ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (2024) Internet se paise kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए : बहुत कम लोग जानते हैं कि इंटरनेट एक बहुत बड़ा व्यावसायिक उपकरण है, इसे किसी भी पूंजी की आवश्यकता नहीं है, आज इंटरनेट पर केवल 50 हजार रुपये लगाकर just dial कंपनी की शुरवात हुई थी

और आज वे 50 हजार से भी अधिक पैसे कमा रही है उसी तरह कॉलेज के 4 छात्रों ने मिलकर गूगल की शुरवात की थी और आज उनके पास 40 हजार से भी अधिक Ads है

तो कहने का मतलब बस यह है इंटरनेट पर बहोत पैसा है बस हमे पता होना चाहिए की उसे कमाया कैसे जाता है और आज के लेख में हम यही जानने की कोशिश करेंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाता है

 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

 

निचे हम ने वे सभी तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिश की जिसके मदत से लोग आज लाखो रुपये कमा रहे है और यह सभी तरीके ऑनलाइन है याने आप भी इन तरीको के बारे में पता कर के घर बैठे इंटरनेट से लाखो रुपये कमा सकते है

 

विषय

1) Youtube se paise kamaye – यूट्यूब से पैसे कमाए 

दोस्तों शायद आप को पता होगा की Youtube Chanel create करना बिलकुल फ्री है | जहा Youtube आप से किसी भी तरह का भुगतान नहीं लेगा Youtube पर 1 बिलियन से भी अधिक उपभोक्ता उपलब्ध है और यह समय के चलते बढ़ते जा | रहे है

आप सभी को Youtube के बारे में पता ही होगा की क्यों की हम सभी हमारे Smartphone ,Computer पर समय के रहते Youtube का इस्तेमाल करते रहते है |

आम टूर पर लोग Youtube का इस्तिमाल ज्ञान प्राप्त करने के लिए या टाइम पास करने के लिए करते है लेकिन इसी youtube का इस्तिमाल कर के हम पैसे भी कमा सकते है

जहा लोग टाइम पास के लिए Youtube का इस्तिमाल कर रहे है वही हम पैसे कमा ने के लिए Youtube का इस्तिमाल कर सकते है

बहोत से लोग Youtube से लाखो रुपये कमा रहे है और उनमे से कही सारे लोगों ने Youtube को Full Time Work के नाम पर चुनाव किया है तो इसका मतलब है की Youtube एक बेस्ट जरिया है जहा से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

 

Youtube Channel 

Youtube पर हम खुद हमारा फ्री यूट्यूब चॅनेल बना सकते है और उसपर अच्छे Subscriber होने के बाद उसे Google Ad-sense के द्वारा Monetize कर के वह से पैसे कमाने सकते है | एक उपभोक्ता जितने चाहिए उतने YouTube channel बना सकता है इसकी कोई सिमा नहीं है

 

YouTube ke Liye Kounse Tools and Software istimal karate hai 

1) Video Shooting के लिए अच्छा कैमरा इस्तिमाल करे | वैसे तो आप मोबाइल के कैमरा का भी इस्तिमाल कर सकते है लेकिन उसकी CLARITYअच्छी होनी चाहिए

2) यदि आप YouTube के लिए वीडियो बना रहे है तो Sound Quality अच्छी होनी जरूरी है वरना विजिटर आपके वीडियोस में रूचि नहीं दिखायेंगे इसीलिए यूट्यूब के अच्छे गुणवत्ता का MIC का इस्तिमाल करना जरूरी है

3) यदि आप Screen casting वीडियोस बनाना चाहते है तो Camtasia, DBS Project, Cam Studio जैसे सॉफ्टवेयर आप को इस्तिमाल करना पड़ेगा

4) आजकल Animation cartoon वीडियोस भी बहोत पसंत किये जाते है यदि आप अपने नए चॅनेल की शुरवात कार्टून वीडियोस से करना चाहते है तो Powtoon, Videoscribe जैसे बेस्ट ऑनलाइन विकल्प आपके पास उपलब्ध है

5) एकबार आप का वीडियोस बना कर पूरा होगया है तो उसे Edit करने की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में आप लोकप्रिय सॉफ्टवेयर Filmora, Camtasia, Windows Movie Maker, Youtube Editor जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तिमाल कर सकते है

