eBay se refurbished mobile phone kaise order kare

refurbished mobile phone  : Refurbished मोबाइल फोन संबंधित हमे कही सारे सवाल आते है जहा ज्यादा तर लोगों का एक कॉमन सवाल अक्सर होता है

याने Refurbished मोबाइल याने क्या ? और सब से सस्ते Refurbished मोबाइल कहा मिलेंगे तो यह एक लोकप्रिय सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है लेकिन अफ़सोस इसके बारे कोई डिटेल्स में जानकारी प्रदान नहीं करता है

लेकिन आज हम आप के साथ बिना किसी डॉक्यूमेंट तथा एजेंट के दूसरे देश से Refurbished मोबाइल इम्पोर्ट कैसे करते है यह बताने की कोशिश करेंगे जिसका आप को जरूर फायदा होगा

वैसे तो हमारे देश में भी Refurbished मोबाइल या लैपटॉप सस्ते भाव में मिलते है लेकिन यह भारत है जहा Refurbished के नाम पर Second hand mobile phone भी भेजे जाते है |

वैसे तो कही सारे Seller certified product sale करते है जिन पर हम भरोसा कर सकते है लेकिन यहाँ पुराने मोबाइल तथा लैपटॉप Refurbished नाम से भेजने वालों की संख्या ज्यादा है

ऐसे में हमारे दिमाग में यह सवाल आता है की यह लोग Refurbished laptop तथा Refurbished Mobile कहा से लाते है जो इन्हे इतने सस्ते भावों में मिलता है

तो हम आप को बताना चाहते है की यह एक चैन है और इस चैन के अंतर्गत Refurbished का सारा व्यापार किया जाता है तो चले इसे व्यापार के बारे में चर्चा करते है

 

Refurbished मोबाइल इम्पोर्ट कैसे करते है
Refurbished मोबाइल इम्पोर्ट कैसे करते है

 

Refurbished Mobile Meaning in Hindi

रिफ़र्बिश्ड फ़ोन (आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स) का वितरण है जो पहले विभिन्न कारणों से एक निर्माता या विक्रेता को वापस कर दिया गया होता है, जो बाजार में बेचा नहीं जाता है।

Refurbished उत्पादों को आम तौर पर जनता के लिए बेचे जाने से पहले कार्यक्षमता और दोषों के लिए परीक्षण किया जाता है। वे मूल निर्माता द्वारा मरम्मत की जाती हैं और फिर से बाजार में भेजा जाता है |

Refurbished मोबाइल को हम नए मोबाइल का दर्जा नहीं दे सकते है लेकिन उन्हें सेकंड हैंड मोबाइल का भी दर्जा नहीं दे सकते है लेकिन Refurbished मोबाइल नए जैसे होते है इसीलिए बाजार में सेकंड हैंड मोबाइल से अधिक Refurbished मोबाइल तथा लैपटॉप की ज्यादा मांग होती है

 

Refurbished का व्यापार कैसे करते है | सस्ते मोबाइल कहा मिलेंगे

जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की Refurbished मोबाइल तथा लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को खरीदी करने के लिए एक चैन होती है और इस चैन के अंतर्गत सभी व्यापार किये जाते है |

जैसे की यदि आप को भी Refurbished मोबाइल सस्ते भाव में लेना है तो आप किसी भी लोकल विक्रेता को मिलकर उनसे मोबाइल नहीं ले सकते है

क्यों की यहाँ वे विक्रेता अपना कमीशन निकालेंगे | आप यह पता करना है की वे व्यपारी Refurbished मोबाइल कहा से लाते है तब आप को पता चलेगा की असल में सस्ते में Refurbished मोबाइल आप 2 तरीके से ले सकते है

Auction और import और यह Action उन मोबाइल के Manufacturing कंपनी लगाती है और उस Auction में भाग लेने के लिए भी आप के पास लाइसेंस होना जरूरी है

क्यों की कंपनी किसे भी माल नहीं देती है अब यह लाइसेंस निकालने के भी कही सारे तरीके होते है और सब से important बात यह लाइसेंस बहोत महंगे होते है

