Press ID card kaise banawaye समाचार-पत्र या किसी तरह का News Agency को चलाने के लिए उसका पंजीकरण करना बहुत जरूरी होती है, जिससे भविष्य में कानूनी रूप से कोई परेशानी नही हो।
अगर आप भी मीडिया से जुड़ी कोई काम कर रहें है और अपने लिए या अपने न्यूज़ एजेंसी में काम कर रहें लोगों के लिए Press ID card बनवाना चाहते है तो आपको इसे बनाने की प्रक्रिया के बारें में अवश्य पता होनी चाहिए।
इस आर्टिकल में आप प्रेस आईडी कार्ड क्या होती है और इसे कैसे बनवाएँ तथा इससे संबन्धित सभी सवाल के बारें में विस्तार से जानेंगे।
जिसमें आप Press card eligibility, Press card online registration, power of press card and legally uses इत्यादि के बारें में जानेंगे।
प्रेस आईडी कार्ड क्या होती है | What is press ID card in Hindi
यह एक ऐसी पहचान-पत्र होती है जो यह प्रमाणित करती है कि यह व्यक्ति न्यूज़ एजेंसी में कार्यरत है जो कानूनी तौर पर प्रमाणित है और यह संस्था सरकार के साथ पंजीकृत है तथा यह press id card उस व्यति की पहचान को दर्शाती है।
जिससे वह अपने क्षेत्र के अलावा भारत के किसी भी जगह News Reporting बिना किसी झिझक और डर के कर सकता है।
सभी legal Press id card Ministry of information and broadcasting और RNI (Registrar Of Newspapers For India) के द्वारा जारी किया जाता है।
इसके साथ कई तरह की सरकारी और प्राइवेट संस्था लोगों को यह अधिकार देती है कि आप इस Press id card के जरिये कही पर भी न्यूज़ रिपोर्टिंग कर सकते है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि press id card वही व्यक्ति या संस्था जारी करती है जो सरकार के साथ कानूनी रूप से पंजीकृत हो और उसे इसका अधिकार मिला हुआ हो। जिसमें Inside Story, Sensex Times प्रमुख संस्था है जो प्रेस आईडी कार्ड को जारी करता है।
अगर आप एक YouTuber, News Portal, Facebook News Page या किसी तरह की छोटी-बड़ी निजी संस्था के जरिये समाचार रिपोर्ट विडियो बनाते है
या उसपर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते है और अपनी न्यूज़ एजेंसी को पंजीकृत कर अपने लिए और इसमें काम कर रहें मीडियाकर्मी के लिए Press id card बनवाना चाहते है तो आप बनवा सकते है।
Press card eligibility in Hindi
अगर आप किसी संस्था के जरिये या सीधे सरकार के माध्यम से Press card बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपका eligibility यानि पात्रता/योग्यता बहुत मायने रखती है,
जिससे आपका एक fresh new press id card बन सकें। विभिन्न पदों के लिए विभिन्न योग्यता होती है, लेकिन आपका कम से कम Press card eligibility इतना रहना चाहिए:-
- Communication thread :- 10th Pass
- Camera man :- 12th pass
- Video journalist :- under graduate
- News reporter :- graduation
- Bureau journalist :- master degree
- Freelance journalist :- master degree with 5 years experience
अगर आप ऊपर में दिया गया किसी पद के लिए eligible है तो आप अपने लिए press id card बनवा सकते है।
YouTube, Google, Facebook, News portal के जरिये छोटा निजी संस्था चलाने वालें व्यक्ति भी सिर्फ 10th pass होने पर भी अपना प्रेस आईडी कार्ड बनवा सकते है।
Press card online registration process in hindi
Method 1
अपने लिए press reporter id card issue करवाने के लिए आपको सबसे पहले Ministry of micro, small medium enterprises की वेबसाइट पर अपनी संस्था का पंजीकरण आपको करवाना होगा, जहाँ से आपको एक UAM Number मिल जाती है जो कानूनी तौर पर वैध्य होती है।
MSME में आपका channel और portal का पंजीकृत इसलिए करवानी होती है, क्योंकि यह भी Startup, agency, company इत्यादि की अधीन ही आती है। जिससे आपके पास यह प्रमाण रहें कि आप इसके लिए कानूनी तौर पर eligible है।
जब आपको UAM Number मिल जाती है तो आप इसके जरिये अनगिनत press id card issue अपने employed के लिए कर सकते है।
अगर आप भी अपने News agency का Registration फ्री में करवाना चाहते है तो आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
- सबसे पहले आपको MSEM portal https://udyamregistration.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको registration पर क्लिक करना होगा।
1 Aadhaar Verification with OTP
यहाँ पर आपको फ़र्स्ट स्टेप में अपना Aadhaar Card Number और Name of entrepreneur में अपना नाम लिखकर validate & Generate OTP पर क्लिक करना है।
आपके आधार कार्ड से Register Mobile number पर OTP जायेगा, जिसे आपको Verify करना होगा।
2 PAN Verification
इस स्टेप में आपको Type of organization में Proprietary (एकल स्वामित्व) सेलेक्ट करना होगा और Do you have PAN? में Yes पर Tick करके अपना पैन कार्ड नंबर टाइप करना होगा।
उसके बाद आपका PAN verified हो जायेगा और आपको ITR में अपने अनुसार select करना होगा।
अब आपके सामने एक बहुत ही बड़ी Registration form खुलकर आ जायेगी। जिसमें आपको कई तरह की अलग-अलग details fill करनी होगी। जिसे आप नीचे steps के जरिये समझ सकते है।
Udyam Registration Detail
- इस स्टेप में आपके PAN card के जरिये Automatic अपना नाम Detect करके Show करने लग जायेगी।
- इसमें आपको अपना Active Mobile Number Type करनी होगी।
- यहाँ आप अपना email ID type करें, जिसे आप निरंतर इस्तेमाल करते रहते है।
- अपना Cast Category General, SC, ST, OBC में अपना सामाजिक वर्ग का चयन करें।
- इसके साथ अपना Gender Male या Female अथवा Other को Choose करें।
- अगर आप शारीरिक रूप से दिव्यंग है तो YES और नही है तो NO पर Tick करें।
- Name of Enterprise में अपना News Agency का नाम टाइप करें।
- Location of plant में अपना News Agency का full address Type करें। अगर आपका News Agency अलग-अलग जगहों पर कार्य करती है तो Add More करके office का दूसरा Unite address दे सकते है।
- अगर आप YouTube या News portal के जरिये समाचार दिखाते है तो अपना Address आपको यहाँ देना होगा, जहाँ इसका official address है।
- आपने अगर पहले से ही UAM registration करवा चुके है तो उसे यहाँ टाइप कर सकते है या N/A केओ टिक करके आगे बढ़ सकते है।
- Status of enterprise में अपनी News portal का Starting date लिखनी होगी, यानि आप यह काम कब से कर रहें है।
- Bank details में आपको उस Bank का Bank name, IFS code और Bank account number देना है, जिसमें आपका अकाउंट पहले से एक्टिव है।
- Major Activity of Unit में आपको services को सेलेक्ट करना है।
- NIC code को आप Blank ही रहने दे, क्योंकि इसका Code आपके पास होगा नही…
- Number of person employed में आपके News agency में कितना लोग काम करते है, जिनके लिए आप press ID card बनवाना चाहते है। उसे अपने अनुसार जितना मन करें उतना Male और female टाइप कर दें।
- यहाँ पर आपसे पूछा जा रहा है कि आपने इसके लिए कितना Investment किया है, कम से कम आपको एक लाख दर्ज करना होगा या इससे कम अधिक भी दर्शा सकते है।
- Turnover में 20 point add करने के बाद आप इससे कितना कमा लेते है, उसका विवरण आपको यहाँ देना होगा।
- e-Market में आपकी अधिक रुचि है तो आप Yes या No कर सकते है।
- इसमें आपको No पर टिक करना है।
- यहाँ पर आप अपने News agency का जिला सेलेक्ट करें, जिस जिले से आप इस संस्था को Run करते है।
सबसे अंतिम में आपको Submit & Get Final OTP पर क्लिक कर देना है और आपके Registration के दौरान दिया गया मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा, जिससे आपको इसे Captcha code fill करके इसे Verify कर लें।
अब आपका UAM Number मिल जायेगा और आपकी News agency सभी तरह के कानूनी तौर पर सहमति हासिल कर चुकी है। इस UAM number को आप अपने Employed के Press id card par लिख सकते है।
Power of press card | प्रेस कार्ड की शक्ति
जब आपको अपना UAM number या news agency employee id number के साथ आपका press reporter id card मिल जाती है तो आपके पास इसके साथ कई तरह की शक्ति मिल जाती है, जिसके बल पर आप दुनिया में कही पर भी अपनी पत्रकारिता कर सकते है।
- Press id card मिलने पर आपको न्यूज़ रिपोर्टिंग करने की स्वतंत्रता मिल जाती है।
- इसके दिखाकर आप किसी से भी सवाल-जवाब पूछ सकते है।
- कानूनी तौर पर आपको इस प्रेस आईडी कार्ड के रूप में एक न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में देखा जाता है।
- बिना किसी के पर्मिशन लिए आप किसी स्थान में जा सकते है।
- एक आम आदमी से अधिक आपको प्रेस आईडी कार्ड में आपको छुट दी जाती है।
- साथ ही इसके जरिये आप बड़ी न्यूज़ एजेंसी में काम कर सकते है।
- जब यह आपके साथ होती है तो आपको कोई भी पदाधिकारी रिपोर्टिंग करने से आपको रोक नही सकती है।
Press ID card kaise banawaye | how to get press ID card in hindi
आपने अगर अपनी संस्था का UAM number प्राप्त कर लिया है अपने कर्मचारियों के लिए press id card जारी करना चाहते है तो इसे आप अपने मन-पसंद Design में बना सकते है
इसके लिए आपको छुट दी जाती है, लेकिन आपको उसमें UAM No. और Employee ID जरूर देना होगा।
यहाँ हम आपको कई तरह का Press id card format new design 2021 देने वालें है, जिसे आप अपने कम्प्युटर या लैपटॉप के जरिये edit कर photo, name, DOB, Address, News Agency name इत्यादि चीजों को change कर सकते है।
Press ID Card Format Name | Download Press ID card format |
Professional press ID card | Download here |
Creative news reporter card | Download here |
Corporate Id card for press reporter | Download here |
Press ID card for office | Download here |
Creative look news reporter card | Download here |
Office press id card | Download here |
New agency identity card | Download here |
ऊपर में दिया हुआ सभी news reporter press ID card PSD file में download करने के button दिया गया है
जिसे आप Photoshop में बड़े ही आसानी से एडिट कर अपने news agency या YouTube Channel और News portal का logo add कर उसमें अपना और अपने कर्मचारी की सभी जानकारी फ़िल कर सकते है।
इसके साथ आप दूसरे प्राइवेट न्यूज़ एजेंसी कंपनी के साथ संपर्क करके अपने लिए प्रेस आईडी कार्ड बनना सकते है
या बिना कानून को फॉलो किए ही इंटरनेट से रैनडम प्रेस आईडी कार्ड फॉरमेट डाउनलोड कर उसमें बदलाव कर प्रिंट कर कही पर लगा कर जा सकते है।
News press card kaise banaye
Method 2
मान लीजिये आपने अब तक मीडिया में काम नही किया है और आप चाहते है कि मैं भी निजी संस्था से जुड़कर इसमें कार्य करूँ तो आप eKhabar और LIPA जैसी Registered news agency के साथ मिलकर काम कर सकते है, जिसमें आपको press id card, press mike, bike और car stickers मिलती है।
प्रेस आईडी कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको इनसे संपर्क करना होगा। अगर आप eKhabar के जरिये press id card पाना चाहते है तो आपको नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिससे आपको फ्री में प्रेस आईडी कार्ड निर्गत कर दिया जाता है।
Step 1. सबसे पहले आपको eKhabar.in website के Application Form for Press Identity Card for Journalist of Print/Electronic Media page पर जाना होगा।
Step 2. जैसे ही आप ऊपर दिया गया लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक Google Form open हो जाती है, जिसमें आपको प्रेस आईडी लेने के लिए क्या-क्या करना होगा, उसके बारें में यहाँ बताई गई है। जिसके नीचे आपको एक फॉर्म दिखेगा, जिसे आपको फ़िल करना होगा।
Step 3. जिसमें आपको अपना email ID, Alternative email ID (कोई दूसरा ईमेल जिसे देना अनिवार्य है), Aadhaar number, Full name, father name, Date of birth (DOB), Mobile number, alternative mobile number (कोई दूसरा मोबाइल नंबर), Address,
District, State, PIN Code, Blood group, regional language, highest qualification, job post, photo, Aadhaar card photo, PAN card, highest qualifications mark sheet, resume signature इत्यादि चीजों को Fill करके आपको Agree button पर क्लिक करके Form submit करना होगा।
News reporter press ID card FAQ | सवाल – जवाब
Question: – Free press card download
Answer: – अगर आप मीडिया से संबन्धित कोई निजी काम करते है और आप अपने लिए प्रेस आईडी कार्ड बनवाना चाहते है तो आप ऊपर में दिया हुआ कई तरह के professional press ID card format downloads कर उसमें बदलाव कर सकते है और उसे प्रिंट कर अपने साथ गले में लगाकर कही पर भी जा सकते है।
Question: – News press card kaise banaye?
