MP3 Cutter joiner main Song Cut & Join kaise kare

नाम से ही आप जान चुके होंगे की आज के लेख में हम किस विषय पर चर्चा करने वाले है तो इसी चर्चा पर फोकस कर के आज के लेख किस शुरवात करते है जहा हम आप को MP3 Cutter joiner याने क्या है.

और कैसे हम इसके मदत से किसी भी Audio Song को Cut और join कर सकते है यह सब विस्तार में बताने की कोशिश करेंगे यदि आप भी इस टॉपिक में रूचि रखते है तो इस लेख को शुरवात से लेकर अंत तक जरूर पढ़े

क्यों की आप इस लेख के मदत से आसानी से यह जान पाओगे की कैसे हम किसी भी MP3 SONG को CUT और JOIN कर सकते है तो चले शुरू करते है

 

MP3 Cutter joiner – Cut and join MP3 Song

सब से पहले हम यह जान ने की कोशिश करते है की MP3 Cutter याने क्या होता है, क्यों की इस टॉपिक का मुख्य विषय MP3 Cutter है जिसके बारे में आप को पता होना बहोत जरूरी है

आप ने कही बार सुना होगा की Song Cut करना होगा या Unwanted Voice को remove करना होगा तो यह सब MP3 Cutter के वजह से संभव है जहा हम किसी भी song को Cut, Join, Rename, Mute कर सकते है

वैसे तो इंटरनेट पर बहोत सारे Audio Editor सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसके मदत से हम किसी भी Song को Cut और Join कर सकते है लेकिन हमारे अनुसार MP3 Cutter joiner एक ऐसा एकमेव सॉफ्टवेर है जिसके मदत से कोई भी उपभोक्ता बिना तकनीकी नॉलेज के किसी भी Song को Cut कर के उसे अन्य Song के साथ Join कर सकता है

 

MP3 Cutter joiner का इस्तिमाल कहा किया जाता है

इस सॉफ्टवेयर का इस्तिमाल Music Editing या Repairing के लिए ज्यादा किया जाता है जह उपभोक्ता अपने अनुसार किसी भी Song को जिस जगह से काटना चाहता है उस जगह से उसे काट सकता है

या उसे किसी अन्य Song के साथ join कर सकता है इसके अलावा Film industry में भी इन Music Editing Software का इस्तिमाल किया जाता है जहा Remix Song, DJ Song,के लिए आम तौर पर इन्हे इस्तिमाल किया जाता है

आजकल YouTube, Tik-Tok जैसे ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म भी बड़े ट्रेंडिंग में है जहा उपभोक्ता अपने अनुसार वीडियो के background में अपने पसंती Song को join करना पसंत करते है तो ऐसे में MP3 Cutter joiner आप के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है

 

MP3 Cutter joiner – Cut and join MP3’s without losing any quality

MP3 Cutter Joiner एक बिना शुल्क प्रदान करने वाल MP3 Cutter है जिसे इस्तिमाल करना बहोत आसान है जो किसी भी गुणवत्ता को खोए बिना किसी भी ऑडियो में कटौती और शामिल करने में सक्षम है

यदि आप को भी पता करना है की Song Cutter से Song को कैसे Cut & Join किया जाता है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे जहा हम ने MP3 cutting and Joining की पूरी प्रक्रिया बताने की कोशिश की है

 

MP3 Cutter joiner main Song Cut & Join kaise kare

  • सब से पहले इंटरनेट से MP3 Cutter joiner नामक सॉफ्टवेयर Download करे जो बिलकुल फ्री है
  • जिसके बाद उसे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर दिजिये, सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की प्रक्रिया बहोत आसान है जिसे आप अन्य सॉफ्टवेयर की तरह Next-Next करते कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते है

 

MP3 cutter hindi

 

  • सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद Finish बटन पर क्लिक कर दिजिये | जैसे ही आप Finish बटन पर क्लिक करते हो वैसे ही आप के सामने MP3 Cutter का interface open होगा जिसे आप निचे दिए इमेज में देख सकते है

 

MP3 cutter hindi 2

 

  • अब इस सॉफ्टवेयर के मदत से आप आसानी से जो चाहिए वो MP3 Cut or Join कर सकते है उसके लिए सिंपली पहले जिस Song को Cut करना है उसे इसम Add करना होगा उसके लिए Add Button पर क्लिक करे और उस Song को यहाँ अपलोड करे जिसे Edit करना है
  • Song Upload करने के बाद 2 नंबर के बटन के वह जो विकल्प है उसे Set Start point कहते है और 3 नंबर के बटन के विकल्प को Set End point कहते है जिस से आप किसी भी Mp3 Song को Cut कर सकते है

 

उदाहर : आप निचे दिए इमेज में देख सकते है जो शुरवात का पिले कलर का पार्ट है उसे हम Set Start point से Remove कर दिया है और पीछे का पिले कलर के पार्ट को Set End point से Remove किया है

जिसके बाद जो बिच का पार्ट है उसकी हमे जरूरत है और उस पार्ट को Save करने के लिए Start button पर क्लिक करे जिसके बाद हमारे कंप्यूटर में पिले कलर का पार्ट छोड़कर जो बिच का Song है उतना ही वे Save होगा

 

mp3 Cut

 

इसी तरह एकदम आसान तरीके से आप किसी भी MP3 Song को आप यहाँ से Cut कर सकते है जिसका Save Location default D: partition होता है जिसे आप अपने अनुसार change कर सकते है

 

MP3 cutter hindi 3

 

Mp3 Audio Song Ko Join Kaise kare 

यदि आप को एक Song को अन्य Song के साथ Join करना है या किसी Song को Multiple Audio Music में Remix करना है तो यह MP3 Cutter joiner से संभव है

जिसके लिए आप को केवल इस सॉफ्टवेयर के MP3 Joiner बटन पर क्लिक करना है जिसे आप इस सॉफ्टवेयर के ऊपर के और देख सकते है

 

MP3 cutter hindi 4

 

जिसके बाद ADD बटन पर क्लिक कर के आप अपने अनुसार वह जितने चाहिए उतने MP3 Add कर सकते है और आखिर में Start Button पर क्लिक करे

जिसके बाद वे सभी Song उनके End Point से दूसरे Song के Start Point से Join होकर कंप्यूटर में Save होंगे तो इसी तरीके से आप इस टूल से Multiple song को एक ही Song में join कर सकते है

 

Last Word 

आज के लेख में हम ने MP3 Cutter joiner के मदत से MP3 Song को Cut & Join कैसे करते है यह जान ने की कोशिश की है यदि आप को यह लेख पसंत आया हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और लेख संबंधित किसी भी परेशानी के लिए निचे कमेंट करे जिसका हम जरूर जवाब देंगे…

Leave a Comment