जिसके लिए व्यापारी अपनी एक कम्युनिटी बनाता है और उस कम्युनिटी से पैसे जमा कर के एक व्यपारी अपने कंपनी के नाम लाइसेंस बनाता है और Auction में भाग लेता है और Auction के बाद मोबाइल तथा लैपटॉप को अन्य लोगों के साथ साझा करता है

दूसरा तरीका Import जहा आप खुद दूसरे देशो से Refurbished मोबाइल या लैपटॉप आर्डर कर के यहाँ भेज सकते है लेकिन यदि आप दूसरे देशो से इम्पोर्ट कर रहे है

तो वह आप को बड़े लेवल पर निवेश करना जरूरी होता है तो यह सब आप पर निर्भय करता है की आप किस तरीके से Refurbished का व्यापार करते है

 

US, UK, CHINA से सस्ते Refurbished मोबाइल कैसे मंगाए

जहा विदेश से भारत में सामग्री लाने की बात होती है तो उसे इम्पोर्ट (आयात ) कहा जाता है और यदि भारत से किसी अन्य देश में सामग्री भेजते है तो उसे एक्सपोर्ट (निर्यात) कहा जाता है तो यहाँ इम्पोर्ट /एक्सपोर्ट का सारा व्यापार incoterm के अंतर्गत किया जाता है

जिसके लिए कही सारे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होना जरूरी है | अब यह incoterm क्या होता है और इसके कितने प्रकार है यह हम किसी और दिन डिस्कस करेंगे

फिलाल यह समझ लीजिये की यदि किसी दूसरे देश से भारत में कोई भी समान लाना है तो आप को GST, IEC, AD,LC, CHA,FOB, DAP, Incoterm जैसे कही सारे बातो का पता होना जरूरी होता है उसके बिना import /export करना संभव नहीं है |

और यदि आप बिना जानकारी के किसी भी देश से भारत में समान मंगाते है तो आप समान को पोर्ट पर ही रोका जायेगा और वह कस्टम अफसर आप के समान को सील कर देगा |

इसके अलवा यदि आप के डॉक्यूमेंट क्लियर नहीं है तो आप को पेनलिटी भी लग सकती है तो इन सभी परेशानी से दूर होकर आज हम आप को वे तरीका बताने वाले है

जिसके मदत से आप आसानी से दूसरे देश से समान तथा मोबाइल को भारत में ला सकते है, तो इसे DAP कहते है जहा सेलर अपने समान को आप के घर (ऑफिस) तक पोहचाने की जिम्मेदारी खुद लेता है

यहाँ सेलर के एड्रेस से आप के एड्रेस तक आने को जो भी खर्चा और कस्टम ड्यूटी होगी वो सब सेलर आप से लेगा और आप के समान को पुरे जिम्मेदारी के साथ आप के एड्रेस तक पोहचायेगा

 

eBay se refurbished mobile phone kaise order kare

यदि आप निजी तरीको से मोबाइल इम्पोर्ट करते है तो उसके लिए आप के सभी डॉक्युमनेट के साथ लाखों रुपये की investment करनी होगी

इसके अलावा भारत के रूल के अनुसार आप इंडिया में कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट लाते है तो उसके लिए BIS certificate होना बहोत जरूरी होता है

उसके बिना इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में import करना पॉसिबल नहीं है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में BIS certified विक्रेता खोजना और उस समान लान और इंडिया में कस्टम क्लियर करना बहोत मुश्किल बन जाता है

इसीलिए ज़्यादातर इम्पोर्टर या एजेंट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को लाने के लिए मनाई करते है

तो ऐसे में हमे क्या करना है B2B (Business-to-business) प्लेटफॉर्म से समान नहीं आर्डर करना है हमे अंतरराष्ट्रीय B2C (business-to-consumer) प्लेटफॉर्म से मोबाइल आर्डर करने है |

 

ebay

 

जी हाँ लोकप्रिय eBay वेबसाइट से हम Home delivery का विकल्प चुन कर US, UK, CHINA जैसे देशो से Refurbished Mobile phone आर्डर कर सकते है

जहा eBay पर रजिस्टर विक्रेता DAP का इस्तिमाल कर के मोबाइल को आप के एड्रेस तक डिलेवर करने की पूरी जिम्मेदारी लेगा

