FM WhatsApp download kaise kare in Hindi

FM WhatsApp download kaise kare इन्टरनेट पर एक से बढ़कर एक Messaging application मौजूद है, जिसमें WhatsApp का पैरेंट FM WhatsApp Messaging App भी एक है,

जिसमें आपको ओरिजिनल व्हाट्सएप की तुलना में अधिक फीचर मुफ्त में इस्तेमाल करने को मिलेंगे, जो बिल्कुल व्हाट्सप्प के तरह काम करता है।

आपको ओरिजिनल व्हाट्सएप में सीमित ही फीचर दी जाती है, लेकिन जब आप FM WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आपको यहाँ बहुत सारी एडवांस और नई फीचर भी दी जाती है।

आज यह अपने विशिष्ट फीचर्स को लेकर ही दुनियाभर में प्रसिद्ध हुआ है और अपने साथ करोड़ों लोगों को जोड़ा है। आप अगर ओरिजिनल व्हाट्सएप चलाते-चलाते बोर हो गए है ?

और कुछ नया ट्राय करना चाहते है तो आपको एफएम व्हाट्सएप मेसेजिंग एप्प का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए

जहाँ आपके उम्मीद से भी ज्यादा एडवांस फीचर्स दी दिए गए है , जिसमें प्रमुख रूप से Hide blue tick, Hide last seen, Chat lock, Read Delete Message, Anti Delete Message इत्यादि फीचर्स शामिल है जो आपको एक नया अनुभव प्रदान करेगा।

अब तक आपने अगर एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कर इस्तेमाल नही किया है और इसके बारें में आपको नही पता है तो इस आर्टिकल में आप FM WhatsApp Download Kaise Kare? और इसे इस्तिमाल करने का आसान तरीका के बारें में पूरी जानकारी जानने वालें है।

 

FM WhatsApp download kaise kare

 

FM WhatsApp क्या है | FM WhatsApp download kaise kare in Hindi

यह एक मेसेजिंग एप है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन फ्री में फोटो, विडियो, टेक्स्ट, डाक्यूमेंट्स इत्यादि को सेंड और रिसीव कर सकते है।

एफएम व्हाट्सएप नाम से प्रसिद्ध यह एप बिल्कुल ओरिजिनल व्हाट्सएप की तरह काम करती है, लेकिन आपको इसमें उससे अधिक फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलते है

App Name FM WhatsApp APK
Version Requirement Android 4.1
Latest Version v8.86
Developer Fouad Mokdad
App Size 43 MB
Total Downloads 9 Millions
Last Updated Just Now

 

FM WhatsApp में FM का फुल फॉर्म Fouad Mokdad है जो इसके डेवलपर का नाम है।

Original whatsapp का यह MOD APK यानि Modified mobile apps है जिसे थर्ड पार्टी द्वारा विकसित किया गया है।

इसमें आपको top cool features of FM WhatsApp मिल जाते है, जिसमें आपको call filter, themes, Against Delete Messages, Textual styles and different mods, High-quality image sharing, Fonts and Icons इत्यादि खास फीचर्स मिलते है, जो आपके अनुभव को और अधिक बढ़ा देता है

 

FM WhatsApp Download कैसे करें

थर्ड पार्टी मोबाइल मेसेजिंग एप्लीकेशन होने के कारण यह किसी भी तरह एप स्टोर यानि गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी को फॉलो नही करती है, इसलिए आप FM WhatsApp Download from play store नही कर सकते है।

इसके लिए आपको ऑनलाइन गूगल सर्च इंजन के जरिये एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा, लेकिन बहुत सारें लोग यह नही जानते कि fm whatsapp download kaise kare के बारें में भी नही जानते है

आप भी उसमें से एक है तो आप नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करके इस एपीके फाइल को प्राप्त कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ब्राउज़र ओपन करके गूगल.कॉम पर FM WhatsApp APK File Download टाइप करके सर्च करना होगा।
  2. जहाँ आपके सामने बहुत सारें वेबसाइट खुलकर आ जायेगी, जिसमें इसे डाउनलोड करने के बारें में बताया जाता है।
  3. आपको किसी एक वेबसाइट के पोस्ट लिंक पर क्लिक करना होगा, जो इसका लेटेस्ट वर्शन देने की बात कर रहा हो।
  4. उसके बाद आपको वहाँ इसके बारें में कुछ जानकारी बताई जाती है और सबसे नीचे इसका डाउनलोड बटन दी जाती है, जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  5. यह सभी ऊपर दिया गया स्टेप्स को जब आप फ़ॉलो कर लेते है तब FM WhatsApp APK Download होना शुरू हो जाती है।

DOWNLOAD FM WHATSAPP

 

FM WhatsApp APK Install kaise Karen

बहुत सारें लोग इसके एपीके फाइल को तो डाउनलोड कर लेते है, परन्तु उनसे यह एप्लीकेशन इनस्टॉल नही हो पाती है, इसलिए आप नीचे दिया दिया गया स्टेप को फॉलो करके एफएम व्हाट्सएप इनस्टॉल कर सकते है :-

  1. अगर आपने ऊपर में दिया गया स्टेप को फॉलो करके अब तक इसे डाउनलोड नही किया है तो सबसे पहले आपको किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से इसे डाउनलोड करना होगा।
  2. उसके बाद उस फाइल को ओपन करके इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा, लेकिन थर्ड पार्टी एप्लीकेशन होने के कारण इसे आपके सिक्यूरिटी सेक्शन की परमिशन चाहिए होती है।
  3. उसके बाद यह खुद आपके मोबाइल सेटिंग ले सिक्यूरिटी सेक्शन में रीडायरेक्ट कर देगा, जहाँ आपको unknown sources को enable करना होगा।
  4. उसके बाद पीछे आकर फिर से इनस्टॉल बटन क्लिक करें, बस अब आपके मोबाइल फ़ोन में एफएम व्हाट्सएप इनस्टॉल हो जायेगी।

 

FM WhatsApp account kaise banaye

वैसे तो एफएम व्हाट्सएप और ओरिजिनल व्हाट्सएप में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बिल्कुल समान है, जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है,

लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको अपना पहला ओरिजिनल अकाउंट को डिलीट करना होगा, अर्थार्थ ओरिजिनल व्हाट्सएप को डिलीट करना होता है,

जिससे आपका पूरा बैकअप एफएम व्हाट्सएप में आ जायेगा और पहले की तरह सारा चैट, फोटो, विडियो इत्यादि इस व्हाट्सएप में शामिल हो होगा । एफएम व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करना होगा :-

  1. सबसे पहले आपको अपना ओरिजिनल व्हाट्सएप को डिलीट करना होगा, उसके बाद एफएम व्हाट्सएप को ओपन करके अपना वही नंबर टाइप करना होगा, आप चाहे तो कोई दूसरा मोबाइल नंबर भी दर्ज कर सकते है।
  2. उसके बाद आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर पर 6 digit का OTP जायेगा, जिसे आपको दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है।
  3. अगले स्टेप में आपको अपना नाम टाइप करना होगा, अगर आपने ओरिजिनल व्हाट्सएप वाला ही नंबर दर्ज किया है तब आप उसका बैकअप ले सकते है, अन्यथा Not now वालें ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. यह सब करने के बाद कुछ ही सेकंड में आपका FM WhatsApp Account Setup हो जायेगा , जिसके बाद आप इसे ठीक वैसे ही इस्तेमाल कर सकते है, जैसे पहले करते आ रहें है।

 

Amazing Features of FM WhatsApp 2021

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि खासकर लोग इसका इस्तेमाल इसके एडवांस फीचर्स को लेकर करते है और उनको जब अधिक सुविधा वाला ऑप्शन मिलता है तब वह ओरिजिनल व्हाट्सएप का इस्तेमाल ही क्यों करें।

यही सब सोचते हुए आज इसका उपयोगकर्ता की संख्या 9 मिलियन से भी अधिक हो चुकी है जिसका श्रेय इसके डेवलपर Fouad Mokdad को जाता है जो WhatsApp का clone application develop कर उससे अधिक फीचर एक ही एप के अन्दर देने का सुविधा प्रदान करते है।

Customization theme:आप अगर WhatsApp के नियमित रूप से दिखने वालें थीम से ऊब चुके है और इसे बदलना चाहते है तब आपको एफएम व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहिए, जहाँ आपको हजारों की संख्या में थीम दी जाती है,

जिसे आप आप अपने मन-पसंद के अनुसार बिना किसी तरह के शुल्क दिए बदल सकते है साथ ही आप चाहे तो उसकी जगह चैट सेक्शन में अपनी फोटो भी लगा सकते है।

Hide blue tick:–  जब आप दुसरे को मैसेज करते है और जब वह आपका मैसेज देखता है तो डबल ब्लू टिक हो जाती है या आपको कोई दूसरा मैसेज भेजता है तो एक जैसी ही प्रक्रिया होती है, जिसमें ब्लू टिक का मतलब सामने वालें को आपका मैसेज प्राप्त हो चूका है,

लेकिन क्या होगा कि आप उसका मैसेज देख भी लें और उसे ब्लू टिक के जरिये पता भी नही चले, इस तरह का फीचर आपको इस मोड एप्लीकेशन में दी हुई है।

Show blue tick after reply:इस फीचर की मदद से आप दुसरे का मैसेज देख सकते है, लेकिन जब तक आप उस मैसेज का रिप्लाई नही करते है, तब तक उसके whatsapp पर ब्लू टिक नही लगेगी।

Hide last seen:इसकी मदद से आप ऑनलाइन रहते हुए भी अपनी लास्ट या प्रेजेंट ऑनलाइन सीन को छुपा सकते है, जिससे किसी को पता भी नही चलेगा, कि आप कब ऑनलाइन आते है और कब ऑफलाइन होते है।

Read delete message:जब कोई आपकों मैसेज भेजता है और उसे बिना आपके देखें डिलीट भी कर देता है, जिससे आपको पता भी नही चल पाती है कि आखिर उसने भेजा क्या था? तब आप ऐसी कंडीशन में इस फीचर का इस्तेमाल कर उस डिलीट हुए मैसेज को देख भी सकते है।

Anti delete message:जब आप इस फीचर को चालू  करके रखते है और कोई आपको मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है तब वह मैसेज सिर्फ उसके whatsapp से डिलीट होगी, लेकिन आपके whatsapp से नही

Status feature:आप जब किसी का whatsapp status देखते है तब उसको पता चल जाती है कि आपने उसका स्टेटस को देखा है, लेकिन जब आप इसके इस फीचर को ऑन करके रखते है तो आप किसी का भी स्टेटस देख सकते है, लेकिन उसको पता भी नही चलेगा।

Lock Application:इसकी मदद से आप एफएम व्हाट्सएप को लॉक कर उसे सुरक्षित रख सकते है, जिससे आपके अलावा कोई दूसरा आपकी पर्सनल चैट को नही पढ़ पायें।

Call Filter:कई बार हमें अपने व्हाट्सएप पर अंजान कॉल आती रहती है, इन सभी से बचने के लिए आपको कॉल फ़िल्टर फीचर को ऑन करना होगा, जिससे आपके पास कोई भी unknown number से कॉल नही आ सकेगी।

इन सभी के अलावा आपको इसमें एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर मुफ्त में इस्तेमाल करने को मिलती है जो आपको ओरिजिनल व्हाट्सएप पर नही मिलती है। इस तरह आप व्हाट्सएप की तरह दिखने वाला एफएम व्हाट्सएप का और साथ ही उसके फीचर का इस्तेमाल भी कर लेते है।  

Features FM WhatsApp WhatsApp
Hide Online Status X
Media Sharing 50 MB 15 MB
Custom Themes X
Anti-Delete Status/Stories X
Free Last Seen X
DND Mode X
Airplane Mode X
Security Lock X
Disable Forwarded Tag X
Disable Calling X
Backup to Google Drive X
Fast Updates X

 

FM WhatsApp Latest Version List

कुछ दिनों बाद इन्टरनेट पर इसके नई वर्शन को जारी कर दिया जाता है जो इसका अपडेटेड वर्शन होती है, जिसमें आपको पहले वालें वर्शन से अधिक फीचर्स दी जाती है जिसका कुछ वर्शन का लिस्ट नीचे दिया गया है:-

  • v0.0
  • v0
  • 35
  • v5
  • v23

 

FM WhatsApp Update कैसे करें

वैसे तो जब भी एफएम व्हाट्सएप में कोई अपडेट आता है तो उसका नोटिफिकेशन हमें प्राप्त होता है, जिस पर क्लिक कर इसे अपडेट किया जा सकता है, लेकिन कभी-कभी उसे इग्नोर कर देते है और बाद में इसका नई वर्शन को पाना चाहते है

लेकिन एफएम व्हाट्सए कैसे अपडेट करें के बारें में नही पता होने के कारण उसे अपडेट नही कर पाते है। नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करके इसे बड़ी ही आसानी से अपडेट किया जा सकता है :-

  1. सबसे पहले आपको पहले से इनस्टॉल एफएम व्हाट्सए का अपनी डाटा को फिर से पाने के लिए उसका बैकअप लेना होगा।
  2. उसके बाद एफएम व्हाट्सए को डिलीट करना होगा।
  3. फिर इन्टरनेट पर FM WhastApp Latest Version Download करके सर्च करना होगा।
  4. जहाँ किसी भरोसे वेबसाइट से इसके नै संसकरण को डाउनलोड कर अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा और पहले बताई गई अकाउंट बनाने की प्रक्रिया को फॉलो कर उसका बैकअप रिस्टोर करना होगा।

 

Advantages of FM WhatsApp Download APK

  • इसमें आपको Anti delete message का फीचर मिलता है, जिसकी मदद से अगला कोई मैसेज को डिलीट भी कर देता है तब भी आप उसे पढ़ सकते है।
  • आपको original whatsapp के मुकाबले अधिक फीचर्स मुफ्त में मिलते है।
  • इसके उपयोगकर्ता द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाना वाला theme customization का ऑप्शन होता है जो आपके व्हाट्सएप अकाउंट का लुक बदलकर रख देती है।
  • इसमें आप 700 MB तक की फाइल को आसानी से सेंड कर सकते है।

 

Disadvantages of FM WhatsApp APK Download

  • हर किसी चीज का दो पहलु होती है अच्छाई और बुराई, उसी तरह इसमें भी है जो इसका सिक्यूरिटी सिस्टम थर्ड पार्टी का होना।
  • थर्ड पार्टी मेसेजिंग एप्लीकेशन होने के कारण यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलेगा, क्योंकि यह इसके नीतियों का उलंघन करता है और उसे फॉलो नही करता है।
  • सबसे बड़ी बात इसमें आपकी पर्सनल डाटा कितना सेफ है वह कहा नही जा सकता है और ना ही किसी थर्ड पार्टी मोड एप्लीकेशन पर विश्वास किया जा सकता है।

 

FM WhatsApp – FAQs

सवाल :- क्या FM WhastApp Safe है?

जवाब :- इसके अगर अब के अतीत से लेकर वर्तमान की बात करें तो अब तक कोई ऐसी घटना नही हुई है, जिससे इसे दोष करार दिया जायें, करोड़ों यूजर इसके सभी चीजों को देखते हुए इस्तेमाल करते आ रहें है, जिससे यह पता चलती है कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन होने के बाबजूद यह सुरक्षित है और आप चाहे तो इसका इस्तेमाल बिना किसी झिझक के कर सकते है।

सवाल:- WhatsApp और FM WhastApp में क्या अंतर है?

जवाब:- यह दोनों एप्लीकेशन के काम करने का तरीका एक जैसा ही है बस दोनों फीचर्स को लेकर एक दुसरे से अलग है आपको ओरिजिनल व्हाट्सएप में सीमित फीचर्स दी जाती है तो वही इसमें बहुत सरे फीचर्स को मुफ्त दी जाती है।

सवाल: – एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

जवाब: – इसे डाउनलोड और इस्तेमाल करना बिल्कुल सरल है इन्टरनेट पर आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी यहाँ से आपको इसके APK File मुफ्त में प्राप्त हो जाती है, जिसकी मदद से उसे डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है।

सवाल: – क्या व्हाट्सएप और एफएम व्हाट्सएप एक साथ इस्तेमाल कर सकते है?

जवाब:- हाँ, क्योंकि दोनों एप मोड में अलग-अलग फ़ाइल नाम होते हैं, इसलिए आप दोनों एप मोड को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन आपको प्रत्येक ऐप के लिए अलग मोबाइल फोन नंबर का उपयोग करना होगा।

सवाल: – एफएम व्हाट्सएप पर प्रतिबन्ध क्यों लगाया गया है?

जवाब:- जैसा कि आपको पता है कि यह मूल व्हाट्सएप का मोड एप्लीकेशन है, जिसकी वजह से कॉपीराइट और सिक्यूरिटी परपस को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप और गूगल प्ले स्टोर द्वारा इसपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, लेकिन गूगल सर्च इंजन पर इससे सम्बन्धित हजारों रिजल्ट्स देखने को मिल जाती है।    

 

अंतिम शब्द                                                                         

आपने इस आर्टिकल में एफएम व्हाट्सएप क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करें के बारें में जाना। आशा करता हूँ आपको Amazing Features of FM WhatsApp 2021 in hindi में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

Leave a Comment