CEIR क्या है | CEIR से चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को कैसे ढूंढे

CEIR: मोबाइल फ़ोन रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है और मोबाइल चोरी करने वालों के लिए एक बुरी खबर है और यह खबर सरकार के और से है याने की Department Of Telecom ने एक ऐसा पोर्टल लांच किया है जिस पर जाकर आप आसानी से चोरी हुए मोबाइल को ढूंढ सकते है या उसे लॉक कर सकते है

इसके अलावा इस पोर्टल पर जाकर आप कुछ ऐसा भी कर सकते है जिस से चोर आप के चोरी किये मोबाइल फ़ोन को बेच भी नहीं पायेगा याने इस से हो सकता है की चोर आप का मोबाइल आप को फिर से लाकर दे या Mobile Chori करना ही छोड़ दे | क्यों की चोरी के मोबाइल से अब उसका कोई फायदा नहीं है

 

ceir.gov.in Portal to Find Lost Mobile Phone: Registration/Complaint Form

 

ceir.gov.in Portal to Find Lost Mobile Phone: Registration/Complaint Form

 

सितंबर 2019 में सरकार ने एक Data base तैयार किया है जिसका नाम CEIR (Central Equipment Identity Register) है इस Database में हर मोबाइल के IMEI नंबर दर्ज है

अगर अब आप का मोबाइल चोरी होता है या खो जाता है तो आप को केवल CEIR portal पर जाना है और वह पर Mobile chori ki complaint करनी है |

और जैसे ही आप की complaint इस पोर्टल पर verified होती है वैसे ही आप के चोरी के मोबाइल को बंद किया जायेगा उसके बाद आप का फ़ोन किसी भी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा

इसके अलावा CEIR वेबसाइट का और एक फायदा है और यह उनके लिए है जो Second hand Mobile खरीदते है याने जभी आप कोई Second hand phone खरीदते है तब हमेशा एक डर लगा रहता है की फ़ोन चोरी का तो नहीं है

तो ऐसे में यदि आप के मन में किसी फ़ोन को लेकर कोई शंका है तो आप CEIR पर जाकर यह चेक कर सकते है की क्या वो वो फ़ोन चोरी का तो नहीं है

और यदि वे फ़ोन चोरी का है या उस मोबाइल फ़ोन का IMEI नंबर Duplicate है तो आप उसे इंकार कर सकते है

याने यहाँ CEIR पोर्टल का एक नहीं तो अनेक फायदे है जिसका हमे बहोत उपयोग होनेवाला है तो चलिए पता करे ,CEIR के मदत से हम हमारे खोये हुए मोबाइल की Complaint कैसे कर सकते है

 

Mobile phone Chori ho jaye to kaise dhunde

यदि आप का मोबाइल फ़ोन चोरी होता है ,या खो जाता है तो अब आप को डर ने की कोई जरूरत नहीं है आप को केवल निचे स्टेप को फॉलो करना है

जिसके बाद आप के मोबाइल का चोर को किसी भी तरह का फायदा होनेवाला नहीं है !और आखिर वो मोबाइल घूम फिर के आप के पास आएगा

क्यों की सरकार ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जहा आपके चोरी का फोन आपके अलावा कोई भी इस्तिमाल नहीं कर पायेगा तो यह हमारे लिए एक खुशखबर है और हमे इस सरकार के कार्य को सहयोग देना जरूरी है

इसीलिए भविष्य में जभी आप का फ़ोन या आप के रिलेटिव का फ़ोन चोरी होता है तो पोर्टल पर जरूर विजिट करे क्यों की यहाँ आप के फ़ोन का IMEI नंबर रजिस्टर है जो आप के फ़ोन को खोजने में आप की मदत कर सकता है

 

CEIR के मदत से चोरी का मोबाइल कैसे ढूंढे 

यदि आप का फ़ोन चोरी हुआ है या खो गया है तो सब से पहले अपने फ़ोन को ब्लॉक करे उसके लिए CEIR Website  पर विजिट करे जहा आप को 3 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की

  • Block /Stolen Mobile: इस विकल्प से आप चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते है
  • Un-blocked Found Mobile:ब्लॉक करने के बाद यदि आप को मोबाइल फिर से मिलता है तो इस विकल्प से आप उसे Unblocked कर सकते है
  • Check Request Status :चोरी हुए मोबाइल की कंप्लेंट रजिस्टर करने के बाद उसकी स्टेटस जान ने के लिए इस विकल्प का इस्तिमाल कर सकते है

