CUG Number 2022 : वैसी मोबाइल सिम कार्ड नंबर, जिससे किसी आपसी समूह में फोन कॉल और एसएमएस करने के लिए किसी भी तरह का रिचार्ज शुल्क नही दी जाती हो, उसे हम CUG Mobile Number कहते है।
जिसका Full Form Closed User Group होता है, जिसे हिन्दी में बंद उपयोगकर्ता समूह कहते है।
इसमें एक ग्रुप बनाकर उसमें कॉल पर बात करने पर टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा उससे सर्विस चार्ज नही लेती है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2002 में की गई थी।
इस तरह के टेक्नोंलॉजी विकसित करने का मकसद सरकार और किसी भी तरह की संस्था की मदद करनी है । जहां पर हर दिन लाखों लोग काम करते है और उन्हें एक दूसरे से हमेशा हर डिपार्टमेंट में आपसी सम्पर्क बनाएँ हुये रखनी होती है।
जिससे उन्हें दिनभर में अपने ग्रुप के लोगों से संपर्क बनाई रखनी होती है। ऐसे में जब वह कुछ साल पहले तक किसी काम के सीलशिले में बार-बार अपने ग्रुप के लोगों से फोन कॉल के जरिये बात करते थे तब उनको मोबाइल कॉल बिल बहुत आती थी। जिससे उन्हें अपनी मिलने वाली सैलरी में से उसका बिल देनी होती है।
यह तकनीक आ जाने के बाद इस तरह की समस्या को काफी हद तक CUG Number से ठीक की जा चुकी है, लेकिन वर्तमान में यह तकनीक तेजी से खतम हो रही है। जिसके बारें में हम आगे विस्तार से जानने वालें है।
आप भी अगर इंटरनेट पर CUG मोबाइल सिम कार्ड क्या होता है | CUG number kya hota hai in Hindi के बारें में सर्च कर रहें है
तब आप को यह लेख पढ़ना चाहिए क्यों की आपको इस ब्लॉग पोस्ट में CUG full form के बारें में और इससे संबन्धित सभी चीज़ को विस्तार से जानने वालें है। जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

CUG NUMBER क्या होता है – CUG Number Kya Hota Hai in Hindi
यह भी अन्य टेलीकॉम कंपनी द्वारा जारी की गई सिम कार्ड के जैसे है, बस इस तरह के CUG number में फर्क इस बात की होता है कि इसमें क्लोज़र यूजर ग्रुप वाली फ़ैसिलिटी कंपनी द्वारा इनेबल रहती है।
इस तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल करने से सबसे बड़ा फायदा यह होती है कि अपने ग्रुप के लोगों से Call पर बात करने और उन्हे SMS करने के लिए किसी भी तरह का सर्विस चार्ज लागु नहीं होते है
और वह जितना मन चाहे उतने देर बात बिना किसी तरह के शुल्क दिये कॉल जैसी गतिविधियों को लगातार जारी रख सकते है। इसमें कॉल करने से लेकर कॉल प्राप्त करने तक लेकर वह नि:शुल्क सेवा होती है।
अगर हम सीयूजी मोबाइल नंबर क्या होती है के बारें में बात करें तो यह मोबाइल ऑपरेटरों द्वारा मोबाइल ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली एक पूरक सेवा (supplementary service ) है जो समूह के भीतर जुड़े किसी भी सदस्य से कॉल कर और प्राप्त कर सकता है।
इसके बावजूद एक CUG Member CUG Group के बाहर भी अन्य नेटवर्क से कॉल कर और प्राप्त कर सकता है।
इस तरह हम समझ सकते है कि जिसके पास इस तकनीक या सर्विस से बने सिम कार्ड मौजूद होती है उन्हे कॉलिंग और एसएमएस फ़ैसिलिटी के लिए सर्विस चार्ज नही देनी होती है।
इस कंडीशन में अगर कोई सीयूजी नंबर रखने वालें व्यक्ति अपने ग्रुप के अलावा दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करते है, तब उन्हे बिल या सर्विस चार्ज देनी होती है। यानि की इस तरह के सिम कार्ड और तकनीक सर्विस बस वर्क पर्पस के लिए ही दी जाती है।
हालांकि भारत में मोबाइल के शुरुआती दिनों में फोन कॉल पर बात करने के लिए अधिक शुल्क देनी होती थी और सरकारी दफ्तर, प्राइवेट कंपनी में काम कर रहें लोगों को अपने ग्रुप में एक दिन में बार-बार कॉल करनी पड़ती थी, जिससे उनका रिचार्ज बिल अधिक आ जाती थी,
इसी समस्या का समाधान के लिए CUG Number का Concept लाई गई। जिसके बाद किसी भी ग्रुप में कॉल करने पर उसका चार्ज नही दी जाती थी।
यहाँ हम बार-बार ग्रुप (समुह) जैसे शब्द का इसलिए जिक्र कर रहें है क्योंकि इसका मतलब आप एक एरिया, डिपार्टमेंट, टीम इत्यादि समझ सकते है।
इस चीज को आसानी से समझने के लिए आप प्रशासनिक अधिकारी का उदाहरण समझ सकते है, जिन्हे हर दिन कानून एवं व्यवस्था को बनाएँ रखने के लिए अपने से उच्च अधिकारी और उनसे नीचे काम कर रहें अधिकारी और प्रशासनिक सेवा दल से हमेशा फोन कॉल के जरिये सम्पर्क बनाएँ हुये रखनी होती है।
सीयूजी का पूरा नाम – CUG Number Full Form in Hindi
किसी समूह में किए गये मुफ्त कॉल को हम Free call कहते है और जिस चीज़ से यह संभव हो पाती है उसे हम बंद उपयोगकर्ता समूह कहते है जिसका फूल फॉर्म नीचे बताई गई है :
- C – Closed (बंद)
- U – Users (उपयोगकर्ता )
- G – Group (समूह)
हालांकि इस तरह के सिम कार्ड का इस्तेमाल उस समय बहुत की जाती थी, जब मोबाइल रिचार्ज प्लांस काफी महंगे हुई करती थी, जिससे सरकार और कंपनी अपने एम्पलॉय को मुफ्त कॉल की सुविधा देने के लिए इस तरह के सिम कार्ड प्रोवाइड करवाती थी,
लेकिन अब के समय में भारत के हर टेलीकॉम कंपनियाँ अपने ग्राहक को मुफ्त में कॉल और एसएमएस की सुविधा देने लगी है।
बस वह अधिकतर रिचार्ज प्लांस में इंटरनेट डाटा का ही पैसा लेती है। जिससे सीयूजी नंबर जैसी फ़ैसिलिटी अब हर किसी के पास हो गई है।
कभी-कभी आप देखते होंगे कि सरकार या कंपनी अपने अधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी करती है, जिसमें हर अधिकारी के मोबाइल नंबर समान रहते है,
लेकिन अंतिम के 1 या 2 अंक ही अलग होते है वह सीरियल के जैसे दिखती है। ऐसी मोबाइल नंबर वाली CUG Number ही होती है।
जिसे टेलीकॉम ऑपरेटर जारी करती है। इसके यूजर का बिल सरकार या कंपनी को देनी होती है तब वह उस सीयूजी नंबर के शुरुआती अंतिम अंक से अंतिम के अंक बदलकर उसका बिल चेक के रूप में ऑपरेटर को दे देते है।
CUG Call के नियम क्या है – CUG Number Call Rules
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस तरह के नंबर का इस्तेमाल सिर्फ अधिकारी और कोई संगठन या फिर कंपनी ही कर सकती है जिसका उदेश्य फील्ड में काम कर रहें अधिकारियों के बीच में बेहतर संवाद स्थापित करनी है।
आम आदमी (common man) CUG number का इस्तेमाल नही कर सकते है।
आगे सीयूजी नंबर का नियम के बारें में बताई गई है, जिससे आप समझ सकते है यह इसमें किस तरह की फ़ैसिलिटी मिलती है:
- जब किसी सीयूजी ग्रुप में कोई सदस्य शामिल हो जाते है, तब वह incoming और outgoing calls दोनों कर सकते है।
- जब इस तरह के नंबर जारी की जाती है तब उसका अंतिम 8-9 अंक समान होती है और अंतिम बचे 1-2 अंक अलग-अलग होती है।
- जब यह पहले के 8-9 अंक समान अंक वालें नंबर पर कॉल की जाती है तब उनसे सर्विस चार्ज नही ली जाती है।
- लेकिन जब वह अपने समूह से जब हटकर किसी को कॉल करते है, तब उनसे सर्विस चार्ज ली जाती है।
- एक सीयूजी मेम्बर अधिक से अधिक 10 ग्रुप में ही शामिल हो सकते है।
- साथ ही अगर कोई सीयूजी ग्रुप का मेम्बर नही होता है, तब उनको एमर्जेंसी कॉल करने की सुविधा दी जाती है।
CUG Number कैसे काम करती है – How CUG works in Hindi
Closed User Group बनाने के लिए कम से कम 3 सदस्यों की आवश्यकता होती है। सदस्यों की अधिकतम संख्या की कोई सीमा नहीं है। हर महीने की शुरुआत में, उनके Main Balance से सीयूजी के लिए निश्चित मासिक शुल्क काट ली जाती है।
इस तरह के सिम कार्ड मे एक साथ रिचार्ज करने में किसी भी संगठन को आसान होती है और वह अपने सीरियल के अनुसार टेलीकॉम कंपनी को रिचार्ज बिल दे देते है।
नीचे सीयूजी नंबर का वर्तमान में लगने वाली हर महीने के शुल्क के बारें में बताई गई है:
मेम्बर की संख्या | लोकल शुल्क/महिना | राष्ट्रीय शुल्क/महिना |
03-25 | Rs 80 | Rs 180 |
26-249 | Rs 60 | Rs 160 |
250-599 | Rs 60 | Rs 140 |
600-999 | Rs 60 | Rs 120 |
999 से अधिक | Rs 60 | Rs 100 |
CUG Number कैसे अप्लाई करे
इसके लिए आपको पहले यह तय करनी होगी कि आपको किस कंपनी के सीयूजी नंबर चाहिए। उसके बाद इसके मेन ऑफिस में जाएँ, जहां पर आपको इसके बारें में बात करनी है। जिसके बाद वह आपसे पुछेगे कि आपको कितने सीयूजी नंबर चाहिए।
यह सब सामान्य बात करने के बाद आपको वह इसका एक फॉर्म देंगे या फिर यह प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूर्ण कर लेंगे। जिसके बाद मांगे गये डॉक्युमेंट्स को जमा कर देनी है। फिर एक सीरियल में वह सीयूजी नंबर दे देंगे। जो पहले से ही एक्टिव होगी।
इस तरह के नंबर की सेवा लेने के बाद अगर कोई कंपनी या संगठन उस टेलीकॉम कंपनी को शुल्क महिना के अंत में नही देती है तब वह उन्हे मात्र तीन दिन कार्य अवसर का समय देती है
जिसके बाद भी उन्हे इस अवधि में भुगतान नही की गई, तब उनकी आईडी को निरस्त कर दी जाती है, जिसके बाद ग्राहक सीयूजी सेवा का लाभ नही ले सकते है।
बीएसएनएल सीयूजी प्लान – BSNL CUG plans 2022
BSNL corporate postpaid plans यह पूरे भारत में प्रीपेड ग्राहकों के लिए शानदार क्लोज्ड यूजर ग्रुप प्लान पेश करता है।
बीएसएनएल सीयूजी प्लान बेहद किफायती हैं और यदि आप केवल तीन सदस्यों का स्थानीय सीयूजी बनाते तब नीचे आपके लिए सबसे अच्छा रिचार्ज का विकल्प होगी:
- 3 सदस्यों के लिए BSNL Local CUG की कीमत मात्र 240/- रुपये है।
- BSNL National CUG की कीमत 540/- रुपये होगी।
- 999 से अधिक मेम्बर होने पर इसकी सुविधा नि:शुल्क होती है।
एयरटेल सीयूजी प्लान – Airtel CUG plans 2022
Airtel corporate postpaid plans भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी सीयूजी नंबर को पेश करती है जिसका यूजर वर्तमान में बीएसएनएल के बाद सबसे ज्यादा है। नीचे एयरटेल के सीयूजी प्लांस के बारें में बताई गई है:
- Bill Plan Charges : Rs. 333
- Validity : Unlimited
- Activation Charges : Rs. 500
- Membership Fee : Rs 0
- Security Deposit : Rs. 0
- CLIP charges : Rs. 0
जियो सीयूजी प्लान – Jio CUG plans 2022
Jio corporate postpaid plans यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जो भारत के हर राज्य और कंपनी के लिए अलग-अलग सीयूजी नंबर्स को जारी करती है। जिसके रीचार्ज प्लांस के बारें में नीचे बताई गई है:
- 125 – 60GB Data
- 99 – 45GB Data
- 67 – 30 GB Data
- 49 – Bulk SMS
CUG Number Benefits in Hindi – सीयूजी नंबर के फायदे
- इसमें अनलिमिटेड सीयूजी कॉल मिल जाती है।
- साथ ही अनलिमिटेड on-net call की सुविधा दी जाती है।
- इसमें अन्य नंबर से अधिक इंटरनेट डाटा दी जाती है।
- इसके अलावा off-net call की भी फ़सेलिटी दी जाती है।
- SMS की सुविधा मिलती है।
- इसे आप prepaid और Postpaid नंबर दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
FAQ’s – CUG Number in Hindi
Q. CUG number kya hota hai
यह मोबाइल ऑपरेटरों द्वारा मोबाइल ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली एक पूरक सेवा (supplementary service ) है जो समूह के भीतर जुड़े किसी भी सदस्य से कॉल कर और प्राप्त कर सकता है। इस तरह के मोबाइल नंबर से अपने समूह में कॉल करने पर शुल्क नही ली जाती है।
Q. CUG number full form in hindi
सीयूजी का फूल फॉर्म close user group होती है, लेकिन इसे कई बार corporate user group भी बोली जाती है। जिसे हम बंद उपयोगकर्ता समूह भी हिन्दी में बोल सकते है। इस तरह के सिम रिचार्ज प्लान को फैमिली या कॉर्पोरेट प्लान भी कही जाती है।
Q. CUG number meaning in Hindi
इसका मतलब कॉर्पोरेट उपयोगकर्ता समूह होती है। जो एक विशेष प्रकार की सिम कार्ड होती है। जिसे टेलीकॉम कंपनी द्वारा किसी संगठन के लिए जारी की जाती है।
Conclusion
आज के लेख में आपने CUG Number के बारें में जाना। आशा करते है आप CUG मोबाइल सिम कार्ड क्या होता है की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प पर सबके साथ इसे अवश्य शेयर करें।
इस लेख संबंधित मन में कोई भी सवाल होगा तो आप निचे कमेंट कर सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे | शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…