BSNL ka Number kaise Nikale (2023) BSNL सिम का नंबर कैसे पता करे

BSNL ka Number kaise Nikale : BSNL का Full form भारत संचार निगम लिमिटेड है, यह एक कंपनी का नाम है जो हमको कॉलिंग तथा इंटरनेट की सेवा प्रदान करती है

यह भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रमुख सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार प्रदाताओं में से एक है

यह कंपनी इंटरनेट उपयोग के लिए डेटा सहित सेवाएं प्रदान करता है | BSNL अपनी सेवावों के लिए प्रसिद्द है क्यों की यह तरह तरह की स्कीमें तथा अलग अलग बजट में स्कीमें निकालता है, इसीलिए यह उपभोक्ता में ज्यादा लोकप्रिय है

इस सिम का इस्तिमाल शहरों से ज्यादा गावों में किया जाता है, इसीलिए गावों में BSNL Sim के उपभोक्ता ज्यादा दिखाई देते है

आज के लेख में हम अपने Bsnl phone number check कैसे कर सकते है इसके बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी जानने की कोशिश करेंगे

जिसमे हम BSNL USSD, सीक्रेट कोड और सिम नंबर पता करने के अन्य तरीको पर विस्तार में चर्चा करेंगे

यदि आप भी बीएसएनएल के उपभोक्ता है तो आप को यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए क्यों की इस लेख में हम ने बीएसएनएल के बारे में सभी तरह की जानकारी साझा करने की कोशिश की है जिसके बारे में हर एक BSNL उपभोक्ता को यह जानकारी जानना जरूरी है

 

BSNL ka Number kaise Nikale
BSNL ka Number kaise Nikale

 

विषय

BSNL ka Number kaise Nikale – BSNL सिम का नंबर कैसे पता करे

आज के समय में जहाँ हर चीज़ फ़ोन नंबर से जुड़ रही है वही फ़ोन नंबर का संभल करना भी ज़रूरी हो गया है

पर कभी कभी कई कारणों की वजह से हम अपना Sim ka Number भूल जाते है या खो देते है, ऐसे हालातों में हमारे पास हमारा फ़ोन और सिम दोनों होता है लेकिन हम अपना नंबर नही जान पाते है

इसलिए आज हम इस समस्या से जुड़े सारे समाधानों को लेकर आए है

यदि आप भी bsnl ka number kaise nikale जैसे सवालो का जवाब जानने की कोशिश कर रहे है तो इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े क्यों की इस लेख में हम ने स्टेप बाई स्टेप bsnl sim ka number kaise nikale की जानकारी प्रदान की है

हमने नीचे एक एक करके सब तरीको को दर्शाया है, हमें पूरी उम्मीद है की इन तरीको में से आपको अपनी समस्सया का हल मिल जाएगा नीचे दिए गए सारे तरीके प्रमाणित है

 

USSD कोड द्वारा BSNL का नंबर निकाले

  • USSD का Full Form असंरचनात्मक पूरक सेवा डेटा होता है

USSD एक कोड होता है जो बिना इंटरनेट सुविधा केा कार्य करता है | कंपनी इस  कोड को बिना इंटरनेट सुविधा के तथा किसी भी वर्तमान प्लान के बिना भी आप इस कोड का प्रयोग करके मौजूदा जानकारी प्राप्त कर सकते है

इस सुविधा का प्रयोग करने के लिए आपका सिम एक्टिवेट होना जरूरी है |


USSD कोड * से शुरू होता है तथा # पर ख़त्म होता है 


  • STEP 1 : अपने फ़ोन में डायलर विकल्प पर जाइये
  • STEP 2 : उसपे *1# अपने बीएसएनएल के फ़ोन से डायल करिये
  • STEP 3 : थोड़े ही समय में आपका फ़ोन नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

अन्य USSD विकल्प भी उपलब्ध है जिनका आप उपयोग कर सकते है

सभी कोड का उपयोग एक ही प्रकार से करना है

अगर एक काम न करे तो इन सब में से एक एक करके USSD  का इस्तेमाल करे

कभी कभी नेटवर्क की असुविधा के कारण  कुछ कोड काम नही करते है, ऐसे में अगर एक काम न करे तो दुसरे का प्रयोग कर सकते है


  • *2#
  • *785#
  • *222#
  • *555#
  • *555*2#
  • *888#
  • *888*1#
  • *888*2#

USSD BSNL कंपनी द्वारा प्रदान की गयी सबसे प्रसिद्द तथा 100 प्रतिशत काम करने वाला तरीका है यह हमें हमारे सिम से जुडी लगभग सब जानकारी प्रदान करता है

 

BSNL एप्लीकेशन द्वारा BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले 

BSNL एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जिसका नाम MY BSNL है

  • STEP 1 : अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर खोलिए
  • STEP 2 : गूगल प्ले स्टोर से बीएसएनएल एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये |
  • STEP 3 : आप इस बीएसएनएल की एप्लीकेशन में  SIGN IN करनेके लिए अपना आई डी तथा पासवर्ड डाले और अपने अकाउंट में लॉग इन कर ले
  • STEP 4 :  आप अपना  फ़ोन नंबर यहाँ से नोट कर  सकते हैं | फ़ोन नंबर आपके एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर मौजूद होगा

बीएसएनएल एप्लीकेशन पे एक बार रजिस्टर करने के बाद आप कभी भी इस एप्लीकेशन को Download कर सकते है

तथा इसपे लॉग इन करके अपने सिन तथा सेवाओं से जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है, इस एप्लीकेशन कप भी कस्टमर की सहायता (Customer care) के लिए बनाया गया है

 

कस्टमर सर्विस द्वारा BSNL का Number कैसे निकाले 

आप अपने BSNL कस्टमर केयर पर फ़ोन करके उनसे  पूछ सकते है कि जिस नंबर से हमने कॉल किया है वो नंबर कौन सा है, जहा बीएसएनएल के ग्राहक अधिकारी आप का नंबर खोजने में आप की पूरी सहयता करेंगे

निचे हम ने पुरे भारत के लिए बीएसएनएल कस्टमर केयर के नंबर साझा किये है जिसपर क्लिक कर के आप BSNL के ग्राहक अधिकारी से बात कर सकते है



कस्टमर सेवा एक मुफ्त तथा अपने कंपनी के सिम की हर जानकारी प्रदान करता है

तथा कस्टमर केयर सेवा कस्टमर के लिए हर समय उपलब्ध रहती है |

हम सामने वाले  इंसान से जो हमने बात करा रहा होता है कस्टमर केयर सेवा की तरफ से वो हमसे हमारी भाषा में बात करता है

तथा वो हमारी समस्या सुन के हमें सबसे उत्तम विकल्प देता है

और तो और अगर वो हमारी कोई सहायता कर सकते है तो विकल्प देने की जगह वो हमारी सहायता करते है

हर कंपनी अपनी कस्टमर सर्विस को अच्छा से अच्छा बनाने का प्रयास करती है, ताकी हर तरह से कस्टमर उनकी सेवा का आनंद ले सके

तो अगर आपकी समस्या USSD से नही सुलझती है तो आप ये विकल्प ख़ुशी के साथ चुन सकते है

कस्टमर केयर की ज़िम्मेदारी है कस्टमर की समस्या का निवारण करना तथा आप बिना झिझक के अपनी सिम से जुडी समस्या तथा सिम के द्वारा प्रदान करने वाली सेवावों की जानकारी के लिए कस्टमर केयर को संपर्क कर सकते है

 

कॉलर ट्यून की सहायता से (bsnl ka number kaise nikale)

आप बीएसएनएल के नंबर से 56700 पर “BTACT” मेसेज करे | इससे आपको बीएसएनएल की तरफ से मेसेज आएगा जिसमे आपका नंबर भी लिखा होगा कि आपने इस नंबर के लिए कॉलर ट्यून का चयन किया है

पर इस सुविधा का प्रयोग करने के लिए आपके फ़ोन में मेसेज जाने जितना बैलेंस होना ही जरूरी है

कॉलर ट्यून का विकल्प बहुत ही आराम पूर्ण  विकल्प है अगर आप इस सेवा का आनंद मेसेज से लेते है तो भी ये बेहतरीन तरीके से हमें सेवा प्रदान करता है

 

सेटिंग की सहायता से BSNL का नंबर कैसे पता करे

  • STEP 1 : आप अपने फ़ोन  की सेटिंग में जाइये
  • STEP 2  : उसके बाद   कनेक्शन का विकल्प चुन ले
  • STEP 3 : कनेक्शन के अंदर सिम कार्ड मेनेजर में जाए

उप्पर दिए स्टेप को फॉलो करते ही आपको आपका अपने सिम नंबर के नीचे फ़ोन नंबर दिख जाएगा !


अगर आपको आपके सिम नंबर की जगह UNKNOW नंबर दिखता है तो इसका अर्थ ये है की आपका फ़ोन नंबर आपके सिम कार्ड मेनेजर में दर्ज नही है | अब अपना नंबर पता करने के लिए अगले तरीके को अपनाये


कुछ लोगो के फ़ोन की सुविधाए अलग अलग होती है पर सिम कार्ड मेनेजर का विकल्प हर किसी के फ़ोन में उपलब्ध होता है

कभी ये सेटिंग को खोलते ही दिया होता है और कभी कभी यह विकल्प किसी और विकल्प के अंदर होता है तो आप अपनी फ़ोन की सेटिंग के हिसाब से देख सकते है

सेटिंग से हम अपने फ़ोन का हर हिस्सा कण्ट्रोल कर सकते है

 

गूगल आई डी की सहायता से अपने BSNL का NUMBER कैसे निकाले

आप बिना इंटरनेट तथा बिना बैलेंस का प्रयोग किये भी आप अपना नंबर पता कर सकते है

हर किसी के फ़ोन में गूगल को चलाने के लिए तथा गूगल की सेवावों का प्रयोग करने के लिए हमें एक आई डी बनानी पड़ती है

जिसे हम गूगल की आईडी भी कहते है

अगर आप अपने फ़ोन नंबर का प्रयोग बहुत समय से कर रहे होंगे तो ज़रूर ही आपने अपनी आई डी के साथ अपने फ़ोन नंबर तथा अपने पासवर्ड जोड़े होंगे

आप अपनी दर्ज की हुई जानकारी अपना फ़ोन नंबर तथा अपने पासवर्ड बिना नेट के तथा बिना बैलेंस के कुछ चरण का अनुसरण करके प्राप्त कर सकते है


उसके लिए आप निचे दिए चरणों पालन कर सकते है

STEP 1 : अपना गूगल खोलिए तथा ऊपर दिख रहे आइकॉन पर जाइये |

STEP 2 : आपको अपने गूगल अकाउंट से जुडी सब आईडी यहाँ पर दिख जाएंगी|

STEP 3 : आप अपनी आई डी पर जा कर मैनेज गूगल एकाउंट्स पर जाइये |

STEP 4 : इसके बाद आपको व्यकिगत जानकारी पे जाना है |

STEP 5 :  आप नीचे करते जाएँगे तो आपको अपनी सब व्यक्तिगत जानकारी जो इस अकाउंट से जुडी होंगी दिख जाएंगी | तथा आपको अपना नंबर भी मिल जाएगा


अगर आपके फ़ोन में मैनेज गूगल अकाउंट की जगह कोई मेसेज दिख रहा हो जिसपे लिखा हो की आपका अकाउंट आउट डेटेड हो गया है

इसका अर्थ यह है की आपको अपने आई डी से जुडी जानकारियों के लिए इंटरनेट की सहायता लेनी पड़ेगी

आपको अपने सिम में बैलेंस डालने की आवश्यकता नही पड़ेगी आप किसी और से WIFE भी ले सकते है

Wife लेने के कुछ ही देर में आपका भी मैनेज गूगल अकाउंट खुल जाएगा और आप भी व्यक्तिगत जानकारी पर जाके अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है,  यह अपने खोये पासवर्ड को भी जानने का सबसे अच्छा तरीका है

क्योकि हम किसी भी नयी साईट या एप्लीकेशन पे लॉग इन करते टाइम हमें एक विकल्पत दिखता है

जिसपे  SAVE संरक्षित करे, अगर आपने यह विकल्प चुना होगा तो आपका वह पासवर्ड गूगल की आई डी में संरक्षित हो गया होगा

और आप ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके अपना पासवर्ड, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी जैसे अन्य जानकारी प्राप्त  कर सकते है

 

इंटरनेट की सहायता से BSNL सिम का NUMBER पता करे 

इंटरनेट पे बहुत सी साइट्स ऐसी है जो हमें हमारेे सिम की जानकारी या फ़ोन नंबर  प्राप्त करने में सहायता करती है

उनमे से Whatismyphonenumber यह एक वेबसाइट का नाम है जो ऑनलाइन आपके फ़ोन का Sim ka Number पता करने में आप की सहयता करेगी

अपने गूगल पर इस वेबसाइट को सर्च करना है, तब आपके सामने एक साईट दिखेगी वह आपको Detect Now का विकल्प दिखेगा इसपे टच करे आपको एक फोन नंबर दिखेगा उसपे मिस कॉल करने से आपको अपना फ़ोन नंबर पता चल जाएगा


BSNL ka number


तो यह एक काफी अच्छी वेबसाइट है जिसके मदत से आप सब से तेज़ी से इंटेटनेट के मदत से किसी भी मोबाइल फ़ोन का नंबर निकाल सकते है

आज के समय में हम ऑनलाइन बहुत सी सोशल मीडिया वेबसाइट पर अकाउंट रजिस्टर किये होते है

जिसमे बहुत जगह हम अपनी ID और पासवर्ड से अपने आई डी पर लॉग इन कर सकते है

अगर हमने इसपे अपना नंबर दर्ज किया होगा तो वो हमें उस साईट की सेटिंग (Setting)से पता कर सकते है

हमारे Instagram, Facebook को भी चलने के लिए ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर की आवश्यकता होती है

और अगर आपने अपनी इन आई डी के साथ अपना फ़ोन नंबर जोड़ा होगा तो आप अपनी इन आईडी पर लॉग इन करके सेटिंग पर जा के अपना फ़ोन नंबर प्राप्त कर सकते है

 

BSNL सिम कार्ड की पैकजिंग से नंबर पता करना 

अगर आपने नया सिम लिया है तो ज़रूर उसका लिफाफा आपने बचा के रखा होगा, हर सिम के लिफाफे के ऊपर उसका नंबर लिखा होता है | आप उसकी सहायता से अपना फ़ोन नंबर प्राप्त कर  सकते है

 

बिल या कॉन्ट्रैक्ट पेपर से अपना मोबाइल नंबर पता करे 

आपने अपना नंबर कही न कही या किसी बिल पे या कॉन्ट्रैक्ट पे या किसी ऑफिस में किसी काम से ज़रूर दिया होगा

वैसे तो यह आम बात है पर कभी कभी हम इतनी आम सी बात सोचना भूल जाते है

इसलिए अपने उन सब जगह देखे जहाँ भी आपने अपना नंबर दिया हो या जहा भी इस्तेमाल किया हो

आप अपने मूल दस्ताबेज से अपना फ़ोन नंबर प्राप्त क्र सकते है, हमारी कागज़ी कारईवाई वाले दस्तावेजों पर भी हमारा नंबर दर्ज होता है

ऐसा तो हो नही सकता की आप अपना सिम इस्तेमाल कर रहे है, और आपने उसका प्रयोग किसीदस्ता बेज़ पे ना किया हो

आपने अवश्य ही अपने फ़ोन को किसी न किसी दस्ताबेज पे दर्ज किया होगा, ऐसे हालातो में आपको बस यह सोचना है की जब आप यह सिम इस्तेमाल करते थे तो कौन कौन से दस्ताबेजों का इस्तेमाल आप किये थे,उन दस्ताबेजों से आपको आपका नंबर अवश्य मिल जाएगा

 

केंद्र की सहायता से BSNL SIM KA NUMBER PATA KARE 

अगर आपको फ़ोन नंबर न याद  हो और उसमे बैलेंस भी न हो और सिम बंद हो गया हो तो आप अपने BSNL के केंद्र जाके वहां अपना सिम दे के उसका नंबर पता कर सकते है

और उस नंबर से दूसरा सिम भी ले सकते है या अपने नंबर का नया सिम ले सकते है

यह केंद्र के तरफ से डी गयी सुविधा अगर आपके पास सिम है पर वो बंद है तो उसको उसके केंद्र ले जाके उस सिम पर पड़े कोड को स्कैन करके आपको आपका नंबर बताया जा सकता  है

 

दोस्त या किसी जान पहचान को कॉल करके 

आप अपने किसी जान पहचान के नंबर पर कॉल करके उसके फ़ोन से अपना  नंबर प्राप्त कर सकते है

या मेसेज करके भी किसी और को ओना नंबर प्राप्त कर सकते है

हम जिसे भी फ़ोन करते है उसके पास हमारा नंबर चला जाता है तो अगर आपको अपना नंबर चाहिए तो आप अपने दोस्तों परिवार वालो से संपर्क कर सकते है

इसके बहुत आसान है की उनके पास आपका नंबर SAVE हो, आप वहां से अपना Mobile Number प्राप्त कर सकते है

 

अन्य प्रकार की जानकारी के लिए निम्नलिखित USSD का प्रयोग करे

आप हर तरह की जानकारी के लिए एक ही कोड से सब जानकारे प्रदान कर सकते है वो USSD कोड है  *112# 

अगर आप इस USSD कोड को इस्तेमाल करते है तो आपको 6 विकल्प देखने को मिले यह 6 विकल्प अलग अलग जानकारी के लिए होता है आपको जो जानकारी लेनी हो वो विकल्प चुन लीजिये,आपको अपनी इच्छा की जानकारी मिल जाएगी|

जानकारी प्राप्त करने वाले विषय USSD कोड
BSNL मेन बैलेंस चेक डायल  *123#  आपको मेसेज के द्वारा जानकारी प्रदान की जाती है
BSNL मेन बैलेंस चेक डायल *124# BSNL 4G, डायल *123*6# या *123*10# और *112# 2 G या 3 G के लिए
BSNL SMS बैलेंस चेक डायल *123*1# या *123*5# या *125#
BSNL प्लान वैलिडिटी चेक डायल *123*1#
BSNL एक्टिव प्रीपेड प्लान चेक डायल *124*8#, *124*5#
BSNL स्पेशल ऑफर चेक *124*5#
BSNL वोइस पैक जानकारी *126#
BSNL नंबर चेक *8888#
BSNL लास्ट कॉल चार्ज डिटेल्स *102#

 

बीएसएनएल कंपनी तथा उसके द्वारा प्रदान करने वाली सेवायों की जानकारी

BSNL एशिया की एक सबसे बड़ी दूसंचार सेवाएँ प्रदान करने वाली कम्पनियों में से है

यह भारत के लगभग सब क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान करता है | BSNL सरकारी कंपनी  है इसलिए इसकी सेवा काफ़ी ज्यादा सरकारी कंपनियों से  सस्ती होती है

यह भारत के इतिहास में एक अहम् भूमिका निभाती है, JIO के आने से पहले BSNL और AIRTEL में सबसे ज्यादा चलने वाली कंपनिया थी JIO के आने के बाद इस्पे बहुत फरक पड़ा है

यह नीचे दी गयी निम्न्लीखित सेवाएँ प्रदान करता है

  1. यह सी डी एम् ए (CDMA) मोबाइल लैंडलाइन सेवाएँ प्रदान करता है
  2. यह GSM टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है
  3. इसका रिचार्ज प्रीपेड होता है
  4. इसका रिचार्ज पोस्टपेड भी होता है
  5. GPRS, 2G, 3G और 4G डाटा प्रदान करता है

 

बीएसएनएल का रिचार्ज ऑनलाइन माध्यम से कैसे किया जाता है 

STEP 1 : सबसे पहले https://www.bsnl.co.in/  की वेबसाइट पर जाये

यह BSNL की अधिकारिक  वेबसाइट है  जिसपे BSNL से जुडी हर जानकारी मिलती है और तो और हम अपना रिचार्ज भी कर सकते है


STEP 2 : BSNL की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रिचार्ज का विकल्प ढूंढना है तथा उसपे क्लिक करना है


STEP 3 : इसमें आपके आगे एक फॉर्म खुल जाएगा जिसको आपको भरना होगा

अपना BSNL मोबाइल नंबर इंटर करिये जिसपे आप अपना रिचार्ज करना चाहते है, उसी नंबर को कन्फर्म नंबर पर फिरसे भरे

  • फिर आपको अपना सर्किल/राज्य का चयन करना है
  • इसके बाद ईमेल आई डी की जगह ईमेल भरे
  • उसके बाद अपना कांटेक्ट नंबर भरे
  • एक CAPTCHA कोड आएगा जिसको आपको भरना होगा
  • इस कोड को टाइप करे
  • सब जानकारी भरने के बाद सबमिट कर दे