 

eBay क्या है 

eBay एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जो 1995 से US में स्थित है और US, UK जैसे अंतरराष्ट्रीय देशो में eBay को बहोत इस्तिमाल किया जाता है |

हलाकि eBay ने इंडियन मार्किट में भी eBay India लांच की थी लेकिन यहाँ वे ज्यादा चली नहीं और उसका अलग कारन है जिसे हम आनेवाले लेख में कवर करेंगे

फिलाल यह पता करे की इंडिया में रहकर हम दूसरे देशो से eBay के मदत refurbished mobile कैसे आर्डर करे |

eBay पर पुरे दुनिआ के सेलर अपने प्रोडक्ट को लिस्टिंग करते है और यह एक Multi vender B2C (business-to-consumer) वेबसाइट है

जहा आप को सभी प्रकार के प्रोडक्ट प्राप्त होंगे इसके अलावा यहाँ Electronic प्रोडक्ट को 3 टाइप में बाटा गया है जैसे की

  • Auction: यहाँ विक्रेता अपने प्रोडक्ट पर बोली लगाते है और जो खरीदार उस बोली को जीतता है उसे यह समाना दिया जाता है
  • Buy it Now: इस विकल्प को चुन कर हम डायरेक्ट किसी Buy कर सकते है | यहाँ कोई Auction नहीं होता है
  • Condition: यहाँ प्रोडक्ट के condition को हमे देखना होता है यहाँ 3 टाइप के प्रोडक्ट होते है जैसे की New, refurbished और second hand

 

eBay से Refurbished मोबाइल कैसे आर्डर करे

eBay से प्रोडक्ट आर्डर करना आसान है लेकिन आप को यहाँ Genuine विक्रेता खोजना जरूरी होता है हम ने eBay से Refurbished मोबाइल कैसे आर्डर करे यह बताने की कोशिश की है | बस आप को उन स्टेप को फॉलो करना है और UK, US से Refurbished phone को मंगाना है

  सब से पहले ebay.com पर अपना अकाउंट क्रिएट करे (अकाउंट में डिलेवर एड्रेस और एरिया पिन नंबर सही तरह से दे )

 2  उसके बाद आप के सामने eBay की official वेबसाइट ओपन होगी जिसके सर्च बार में Refurbished Mobile या Refurbished iPhone जैसे शब्द लिख कर सर्च बटन पर क्लिक करे

 

ebay shop

 

 3  सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने सभी Refurbished मोबाइल की दिखाई देंगे | अब इन मोबाइल में सभी टाइप के मोबाइल फोन उपलब्ध है जैसे की New, Old, Refurbished, Auction.इत्यादि

 4  हम इन्हे फ़िल्टर कर के केवल Refurbished मोबाइल खोजना है तो ऐसे में केवल ऊपर दिए फ़िल्टर पर 2 विकल्प को सेलेक्ट करे जैसे की Condition ( Refurbished ) और Buy it |

याने हम eBay को कह रहे है की हमे डायरेक्ट खरीदी करने के लिए Refurbished mobile फोन दिखाना तो ऐसे में eBay हमे वो ही फोन दिखायेगा जो हम ने उन्हें कहा है

 

ebay shop2

 

 5  यहाँ दिए फ़िल्टर को सही तरह से सेट कर के अच्छा व्यापारी खोजने का काम तुम्हारा होता है | जहा आप जितना ज्यादा समय देते है उतने अच्छे डील या विक्रेता आप को मिल सकते है

निचे दिए इमेज में आप देख सकते है यहाँ हमे $148.98 + शिपिंग चार्ज $75 में मिल रहा है याने टोटल 224 $ जो इंडियन करंसी के अनुसार 16000 रुपये होते है

और यह इंडिया के लोकल बाजार में यह 25,000 के भी उप्पर है और एक बात याद रखे 16000 रुपये का यह फोन A + कंडीशन के साथ 30 दिन के return पॉलिसी के साथ प्राप्त होगा

आप देख सकते है की आप इम्पोर्ट कर के Refurbished Apple iPhone को आप कितने सस्ते प्राइस में मंगा सकते है