 

Youtube se paise kaise kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सब से पहले आप को अपने Youtube channel को monetize करना होगा जिसके लिए आप Google Adsense और Affiliate के जरिये Youtube Videos से पैसे कमा सकते है

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आप को पहले Adsense के लिए Approve लेना होगा जिसके बाद आप के हर वीडियो पर दिखाए गए गूगल के Ads से बहोत सारे पैसे कमा सकते है

Google Adsense का Approve प्राप्त करने के लिए आप के YouTube channel पर कम से कम 10000 Views होना जरूरी है और यह 10000 केवल एक वीडियोस के लिए तो पुरे चैनल को 10000 व्यूज होना जरूरी है

इसके अलवा 1000 Subscriber और 4000 घंटे watch टाइम होने के बाद आप को यूट्यूब के लिए Google Adsense का approve आसानी से प्राप्त होगा

भारत में ऐसे कही सारे पॉपुलर Youtubers है जो यूट्यूब पर वीडियोस डालकर से महीना लाखो-लाखो कमा रहे है उसी तरह international लेवल के Youtubers यहाँ से करड़ो रुपये कमा रहे है | इस आप एक अंदाजा लगा सकते है की YouTube पर कितना सारा पैसा है बस आप को शुरवात में मेहनत करनी होगी

 

Youtube par Subscriber kaise badhaye in Hindi 

दोस्तों YouTube Social media का पार्ट है इसीलिए यह अपलोड किये वीडियोस को प्रोमोट करने के लिए आप Social media प्लेटफॉर्म का इस्तिमाल कर सकते है जैसे की Facebook ads,twitter, instgram जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर आप पेड Ads रन कर सकते है अगर आप का कंटेंट अच्छा है तो आप को यहाँ से जबरजस्त Response मिलेगा

 

YouTube Chanel istimal karate samay yah karo   

जभी आप यूट्यूब चॅनेल क्रिएट करोगे तभी टॉपिक पर ध्यान दीजिये | सोच समझकर टॉपिक का चुनाव करे ,अपने चॅनेल का एक आकर्षित लोगो और यूट्यूब कवर फोटो बनाये, शुरवाती समय में ज्यादा वीडियो डालने की कोशिश करे, ज्यादा वीडियो डालने के चक्कर में गुणवत्ता पर ध्यान देना भूल मत जाना, अपने वीडियो पर आये सभी कमेंट का रिप्लाई करे और और चॅनेल की प्रमोशन करते करते रहे

 

YouTube Chanel istimal karate samay yah mat karo   

CopyRight एक्ट का पालन करे, किसी अन्य Youtuber के वीडियोस को कॉपी मत करे अपना खुद का कंटेंट क्रिएट करे ,Youtube title और Tag पर ध्यान दे, ट्रेंडिंग टॉपिक को चुनने का प्रयास करे, वीडियोस की length 5 से 10 मिनिट के अंदर रखे, Fake Subscribe लाने की कोशिश मत करे

 

2) Blogging se online paise kamaye | ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

इस लेख में हम Blog के बारे में सभी जानकारी शेयर करने की कोशिश करेंगे | सब से पहले हम ब्लॉग याने क्या ? और उसकी जरूरत क्यों है यह पता करने की कोशिश करेंगे

अपना Experience दुनिआ के साथ शेयर करने के लिए कही सारे जरीया है | यदि हम Newspaper पढ़ते है तो वे कल रद्दी में जमा होगा उसी तरह Facebook या Whatsapp पर पब्लिश किये पोस्ट केवल हमारे दोस्तों तक सिमित रहते है

इसीलिए यदि आप को अपने Experience को दुनिआ के साथ शेयर करना है तो आप की एक ऑनलाइन वेबसाइट होना जरूरी है | लेकिन वेबसाइट बनाना इतना आसान नहीं है और वेबसाइट बनाने के लिए पैसे भी बहोत खर्च होते है इसीलिए आप वेबसाइट के बदले Blog बना सकते है

आप अपना Online blog बना सकते है वे भी बिना किसी भुगतान के | Google blogspot के जरिये इंटरनेट पर लाखो ब्लॉग ऑनलाइन है जो बिलकुल फ्री में बनाये है क्यों की Google blogspot पर ब्लॉग बनाना बिलकुल फ्री है

आज दुनिभर के लोग Blogging से लाखो रुपये कमा रहे है | आप भी कमा सकते है इसीलिए सब से पहिला आप को किसी ऐसे टॉपिक पर Blog बनाना पड़ेगा जिसमे आप को ज्ञान हो

जैसे की आप हमारे ब्लॉग को दख रहे है यह जो की एक टेक् ब्लॉग है जहा पर हम रोजाना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित जानकारी शेयर करते है उसी तरह आप भी एक ब्लॉग बना कर दुनिआ के साथ किसी भी तरह की जानकारी शेयर कर के वह से पैसे कमा सकते है

 

Blog kya hota hai 

एक ब्लॉग अक्सर ऑनलाइन व्यक्तिगत पत्रिका या डायरी है जिसे रोजाना अपडेट किया जाता है। यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहा पर आप अपने अनुसार किसी भी तरह की जानकारी दुनिआ के साथ शेयर कर सकते है

ब्लॉग बनाने के लिए आप को किसी भी तरह की तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं या तो किसी Programming language या Coding की | Google खुद आप को Blogspot के सहारे Free Subdomain और hosting प्रोवाइड करता है जिसके मदत से आप ब्लॉग्गिंग की शुरवात कर सकते है | और समय के चलते उसे अपडेट भी कर सकते है

 

Blogging kyo karate hai 

यह निर्भय करता है उस व्यक्ति के मानसिकता पर याने बहोत से लोग अपने जीवन के अनुभव को दुनिआ के साथ शेयर करना चाहते है इसीलिए वे ऑनलाइन ब्लॉग लिखते है तो उसी तरह कही लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग की शुरवात करते है तो कोई अपने व्यवसाय के लिए ब्लॉग डिज़ाइन करते है

लेकिन ज्यादतर लोग ऑनलाइन ब्लॉग्गिंग कर के पैसे कमाने के चाहत से ब्लॉग्गिंग की शुरवात करते है

इसके अलावा हम सभी को पता है की दुनिआ में इंटरनेट का जमाना कितने तेज़ी से बढ़ाते जा रहा है | तो इस टेक्नोलॉजी का इस्तिमला हर किसी को लेना चाहिए इसीलिए इस इंटरनेट से पैसे कमाने के मकसद से बहोत से लोग सही तरह से planingकर के ब्लॉग्गिंग की शुरवात करते है

दोस्तों हम ने हमारे जीवन में ऐसे भी ब्लॉगर देखे है जो इंजीनर की जॉब छोड़ कर अब full time ब्लॉग्गिंग कर रहे है | तो यह सब निर्भय करता है की आप को Blogging क्यों करना है

 

Blogging se paise kaise kamaye 

जिस तरह हम YouTube videos को Google Ad-sense से Monetize कर के पैसे कमाते है उसी तरह Blog को भी Adsense से Monetize कर के पैसे कमाया जाता है | यदि आप के ब्लॉग पर रोजाना अच्छा ट्रैफिक आ रहा है तो आप ब्लॉग्गिंग से घर बैठे अच्छी earning कर सकते है

Blogging और YouTube earning की बात करे तो आप दोनों प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते है बस फरक यह है की blogging में आप को समय के चलते Upgrade होना जरूरी है और Blogging में SEO (search engine optimization) का मुख्य कार्य होता है जो आप को पता होना जरूरी है

 

3) Android App Se online Paise kaise kamaye | एंड्राइड एप्लीकेशन से पैसे कमाए 

Android App Development के लिए अलग लग कोर्स उपलब्ध है | जहा आप को Android application किसे बनाते है और उसे Google play Store पर कैसे उपलोड करते है यह सब सिखाया जाता है

वैसे तो Android App बनाने के लिए बहोत सारे coding की जरूरत होती है जिसे सिख कर आप अपना एक Android App बना सकते है जिसे play Store पर उपलोड कर के वह से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

दोस्तों क्या आप को पता है Android App से आप वेबसाइट (blog) तथा YouTube से भी अधिक पैसे कमा सकते है | क्यों की Android App पर लिमिटेड स्क्रीन में बहोत Ads होते है जहा से आप की बहोत अच्छी income हो सकती है | तो चले पता करे Android App से पैसे कैसे कमाते है

वैसे तो Android Application बनाने के सारे Tools और Software उपलब्ध है लेकिन सॉफ्टवेयर से बनाया APP और Coding से बनाये APP में बहोत अंतर होता है

दोस्तों जिस तरह आप YouTube या Blog पर Google Ad-sense keAds लगाकर पैसे कमा सकते है उसी तरह Android App पर भी Google के ads लगाकर पैसे कमा सकते है बस यह फरक इतना होता है की Android App के लिए आप को AD-MOB इस्तिमाल करना होता है

 

Android APP banane ke bad kya kare 

यदि आप ने खुद ने या किसी डेवलपर के मदत से एंड्राइड एप्लीकेशन बना लिया तो आप को उसे सब से पहले Google play Store पर upload करना होगा और किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को Play Store पर उपलोड करने के लिए गूगल आप से 25 डॉलर रुपये शुल्क लेगा

जिसके बाद आप अपने Play Store Developer account में चाहिए उतने Application upload कर सकते है

लेकिन एक बात याद रखे यदि आप को Android Application से पैसे कमा ना है तो आप को यह 25 डॉलर की investment जरूर करनी होगी | जिसके बाद आप आपने App को Social media पर प्रोमोट वगेरा कर के वह से अच्छी income Generate कर सकते हो

 

4) Affiliate Marketing se paise kaise kamaye | Affiliate मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

Affiliate marketing ऑनलाइन पैसे कमाने की बहोत अच्छा जरीया है इसके अलावा दुनिआ में बहोत सारे लोग इस जरीये लाखो रुपये कमा रहे है |

Affiliate marketing याने आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon, Flipkart जैसे साइट से Shopping करते होंगे | तो इन्ही वेबसाइट के Affiliate Program भी होते है ,जिसके लिए आप को Google पर Amazon Affiliate या Flipkart Affiliate टाइप कर के Search करना है

जिसके बाद आप के सामने जो टॉप URL दिखाई देगी वे उस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की Affiliate लिंक होगी जिसके जरीये आप उनके Affiliate Program तक पोहच सकते है और उनके Affiliate programming का हिस्सा बन सकते है

Affiliate marketing के लिए आप को उनके Affiliate programming में अपना अकाउंट रजिस्टर करना होता है | यदि आप पहले बार किसी Affiliate programming को ज्वाइन कर रहे है तो हम आप को Amazon के Affiliate programming में ज्वाइन होने की सलाह देंगे

 

Affiliate programming se paise kaise kamaye 

Affiliate programming ज्वाइन करने के बाद कंपनी के और से आप को एक अकाउंट प्रदान किया जाता है | जहा उनके कंपनी के तमाम प्रोडक्ट होते है जहा से आप किसी भी प्रोडक्ट की एक Affiliate Link generate कर के उसे आपने friends, Relative, Facebook, Whatsapp,Blog,Youtube जैसे Social media पर शेयर कर सकते है

जिसके बाद आप के द्वारा शेयर किये Link /URL से यदि किसी ने प्रोडक्ट की खरीदी की या आप के द्वारा शेयर किये Link के मदत से वे व्यक्ति Amazon से कोई Shopping कर रहा है तो उसने जो प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदी किया है उसके कुछ percentage आप को कमीशन के रूप में मिलते है

Example : यदि आपने Amazon की Affiliate लिंक किसी को शेयर की और उस लिंक से किसी ने 10,000 रुपये का मोबाइल खरीदी किया तो उसके 10% के हिसाब से आप को 1000 रुपये कमीशन मिलेगा | जहा आप को केवल Affiliate programming account में जाकर Affiliate Link क्रिएट करना है और उसे शेयर करना है

हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग percentage के अनुसार कमीशन है जिसके बारे में आप Amazon के वेबसाइट में आप पढ़ सकते है

मान लीजिये आप के किसी दोस्त को amazon से कोई प्रोडक्ट खरेदी करना है और आप उसे अपनी Affiliate Link शेयर करते है तो उसने की Shopping पर आप को 0.1% से 12% तक की कमीशन मिल सकती है

जैसे की मान लीजिये आप के दोस्त ने आपके Affiliate Link से Amazon से 20 हजार का मोबाइल खरीदी किया जिसपर 12% कमीशन है तो उस 20 हजार के 12% आप को 2400 रुपये मिलेंगे तो देखो यह कितना जबरजस्त तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का

आप यकींन नहीं कर सकते हो इतना पैसा लोग Affiliate Marketing से कमा रहे है | बस आप की करने की ईष्या होनी चाहिए

अगर आप का Facebook page, Instagram page या YouTube channel हो तो आप Affiliate programming से बहोत सारे पैसे कमा सकते है

 

5) Drop shipping se online paise kaie kamaye | ड्रॉप शिपिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

पिछले कुछ सालो से Drop Shipping को house wife द्वारा बहोत पसंत किया जा रहा है क्यों की Drop Shipping एक ऐसा आसान जरीया है जिस से कोई भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकता है

Drop Shipping का व्यापार करना बहोत आसान है जहा Market में ऐसे कही सारे Application उपलब्ध है जो आप को Drop Shipping business करने का मौका देती है उदाहरण के नाम पर meesho app

इन App में आप को अलग अलग तरीके के प्रोडक्ट दिखाई देंगे | जिनके प्राइस पता कर के आप को उसमे आपने हिसाब से Money Add कर के उसे अपने Network में शेयर करना है याने की उस प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है | उसके लिए आप Facebook, YouTube, Tiktok, Whatsapp जैसे social media का इस्तिमाल कर सकते है

जैसे ही आप का कोई प्रोडक्ट सेल होता है तो कंपनी आपने प्रोडक्ट का प्राइस reduce कर के आप ने जो अधिक किमंत लगाई है वे आपके बैंक में ट्रांसफर कर देगी |

प्रोडक्ट सेल होने के बाद प्रोडक्ट पैकिंग, डिलेवर, रिटर्न, रिफंड जैसे सभी कार्य कंपनी खुद करेगी आप को केवल उन प्रोडक्ट को उनके द्वारा दिए लिंक से सेंड करना है और उनके प्रोडक्ट के प्राइस के उप्पर अपना कमीशन जोड़ना है

यदि आप दिन के 4 से 5 घंटे भी drop shipping का business सही तरह से करोगे तो यहाँ से आप आसानी से 25 हजार से 30 हजार रुपये कमा सकते है | हम personally ऐसे कही लोगों को जानते है जो drop shipping से लाखो रुपये कमा रहे है

 

6) Presentation se online paise kamaye | प्रस्तुतीकरण से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

अलग अलग ऑफिसेस, कॉलेजेस के प्रोजेक्ट और रिसर्च जैसे बहोत डॉक्यूमेंटल के लिए Presentation की जरूरत होती है | कम से कम 5 स्लाइड से लेकर 50 से 100 स्लइड पेजेस के Presentation काम आप ले सकते है |

इसमें आप किस तरह के Presentation का काम ले रहे हो और उस काम को इतना समय लगेगा उसपर आपके Presentation की किंमत तय होती है

 

Presentation business ki shurwat kaise kare

यदि आप को Ms office सॉफ्टवेयर की सही जानकारी हो | तो आप आपने नए business की शुरवात आपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कर सकते है ,यदि आप आपने दोस्तों का काम कर रहे है तो आप के पास उनके कामों का Sample रखो ताकि वे sample आप अपने नए कस्टमर को दिखा सके

इसके अलावा Social media के जरीये आप अपने Presentation work की विज्ञापन कर सकते है | Facebook ads एक बढ़िया तरीका है जहा से आप को अधिक ग्राहक प्राप्त हो सकते है

इंटरनेट पर Fiverr और Upwork जैसे कही सारे Freelancing वेबसाइट उपलब्ध है जहा पर आप अपने Business को रजिस्टर कर के वह से ढेर सारे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

 

Presentation ki Price kaise set kare 

हम दो तरीके से Presentation की किंमत तय कर सकते है जैसे की Quality और Quantity यदि आप Quality पर भरोसा करते है तो आप अपने Quality के हिसाब से थोड़ा Extra पैसे ले सकते है लेकिन यहाँ School,और collage के students के लिए अलग प्राइस और कंपनी के Presentation के लिए अलग प्राइस अलग होगा तो आप का work थोड़ा professional दिखाई देगा | यह आप पर निर्भय करता है की आप किस तरह से अपने ग्राहक को charge लगाओगे

उसी तरह किसे Presentation अर्जन्ट है तो उसके अनुसार आप उनसे अधिक किमंत ले सकते है | तो अधिक Presentation स्लाइड होंगे तो आप अपने ग्राहक को डिस्काउंट भी दे सकते है यह सब आप पर निर्भय करता है

 

7) Copyrighting and Translator 

आजकल eCommerce का business बहोत तेज़ी से बढ़ रहा है | startup हो या business आज कल हर कोई अपने business को ऑनलाइन लेकर जाने की सोच रहा है

ऐसे समय इन्हे बड़े पैगामे पर Copyrighting and Translator की जरूरत होती है जिसके कारन 2020 में यह online business आप के लिए अच्छा साबित हो सकता है

इस business की शुरवात आप अपने दोस्तों से कर सकते है | जिसके बाद धीरे धीरे Social media पर विज्ञापन कर के और ,Google business पर खाता खोलकर इसे प्रोमोट कर सकते है

Amazon, flipkart, snapdeal जैसे सभी eCommerce business के लिए Title ,Description,Bullet Point जैसे Word को लिखने के लिए sellers अपने कामो के अनुसार Translator खोजते रहते है तो अगर आप ने अपने business का सही तरह से प्रमोशन कर के रखा है तो यह सभी काम आप ले सकते है

इसके अलावा Copyrighting and Translator workers | freelancing जैसे वेबसाइट से बहोत सारे पैसे कमाते है तो यदि आप को भी ऐसा लगता है की आप की किसी language पर अच्छी पकड़ है आप घर बैठे बैठे इस business से अच्छा खासा पैसे कमा सकते है

 

8) Content Writing | कंटेंट राइटर बने और पैसे कमाए

वर्तमान समय में कई लोग घर बैठे कंटेंट राइटिंग का काम करके अच्छी खासी कमाई रहे है, आप भी कर सकते है। बड़ी बड़ी फ्रीलांस वेबसाइटे कंटेंट राइटर को जॉब ऑफर करती है, यदि आप अच्छे कंटेंट लिख सकते है तो आप इन वेबसाइटों से अच्छी नहीं बल्कि काफी अच्छी इनकम कर सकते है।

पिछले कुछ दिनों पहले इस वेबसाइट पर कुछ फ्रीलांस वेबसाइटों के बारे में जानकारी प्रकाशित की गई थी। उसमे Upwork, Fiverr, Trrulancer, Freelancer, Amazon Mturk, Guru.com जैसी बड़ी बड़ी वेबसाइट के बारे में बताया गया था की इनसे पैसे कैसे कमाए जाते है।

यदि आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बन जाते है तो आपको इन सभी फ्रीलांस वेबसाइटो पर कंटेंट राइटिंग का काम मिल जाएगा और आप वह काम पूरा करके घर बैठे हजारो-लाखो रुपये कमा सकते है।

Content Writing की एक मुख्य बात यह है की आप को आकर्षित कंटेंट Generate करना आना चाहिए | उसके लिए आप किताबे,कहानी ,ब्लॉग पढ़ सकते है

जिस से आप की सोचने और लिखने की शक्ति का विकास होगा और यदि आप interesting और attractive कंटेंट लिखने के काबिल होते है तो आप भविष्य में Newspaper के लिए भी कंटेंट लिख सकते है

 

9) Graphic Design se paise kamaye | ग्राफ़िक डिज़ाइन से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

कितना भी छोटा व्यापार होने दो ! लेकिन उन्हें अपने व्यापार के लिए डिज़ाइन की जरूरत होती है | Graphic design work में आप कही तरह के डिज़ाइन काम कर सकते है जैसे की, Marriage Card design, visiting card design, Logo Design, t-shirt Design, Banner Design, mobile cover printing जैसे कही सारे डिज़ाइन संबंधित काम कर के ग्राहकों को दे सकते है

आज कल बहोत सारे कंपनी ऑनलाइन कामों पर निर्भय करती है इसके अलावा कही सारे लोग personal Level पर भी ऑनलाइन काम करते है तो ऐसे में इन सभी लोगों को digital marketing के लिए Attractive photos, Ads, pamphlet की जरूरत होती है जिसे आप घर बैठे प्रोवाइड कर सकते है

यदि आप को graphic design की जानकारी नहीं है तो आप किसी भी privet institute से ग्राफ़िक डिज़ाइन का कोर्स कर सकते है | इसके बाद आप के पास एक अच्छा कंप्यूटर या लैपटॉप होना बहोत जरूरी है जिसपर आप अपने ग्राहकों के काम कर सकते है

अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जरूरत हर कंपनी को है जो आप को घर बैठ कर काम देने के लिए भी तैयार है और इस business की सब से अच्छी बात यह है की इसमें आप को ज्यादा इन्वेस्टमेन्ट करने की जरूरत नहीं है

ग्राफ़िक डिज़ाइन सिख कर आप Logo design, E-brochure जैसे सभी तरह के कामो के पैसे ले सकते है बस आप को आप में अच्छे क्रिएटिविटी डेवेलोप करने की जरूरत है

 

10) Blog (Website) Making business | ब्लॉग बना कर दो और ऑनलाइन पैसे कमाओ 

पिछले कुछ सालो से भारत में इंटरनेट बड़े तेज़ी से बढ़ रहा है | जिसका हर कोई फायदा उठाना चाहता है तो भले वे छोटा व्यापारी हो या बड़ा व्यापारी हो हर व्यापारी यह चाह रहा है की उनके business के नाम से एक वेबसाइट होना चाहिए तो ऐसे में यदि आप वेबसाइट बनाना सिख जाते है तो इस business से बहोत सारे पैसे कमा सकते है

हर व्यापारी को टेक्नोलॉजी में रूचि नहीं होती है उसी तरह हर इंसान को वेबसाइट तथा ब्लॉग की जानकारी नहीं होती है तो ऐसे में वे डेवेलपर के खोज में रहते है जो उनका यह काम कर के दे | तो ऐसे में यदि आप को कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग में रूचि है तो Website making का business बहोत सही है

इसके अलावा कही सारे ऐसे Companies market में है जो अपने बने बनाये वेबसाइट में changes करना चाहते है तो आप उन से भी यह काम ले सकते है, तो इंटरनेट पर blogging से ऑनलाइन पैसे कमाने का ट्रेंड चल रहा है तो कही सारे ऐसे ब्लॉगर होते है जिन्हे रेडिमेंट ब्लॉग की जरूरत होती है जहा आप उन्हें उनके टॉपिक के संबंधित ब्लॉग बनाकर सेल कर सकते है

Website Developer के पास ऑनलाइन पैसे कमाने के कही सारे जरिया है जैसे की वे Website sale कर के पैसे कमा सकते है, अपने वेबसाइट को Google ad-sense से Monetize कर के पैसे कमा सकते है तो साइट changes या Modify कर के भी पैसे कमा सकते है

 

11) E-Commerce Website se paise kamaye | ईकॉमर्स से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये 

eCommerce एक बेस्ट ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया है अगर आप को ज्यादा पैसे कमाने का हो तो | लेकिन आप को यहाँ मेहनत भी उतनी करने होगी क्यों की eCommerce में आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करते है तो वे प्रोडक्ट को market से लाना उसपर अपना margin सेट करना | ग्राहक को प्रोडक्ट डिलीवर करना इस तरह के सभी कामों पर आप को ध्यान देना होता है

उसी तरह हो सकता शुरवात में आप को Loss भी उठाना पड़े लेकिन यह business जबरजस्त है जहा से आप लाखो नहीं तो करड़ो रुपये कमा सकते है |

दोस्तों इसमें आप दो तरीके से शुरवात कर सकते है जैसे की खुद की Ecomerce वेबसाइट create कर के अपने प्रोडक्ट कस्टमर को सेल करे जहा आप को ज्यादा investment की जरूरत होगी वही आप amazon या flipkart के Seller partner बनकर उनके वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट सेल करे

जहा आप का investment कम होगा क्यों की यहाँ प्रोडक्ट डिलीवरी, पैकिंग, रिटर्न जैसे कामों पर Amazon ध्यान देती है आप को केवल अपने प्रोडक्ट को उनके गोडाउन में भेजना होता है

हम ने Amazon Seller कैसे बने इसपर विस्तार में लेख लिखा है जिसे आप निचे दिए बटन पर क्लिक कर के पढ़ सकते है

 

ऐमज़ॉन पर प्रोडक्ट भेजकर लाखो रुपये कैसे कमाए

 

Internet se paise kamane ke tarike | ऑनलाइन पैसे कमाने के अन्य तरीके

वैसे तो हम ने जो मुख्य तरीके है जिसे इस्तिमाल कर के लोग लाखो रुपये कमा रहे है उन सभी के बारे में ऊपर discuss की है लेकिन इनके अलवा भी ऐसे कुछ तरीके है जिसके मदत से आप online paise kama sakate है जैसे की

  • Facebook Page:अगर आप का कोई फेसबुक पेज है और उसपर बहोत सारे लाइक है तो आप sponsorship पाकर अपने Facebook page से पैसे कमा सकते है
  • Instagram page: यदि आप का कोई Instagram page है और उसपर ढेर सारे followers है तो आप sponsorship पाकर अपने Instagram page से पैसे कमा सकते है
  • Mobile Printed cover: यदि आप के पास मोबाइल प्रिंटेड की मशीन है तो आप इस business को सोशल मीडिया के सहारे बढ़ा सकते है
  • Online courses:  यदि आप को ऐसे लगता है की आप टिचर की तरह किसी भी स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ा सकते है तो Truelancer आप के लिए अच्छा विकल्प है जहा Free account क्रिएट कर के आप ऑनलाइन teaching कर सकते है
  • Mobile recharge Shop:आप मोबाइल रिचार्ज के व्यापर में थोडासा निवेश कर के यह व्यापार किसी भी जगह से कर सकते है
  • Online fitness trainer: यदि आप health and care में ज्यादा जानकारी रखते है तो अपना ऑनलाइन nutritious का business शुरू कर सकते है जहा आप लोगों को diet plan बनाकर दे सकते है और वह से पैसे भी कमा सकते है
  • Digital marketing: यदि आप को डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी है तो आप किसी के भी ब्रांड को सोशल मीडिया के द्वारा प्रोमोट करने के पैसे ले सकते है यह एक Evergreen Business है
  • Olx and Quikr: इन Free Classified Ads के माध्यम से आप बहोत सारे पैसे कमा सकते है बस इसके लिए आप के पास एक business strategy होना जरूरी है जिसके बाद आप OLX और Quikr से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

 

दोस्तों आज के लेख में हम ने उन सभी ऑनलाइन business की जानकारी देने की कोशिश की है जिसका इस्तिमाल कर के लोक लाखो रुपये कमा रहे है |

हम अक्सर सुनते है की लोगों की यह परेशानी है की उन्हें पता है की ऑनलाइन पैसे कमाया जाता है लेकिन वे कैसे कमाते है इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है तो आज हम ने हमारे इस लेख के जरीये इंटरनेट से पैसे किए कमाते है

इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है यदि आप को यह लेख पसंत आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करे क्यों की यहाँ हम रोजाना कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित लेटेस्ट जानकारी शेयर करते है जो आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर काम आएगी

 

online paise kaise kamaye Related Searches

ऑनलाइन व्यापार संबंधित निचे दिए सभी Query और Question का जवाब हमने ऊपर दिए लेख में प्रदान करने की कोशिश की है जिसे एक जरूर पढ़े और लेख संबंधित किसी भी परेशानी के लिए निचे कमेंट करे जिसका हम जरूर रिप्लाई देंगे

  • india mein online paise kaise kamaye
  • online paise kaise kamaye website
  • online paise kaise kamaye app
  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  • online paise kaise kamaye in hindi 
  • online paise kaise kamaye
  • Free me paise kaise kamaye
  • Google se paise kaise kamaye
  • Ghar baithe paise kaise kamaye

 

Conclusion

इस ब्लॉग लेख में आपने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप Internet se paise kaise kamaye की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

1 thought on “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (2024) Internet se paise kaise kamaye”

Leave a Comment