Delhivery Se Pickup and Drop service kaise book kare

भारत में Lock Down का समय चल रहा है और हर जगह कही सारे सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई ऐसे में यदि हमे इस महामारी से सुरक्षित रहना है तो अपने घरो में रहने की सलाह सरकार दे रही है | ऐसे में Lock down में घर बैठ से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके हम ने यहाँ शेयर किये है जिसके बारे में एक बार जरूर पढ़े |

कही सारे लोग Lock Down के समय अब रोजगार के लिए अपने मोबाइल से प्रोडक्ट सेलिंग का व्यापर कर रहे है | ताकि इस मुश्किल के समय उनकी रोजगारी चलते रहे, तो कही सारे लोग घर बैठ कर नए business की प्लानिंग कर रहे है

ऐसे में कही बार हमे Product एक जगह से दूसरे जगह delivery करना जरूरी होता है | क्यों की Lock Down में सभी लोक घर से ही व्यापार कर रहे है

Lock Down के पहले हम एक जगह से दूसरे जगह जा सकते थे | या किसी भी सामान को एक जगह से दूसरे जगह भेजना हो तो हम Courier Company को सामान देते थे |

लेकिन अब यह सब बंद हो चूका है और यदि कोई कंपनी है जो आप के सामान को एक जगह से दूसरे जगह delivery कर रही है तो वे आप से ज्यादा पैसे लेने की कोशिश कर रही है

इसीलिए आज हम आप को एक ऐसे Courier कंपनी के बारे में बताना जा रहे है जिसके मदत से आप खुद ऑनलाइन सस्ते में Pick up And delivery Service book कर सकते है | और केवल 5 से 6 दिन के अंदर आपका सामान जहा चाहिए वहा भेज देंगे

 

Delhivery Se Pickup and Drop service kaise book kare
Delhivery Se Pickup and Drop service kaise book kare

 

Delhivery Se Pickup and Drop service kaise book kare

Delhivery एक Indian supply chain service provider है, जो भारत में 18,000 से अधिक पिन कोड शामिल करती है।

इसकी स्थापना 2011 में Sahil Barua, Mohit Tandon, Bhavesh Manglani, Suraj Saharan, and Kapil Bharati द्वारा की गई थी और इसे Tiger Global, Fosun International, SoftBank Vision Fund, Nexus Venture Partners and CCP Investment Board द्वारा समर्थित किया गया है

गुरुग्राम स्थित कंपनी में 75 पूर्ति केंद्र, 24 स्वचालित सॉर्ट सेंटर 70 हब, 2,500+ डिलीवरी सेंटर, 8000+ पार्टनर सेंटर, 14000+ वाहन और 40,000+ कर्मचारी हैं।

वर्तमान में Delhivery में प्रति दिन 1M + पार्सल से अधिक संसाधित करने की क्षमता है | जिस से आप अंदाजा लगा सकते है की यह कंपनी कितने तेज़ी से बढ़ रही है

 

Pickup and Drop Service Yane Kya 

Pickup and Drop का मतलब एक जगह से समाय, प्रोडक्ट, डॉक्यूमेंट उठाना और दूसरे जगह छोड़ देना याने अगर हम मुंबई में है और हमे दिल्ली में किसी क्लाइंट या रिश्तेदार के पास सामान या पार्सल भेजना है

तो हम Courier से उस सामान या डॉक्यूमेंट को भेजते है तो Courier Company अपने रिसोर्स के मदत से उस सामान को अपने Mumbai से Pick कर के Delhi में Drop कर देगी और इसी सेवा को Pickup and Drop कहा जाता है

सभी जगह आप को कही सारे Courier Company या Agent दिखाए देंगे जो Office डालकर बैठे रहते है तो आप उनके मदत से Pick And drop सेवा का लाभ उठा सकते है

लेकिन वह उन Agent का भी Commission होता है और यदि आप आज का लेख ध्यान से पढोगे तो बेशक उस commission को बचा सकते है और अपने अनुसार जब चाहिए तब इस सेवा का लाभ उठा सकते है

 

Delhivery se pick and drop kaise book kare 

निचे हमने Delhivery के मदत से अपना पार्सल को एक जगह से दूसरे जगह कैसे delivery करे इसके बारे में जानकारी देने की कोशिश की है

यदि आप भी Online Appointment book कैसे करते है यह जानना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को जरूर फॉलो करे जहा हमने आसान भाषा में पूरी प्रक्रिया समझाने की कोशिश की है

 1  सब से पहले delhivery.com पर विजिट करे

 2  जहा Home page पर आप को ऊपर के और Start Shipping का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दिजिये जहा ड्राप डाउन मेनू में 3 विकल्प दिखाई देंगे वहा से ship immediately बटन पर क्लिक कर दिजिये

 

Delhivery Se Pickup and Drop

 

 3  ship immediately बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक Form open होगा जिसे आप निचे फोटो में देख सकते है जहा आप को 4 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की

  • Pickup Pin Code : जिस जगह से सामान उठाना है उस जगह का पिन कोड दिजिये
  • Delivery Pin Code : जिस जगह सामान छोड़ना है उस जगह का पिन कोड दिजिये
  • Pakage Type : यहाँ अपने पैकेज का टाइप चुने जैसे की Parcel or Document
  • Weight : सामान का वजन कितना है यह लिखे

 

Delivery kaise kare

 

 4  सभी information Fill करने के बाद Check Price बटन पर क्लिक करे | जैसे ही आप Check Price बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आप के सामने एक Popup button open होगा

जहा अपना मोबाइल नंबर Enter करे और निचे SEND OTP बटन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे यहाँ फील करे

 

Mobile OTP

 

 5  OTP एंटर करने के बाद एक CONSIGNMENT DETAILS की एक विंडो ओपन होगी जहा PICKUP DETAILS और DELIVERY DETAILS देना जरूरी है

आप निचे Form को देख सकते है यहाँ जिस जगह से सामान उठाना है वहा का Address और जहा सामान भेजना है वहा का Address देना अनिर्वाय है | इस Form को सही तरह से Fill कर दिजिये

 

CONSIGNMENT DETAILS
CONSIGNMENT DETAILS

 

 6  Pick and Drop की information भरने के बाद निचे PAY बटन पर Click कर दिजिये और ऑनलाइन भुगतान करे

भुगतान करने के बाद वह आप को Box-slip Download करने के लिए कहा जायेगा जिसे Download करे और उसका Print-out लेकर अपने Parcel पर लगा दीजिये

 

Download Delhivery Box Slip

 

जिसके दूसरे दिन ही Pick Up Address पर Delhivery से Courier boy आयेगा और पार्सल लेकर जायेग और 6 दिन के भीतर Drop Address पर उसे Delivery कर देंगे

और आप के पार्सल की क्या Status है और वो अब कहा तक डिलेवर हूआ है उसकी जानकारी आप को Delhivery.com पर प्राप्त होगी जहा आप को केवल Tracking ID देना है और Track button पर क्लिक करना है यह ट्रैकिंग ID box -slip पर उपलब्ध होगी उसे चेक कर लेना

 

Delhivery tracking ID

 

इसी तरह एकदम आसान तरीके से आप घर बैठे Delhivery के मदत से जहा चाहीये वहा Pick and drop कर सकते है | यदि आप के पास कंप्यूटर नहीं है तो आप यह Appointment Mobile के मदत से भी ले सकते है

 

Last Word 

आज हम ने Delhivery Se Pickup and Drop service kaise book kare इसके बारे में जाना | जहा आप इस Courier company के मदत से किसी भी जगह से Product या Document को किसी भी जगह डिलेवर करने के लिए Pick & Drop के लिए Online Appointment ले सकते है

Leave a Comment