Find My Device की सेटिंग कैसे करे ? चोरी हुआ फोन मिनिटों में खोजे

Find My Device की सेटिंग : गूगल की तरफ से बहुत ही कमाल कमाल की एप लांच की गए है जिसमे से एक Find My Device है

यह हमें खोया हुआ या चोरी हुआ मोबाइल फोन ढूँढने में मदद करती है, हम हमेशा सोचते है की कैसे हम अपना फ़ोन खोया या चोरी का मोबाइल ढूंढ सकते है

तो आपको बता दे की इस एप्लीकेशन के सहायता से आप अपना चोरी किया हुआ फोन का डाटा सिक्योर (Secure) कर सकते है,

इसमें और भी बहुत सी ऐसी सुविधाए है जिससे आपके डाटा का गलत इस्तेमाल नही हो सकता है और तो और आपके  फोन की लोकेशन भी आपको दिख जाएगी

इसकी कुछ मुख्य सेटिंग है और आजके स्मार्ट फ़ोन में यह Find My Device का विकल्प दिया रहता है

जिसकी सहायता से आप अपने फ़ोन की सेटिंग से ही अपने Device के लिए बैकअप तैयार कर सकते है

जिससे यदि आपका फोन गलत हाथों में लग जाए या घूम हो जाए तो आप अन्य किसी फोन या लैपटॉप की सहायता से अपने फ़ोन की लोकेशन देख सकते है और और उस मोबाइल को लॉक कर के उसका डाटा सुरक्षित कर सकते है

लगभग हर स्मार्टफोन में यह सुविधा मौजूद है, पर यदि किसी स्मार्टफोन में यह सुविधा मौजूद नही है तो वह गूगल से Find My Device नाम की APP की सहायता ले सकता है और अपने Device की लोकेशन पता कर सकता है

आजके इस आर्टिकल में हम आपको Find My Device की सेटिंग के बारे में बताएँगे जिसके बाद यदि आपका फ़ोन गुम हो जाए या आपका डाटा मिसयूज (MisUse) होने का खतरा हो तब आप किसी और Device से अपने Mobile का पता लगा सकते है और अपने Device को सिक्योर भी कर सकते है

 

Find My Device ki setting kaise kare
Find My Device ki setting kaise kare

 

गूगल Find My Device की सेटिंग कैसे करे 

हमारे मोबाइल में गूगल कंपनी की एप का बहुत ज्यादा महत्व है हमारा सारा डाटा गूगल की आईडी और मौजूद होता है

और तो और हम कोई एप भी गूगल Play Store से ही डाउनलोड करते है उसी तरह गूगल की तरफ से हमारे फोन में एक और विकल्प मौजूद होता है जो की आपको आपकी सेटिंग में मिल जायेगा

उस विकल्प का नाम है Find My Device इस विकल्प, आप इस विकल्प को ON कर सकते है जिससे आपका फ़ोन डबल सिक्योर हो जाता है

बहुत से फोन में यह विकल्प के रूप में Setting में मौजूद होता है और बहुत से फ़ोन में आपको इसकी APP डाउनलोड करनी पड़ती है,

जिस भी फोन में यह पहले से होता है उस फ़ोन की सेटिंग में जाके निम्नलिखित Steps को Follow करिये


 

मोबाइल की सेटिंग से Find My device का विकल्प चुने 

Step 1 : अपने फोन की सेटिंग खोलिए 

 

अपने फोन की सेटिंग खोलिए 

 

सेटिंग में सीधे Find My Device का विकल्प आप सर्च बार से सर्च करके सीधा खोल सकते है

वैसे तो आज कल हर स्मार्ट फ़ोन की सेटिंग में सर्च बार दिया होता है पर यदि आपके सेटिंग में सर्च बार नही है या आप सर्च करके नही खोलना चाहते तो आप आराम से नीचे दिए हुए Steps को Follow कर के खोल सकते है


  • Settings > Passwords and Security > Privacy < Find My Device 

कुछ फोन की सेटिंग में आप इस तरह से Find My Device के विकल्प को खोज सकते है

  • Settings > Security And LocationsFind My Device

यदि आप रियल मि के उपभोक्ता है तो आप फाइंड माय डिवाइस को निचे दिए विकल्प के द्वारा फोन में खोज सकते है

  • Settings > Password & Security System security > Find My Device

इन तीनो तरीकों में से एक तरीके से आप अपने फ़ोन की सेटिंग में Find My Device के विकल्प तक पहुच सकते है


Step 2 : Find My Device  विकल्प को ON करिए 

 

Find My Device  विकल्प को on करिए 

 

इस विकल्प को ON करने पर यदि आपके फोन का लोकेशन बंद रहेगा तो आपके फ़ोन का यह सिस्टम काम नहीं करेगा

Find My Device की सेटिंग को ON रखना अति आवश्यक है

अपने फ़ोन के लोकेशन को आपको हमेशा ही ON रखना चाहिए इसका कोई नुक्सान नही है पर इसके फायदे बहुत ज्यादा है जैसे ही आप अपना लोकेशन ON कर लेंगे वैसे ही आपका एप काम करने लगेगा


लोकेशन हम इसीलिए ON रखते है जिसके वजह से यदि हमारा मोबाइल चोरी होता है और चोरी का मोबाइल किसी अन्य लोकेशन पर है तो हम हमारे कंप्यूटर के मदत से अपने चोरी हुए मोबाइल का लोकेशन ट्रैक कर सकते है

वैसे तो आजकल के एडवांस टेक्नोलॉजी के फोन में बिना लोकेशन On किये भी यह एप्लीकेशन काम करता है लेकिन लोकेशन Enable होने से कोई परेशानी नहीं होती है

 

Find my Device एप डाउनलोड करके अपने फोन का पता करे 

यदि आप के मोबाइल में Default कोई सेटिंग नहीं है याने आप के मोबाइल में Google Find my Device का विकल्प नहीं है तो आप Play Store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है

जिसकी प्रक्रिया हम ने निचे प्रदान की है जिसे फॉलो कर के आप अपने मोबाइल में Find my Device की सेटिंग आसानी से कर सकते है

 

Step 1 : गूगल Play Store से Find My Device एप डाउनलोड करिये

 

Find my Device download

 

Download


Step 2 : एप खुलते ही लॉग इन करने का पेज खुलेगा, आप अपनी गूगल की आईडी ( Email) और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर लीजिये

 

find my device setup

 


Step 3 : लॉग इन होते ही आपकी स्क्रीन पर लोकेशन के एक्सेस का पेज खुलेगा जिसपे आपको पहले विकल्प को चुन लेना है

 

Location ko allow kare

 


Step 4 : आपका एप सेट हो गया है अब आप आराम से अपने अकाउंट में अपने डिवाइस लिंक कर सकते है आप अपनी इस आईडी से अपनी डिजिटल वाच अपना फ़ोन, टैब आदि Device लिंक कर सकते है


Step 5 : इस आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके किसी और फ़ोन और लैपटॉप से आप आराम से अपने फोन का पता लगा सकते है की आपका फोन कहाँ है


Step 6 : किसी और मोबाइल में या कंप्यूटर में यह वेबसाइट खोल कर इसपे अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर लीजिये


Step 7 : आपको आपके फोन की लोकेशन दिखने लग जाएगी आप चाहे तो अपने फोन पर रिंग भी कर सकते है, अपने डाटा को सिक्योर भी कर सकते है और साथ में अपने मोबाइल की लोकेशन भी देख सकते है

 

find my device

 

Find My Device एप से पता करे की आपका खोया हुआ फ़ोन कहाँ पर है 

  • यदि आपका फ़ोन गुम गया है या मिल नही रहा है तो आप किसी और डिवाइस में Find My Phone एप डाउनलोड कर ले
  • इसमें गेस्ट लॉग इन करने के बाद आपको दूसरी तरफ लॉग इन का विकल्प दिखेगा जिसके बाद उसमे लॉग इन आप अपने फ़ोन में जिस आईडी पासवर्ड से लॉग इन है वही आईडी पासवर्ड डालिए जिसके बाद लॉग इन करिए
  • आपको बस लॉग इन करते ही आपका फ़ोन कहा है आपको दिख जायेगा, पर शर्त यह है की आपके फोन इंटरनेट होना जरूरी है और लोकेशन जैसे ऊपर जो सेटिंग बताई है वह खुली होनी चाहिए

