नमस्कार दोस्तों Computer in Hindi के Blog में आप का स्वागत है तो कही सारे Visitor काफी दिनों से हमे computer के problem कैसे Solve करे इस पर post Share करने के लिए Comment और Messages कर रहे है
क्यों कि Computer एक Electronic machine है जहा कभी भी – कुछ भी हो सकता तो यह कभी भी – कुछ भी आप के computer के साथ “ना ” हो या अगर हो भी गया तो उसके कैसे Solve करे इसके बारे में आज हम Details में बताने की कोशिश करें
गे तो दोस्तों अगर आप भी “Computer से जुडे 5 Most Common Problem और उनके Solution” के बारे में पता करना चाहते हो तो आखिर तक पोस्ट को पढ़े और आपने दोस्तों के साथ भी share करे क्यो की sharing is caring ना…
Computer se Jude 5 Most Common Problem & Solution in Hindi
1] Computer Chalu Nahi Ho raha hai
Problem
Computer chalu nahi ho raha है | यह एक बहोत बडा Problem है और उसी तरह computer चालू नही होने के भी बहोत सारे reason है जिसे हमे निचे विस्तार मे पता करेंगे
जैसे की हम सभी को पता है की electronic चीज़े कभी भी खराब हो सकते है और यह चीज़े ख़राब होने के पीछे भी कुछ कारन होते है और उसी तरह computer, Laptop भी एक Electronic machine है जिस में most of time कुछ चुनिंदा problem आते है |
जैसे की Computer चालू नही हो रहा है याने उसमे power related कोई problem है और अगर Computer में power related कोई Problem है तो हमे केवल 2 चीज़ ही चेक करना है जैसे की
- Power Cable
- SMPS (Power Supply)
Solution
अगर आप को इस problem से छुटकारा पाना है तो सब से पहिला Power cable को change कर के देखे क्यों की most Of Time cable faulty होने के वजह से भी Computer चालू नहीं होता है
तो ऐसे situation में सिंपली Monitor की cable निचे याने CPU को connect कर के देखे की CPU चालू हो रहा है या नहीं | अगर CPU चालू हुआ तो आप का problem Solve हो जायेगा और आप को उस problem का Solution भी मिल जायेगा जैसे की “Power cable faulty है उसे Change करना होगा “
अगर power cable change करने के बावजूद भी आप का problem Solve नही हो रहा है तो Direct CPU को open करे और Power Supply को remove करे जहा आप कुछ Connectors दिखाई देंगे
और वहा एक सब से बडा 24 pin Connector होगा जिसे technical Language में ATX भी कहा जाता है और उस Connector के वजह से हमारे computer को power मिलती है तो अगर उस Connector से power नहीं आ रही है तो हमारा Computer कैसे Start होगा तो दोस्तों यहा हमे उसे Power Supply को check करना होगा
Power Supply को check करने के लिए 24 pin connector को ध्यान से देखो जहा आप को black और green ऐसे 2 color के cable दिखाई देंगे जिसे आप को Short करना है
|याने एक Pin या छोटे cable के मदत से इन दोंनो को आपस में connect करना है जिस से आप का power Supply शुरु होगा। एक बात ध्यान में रखो अगर आप power Supply को short करते हो और फिर भी power Supply Start नहीं हो रहा है तो आप के computer का power Supply faulty है आप को उसे change करना होगा
पर अगर power Supply शुरु हो रहा है और फिर भी “Computer chalu nahi ho raha hai “ तो हो सकता है आप के computer के power button खराब हो या motherboard खराब हो .
अगर power button का problem होगा तो आप उसे आसानी से Solve कर सकते हो। पर अगर Motherboard में कोई problem होगी तो आप को motherboard repairing Expert के पास जाना होगा या तो हमारे पास आना होगा 🙂
तो दोस्तों फिलाल तो यह समझ लीजिये की अगर आप का Computer chalu nahi ho raha hai तो वो power related problem है जिसे basic experience के साथ कोई भी Solve कर सकता है
- किसी भी Android Mobile को Free में Spy कैसे करे
- Whatsapp पर किसी ने Message ,Videos या Photo सेंड कर के delete कर दिए तो उसे फिर से कैसे देखे
2) Computer bar bar band ho raha hai
Problem
दोस्तों हर चीज़ होने के पीछे कुछ ना कुछ reason होते है उसी तरह computer bar -bar band होने के पीछे भी बहोत reason होते है
जैसे की मानलो अगर आप का computer बार बार बंद हो रहा है तो वो क्यों बंद हो रहा है इसे हमे समजना “ना” होगा
तो दोस्तों जैसे की हम सभी को पता है किसी भी Smart Electronic device रन होने के पीछे Hardware और उसे Support करनेवाला एक program होता है और इन दोनों के communication के सहारे ही हमे एक positive output मिल पाता है
तो अगर मानलो की किसी hardware के साथ Communicate करनेवाला Program ही crash होगा तो क्या होगा ? या अगर कोई Hardware ही burn हो गया तो क्या होगा तो जाहिर सी बात है दोस्तों हमे किसी भी smart Device से कोई भी output नहीं मिलेगा .
और यही problem तुम्हारे computer के साथ भी हो सकता है और उसी वजह से तुम्हारा Computer bar bar band ho raha hai
Solution
ऐसे situation में Solution की बात करे तो सबसे पहिला पता करे की असल में Problem किस में है जैसे की Computer के hardware में या Software में और यह पता करने के एक आसान तरीका है वो है “BIOS“
याने की मानलो आप का computer Successfully boot हो रहा है और window भी खुल रही है और उसी समय आप का computer बंद हो जाता है तो एक काम करे जैसे ही Computer restart होगा वैसे ही Keyboard पर [ F1 or F2 or Delete ]
जैसे कोई एक बटन press करे जिस से आप direct computer के BIOS program में Enter करोगे और यहा Enter करने के बाद minimum 20 मिनिट wait करे और देखे की क्या आप का computer यहा से भी restart हो रहा है ?
अगर आप का “Answer ” हाँ है तो तो दोस्तों आप के Computer के hardware में problem है और अगर BIOS window से आप का Computer band nahi ho raha है तो दोस्तों आप के Operating system में Problem है जिसे reinstall करते ही आप का Computer bar bar band hone का problem Solve हो जायेगा
और अगर कंप्यूटर हार्डवेयर का problem है तो आप को SMPS (Power Supply) को check करना होगा.
- No display Computer कैसे Repair करे in Hindi
- Internet क्या है ,कैसे बना ,किसने बनाया ,Internet कैसे काम करता है
3) Computer ko current (Shock) lag raha hai
Problem
दोस्तों अगर आप ने महसूस किया हो तो ” कभी ना कभी ” आप के computer से आप को हलका shock लगा होगा और अगर नहीं लगा है तो अच्छी बात है पर यह एक Most Common Problem है
जहा Computer से Shock लगने के Problem हमारे सामने आये है even हमे भी बहोत Computer से Shock लगा है तो दोस्तों आप ने कभी सोचा है क्या ? यह Shock हमे क्यों लगता है
तो दोस्तों हम आप को बताना चाहते है की यह Shock हमे earthing problem के वजह से लगता है याने की अगर हमारे Room में earthing में कोई problem है या earthing ही नहीं है तो ऐसे situation में हमे computer को touch करने से Shock या current लग सकता है
कही बार हमारे Room में किसी भी तरह की earthing problem नहीं होती है फिर भी हमे Shock लगता है तो दोस्तों इसके पीछे earthing less Power cable है याने की अगर आप बिना earthing वाले power cable को इस्तिमाल करोगे तो तुम्हे Definitely shock लगेगा
Solution
इस problem के दो ही solution है जैसे की सब से पहिला power cable change करे अगर आप का problem Solve हो रहा है तो बढ़िया है वरना Direct किसी अच्छे electrician को बुलाये और आपने Room से earthing का problem दूर करे
4) Computer se Beep ki Sound Aati hai
Computer Post (power-on self-test) यह testing कंप्यूटर boot होने के शुरवात में Bios program के द्वारा Computer में लगे hardware और उनके connection के जांच के लिए किया जाता है
अगर यह जांच पूरी होती है और testing में Computer में लगे किसी भी Hardware में कोई खराबी नहीं होगी तो कंप्यूटर से एक beep बजेगी या कोई -कोई Computer मे 2 beep बजेगी पर अगर किसी computer में 2 beep से ज्यादा beep बज रही है तो जरूर computer में hardware related कोई problem है जिसे हम beep codes के मदत से define कर सकते है जैसे की
- 1 beep :- Ok
- 3 beep :- Ram Problem
- Continue Beep :- Ram Problem or Ram Slot
- unique Beep :- processor problem
- Computer के 2GB Ram को Hack कर के 4GB कैसे बनाये in Hindi
5) Computer par blue color ki screen Aati hai Jis par kuch to likha hota hai
दोस्तों इस problem को technical language में “blue screen of death” कहते है या Blue dump Error भी कहते है जहा कंप्यूटर शुरू होते ही हमारे सामने blue color की Screen आती है
और computer Shut down होता है या तो restart होता है, तो दोस्तों Computer का यह एक Most Common problem है जो हर इंसान को कभी न कभी जरूर face करना पड़ता है
तो अब सवाल आता है की कंप्यूटर में यह blue Dump error क्यों आता है तो दोस्तों इसके पीछे 3 कारन है जैसे की
1] सब से पहिला अगर आप के कंप्यूटर में किसी तरह का virus Attack हुआ है या तो कोई Window की file Delete हुयी हो तो आप को blue dump error का सामना करना पड सकता है पर इसके chances कम होते है
2] most of Time कंप्यूटर में RAM (random Access memory ) के वजह से ही यह blue Dump Error आते है जैसे की अगर Ram defective हो तो 100 % यह problem आना है पर अगर कही बार अगर आप किसी motherboard के High frequency supporting Ram Slot पर Low frequency वाला Ram लगाते हो तो भी यह problem आ सकता है
3] आखिर में Hard disk के वजह से भी Computer में blue screen of death की परिशानी हमे झेलनी पड सकती है तो in-short में कहे तो अगर आप के computer में Blue Dump आता है तो पहिला Ram को check करो फिर Hard Disk को repair करो
- Computer Driver क्या है और 1 मिनिट में Driver कैसे install करे
- पता करे Mobile चोरी होने के बाद क्या करे जिस से Mobile फिर से मिले
दोस्तों आने वाले Post में हम Motherboard ,RAM ,Hard disk ,कैसे repair करते है यह सीखने की कोशिश करेंगे अगर आप को भी यह सब कैसे करते है
यह पता करना है तो हमारे website को अभी Subscribe करो और यह पोस्ट आपने सारे दोस्तों के साथ Share करो क्यों की तुम्हारा एक किया हुआ शेयर हमे बहोत motivate करता है 🙂
Computer