STEP 4 : अब एक नया पेज खुलेगा  इसमें आपको अपना रिचार्ज सेलेक्ट करना है

ENTER AMOUNT में अपने रिचार्ज की राशी भरे,  इसके बाद PROCEED पर क्लिक करे


STEP 5 : अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको पेमेंट का तरीका चुनना है  जिसमे internet banking, credit card, debit card, cash card, wallet का विकल्प होगा, उसमे आपको अपने मनपसंद सुविधा को चुनना है

इसको सेलेक्ट करके अपना  रिचार्ज करे तथा BSNL की सेवाओं आ आनंद ले


 

BSNL कंपनी के बारे में कुछ तथ्य

  1. BSNL इस समय एक घाटे में चल रही कंपनी है
  2. 2022 तक bsnl कंपनी बंद होने की कगार पर आ गयी है, यह कंपनी ऑफर अच्छे देती है पर आजके टाइम में इसका नेटवर्क बहुत कम ही स्थानों  पर है
  3. bsnl के ज्यादा कस्टमर्स को जगह बदलने पे सबसे पहली समस्या सिम के नेटवर्क में होने की आती है
  4. सरकार अपने निजी फायदे के लिए इस कंपनी को नहीं बंद कर रही
  5. Jio, Airtel bsnl के बाद में आई कंपनिया BSNL से अच्छा नेटवर्क प्रदान कर रही है भले ही इनके  प्लान्स थोड़े महंगे हो
  6. नए नए जगह और कंपनियों के टावर लग रहे पर BSNL कंपनी का कुछ नही हो रहा
  7. यह भारत सरकार द्वारा 15 सितम्बर 2000 में  स्थापित की गयी कंपनी है |
  8. BSNL के CEO श्री अनुओं श्रीवास्तव है
  9. BSNL के ब्रांड एम्बेसडर मैरी कोम है
  10. BSNL के डायरेक्टर राकेश उपाध्याय है
  11. BSNL के 97,000 टावर है
  12. इस टाइम BSNL कर्जे में है न ही इस कम्पनी के पास अपने कर्मचारीयों को देने के लिए भी पैसे नही है तथा इस कोमप्न्य के पास अपने काम को आगे बढाने के लिए भी उपयुक्त राशी नही है | यह वुत्तीय परेशानियों से घिरी हुई है

 

FAQs – bsnl ka number kaise nikale 

Q. किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करे 

अपने सिम के हिसाब से आप दिए गए USSD कोड को डायल करके अपना नंबर पता कर सकते है

सिम(SIM) USSD कोड
एयरटेल(airtel) *282#, *1#,*140*1600#
आईडिया(idea) *1#, *100#, *147#, *131#
जिओ(Jio) *1#, my jio app
रिलायंस(Reliance) *1#,*111#
टाटा देकोमो(Tata docomo) *1#,*124#, *580#
तेलेनोर(telenor) *1#, *555#
विदेओकों(Videocon) *1#
वोडाफ़ोन(Vodaphone) *555#, *111*2#, *777*0#
बीएसएनएल (Bsnl) *1#, *99#, *222#

 

Q.  किसी भी सिम का रिचार्ज कैसे कर सकते है 

रिचार्ज के लिए आपको उस सिम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा तथा वह पे रिचार्ज का विकल्प चुनके जो जो चीज़े भरने को कही जा रही हो उनको भरना है अंत में पे करके आप अपना रिचार्ज सफल कर सकते है |

Q. BSNL का पूरा नाम (FULL FORM) क्या है 

BSNL का पूरा नाम  भारत संचार निगम लिमिटेड है, यह सरकारी कंपनी है

Q. सबसे सस्ता रिचार्ज किसका होता है 

सबसे सस्ता रिचार्ज BSNL तथा Vodaphone का होता है पर अच्छा नेटवर्क आजके समय में JIO, Airtel प्रदान करते है

Q. मोबाइल नंबर कैसे निकला जाता है 

अगर आप अपने फ़ोन का नंबर निकलना चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए USSD का पालन कर सकते है या *1# डायल कर सकते ही क्योंकि यह CODE बहुत सारी कंपनी का कॉमन USSD है जिससे नंबर निकला जाता है

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने Bsnl ka number kaise nikale के बारें में जाना। आशा करते है आप Bsnl sim ka number kaise nikale की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment