Keypad Wala Mobile Hack संबंधित हमे कही सारे सवाल आते है | क्यों की अभी भी कही सारे उपभोक्ता Keypad Wala Mobile का इस्तिमाल करते है
जिसमे ज्यादा तर Samsung, Nokia, Jio जैसे कंपनी के फोन होते है लेकिन सब से पहले हमे कीपैड वाले मोबाइल को हैक करने की जरूरत क्यों पड़ती है इसके बारे में पता करते है
वैसे तो मोबाइल फोन हैक करने के कही सारे वजह हो सकते है लेकिन आज हम उन मुख्य वजह के बारे में चर्चा करेंगे जिसके वजह से लोग Keypad Wala Mobile को Hack करने के तरीके इंटरनेट पर खोजते रहते है
Keypad Wala Mobile kaise Hack karate hai | कीपैड वाला मोबाइल कैसे हैक करे
ज्यादा तर लोग इसी वजह से मोबाइल हैकिंग के बारे में गूगल पर खोजते रहते है जिसके मदत से वे किसी और के फोन को Access कर सके |
अब Access करने पीछे कुछ भी कारन हो सकता है जैसे की अपने गर्लफ्रेंड के कॉल रिकॉर्डिंग सुन ना हो या उसकी चैटिंग वगेरा देखना हो या किसी के फ़ोन की कॉल डिटेल्स निकालनी है तो इसी तरह के कामो के लिए लोग इंटरनेट पर मोबाइल हैकिंग संबंधित जानकारी खोजते रहते है
लेकिन हैकिंग एक ऐसा वर्ड है जहा हम दूर दूर यह सोच नहीं सकते है की इसमें कितने तरीकों के हैकिंग है | अगर शार्ट में बताया जाये तो हैकिंग याने वो मेथड होता है जिसके मदत से कोई Expert programmer | बने बनाये program में लूप होल खोज के उस प्रोग्राम में दाखिल हो सकता है
और उसे Solve करने के लिए कंपनी को या किसी डिपार्टमेंट मदत कर सकता है और उन्हें एथिकल हैकर कहते है तो उसी तरह ब्लैक हैट हैकर भी वही काम करते है
लेकिन वे किसी डिपार्टमेंट या कंपनी के मदत नहीं करते है वे बस तबाही मचाने के लिए आते है और किसी सिस्टम को नुकसान पोहचाते है |
इतिहास में ऐसे कही सारे किस्से है जहा कुछ हैकर्स ने इतना सारा नुकसान किया है जिसकी कोई हद नहीं है वही कुछ हैकर्स ने सरकार के साथ रहकर देश को बड़े नुकसान से बचाया है
और यह हैकिंग वॉर हमेशा होती रहती है लेकिन इस लेवल की हैकिंग जानकारी आप कभी भी गूगल या यूट्यूब पर देख नहीं सकते है क्यों की लीगल तरीकों से देखोगे तो हैकिंग illegal है लेकिन सुरक्षता और कानून के दायरे में रहकर आप हैकिंग करते है तो यह legal है |
अब सवाल आता है की हम मोबाइल हैकिंग कैसे करे | तो इसका जवाब और कही नहीं आप के पास ही मिलेगा जहा आप खुद को पूछे की क्या आप ने निचे दिए किसी भी Programing Language में मास्तरी हासिल की है यदि आप का जवाब हा है तो बेशक आप इथिकल हैकिंग के बारे में सोच सकते है
और Eccouncil के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन हैकिंग की डिग्री हासिल कर सकते और Certified Hacker बन सकते है
Python | C Programming |
SQL | Java script |
PHP | C++ Programming |
JAVA | RUBY |
Perl | Bash & Kali Linux |
लेकिन आप को Programing की कोई भी जानकारी नहीं है तो हमारे साथ आखिर तक बने रहे जहा हम आप को बताने की कोशिश करेंगे की किस तरीके से आप बिना Programing के Keypad wala mobile hack कर सकते है
कीपैड मोबाइल फोन को हैक करने के तरीके
हम ने आप को हैकिंग का पूरा Explanation इसीलिए दिया ताकि आप के मन ने हैकिंग को लेकर कोई डाउट ना रहे | YouTube पर कही सारे ज्ञानी लोग है जो आप को कीपैड वाला फ़ोन का हैक दिखाते है जो असल में हैक होता नहीं है
उसे हम ट्रिक कह सकते है और अगर ट्रिक की बात करे तो हम आप को बताते है वे कौन से कौन से ट्रिक है जिसके मदत से आप कीपैड वाले मोबाइल फोन में कुछ हलचल कर सकते है |
लेकिन अगर आप को professional तरीकों से कीपैड वाला मोबाइल हैक करना है तो आप यह देखना होगा की उस मोबाइल में OS कौनसा है जैसे की SYMBIAN या KaiOS यह दोनों OS कीपैड वाले फोन में इस्तिमाल किये जाते है
यदि आप को इन दोनों OS के प्रोग्राम की जानकारी है तो आप Next लेवल की हैकिंग कर सकते है | अन्यता निचे दिए तरीको इस्तिमाल करे जो आप कुछ हद तक मदत कर सकता है
Call Forwarding | कॉल फॉरवार्डिंग
Call Forwarding का सिंपल सा मतलब यह है की कॉल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फॉरवर्ड करना | जैसे की मान लीजिये हमारे पास जिओ का keypad wala फोन है
और इस फोन पर जितने भी incoming कॉल आते है उन कॉल को हमे किसी और फोन या हमारे दूसरे फोन पर Forwarding करना है तो हम कर सकते है उसकी लिए Call forwarding technique का इस्तिमाल किया जाता है
यह कोई हैक वगेरा नहीं है यह एक ट्रिक है जहा हमे keypad wale फ़ोन में जिस भी कंपनी का सिम कार्ड है उस कंपनी के USSD कोड के साथ Forwarder नंबर को सेट करना है जिसके बाद आप के कीपैड फोन पर आने वाले कॉल आपके दूसरे फ़ोन पर ट्रांसफर होंगे
MOBILE NETWORK | USSD CODES |
Jio call forwarding code | *401*<10 digit number> |
Idea call forwarding code | *401*<Mobile Number |
Airtel Call forwarding code | **21* (number to be diverted to) # |
Bsnl call forwarding code | **62*number # |
Call Forwarding ( Divert ) का इस्तिमाल क्यों करे
Call Forwarding का विकल्प अच्छा है जिसका इस्तिमाल कहा कहा इस्तिमाल कर सकते है इसके बारे में हम ने निचे विस्तार में बताने की कोशिश की है जैसे :
1 कीपैड वाले मोबाइल को हैक करने की जभी बात आती है तब YouTube के ज्ञानी इसी technique की बात करते है जहा यदि आप के GF/BF के पास keypad वाला मोबाइल है तो आप उनके मोबाइल में Call forward service Enable कर दिजिए
जिसके बाद उन्हें आने वाले सभी कॉल Automatic आप के फ़ोन पर Divert होंगे | और ऐसे में आप उनके कॉल सुन सकते है |
यह तो बात सही है की उनके कॉल आप के मोबाइल पर Forward होंगे लेकिन यह एक सिमित समय के लिए होंगे | जिसके बाद उन्हें पता चलेगा की उनका कॉल फॉरवर्ड मोड़ पर है
लेकिन आप को ऐसे लगता है की सिमित समय के लिए GF /BF के Keypad वाले फ़ोन कॉल आपके मोबाइल पर आने चाहिए तो आप इस ट्रिक को जरूर इस्तिमाल कर सकते है
2 यदि आप के पास 2 मोबाइल फोन है और आप को पता है की उन में से कोई एक फोन अभी स्विच ऑफ होने वाला है तो ऐसे समय आप उस फोन को स्विच ऑफ होने के उन फोन पर आनेवाले सभी कॉल को दूसरे मोबाइल पर Forward कर सकते है
ताकि जभी वो फोन स्विच ऑफ़ होता है तब उस फ़ोन पर आने वाले कॉल डायरेक्ट आप के दूसरे फोन पर ट्रांसफर हो | या फॉरवर्ड हो तो यह एक बेस्ट तरीका है बिना सिम कार्ड निकाले आप एक फोन से दूसरे फोन पर कॉल को ट्रांसफर कर सकते है
Keypad वाले फोन की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
किसी भी Keypad phone की कॉल डिटेल्स निकालने की दो तरीके उपलब्ध है जिसके मदत से उपभोक्ता किसी भी कीपैड वाले फोन की कॉल डिटेल्स के बारे में पता कर सकता है जैसे की |
1 यदि आप के GF /BF का फोन आप के पास है और आप को उसके फोन की कॉल डिटेल्स पता करनी है तो उसके फोन से डायरेक्ट कस्टमर केयर में कॉल करे और उन्हें पिछले 30 दिनों की कॉल डिटेल्स रिपोर्ट के बारे में पूछे
जहा ग्राहक अधिकार सेवा आप यहाँ सहायता कर सकते है लेकिन ऐसे समय आप उनसे किस टोन में बात करते है यह यहाँ निर्भय करता है
2 जितने भी टेलिकॉम कंपनी है वे आपने स्मार्टफोन उपभोक्ता के लिए उनके कंपनी की एप्लीकेशन बनाती है जिसके मदत से उपभोक्ता आसानी से Caller Tune, Recharge, DND, balance, offer जैसे सभी महत्वपूर्ण कामों को मोबाइल से ही एक्सेस कर सके
तो ऐसे में कंपनी ने अपने उपभोक्ता को उनके एप्लीकेशन में सेम टेलिकॉम नेटवर्क के उपभोक्ता को जोडने का भी अधिकार दिया है
जिसके जरिये कोई भी उपभोक्ता सेम नेटवर्क के उपभोक्ता के मोबाइल नंबर को अपने एप्लीकेशन में जोड़कर उसके फ़ोन में रिचार्ज, कॉलर ट्यून जैसे सर्विस को एक्टिवेट कर सकता है
तो ऐसे में हम इस सर्विस का इस्तेमाल किसी भी कीपैड वाले फ़ोन की कॉल डिटेल्स तथा मैसेजेस के बारे में पता करने के लिए कर सकते है
उदाहर : आप के पास स्मार्टफोन है और उसमे जिओ का सिम कार्ड है और वही आपके GF के पास कीपैड वाला मोबाइल है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल My Jio एप्लीकेशन को डाउनलोड करोगे
और वह अपना मोबाइल नंबर देकर एक अकाउंट क्रिएट करोगे उसके बाद वही आप को Link New account का विकल्प दिखाई देगा वह क्लिक कर के उसमे अपने GF का कीपैड वाले फोन का नंबर डालोगे
जिसके बाद आपके GF के मोबाइल में एक OTP जायेगा बस किसी भी हलद में आप को उस OTP को लाना है और यहाँ वेरिफाई करना है
जिसके बाद आप का काम हो गया | अभी जब भी आप के GF के फ़ोन में कोई कॉल आएगा या जायेगा उसकी पूरी जानकारी आप को इस Jio app में प्राप्त होगी
इस तकनीक पर हम ने पूरा विस्तार में लेख लिखा है जिसे आप निचे बटन पर क्लिक कर के पढ़ सकते है
कॉल डिटेल्स कैसे पता करे
यह ऐसे दो तरीके है जिसके मदत से आप बिना किसी programing नॉलेज के कीपैड वाले मोबाइल को हैक कर सकते है | और हम आप को बतादे की यह हैक नहीं है एक तकनीक है
असल में पहले SYMBIAN के फोन बहोत चलते थे और तब वाईफाई नहीं हुआ करता था तो उपभोक्ता Bluetooth का इस्तिमाल बहोत करते थे और ऐसे में Bluetooth से ट्रांसफर किये जानेवाले फोटोज या वीडियोस को थर्ड पार्टी SYMBIAN एप्लीकेशन के द्वारा capture किया जाता था |
और आप को हम बतादे की हम खुद ने ऐसे कही सारे मोबाइल के Bluetooth के जरिये सामने वाले उपभोक्ता के Messages पढ़े है तो यह सब मुमकिन है
लेकिन SYMBIAN OS पर यदि आप नोकिया या सैमसंग जैसे बहोत पुराने कीपैड वाले मोबाइल को हैक करने की सोच रहे है तो अफ़सोस उसके लिए फिलाल कुछ नहीं है
FAQ – कीपैड मोबाइल फोन हैक सवाल जवाब
Q. Bluetooth se Mobile Hack kaise kare ?
Blue Scanner, Blue Sniff, BlueBugger, BlueBugger, BTCrawler, BlueSnarfing जैसे Bluetooth एप्लीकेशन के मदत से आप किसी भी मोबाइल का Bluetooth हैक कर सकते है
Q. Keypad phone hack hota hai ?
कीपैड वाला फ़ोन को हैक करना संभव नहीं है तबतक जबतक आप हैकिंग के एक्सपर्ट नहीं बनते है | और एक बात हमेशा याद रखे जिस डिवाइस में प्रोग्राम है वह लूप होल भी है बस उसे खोजना जरूरी होता है | इसीलिए हम ने आप को ऊपर Programing language में मास्तरी करने की सलाह दी है
Q. Mobile Hacking Related Adhik jankari ke liye Kaha contact kare
मोबाइल हैकिंग और एग्जाम संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे |