कोई दुकान, सेवा, होटल जैसे व्यापार है तो आप को आसपास के मोबाइल नंबर आसानी से प्राप्त हो सकते है

क्यों की हमारे समाज में व्यापारी का एक अलग स्थान होता है और यदि आप किसी ऐसे चीज़ के व्यापारी हो जिसकी जरूरत लोगों को है तो वे लोग आप के संपर्क में हमेशा रहना पसंत करते है

और ऐसे वे आप का मोबाइल नंबर अपने मोबाइल सेव कर लेते है बल्कि अपना खुद का नंबर भी आप को थमा देते है तो हमारे अनुसार यदि आप को अपने आसपास के लोगों के मोबाइल नंबर चाहिए तो आप किसी व्यापार के बारे में सोच सकते है

ऐसा कोई जरूरी नहीं है की आप का कोई बड़ा व्यापार हो आप छोटे-मोठे व्यापार से भी लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते है

 

समाज की सेवा करना या चुनाव लढना

कहते है समाज सेवा एक पुण्य का कार्य है जिसमे समाज सेवक समाज के सेवा में अपना समय बिताते है लेकिन आज कल समाज सेवा एक पैसे कमाने के आसान तरीका बन चूका है

जिसमे पक्ष से लेकर पक्ष के कार्यकारी सभी नेता के रूप में हमे यहाँ वह घूमते दिखाई देते है लेकिन सभी समाज सेवाक एक समान नहीं होते है कुछ समाज सेवक पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते है

खैर हमे किसी समाज सेवा या पक्ष के विरोध में बाते नहीं करनी है बल्कि हमे यह बताना है की यदि आप किसी पक्ष के साथ मिलकर कार्य करते है

या अपना कोई समाज सेवा संस्था बनाते है तो यकीं माने ऐसे आप को आसपास के मोबाइल नंबर आसानी से प्राप्त होंगे क्यों की समाज सेवा का मतलब अपने समाज में रहने वाले लोगों परेशानी का समाधान करना होता है

और ऐसे कार्य करने के लिए आप को समाज में घूमना पड़ता है हर लोगों के परेशानी को समझना पड़ता है

जिसमे आप को कही लोगों के मोबाइल नंबर लेने भी पड़ते है तो कही लोगों को अपना निजी नंबर देना भी पड़ता है तो ऐसे समाज़ कार्य बन कर आप अपने आसपास के लोगों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते है

 

आसपास की लड़कियों का मोबाइल नंबर चाहिए 

मनोविज्ञान कहते है यदि हमे अपने विपरीत जेंडर को अपने तरफ आकर्षित करना है तो सब से पहले हम ने ऐसे कोई एक गुन, कौशल्य होना चाहिए जिसे देख कर विपरीत जेंडर हम से आकर्षित हो सके

और यदि आप के पास ऐसा कोई गुन है तो आप को अपने आसपास की लड़कियों का मोबाइल नंबर प्राप्त हो सकता है

मनोविज्ञान और इस विषय के विशेषज्ञ यह इसीलिए कहते है क्यों की इस समाज में टेलेंट की कदर है

यदि आप में कोई टेलेंट है तो लोग आप से जुड़ना चाहेंगे जैसे आप ने एक्टर ( अभिनेता ) देखा होगा जो अच्छी एक्टिंग कर लेते है तो वही स्पोर्टमैन जो किसी खेल में अच्छे प्लेयर होते है तो वही कोई पढाई में तो कोई डांस में एक्सपर्ट होते है

और ऐसे लडको के पास लड़कियों की कभी कमी नहीं होती है और यह लड़किया केवल उनके टैलेंट के वजह से उन से आकर्षित हूए होते है

इसीलिए किसी भी लड़की का मोबाइल नंबर चाहिए तो आप में कोई ऐसा गुन होना चाहिए जिसके वजह कोई भी लड़की आप से आकर्षित हो सके

निचे दिए गुणों पर अपना ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करे जैसे : 

