Top 10 Watch IPL Live Free Website in Hindi | ऑनलाइन आईपीएल कैसे देखें

 Watch IPL Live Free Website : आईपीएल मैच का सीजन आने वाली है और इसके दर्शक अपनी सबसे पसंदीदा खेल का मुकाबला देखने के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रही है, इनकी यही उत्सुकता के कारण भारत में हर दों में से एक व्यक्ति मैच खेलना और उसे देखना पसंद करता है।

अभी से ही दर्शक लोग इन्टरनेट पर Best Live Cricket Streaming Apps & Websites To Watch Cricket Online को सर्च कर रहें है तो आप भी उनमें से एक है जो आईपीएल मैच का हर अपडेट फ्री में मोबाइल पर जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में आप Live IPL kaise dekhe के बारें में जानने वालें है।

Vivo IPL season schedule 2021 को भी बता दिया गया है, जिसके अंतर्गत आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल 2021 से होकर 30 मई 2021 को इसका फाइनल मैच खेला जायेगा

जिसमें पहला मैच Mumbai Indian और Royal Challengers के बिच खेली जाने वाली है।

आईपीएल एक डोमेस्टिक खेल होने के कारण इसमें भारतीय क्रिकेटर ही आपस में खेलते है, लेकिन यहाँ पर मैच के अधिक दर्शकों के कारण दुसरे देश के क्रिकेटर भी उनके साथ खेलना पसंद करते है। जिसमें उन सभी खिलाड़ी को एक बड़ी रकम में खरीदी जाती है।

 

watch IPL live free website in hindi
watch IPL live free website in hindi 2021

 

Top 10 watch IPL live free website in Hindi

यहाँ पर ऐसी वेबसाइट का लिस्ट दिया गया है, जिसके जरिये आप live IPL score देख सकते है साथ ही आप मैच का विडियो स्ट्रीमिंग का भी लुफ्त उठा सकते है।

वैसे आईपीएल देखने के कई एप्स और वेबसाइट मौजूद है, लेकिन ज्यादातर पोर्टल आपसे सब्सक्रिप्शन प्लान लेने को कहते है।

Sr. No. Live IPL Streaming Sites Name Site Link
1.     IPLT20 Watch Here
2. YouTube Watch Here
3. ICC-Cricket Watch Here
4. Disney + HotStar Watch Here
5. Tata Sky Live Watch Here
6. Sony LIV Watch Here
7. DD Sports Watch Here
8. BCCI Watch Here
9. Oreo TV Live Download Here
10. Thop TV Live Read Hindi Article 

 

नीचे दिया गया लिस्ट में कुछ ऐसी वेबसाइट का नाम बताया गया है, जिसके जरिये आप विवो आईपीएल लाइव देख सकते है और अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट भी कर सकते है।

1. IPLT20

यह Indian Premier League का एक ऑफिसियल वेबसाइट है, जहाँ पर आप सबसे पहले लाइव अपडेट को देख सकते है।

इसकी अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको पैसे देने की भी जरुरत नही पड़ती है यहाँ पर आप live IPL video streaming watch कर सकते है।

इस वेबसाइट पर आपको पहले जितना भी मैच हुई है उसके बारें में पूरी जानकारी दी हुई रहती है साथ ही सभी क्रिकेटर का स्कोर और उनके बारें में पूरी जानकारी बताई जाती है।

IPLT20 के जरिये सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आपको https://www.iplt20.com/ पर जाना होगा, जिसके मुख्यपृष्ट पर ही आपको अपडेट मिलती रहती है।

2. YouTube

लाइव आईपीएल देखने के लिए YouTube भी अच्छी वेबसाइट में से एक है, जहाँ कई चैनल्स पर आपको live IPL update मिलते रहती है।

दुनिया का सबसे बड़ा विडियो सर्च इंजन में आपको मुफ्त में मैच देखने को मिल सकता है, जिसके लिए आपको पैसा देने की भी जरुरत नही पड़ती है।

जिसमें Bedra Media, Mr Play, Cric Live India, Cricbuzz, Sport Talk Commentary और Sport Tak प्रमुख YouTube Channels शामिल है।

https://www.youtube.com/ पर लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको वहाँ Vivo IPL Live 2021 टाइप करके सर्च करना होगा और आपके सामने बहुत सारें चैनल्स खुलकर आ जायेगी, जिस पर क्लिक करके मैच को देखा जा सकता है।

3.ICC-Cricket

यह भी काफी पोपुलर वेबसाइट में से एक है, जहाँ पर आपको फ्री में आईपीएल देखने को मिल जाती है। हर तरह की मैच देखने के लिए ICC-Cricket सबसे अच्छी वेबसाइट में से एक है

जहाँ पर आपको आईपीएल के साथ-साथ हर तरह के खेल और उनके विडियो देखने के विकल्प उपलब्ध है

साथ ही कौन-से टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनका क्या स्कोर है वह सभी का ग्राफ स्कोर देखने को मिलता है।

इसके जरिये लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको https://www.icc-cricket.com/live-cricket/live पर जाना होगा, जहाँ अपडेट और लाइव मैच देखा जा सकता है।

4. Disney + HotStar

यह एक OTT (over-the-top) प्लेटफार्म है, जिसके बारें में आपको पहले से ही पता होगा। जहाँ पर आपको आईपीएल के अलावा Movie, Web series, Serial इत्यादि भी देखने को मिलते है।

क्रिकेट प्रेमियों का सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म Hotstar ही है, जहाँ वह हर तरह के चीजों को देख पाते है।

आईपीएल के समय इस प्लेटफार्म को काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, जहाँ वह live IPL streaming watch कर पाते है,

लेकिन इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है, जो VIP plan 399 रुपया और Premium plan 1499 रुपया में पुरे एक साल के लिए लेना अनिर्वाय है।

जब आप इसके सब्सक्रिप्शन प्लान ले लेते है तब आप https://www.hotstar.com या फिर Hotstar एप्लीकेशन के जरिये लाइव आईपीएल देख सकते है साथ ही इसपर जितना भी शो आते है वह सभी आपको इसी प्लान के अंतर्गत देखने को मिल जाते है।

5.Tata Sky Live

अपने टीवी केबल कनेक्शन को लेकर प्रसिद्ध टाटा स्काई की वेबसाइट और इसके मोबाइल एप्लीकेशन पर आप लाइव आईपीएल मैच स्कोर देख सकते है

साथ ही उसका हिंदी ऑडियो भी सुन सकते है, इसकी अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको पैसा देने की जरुरत भी नही पड़ती है।

टाटा स्काई पर मैच देखने के लिए आपको https://watch.tatasky.com/ पर जाना होगा, जहाँ आपको मैच सेक्शन में और मुख्यपृष्ट पर इसका लिंक मिल जायेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होता है फिर वहाँ खेल का स्कोर और उसका ऑडियो वर्शन सूना जा सकता है।

6.Sony LIV

यह इंडिया का सबसे बड़ा live cricket streaming site में से एक है, जहाँ पर आप हर तरह की होने वाली क्रिकेट खेल को लाइव देख सकते है।

यहाँ पर आपको आने वालें सभी क्रिकेट इवेंट और मैच स्कोर शीट्स के बारें में बताया जाता है।

Hotstar की तरह काम करने वाली Sony LIV पर भी आपको हर तरह की चीजों को देखने को मिलता है, लेकिन आपको इसके लिए इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है जो 999 रुपया से शुरू होती है,

जिसमें आपको प्रीमियम अकाउंट का एक्सेस मिलता है, जिसकी अवधि पुरे एक साल तक की होती है।

इसके जरिये 20-20 मैच देखने के लिए आपको https://www.sonyliv.com/ पर जाना होता है, जहाँ पर अपना अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको लाइव आईपीएल देखने को मिल जाती है।

7.DD Sports

यह भारत सरकार की अपनी टीवी चैनल और वेबसाइट है, जो काफी पुराना है। जहाँ आप लाइव T20 आईपीएल देख सकते है।

सरकारी चैनल होने के कारण आपको यहाँ पर किसी तरह का शो या फिर मैच देखने के लिए पैसा देना नही पड़ता है।

आप चाहे तो इसके TV Channel या वेबसाइट की मदद से लाइव मैच देख सकते है। इसके साथ आप कई तरह के OTT प्लेटफार्म Mx Player , JioTV App , Airtel Xtream App, ZEE5 App इत्यादि पर भी DD Sport को देख सकते है।

लाइव आईपीएल देखने के लिए doordarshan.gov.in/ddsports लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

8.BCCI

डोमेस्टिक क्रिकेट कराने वाली BCCI (Board of Control for Cricket in India) पर आपको फ़ास्ट अपडेट मिलते है जहाँ पर आप डोमेस्टिक क्रिकेट के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को भी देख सकते है। इसके होम पेज पर ही आप लाइव स्कोर देख सकते है।

साथ ही किस टीम ने कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया है उसका वर्तमान और पहले खेला गया सभी क्रिकेट का डाटा आपको यहाँ देखने को मिल जाते है। BCCI website के जरिये लाइव आईपीएल देखने के लिए आपको https://www.bcci.tv/ पर जाना होगा।

9.OREO TV LIVE

यह एक बेहतरीन Streaming application है, जिसकी मदद से आप यहाँ पर सभी Star sports channel live देख सकते है इसके साथ ही IPL match online free watch भी किया जा सकता है। मुफ्त में मैच देखने वालों के लिए Oreo Tv एप सबसे पसंदीदा साधन है,

जहाँ पर बिना पैसा दिए ही आईपीएल को देखा जा सकता है, लेकिन इसका एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगी, क्योंकि यह गूगल के नीतियों को स्वीकार नही करता है आप चाहे तो Oreo TV App Download Here से इसे प्राप्त कर सकते है।

10.Thop TV

ऊपर में बताई गई Oreo TV app की तरह ही Thop TV भी काम करती है, जिसमें आप आईपीएल को फ्री में देख सकते है साथ ही जितना भी Sports channels है वह सभी का Access यहाँ से Free में प्राप्त किया जा सकता है और उसके जरिये लाइव मैच को देखा जा सकता है।

लेकिन यह भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगा, क्योंकि यह भी गूगल के नीतियों को स्वीकार नही करता है। आप चाहे तो इन्टरनेट Thop TV APK file download कर सकते है और मुफ्त में मैच देखने का लुफ्त ले सकते है।

 

Airtel Recharge plans with free Disney+ Hotstar Subscription

ऊपर में बताई गई सभी लाइव स्ट्रीमिंग साइट्स के अलावा आप अगर एयरटेल उपभोक्ता है और उसका ऐसा रिचार्ज करते है, जिसमें Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन Free में दिया जाता है

तब आप मुफ्त में Hotstar के जरिये Hotstar live cricket match today online देख सकते है, जिसके लिए आपको नीचे बताई गई एयरटेल रिचार्ज प्लान को करना होगा :-

Recharge Plans Data/Day Validity Additional Benefits of the Airtel plans
Airtel Rs 401 recharge plan 3GB per day 28 days Disney Plus Hotstar VIP annual subscription
Airtel Rs 448 recharge plan 3GB per day 28 days Disney Plus Hotstar VIP annual subscription, unlimited voice calling, 100SMSes per day
Airtel Rs 599 Recharge Plan 2GB per day 56 days Disney Plus Hotstar VIP annual subscription, unlimited voice calling, 100SMSes per day

 

Jio Recharge plans with free Disney+ Hotstar Subscription

एयरटेल के अलावा रिलायंस जिओ ने भी ऐसी रिचार्ज प्लान बना रखी है जिसमें आपको Additional benefits मिलते है नीचे जिओ का रिचार्ज प्लान दिया गया है, जिसके जरिये आप मुफ्त में आईपीएल देख सकते है :-

Recharge Plans Data/Day Validity Additional Benefits of the Airtel plans
Jio Rs 401 Recharge Plan 3GB per day 28 days Disney+ Hotstar VIP annual subscription, 6GB additional data, Free voice calling, 100 SMSes per day
Jio Rs 598 Recharge Plan 2GB per day 56 days Disney+ Hotstar VIP annual subscription, Free voice calling, 100 SMSes per day
Jio Rs 777 Recharge Plan 1.5GB per day 84 days Disney+ Hotstar VIP annual subscription, Free voice calling, 100 SMSes per day

 

Best Free Apps to Watch IPL 2021 LIVE on Mobile and TV

हमने आपकी क्रिकेट देखने की उत्सुकता को और अधिक बढ़ाने के लिए नीचे कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन का लिस्ट दिया है, जिसकी मदद से आप फ्री में आईपीएल देख सकते है :-

 

Watch IPL 2021 FAQ’s

सवाल :- फ्री में आईपीएल कैसे देखें?

जवाब :– मुफ्त में आईपीएल देखने के लिए आप Oreo TV और Thop TV जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का सहारा ले सकते है, साथ ही flipkart coin और Jio, Airtel का एडिशनल बेनिफिट प्लान का रिचार्ज करके आप फ्री में आईपीएल देख सकते है।

सवाल :- लैपटॉप में आईपीएल कैसे देखें?

जवाब :– ऊपर में बताई गई live ipl website की सहायता की मदद से लैपटॉप या कंप्यूटर में आईपीएल देखा जा सकता है।

सवाल :- IPL 2021 की शुरुआत कब से होगी?

जवाब :– इसकी शुरुआत 09 अप्रैल 2021 को सबसे पहली बार Mumbai Indian और Royal Challengers Bangalore के बीच चेन्नई में शाम 07:30 से खेला जायेगा और 30 मई को इसका फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जायेगा।

सवाल :- आईपीएल 2021 किस-किस स्टेडियम में खेला जायेगा?

जवाब :– इसे M. A. Chidambaram Stadium, Eden Gardens Kolkata, Wankhede Stadium, Arun Jaitley Stadium, M. Chinnaswamy Stadium

और Narendra Modi stadium में भारत के प्रमुख शहर Delhi, Kolkata, Ahmedabad, Chennai, Bangalore और Mumbai में खेला जायेगा।

सवाल :- IPL 2021 Title sponsor

जवाब :- आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने कन्फर्म किया है कि आईपीएल 2021 का sponser Vivo होगी और यह Vivo IPL 2021 के रूप में जानी जायेगी।

 

अंतिम शब्द

इस Article में आपने Top 10 watch IPL live free website in hindi के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप How to watch live match on Hotstar for free  की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment