Jio Phone Lite : Reliance ने जिओ फोन को लांच कर के 4 साल हो गए जिसके लोकप्रियता के बाद कंपनी ने अपने Jio Phone का Upgrade version Jio phone 2 लांच किया है
जिसे लोगों ने ज्यादा पसंत नहीं किया जहा कंपनी को Jio phone 2 के मुकाबले Jio Phone की ही ज्यादा बिक्री होती नज़र आ रही है इसीलिए कंपनी ने Jio phone का simpler variant Model लांच करने की घोषणा की है जहा हमे Jio phone का Downgrade version दिखाई देगा
Jio Phone Lite, Booking, Reviews, Specification, price
91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस अब Jio Phone Lite पर काम कर रहा है जो जिओ फोन का cheaper version होगा.
इस बात पर आश्चर्य करने जैसे कोई लाज़मी बात नहीं है क्यों की Reliance ने पहले ही jio phone को काफी सस्ते में लांच किया था अब कंपनी की JioPhone Lite के जरिये उस से भी सस्ता Phone लांच करने की तैयारी शुरू है
- CEIR क्या है | CEIR से चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को कैसे ढूंढे
- 5 Best Camera Phone Under 10000 Rs | Reviews and Specification
रिपोर्ट में कहा गया है कि JioPhone Lite सभी ‘स्मार्ट’ सुविधाओं को बंद कर देगा और अनिवार्य रूप से सिर्फ एक मोबाइल फोन होगा जो केवल कॉल करने में सक्षम होगा
जिसमे किसी भी तरह की इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी इसके अलावा JioPhone Lite में कोई भी एप्लीकेशन नहीं होगा
Jio Phone Lite एक alphanumeric T9 keypad वाला मोबाइल होगा जो एक Small Size Display के साथ Launch किया जायेगा
रिपोर्ट के अनुसार Jio Phone Lite में कैमरा या एफएम रेडियो की मौजूदगी का कोई जिक्र नहीं है ! हालांकि अधिकांश उपयोगकर्ताओं के लिए कोई आधुनिक सुविधाओं की उपस्थिति चिंताजनक नहीं है
JioPhone Lite की बाजार में कीमत 399 रुपये से कम होने की उम्मीद है, जो कि नियमित JioPhone की तुलना में काफी सस्ता है बेहद कम कीमत का उद्देश्य उन उपयोगकर्ताओं से अपील करना है जो फोन पर ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं और केवल कॉल करने के लिए सस्ता फ़ोन खोज रहे है
Reliance JioPhone Lite Prepaid Plan
Reliance को Jio Phone Lite के लिए बेहद सस्ती प्रीपेड योजनाएं लाने की उम्मीद है। जिओ अपने ग्राहकों के लिए 50 रुपये का प्लान पेश कर सकता है जो 28 दिनों की वैधता दे सकता है
जिओ से जिओ तक के कॉल मुफ्त होंगे लेकिन अन्य नेटवर्क पर किए गए कॉल पर शुल्क लगेगा। यूजर्स 100 फ्री एसएमएस की भी उम्मीद कर सकते हैं लेकिन क्यों की फोन इंटरनेट का समर्थन नहीं करेगा, इसलिए प्लान में कोई इंटरनेट डाटा उपलब्ध नहीं होगा
ध्यान दें कि यह केवल एक अफवाह है और इस बात का कोई ठोस सबूत नहीं है कि रिलायंस JioPhone Lite बनाने जा रहा है या नहीं हालांकि, अगर यह एक वास्तविकता बन जाती है,
तो Jio Phone Lite सबसे सस्ते फोन में से एक हो सकता है। JioPhone Lite की कीमत अफवाह है, उनमें से कुछ के मुकाबले आप 2G इंटरनेट कनेक्टिविटी और FM रेडियो भी दे सकते हैं
Jio phone lite में क्या क्या सुविधा हमे देखने मिलेगी यह आनेवाला वक्त ही बताएगा तबतक के लिए आप इस वेबसाइट को फ्री में Subscribe कर के रखे
क्यों की यहाँ हम रोजाना कंप्यूटर और मोबाइल टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी हिंदी में शेयर करते है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा …