CHA का फुल फॉर्म क्या है | इम्पोर्ट एक्सपोर्ट में CHA का क्या काम होता है

CHA का Full Form Custom House Agent होता है और आज हम इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट में CHA का क्या रोल होता है और क्यों हमे आयात /निर्यात में CHA की जरूरत होती है इसके बारे में आज हम विस्तार में जानेंगे

यदि आप भी इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट करने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आप के लिए बहोत हेल्पफुल साबित होने वाला है क्यों की यहाँ हम ने custom house agent संबंधित सभी सवालों के जवाब सरल भाषा में देने की कोशिश की है इसीलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

 

CHA का फुल फॉर्म क्या है | इम्पोर्ट एक्सपोर्ट में CHA का क्या काम होता है

जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की CHA Full Form (custom house agent) होता है जिनका काम आयात /निर्यात का कस्टम क्लीयरेंस करना होता है |

इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट संबंधित किसी भी व्यवसाय के लेनदेन के लिए एक एजेंट के रूप में काम करने के लिए CHA को सरकार के और से लाइसेंस प्रदान किया जाता है

और उस लाइसेंस के अंतर्गत CHA सभी इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट के समान के कस्टम क्लीयरेंस करते है

अब सवाल आता है की क्या CHA केवल कस्टम क्लीयरेंस करते है | तो नहीं CHA का मुख्य कार्य कस्टम क्लीयरेंस करना होता है

लेकिन वो आप को Freight Forwarders, insurance, Incoterm, Cargo home delivery जैसे सभी End to End सेवा प्रदान करते है

 

CHA Roles and Responsibilities | इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट में कस्टम एजेंट का क्या रोल होता है 

यदि आप इम्पोर्ट / एक्सपोर्ट कर रहे है या भविष्य में इम्पोर्ट / एक्सपोर्ट करने की सोच रहे है तो आप को CHA के बारे में सब से अधिक जानकारी होने की जरूरत है क्यों की हम इनके बिना दूसरे से देश से समान इम्पोर्ट नहीं कर सकते है तथा दूसरे देश में समान भेज भी नहीं सकते है

क्यों की International Chamber of Commerce (ICC) ने एक international trading के incoterm बनाये है और हम सभी को इस incoterm के अंतर्गत इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट करना होता है

और इस incoterm में सब से महत्वपूर्ण कार्य CHA का होता है जो है कस्टम क्लियर करना और ड्यूटी पेड करना है

ड्यूटी तो हम भी ऑनलाइन पेड़ कर सकते है लेकिन मुख्य कार्य आईसीडी में जाकर कस्टम क्लीयरेंस करना और हमारा इम्पोर्ट का समान कस्टम ऑफिसर से छुड़वाना तथा अपने देश का कस्टम क्लीयरेंस कर के उसे अन्य देशो में एक्सपोर्ट करना होता है

 

CHA का फुल फॉर्म क्या है | इम्पोर्ट एक्सपोर्ट में CHA का क्या काम होता है

 

और कस्टम क्लियर हम नहीं कर सकते है उसके लिए सरकार ने CHA को चुना होता है और कस्टम क्लियर CHA ही कर के देते है

यदि हम किसी CHA के साथ Import के लिए काम करना चाहते है तो वे CHA आप से सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट, HSN नंबर, प्रोडक्ट श्रेणी, तथा बंदरगाह के बारे में सब पूछेगा जहा आप के सभी डॉक्यूमेंट क्लियर होना जरूरी है

यदि आप के पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो उसके बारे में पूरी जानकारी आप को CHA प्रदान करेंगे और आप इम्पोर्ट तथा एक्सपोर्ट करने में पूरी मदत करेंगे

कही बार स्टूडेंट होते है जो फर्स्ट टाइम इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट करने के लिए CHA की मदत लेने की सोचते है लेकिन हमारे अनुसार उन्होंने किसी भी CHA के साथ काम करने के पहले उस CHA का सही तरह से Analyze करना जरूरी है

क्यों की मार्किट में कही सारे CHA होते है जो किसी और CHA के लाइसेंस के निचे कस्टम क्लियर करके देने का दावा करते है लेकिन उनके अधूरी जानकारी के वजह से आप लाखो का समान कस्टम में फस जायेगा

इसीलिए हमेशा CHA को खोजते समय उनका अनुभव और रेफरेन्स का होना बहोत जरूरी होता है

 

ट्रांसपोर्ट में CHA कैसे मदत करते है

incoterm के अनुसार Cargo को एक देश से दूसरे देश में लाने तथा भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी का सब से बड़ा रोल होता है

ट्रांसपोर्ट में सब से विश्सनीय कंपनी के नाम पर FEDEX और DHL को देखा जाता है जो आपके सामान को एक देश से दूसरे देश में लाने से लेकर वह छोड़ने तक मदत करती है

और यदि आप को इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट करना है तो कार्गो को बाय समंदर या या हवाई जहाज से भेजना होगा और वह जाने के बाद बाय रोड कार्गो कस्टमर के एड्रेस पर जायेगा तो कार्गो को सही तरह से End to End डिलीवर करने की पूरी जिम्मेदारी ट्रांसपोर्ट कंपनी की होती है

लेकिन यहाँ यह सभी कार्य आप का CHA भी आप को कर के दे सकता है और देखा जाये तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के भी अपने CHA होते है तो यदि आप FEDEX और DHL जैसे कंपनी को कहोगे की हमारा समान का कस्टम क्लेअरंस करना है तो वे आप को custom clearance के साथ आप के कार्गो को आप के एड्रेस तक लेकर आएंगे

और वही यदि आप किसी CHA को कहते हैं की हमे custom clearance के साथ cargo को दूसरे देश में भेजना है तो यह काम आप का CHA भी कर के देगा |

तो यहाँ आप को केवल Transport Company और CHA के बिच में प्राइस को calculate कर के आप अपने अनुसार किसी के साथ भी काम कर सकते है

 

कस्टम में समान क्यों फसता है

कस्टम में समान फ़सने का सब से बड़ा कारन है अधूरी जानकारी | जी हाँ यदि आप को इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट में लगने वाले डॉक्यूमेंट, ड्यूटी, प्रोडक्ट सर्टिफिकेट तथा incoterm के बारे में अधूरी जानकारी है

और आप CHA के बिना import /export कर रहे है तो आप का समान कस्टम में फस जायेगा | इसीलिए हम हमेशा कहते है की यदि आप को इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट करना है तो पूरी जानकारी के साथ इस फिल्ड में आओ वरना आप को बहोत बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है

कही लोगों का यह सवाल होता है की यदि किसी डॉक्यूमेंट के वजह से हमारा समान कस्टम में फस जाता है तो उस सामान को कैसे छुड़ाए |

तो हम आप को बतादे यदि किसी छोटे मोटे डॉक्यूमेंट के वजह से आप को cargo कस्टम में फसा है तो आप को उस डॉक्यूमेंट को बना कर आईसीडी में सबमिट करना होगा

और उसके लिए आप को CHA की मदत लेनी होगी इसमें आप को पेनिलिटी भी लग सकती है

लेकिन आप कार्गो को लेने नहीं जा रहे है और फसे हुए कार्गो पर कोई एक्शन नहीं ले रहे है तो 90 दिनों के बाद आप के Cargo की नीलामी (auction) होगा

और उसमे आप के कार्गो को सरकार के और से सेल किया जायेगा | इसीलिए हमेशा सतर्क रहे और अच्छे CHA के संपर्क में रहे

 

Custom house agent commission

CHA कितने charges लेते है यह एक कॉमन सवाल है तो हम आप को बता दे | की यह सब आप के एरिया, कार्गो, सर्विस और डॉक्यूमेंट पर निर्भर करता है लेकिन हमारे अनुसार custom house agent commission 2,000 रुपये से 10,000 रुपये तक हो सकते है | कोई 5,000 लेते है तो कोई 3,000 रुपये लेते है यह सब CHA पर निर्भर करता है

एक बात हमेशा याद रखे यह केवल Custom house agent की Commission है इसके अलवा जो Custom clearance, ड्यूटी, ट्रांसपोर्ट सभी चार्जेज आप को पेड़ करना है

आज हम ने जाना CHA का फुल फॉर्म क्या है | इम्पोर्ट एक्सपोर्ट में CHA का क्या काम होता है और CHA किस तरह से इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट में हमारी मदत करते है

तो यदि आप भी वर्तमान तथा भविष्य में आयात, निर्यात करने की सोच रहे है तो आप को इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना जरूरी है क्यों की हम यहाँ इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट संबंधित बहोत महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करते है

जिस से आप को भविष्य में बहोत मदत होगी | यदि आप को इम्पोर्ट, एक्सपोर्ट संबंधित कोई परेशानी है तो आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे | धन्यवाद

3 thoughts on “CHA का फुल फॉर्म क्या है | इम्पोर्ट एक्सपोर्ट में CHA का क्या काम होता है”

Leave a Comment