 

CEIR

 

चोरी हुए या खोये हुए मोबाइल को लॉक कैसे करे

1) चोरी हुए या खोये हुए मोबाइल को लॉक करने के लिए Ceir.gov.in के पोर्टल पर विजिट करे जहा आप को Block /Stolen Mobile का पहिला विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

2) Stolen Mobile पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिस में आप को अपने चोरी हुए मोबाइल संबंधित जानकारी प्रदान करनी है

 

Chori ka phone kaise Dhundhe

 

एक बात याद रखे जैसे ही आप का मोबाइल चोरी होता है वैसे ही उसकी पहले Police complaint करे जहा Police आप को Complaint Number प्रदान करेगी

इसके अलावा उनसे आप Complaint Document भी लीजिये क्यों उस डॉक्युमनेट को आप को इस पोर्टल पर अपलोड करना अनिर्वाय है

और Complaint डॉक्युमेंट और Complaint नंबर देने से कोई भी Police आप को इंकार नहीं कर सकता है तबतक जबतक आप उन्हें CEIR पोर्टल के बारे में नहीं बताते है

2) इस फॉर्म में सभी information भरने के बाद निचे Declaration Accept करे और सबमिट बटन पर क्लिक कर दिजिये

और जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आप के दूसरे मोबाइल पर और इस फॉर्म में प्रदान किये ईमेल एड्रेस पर एक Request ID आएगी ,जिसका इस्तिमाल आप इस फॉर्म का स्टेटस जान ने के लिए पता कर सकते है

इसके अलावा इसी Request ID से आप चोरी का मोबाइल मिलने के बाद उसे Unblock करने के लिए इस्तिमाल कर सकते है

 

CEIR पर सबमिट किये फॉर्म का स्टेटस कैसे पता करे

Stolen phone फॉर्म सबमिट करने के बाद आप को उस फॉर्म की स्टेटस जान ने के लिए Check IMEI Request Status पेज पर विजिट कर जहा आप CEIR के और से प्रदान के Request ID को एंटर करे

और Submit बटन पर क्लिक कर दिजिये जहा आप को आपने फॉर्म की स्टेटस पता चलेगी याने आप के case पर सरकार ने क्या प्रतिक्रिया की है यह पता करने का माध्यम Check Request status विकल्प है

 

Check IMEI Request Status

 

चोरी का मोबाइल प्राप्त होने के बाद उसे Unblock कैसे करे

1) चोरी का मोबाइल प्राप्त होने के बाद उसे Unblock करने की प्रक्रिया बहोत आसान है जहा आप को CEIR के Homepage पर आना है जहा Un-blocked Found Mobile का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है

2) उसके बाद आप के सामने एक विंडो ओपन होगा जहा आप को CEIR के और से प्राप्त हुई Request ID को एंटर करना है और अपने चोरी हुए मोबाइल का कांटेक्ट नंबर डालना है और निचे Get OTP बटन पर क्लिक करना है

3) Get OTP पर क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे यहाँ वेरिफाई कर दिजिये और जैसे ही आप यहाँ OTP वेरिफाई करते है वैसे ही आप का वो चोरी का मोबाइल Unblock होगा

 

Un-blocked Found Mobile

 

आज के लेख में हम ने CEIR क्या है ,CEIR Full form और CEIR के मदत से चोरी का मोबाइल कैसे खोजे यह बताने की कोशिश की है

यदि आप को यह लेख पसंत आया तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले क्यों की हो सकता है आप के एक शेयरिंग से किसी को अपना चोरी हुआ मोबाइल प्राप्त हो !

CEIR संबंधित अधिक जानकरी के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है इसके अलावा यदि आप का मोबाइल चोरी हुआ है तो उसे खोजने में हम आप की सहायता कर सकते है

और उसके लिए आप को computerwali वेबसाइट को फ्री में Subscribe करना है क्यों की यहाँ हम रोजाना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी शेयर करते है जिसका आप को वर्तमान में तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा.

4 thoughts on “CEIR क्या है | CEIR से चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को कैसे ढूंढे”

Leave a Comment