  1. Dancing 
  2. Acting 
  3. Influencer
  4. Study / Education
  5. Body Buliding 
  6. Comunication 
  7. business or Leading 
  8. Painting, singing.etc 

 

आसपास की लड़कियों का व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर चाहिए ( ONLINE )

हम जिस बस्ती में रहते है उसे AREA कहते है वही हम जिस ज़िले में रहते उसे DISTRICT और जिस शहर में रहते है उसे CITY कहते है

और यदि आप ऑनलाइन तरीके से लड़कियों के नंबर प्राप्त करना चाहते है तो आप केवल एरिया, जिला, शहर तक नहीं तो आप पुरे दुनिआ के किसी भी लड़की के साथ ऑनलाइन दोस्ती कर सकते है

बस फरक इतना होता है की जभी हम हमारे शहर के अलावा किसी अन्य शहर के लड़की के साथ ऑनलाइन दोस्ती करते है तब उनसे मिलना-जुलना मुश्किल होता है

इसीलिए ज्यादातर लोग आसपास की लड़कियों का व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर खोजते है ताकि वे उनसे नियमित रूप मिल सके |

आसपास की लड़कियों का मोबाइल नंबर चाहिए तो आप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तिमाल कर सकते है

जहा आप अपने लोकेशन के अनुसार लड़कियों के प्रोफाइल को खोज कर उनसे बात कर सकते है |

लेकिन यह पुराना तरीका हो चूका है जहा आप को हर जगह लड़कियों के नंबर चाहिए है तो

  • Facebook
  • instagram
  • Whatsapp
  • Socila media
  • Whatsapp Groups
  • Community
  • Collages
  • Open Market.etc

जैसे प्लेटफार्म  इस्तिमाल करने का सलाह दिया जाता है

लेकिन आज हम आप को कुछ अलग तरीका बताने जा रहे है जिसके मदत से आप को अपने आसपास की लड़कियों का व्हाट्सप्प नंबर आसानी से मिल सकते है |

 लेकिन इस तरीके का इस्तिमाल गलत कामों के लिए बिलकुल भी ना करे क्यों की यदि आप के खिलाप कोई कंप्लेंट रजिस्टर होती है है तो साइबर क्राइम के अनुसार आप को 3 साल की जेल या 2 लाख का जुरमाना अनिर्वाय है इसके अलावा कुछ अपराध ऐसे भी होते है जिसमे आप को जामिन मिलना संभव नहीं है | 

 

निचे हमने 2 सीक्रेट तरीको के बारे में बताया है वैसे इस तरीके का इस्तिमाल हम प्रोफेशनल कामों के लिए करते है लेकिन यहाँ से आप को अपने आसपास की लड़कियों का व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर जरूर मिल सकते है जैसे :

  1. OLX
  2. APNA APP

जी हाँ यह दोनों प्रोफेशनल बेस एप्लीकेशन है जिसका इस्तिमाल प्रोफेशनल कामों के लिए किया जाता है

लेकिन यकींन माने यहाँ यदि आप अपने दिमाग से प्रोफेशनल तरीके से काम करते है तो आप को अपने आसपास की लड़कियों का व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर आसानी से मिल जायेंगे

 

OLX – Free classifieds in India Buy and Sell Product’s 

OLX एक काफी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है जहा पर उपभोक्ता Second Hand प्रोडक्ट को भेज और खरीद सकते है यहाँ पर लाखो उपभोक्ता हमेशा एक्टिव रहते है जो रोजाना कुछ भेजने या खरीदने के मकसद से ऑनलाइन रहते है

मजे के बात यह है की जभी हम कोई प्रोडक्ट इस प्लेटफॉर्म पर भेजने के लिए लिस्ट करते है तब वह केवल हम किसी भी एक ही लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते है |

जैसे हम मुंबई में अंधेरी ( West ) में रहते है और हमे हमारे मोबाइल को यहाँ सेल करना है तो हम केवल अंधेरी ( West ) के ही लोकेशन को टारगेट कर सकते है ताकि हमे हमारे आसपास के ग्राहक मिल सके

और ऐसे में यदि हम काफी सस्ते में मोबाइल यहाँ सेल कर रहे है तो कही सारे आसपास के लोगों का मैसेज हमे OLX पर आते है

जिसमे लड़कियों के नंबर भी होते है तो इसी तरह से यदि आप प्रोफेशनल तरीके से आसपास की लड़कियों का व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर पाना चाहते है तो आप OLX पर लड़कियों से जुड़े सामग्री भेज कर उनके मोबाइल नंबर प्राप्त एंव उनसे दोस्ती कर सकते है

इसके अलावा जो लडकिया Olx पर सामग्री भेज रही है उन्हें सामग्री खरीदी करने के बहाने उनका मोबाइल नंबर प्राप्त कर सकते है लेकिन यह उन लड़कियों से कैसे बात करना है

यह आप पर निर्भय करता है इसके अलवा सामनेवाली लड़की आप को मोबाइल नंबर देगी या नहीं यह उन पर निर्भय करता है इसीलिए Olx पर किसी भी Unknow लड़की को मोबाइल नंबर के लिए कभी फाॅर्स ना करे और खुद का Standard बनाये रखे

 

APNA.CO – Free Job Posting Portal’s

अपना एक जॉब पोर्टल प्लेटफॉर्म है जो आज के तारीख में भारत में काफी लोकप्रिय है क्यों की यहाँ आप आसानी से खुद के लिए जॉब खोज सकते है

इसके अलवा यदि आप की कोई कंपनी, दुकान, व्यापार है और आप को वर्क के लिए किसी Employer की जरूरत है तो आप यह Free में Ads दे सकते है

जिसके कुछ ही मिनिटों के बाद आप के मोबाइल पर आप के जॉब में Intrested लोगों के मैसेज आना शुरू हो जायेंगे | जिन से बातें कर आप उन्हें अपने पास जॉब के लिए बुला सकते है

अब हम इस प्लेटफार्म के बारे में इसीलिए कह रहे है क्यों की यह वाकही में काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है जिसके मदत से आप को जितने चाहिए उतने लोगों के आसपास की लड़कियों के मोबाइल नंबर मिल सकते है

 

मोबाइल नंबर चाहिए

 

अपना एप्प से आसपास के कर्मचारीओं के मोबाइल नंबर प्राप्त करना काफी आसान है उसके लिए आप को निचे दिए किसी भी एक Business proof Document की जरूरत होगी

जिस के मदत से आप अपना कंपनी को Apna App पर Verified कर सकते है जिसके बाद आप वह चाहिए उतने Ads पब्लिश कर के आसपास के कर्मचारी के मोबाइल नंबर पा सकते है

अपना एप्प पर एड्स पब्लिश करने के लिए निचे दिए किसी भी एक डॉक्यूमेंट को आप को अपना के प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा

  1. Company pan card
  2. GST Certificate
  3. Udyog Aadhaar card
  4. Shops and Establishement Act
  5. Food License

 

APNA एप्प पर जॉब कैसे पब्लिश करे 

  • सब से पहले Apna.co पर विजिट करे यह एक वेब एप्लीकेशन है इसे आप को ब्राउज़र पर ही ओपन करना होगा
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आप को वह 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे I want Job और  I want To Hire 
  • यदि आप को जॉब चाहिए तो आप I want Job बटन पर क्लिक कर सकते है वरना I want To Hire बटन पर क्लिक क
  • वहा आप Post Job नाम का एक बटन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक कर के आप अपने कंपनी, दुकान, व्यापार के अनुसार डिटेल भर के जॉब के लिए Ads पब्लिश कर सकते है
  • आप को यहाँ अपने अनुसार कर्मचारी खोजने के लिए सभी प्रकार के फ़िल्टर उपलब्ध करवाए होते है जैसे लोकेशन, जेंडर, व्हाट्सप्प नंबर और बहोत कुछ
  • यदि आप को केवल अपने जॉब के लिए आसपास के लडको के मोबाइल नंबर चाहिए तो वह आप केवल Male सेलेक्ट कर सकते या आप को केवल female चाहिए तो आप केवल female भी सेलेक्ट कर Ads को पब्लिश कर सकते है

 

लड़कियों की मोबाइल नंबर चाहिए

 

जैसे ही यहाँ आप अपनी Ads पब्लिश करते है उसके कुछ ही घंटो के बाद आप को अपने लोकेशन और जेंडर के अनुसार व्हाट्सप्प पर मैसेज आना शुरू होंगे

जिसका इस्तिमाल कर आप अपने आसपास की लडकिया और लड़को का का व्हाट्सप्प मोबाइल नंबर प्राप्त कर उन्हें जॉब के लिए बुला सकते है

यदि आप के पास वाकही में कोई जॉब है तो इस प्लेटफॉर्म से आप को कही सरे लडके और लड़कियों के व्हाट्सप्प नंबर डायरेक्ट मिल सकते है

और कमाल की बात यह है की आप को कुछ करना नहीं होता है

आप को केवल इस प्लेटफॉर्म पर एड्स पब्लिश करना है जिसके बाद आप ने सेट किये फ़िल्टर के अनुसार आप के व्हाट्सप्प पर सामने से Messages और Call आना शुरू होते है

 

आसपास के दुकान, होटल के मोबाइल नंबर चाहिए 

हमारे अनुसार आसपास के दुकान, होटल जैसे किसी भी अति आवश्यक जगह के मोबाइल नंबर प्राप्त करना सब से आसान होता है

क्यों की होटल, दुकान, पाठशाला, संस्था जैसे संपत्ति के मालक अपने व्यापार को आसपास के लोगों तक पोहचाने के लिए अलग अलग तरह के विज्ञापन का सहारा लेते है

जिसमे आज कल ऑनलाइन विज्ञापन सब से अधिक पॉपुलर है जैसे की Google bussiness और just dial इसके अलावा और भी कही सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है

जहा पर आसपास के सभी दुकान, होटल, दवाखाना, मॉल। इत्यादि दिखाई देंगे लेकिन इन सभी में से Google bussiness और just dial आसपास के मोबाइल नंबर खोजने के लिए सब से ज्यादा इस्तिमाल किया जाता है

यदि आप को भी अपने आसपास के आवश्यक चीज़ो की Urgant जरूरत है तो आप गूगल का Near by me टूल का इस्तिमाल कर के किसी भी Service provider का मोबाइल नंबर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

 

Google Bussiness से आसपास के लोगों के मोबाइल नंबर कैसे पता करे

  • सब से पहले कंप्यूटर या मोबाइल में Google.com खोलिये
  • वह आप को जिस जगह का या व्यक्ति का मोबाइल नंबर चाहिए उसे Near by me के साथ लिखे और सर्च करे

 

उदहारण : यदि हमे हमारे आसपास के Beauty parlour वालों के मोबाइल नंबर की जरूरत है तो हम गूगल में Beauty Parlour Near by Me ऐसे सर्च करेंगे जिसके बाद हमारे सामने हमारे आसपास के सभी Beauty Parlour वालों के फोन नंबर सहित लोकेशन भी हमे दिखाई देंगे

यह एक काफी बढ़िया टूल है जिसका इस्तिमाल आप हॉस्पिटल, बैंक पुलिस स्टेशन, किसी का लोकेशन, सहित होटल, दुकान जैसे सभी व्यापार को ऑनलाइन खोजने और उनके मोबाइल नंबर प्राप्त करने के लिए कर सकते है

 

सभी के मोबाइल नंबर चाहिए

 

आसपास के मोबाइल नंबर पाने के लिए यह गलती ना करे 

ज्यादातर लोग आसपास की लड़कियों के मोबाइल नंबर पाने के लिए गूगल पर इस तरह के शब्द को सर्च करते है तो कुछ लोग अपने आसपास के लोगों से दोस्ती के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है

लेकिन कही बार आप इंटरनेट पर Fake वेबसाइट का सामना करना पड़ सकता है जहा आप को लड़कियों के नाम से Fake mobile नंबर प्रदान किये होते है हम आप को उन मोबाइल नंबर को इस्तिमाल करने की सलाह कभी नहीं देंगे |

क्यों की हम ने ऐसे कही लोगों को देखा है जिन्होंने इंटरनेट पर उपलब्ध Fake मोबाइल नंबर का इस्तिमाल किया है जिसके बाद उन्हें धमकी वाले फोन आये है |

इसके अलवा कुछ ऐसे फ्रॉड लोग भी इंटरनेट उपलब्ध है जो लड़कियों के नाम पर अपने मोबाइल नंबर शेयर करते है और आप को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते है

इसीलिए आप को फेक वेबसाइट और मोबाइल नंबर को पहचानना आना चाहिए |

यदि यदि आप को Fraud Mobile नंबर के बारे में कुछ पता नहीं है तो अपने मोबाइल में Trucaller नामक एप्लीकेशन डाउनलोड करे जो आप को Spam Call के बारे में पहले ही सूचित कर देगा

 

WARNING – चेतावनी

  • प्ले स्टोर पर उपलब्ध ladkiyo ke Mobile number, Girls contact number list जैसे किसी भी एप्लीकेशन इस्तिमाल ना करे वह उपलब्ध सभी एप्प फेक है
  • आसपास के मोबाइल नंबर पाने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी नंबर प्रदाता वेबसाइट पर भरोसा न करे वह शेयर किये नंबर फेक हो सकते है
  • फेसबुक, इंस्टाग्राम पर कुछ हद तक आप को मोबाइल नंबर मिल सकते है लेकिन वह 40% लड़कियों के फेक अकाउंट है जिसे लड़कों ने बनाया होता है | इसीलिए आप को फेसबुक, इंस्टाग्राम पर उपलब्ध फेक और रियल अकाउंट के बिच के फरक को पहचान ना आना जरूरी है
  • इंटरनेट पर कही सारे व्हाट्सप्प ग्रुप उपलब्ध है जहा ज्वाइन होकर वह के लोगों से बात करना या अनजान लड़कियों से बात करना सुरक्षित नहीं होता है

 

बिना अनुमति के अजनबियों का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें कॉल करना या परेशान करना भारतीय सविधान के अनुसार अपराध है

जिसके लिए अपराधी को 3 से 7 साल तक की जेल हो सकती है Indian Penal Section 507 में इस अपराध के बारे में विस्तार में जानकारी साझा की है जिसे आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है

 

conclusion

शुरवात से हम सटीक और सुरक्षित जानकारी साझा करने पर विश्वास रखते है इसीलिए हम किसी भी विषय के फायदे और नुकसान के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान करते है और शायद उसके लिए हमारे लेख भी बड़े होते है |

लेकिन हम जभी कोई लेख यहाँ शेयर करते है उसके बारे पूरी विस्तार में जानकारी साझा करते है ताकि हमारे पाठकों विषय संबंधित पूरी जानकारी आसानी से सरल भाषा में प्राप्त हो

आज हम ने आसपास के मोबाइल नंबर और आसपास की लड़कियों के मोबाइल नंबर जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लेख साझा किया है

जहा हम ने वास्तविक रूप से उपलब्ध सभी जानकारी शेयर करने की कोशिश की है

इसके अलवा ऐसा कोई तरीका नहीं है जिस से आप को “Aas paas ke mobile number ” मिल जाये , और यदि आप के पास ऐसा कोई तरीका है तो बेशक निचे कमेंट कर आप हमे बता सकते है जिसे हम हमारे इस लेख में जरूर Add करेंगे

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। इस लेख संबंधित किस भी तरह के सवाल के जवाब पाने के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर रिप्लाई देंगे

इस लेख को शुर से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… धन्यवाद

Leave a Comment