तो हम ने यह बस एक उदाहरण दिया है लेकिन आप यह इस से भी सस्ते Refurbished मोबाइल खोज कर आर्डर कर सकते है

 

ebay shop3

 

 Bonus : वेबसाइट पर दिखाई गई प्राइस कस्टमर के लिए होती है जहा आप विक्रेता को डायरेक्ट ईमेल कर के बल्क मोबाइल के लिए पूछ सकते है जहा विक्रेता आप के लिए अलग से प्राइस देगा जो आप के लिए बहोत प्रॉफिटेबल डील कहलायेगा

 

eBay से मोबाइल मंगाने के पहले इन बातो का खयाल रखना

  • eBay से Refurbished मोबाइल आर्डर करने के पहले इस वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करे | याने कौनसा विकल्प कहा है
  • यदि eBay पर कोई चायनीस विक्रेता मोबाइल भेज रहा है तो उनसे ना ख़रीदे | क्यों की वो मोबाइल ओरिजनल मोबाइल का क्लोन हो सकता है
  • यहाँ से डायरेक्ट बल्क में मोबाइल कभी आर्डर ना करे | शुरवात में एक मोबाइल ऑर्डर करे जब वे आप को मिलेगा तब उसकी गुणवत्ता को चेक कर फिर दूसरा आर्डर बड़ा दिजिये
  • किसी भी विक्रेता को आर्डर देने के पहले उस विक्रेता का स्टोर देखे उसकी लिंक आप को उनके प्रोडक्ट पेज के यहाँ प्राप्त होगी | उसके शॉप पर यदि इलेक्ट्रॉनिक के अलावा अन्य प्रोडक्ट में भी डील करता हो तो उस से प्रोडक्ट ना ख़रीदे | हो सकता है वो ट्रेडिंग करता हो
  • आर्डर देने के पहले सेलर से प्राइस रेट और होम डिलेवरी कन्फर्म करे उसके बाद आर्डर दिजिये |
  • इसके अलावा कही सारे अन्य छोटे छोटे चीजों को ध्यान दिजिये | क्यों की जितना आप यहाँ समय दोगे उतना अच्छा विक्रेता और ऑफर आप को मिलेगी

 

Refurbished mobile संबंधित सवाल जवाब ?

Q. Refurbished याने क्या होता है ?

इलक्ट्रोनिक प्रोडक्ट के 3 टाइप होते है New, Refurbished और Old यहाँ नया याने फैक्ट्री से जो डायरेक्ट कस्टमर को मिलते है ,Refurbished याने फैक्ट्री से जभी प्रोडक्ट कस्टमर को मिलते है

तब किसी प्रॉब्लम या डैमेज के साथ मिलते है तब कस्टमर प्रोडक्ट फिर से भेजता है तो ऐसे प्रोडक्ट के प्राइस कम कर के इन प्रोडक्ट को अन्य ग्राहक को भेजा जाता है तो उसे Refurbished कहते है Refurbished के अलग अलग टाइप हो सकते है | Old याने पुराने सेकंड हैंड प्रोडक्ट

Q. Refurbished मोबाइल में कमाई है ?

यदि आप को वेंडर अच्छा मिलता है तो Refurbished मोबाइल में अच्छी इनकम है

Q.eBay से मोबाइल आर्डर करना सुरक्षित है

जी हाँ आप eBay से मोबाइल आर्डर कर सकते है यह सुरक्षित वेबसाइट है लेकिन आप को सही विक्रेता चुनना आना चाहिए

Q. क्या हम eBay को मोबाइल से इस्तिमाल कर सकते है

जी हाँ Android और iSO जैसे दोनों प्लेटफार्म के लिए eBay का Office ऐप्प उपलब्ध है

उम्मीद करते है आप को eBay se refurbished mobile phone kaise order kare यह पता चला हो यदि अभी भी आप के मन में इस लेख संबंधित कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है

जिसका हम जरूर जवाब देंगे और हम आशा करते है की आप इस लेख को आपने दोस्तों के साथ भी साझा करेंगे क्यों की आप के द्वारा किये गए शेयर से हमे लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है | धन्यवाद

2 thoughts on “eBay se refurbished mobile phone kaise order kare”

Leave a Comment