Answer: – इसके लिए आपको RNI संस्था से approval लेनी होगी, जिसमें आपको कानूनी तौर पर एक news agency का दर्जा दे दिया जाता है, लेकिन अगर आप छोटी-मोटी YouTube channel, Facebook page, news portal इत्यादि चलाते है और अपने लिए news press card बनवाना चाहते है,
तो आपको किसी निजी संस्था जैसे :- eKhabar, LIPA और अलग-अलग ऐसे संस्था से संपर्क करना होगा, जो press id card जारी करते है। इसके साथ आप अपने डिज़ाइन के प्रेस आईडी कार्ड Photoshop या MS Word में बना सकते है। जिसे आप अपनी पहचान के रूप में खुद को दर्शा सकते है।
Question: – News press job salary?
Answer: – जब आपकी नौकरी एक पत्रकार के रूप में लगती है तो यह एक professional job होती है, जिसमें आपको अच्छी-ख़ासी press job salary भी मिलती है।
जहां पर आपको सबसे basic salary की बात करें तो यह 1000 रुपया से 1, 40000 रुपया अधिक ही होती है यह आपके जॉब प्रोफ़ाइल पर निर्भर करती है कि आप किस पद पर कार्य कर रहें है।
Question: – Crime reporter press card download kaise kare?
Answer: – जब आपको press news reporter identity card format मिल जाती है तो आप उस कार्ड में अलग-अलग पदों का एक जैसा ही ID card बना सकते है, जिसमें आपको बस job name में ही बदलाव करने की जरूरत पड़ती है।
इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहां से आप फ्री में crime reporter press card download कर उसे edit कर अपने अनुसार बदलाव कर सकते है।
जिसमें Download PS, MSWordIDCard, PNGTree प्रमुख है, जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर एडिट करने के बाद print कर सकते है।
अंतिम शब्द
आपने इस आर्टिकल में प्रेस आईडी कार्ड क्या होती है | what is press ID card in hindi के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको Press ID card kaise banawaye | how to get press id card in hindi में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
mai manikram chote jamunkar mai khari gav se hu or mai presh me kam karna chata hu
Ahmedabad sea hu preshan kam karna chata hu
Osm
thank You Rohit yadav
Hello sir, main ek photographer hu main press maine Kam karna chahta huu
Article me diye step ko follow kar ke aap kam kar sakate hai
Muje press card lena he me ne civil engineering kiya he
Sir mujhe bhi prees kard lena h .
Or imandari se kam karana h .
Sir … Plz…..
Sahil ji uppar diye step ko follow kar aap press card le sakate hai
Caal mi
मुझे न्यूज़ रिपोर्टर बनना है
akash ji beshak aap ban sakate hai bs aap ko reporter banane ke Sabhi rules aur education puri karani hogi
हेलो सर मैं अभी श्रमजीवी पत्रकार परिषद संगठन में जुड़ा हुआ हूं मुझे कैमरामैन एवं संवाददाता का पूरा अनुभव है और मैं आपकी संस्था से न्यूज रिपोर्टर के माध्यम से जुड़ना चाहता हूं कृपया आप जल्द से जल्द मुझसे बात करने का संपर्क करें
thank you dipak ji aap ne humare lekh par Reply dilya lekin hum New Reporter ki Job provide nahi karte hai hume Writer chahiye hote hai | hum ne Is lekh ke madhyam se yah batane ki koshish ki hai ki Press reporter kaise ban sakate hai aap is lekh me diye step ko follow kar ke aap any news channel ya Youtube news channel me reporter ke liye nivedan kar Sakate hai
Me prees me join hona chahata hu
your advice is very important I feel very happy to read this
thank You Md Zahid