Google Find My Device साईट पर देखे की आपका मोबाइल कहाँ पर है

यदि आप अपना डिवाइस ढूंढना चाहते है और उस Device का INTERNET ON है और लोकेशन भी ON है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके अपने फ़ोन का पता लगा सकते है

  • किसी भी Computer या फोन से Find My Device  की साईट पर जाइये
  • अपने फ़ोन से लिंक आईडी और पासवर्ड डाल के लॉग इन कर करिये
  • लॉग इन करते ही आपके मोबाइल की लोकेशन दिखने लग जाएगी
  • आप चाहे तो रिंग भी कर सकते है और अपने मोबाइल को सिक्योर भी कर सकते है, शर्त यह है की आपको आपके डिवाइस के Find My Device एप से जुड़ा आईडी पासवर्ड पता होना चाहिए

अपने फोन की मुख्य सेटिंग कैसे करे जिससे हमारा फोन गुम होने पर भी हमें मिल जाए 

आज के समय में हर स्मार्ट फोन में सेटिंग में Find My Device की सेटिंग मौजूद होती है, आपको सेटिंग में जाके Find My Device को ON करना है

जैसे ही इसे आप शुरू करते है तब आप का मोबाइल सुरक्षित होता है याने उसे आप खो जाने पर ट्रैक कर सकते है, लेकिन यदि आप के मोबाइल में यह सीटिंग नहीं है तब आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है

  • अपने मोबाइल में Find My Device नाम की एप Download कर लीजिये और उसपे अपनी एक गूगल आईडी से लॉग इन कर लीजिये और उसपे अपना उस आईडी से जुड़ा एक पासवर्ड Create कर लीजिये
  • इसके बाद एक और मुख्य काम आपको करना है आपको अपने फोन का इंटरनेट हमेशा शुरू रखना है

जिसके बाद यदि आपका फ़ोन कभी कही गुम भी हो जाए तो बड़े आराम से किसी भी PC या फ़ोन पर Find My Device एप या Find My Device साईट पर जाके अपनी आईडी लॉग इन कर लीजिये, लॉग इन के लिए आपको आपके फोन से जुडा आईडी और पासवर्ड डालना है

  • लॉग इन होने के बाद आराम से रिंग करके या लोकेशन देख के अपने फोन का पता कर सकते है

 पर ध्यान में रखने वाली बात यह है की यदि जिसको आपका फोन मिला है उसने आपका फोन Switch Of कर दिया तो रिंग के इलावा आप कुछ नही कर पाएंगे 

  • जैसे ही आपका फ़ोन शुरू होगा वैसे ही मोबाइल का लोकेशन भी शुरू होगा, जिसके बाद आप आराम से अपने डिवाइस की लोकेशन देख पाएंगे
  • आजकल हर फ़ोन में Security बहुत ज्यादा होती है इसलिए कोई भी आपका फोन आसानी से नही खोल सकता है

उसको वह फोन खोलने के लिए फैक्ट्री रिसेट करवाना पड़ेगा जिसके लिए वह थोडा टाइम ले सकता है इस टाइम के बीच आप आराम से अपने फोन की लोकेशन को पता कर सकते है


Find My Device एप को काम करने के लिए क्या क्या ज़रूरी है

  • इस एप को काम करने के लिए ज़रूरी है की आपके डिवाइस का लोकेशन ON हो और इंटरनेट शुरू हो, और सेटिंग में जाके आपके फोन में Find My Device पर आईडी बना दीजिए
  • आपको अपने एप से गूगल की आईडी को लिंक करना होगा और उस आईडी का पासवर्ड भी आपके पास होना चाहिए
  • यह सब ज़रूरी सेटिंग है जो आपको करनी है इसके बाद आपका Find My Device APP और वेब साईट दोनों ही काम करने लगेंगी और आप किसी और डिवाइस से अब आराम से अपना फोन पता कर सकते है कहाँ है और रिंग भी कर सकते है
  • आपके Device में रिंग लोकेशन बंद होने पर या फ़ोन स्विच ऑफ होने पर या इंटरनेट बंद होने पर भी होगा, यह इस एप का सबसे अच्छा फीचर है जिससे हम आराम से अपने डिवाइस को ढूंढ सकते है

फोन चोरी हो जाए तो क्या करें

सबसे मुख्य चीज़ कभी भी अपना फ़ोन चोरी होने के बाद हार मान के नही बैठना चाहिए  क्योंकि यदि आपकी जानकारी किसी गलत हाथों में लग गई तो बहुत दिक्कत हो सकती है

  • इसलिए सबसे पहले यदि आपके फोन का Find My Device एप पे अकाउंट है तो आपको किसी अन्य Device या फ़ोन से Find My Device एप या साईट पर जाके अपने फोन का आईडी और पासवर्ड डाल के लॉग इन करिए
  • जिसके बाद यदि आपका डिवाइस सेवा में होगा तो आपको आपके डिवाइस की लोकेशन दिखने लग जाएगी आप सबसे पहले अपने मोबाइल को सिक्योर कर सकते है, सिक्योर करना बहुत आसान है
  • आपको बस SECURE DEVICE के विकल्प पर Click करना है और दिए गए Steps को Follow करके अपना Device Lock कर दीजिए जिससे आपका डाटा और सिक्योर हो जायेगा
  • यदि आपको आपके फोन का लोकेशन दिख रहा जोकि तभी दिखेगा जब आपके फोन का लोकेशन ON होगा

ऐसा होने पर आप आराम से अपने डिवाइस का लोकेशन ढूंढ के गूगल मैप्स या जीपीएस की सहायता से अपने डिवाइस तक पहुच सकते है

किसी और अवस्था में ज़ल्द से ज़ल्द अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाके FIR दर्ज कराये और अपने सिम कार्ड को ब्लाक करवा दे ताकि कोई आपके नंबर का गलत इस्तेमाल न कर पाए


FAQs : Find My Device की सेटिंग कैसे करे 

Q1 : Google Find My Device एप कैसे डाउनलोड करे?

गूगल प्ले स्टोर पर जाके इस एप का नाम डाल के आप आराम से इस एप को डाउनलोड कर सकते है

Download

Q2 : मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है?

बहुत बार हमारे घर में ही हम ढूंढ नही पाते की हमारा फ़ोन कहाँ पर है और कई हालातों में फोन साइलेंट (Silent) होने की वजह से भी बहुत दिक्कत आती है

ऐसे हालात में किसी और डिवाइस में Find My Device  की साईट या एप खोल के आराम से अपने फोन पर रिंग करके पता कर सकते है की आपका फ़ोन कहा पर है

बस आपका फोन इस एप पर पहले से रजिस्टर होना चाहिए और आपको अपने डिवाइस से जुडा आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए

Q3 : पुलिस मोबाइल को कैसे ट्रैक करती है?

हर डिवाइस का एक IMEI नंबर होता है, IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है, और यह हर डिवाइस के लिए यूनिक होता है

यह 15-17 अंको की एक संख्या होती है और पुलिस के पास यह सुविधा होती है की वह किसी भी डिवाइस का IMEI नंबर ट्रैक कर सके, इस तरह से पुलिस आराम से आपका फोन ढूंढ सकती है

Q4 : मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस कैसे करें?

मोबाइल नंबर ट्रैकर (Mobile Number Tracker) साईट पर जाके आराम से आप अपना मोबाइल नंबर ट्रैक कर सकते है, इसपे बस आपको आपका नंबर डालना है और ट्रैक नंबर पर Click करना है

Q5 : क्या बिना सिम कार्ड वाला फोन ट्रैक किया जा सकता है?

हां, पुलिस आपके IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर का इस्तेमाल करके आपके फ़ोन की लोकेशन पता चल जाएगी, इसके लिए सिम की ज़रुरत नही होती है क्योंकि यह नंबर डिवाइस का होता है और हर device का यूनिक IMEI नंबर होता है


Conclusion

इस लेख में आपने Find My Device की सेटिंग कैसे करे? के बारें में जाना। आशा करते है आप Google Find my Device की Setting की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

अगर आपका इससे संबन्धित किसी भी तरह का सवाल है तब नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोश्ल मीडिया पर सबके साथ इसे साझा अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment