Instagram se Bulk main photos kaise download kare : यदि आप इंस्टग्राम से फोटो, वीडियोस डाउनलोड करने के शौकीन हो या आप किसी फेसबुक तथा इंस्टग्राम पेज के एडमिन हो और आप को अलग अलग सोशल मीडिया वेबसाइट से इमेजेज, वीडियोस, मेमेस, वॉलपेपर डाउनलोड कर उसे अपने सोशल फैन पेज पर पब्लिश करना जरूरी है
लेकिन हर पेज पर विजिट कर के लिंक कॉपी कर उस फोटोज तथा वीडियोस को डाउनलोड करने में आप के समय की बरबादी हो रही है तो आज हम आप को एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है
जिसके मदत से आप एक क्लिक में जितने चाहिए उतने फोटोज, वीडियोस डाउनलोड कर सकते है और यह बिलकुल निशुल्क है
कही सारे पाठकों का हमे ईमेल आते रहते है जहा एक कॉमन सवाल हमे अक्सर दिखाई देता था याने “instagram se photos, videos kaise download kare ” तो आज के लेख में हम इंस्टग्राम से फोटोज, वीडियोस, स्टेटस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
इसके बारे में विस्तार में जानने की कोशिश करेंगे यदि आप भी किसी फेसबुक तथा इंस्टग्राम पेज के साथ जुड़े है तो आज का लेख आप को बहोत हेल्पफुल साबित होगा !
एक क्लिक में इंस्टग्राम से सभी फोटो और वीडियो कैसे डाउनलोड करे
सर्वप्रथम हम इंस्टग्राम से कंटेंट डाउनलोड करने के प्रक्रिया के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जहा instagram किसी भी उपभोक्ता को क्रिएटर के द्वारा बनाये किसी भी फोटो या वीडियोस को Download तथा Save करने का कोई विकल्प प्रदान नहीं करता है
तो ऐसे में उपभोक्ता दो तरीके से instagram se photos download कर सकते है जैसे की मौजूदा Photos, images के स्क्रीन शॉट लेकर या कोई थर्ड पार्टी ऑनलाइन टूल का इस्तिमाल कर के |
यहाँ ज्यादातर लोग स्क्रीन शॉट से अपना काम चला लेते है लेकिन स्क्रीन शॉट के वजह से इमेजेज के Quality में काफी बदलाव आता है तो ऐसे में कही सारे उपभोक्ता instagram photos downloader जैसे ऑनलाइन वेब टूल के इस्तिमाल से इंस्टग्राम से फोटोज डाउनलोड करते है जहा आप को Quality में कोई बदलाव दिखाई नहीं देगा
अब सवाल आता है इंस्टग्राम फोटो डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन टूल का इस्तिमाल कैसे करे ? तो हम आप को बतादे यह प्रक्रिया काफी आसान है जिसे हम ने और भी आसान भाषा में बताने की कोशिश की आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के Instagram से Online photos Download कर सकते है
Instagram se Online photos Download kaise kare
- इंस्टग्राम से ऑनलाइन फोटो डाउनलोड करना आसान है जहा आप अपने पसंती किसी भी फोटो पर क्लिक करे और उसके URL लिंक को कॉपी करे
- उसके बाद instagram downloader tool पर विजिट करे और वह कॉपी की हुई URL लिंक को Past कर दिजिये
- URL पेस्ट करने के बाद आप को Download का बटन दिखाई देगा वह से आप डायरेक्ट इंस्टग्राम के फोटो को ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड कर सकते है
गूगल पर कही सारे ऑनलाइन टूल उपलब्ध है जिसके मदत से आप instagram se photos, Videos Download कर सकते है
इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप
कही लोगों को वेबसाइट या ऑनलाइन टूल को इस्तिमाल करना थोड़ा मुश्किल जाता है तो ऐसे में हम आप को इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप के बारे जानकारी देने की कोशिश करते है |
जिस तरह इंटरनेट पर तमाम instagram downloader website उपलब्ध है उसी तरह play store पर भी तमाम मोबाइल ऐप उपलब्ध है
जहा से आप इंस्टग्राम फोटोज, वीडियोस, स्टोरी जैसे तमाम कंटेंट आसानी से मोबाइल में सेव कर सकते है | हम ने उन सभी मोबाइल एप्लीकेशन के नाम निचे दिए है जिसे आप अपने अनुसार डाउनलोड कर सकते है
एक क्लिक में इंस्टाग्राम की सभी वीडियो कैसे डाउनलोड करें
जैसे की हम ने शुरवात में ही कहा था की यदि आप किसी FAN PAGE को चला रहे है या आप को कम समय में इंस्टग्राम से ज्यादा फोटोज डाउनलोड करनी है तो आप निचे दिए ट्रिक का इस्तिमाल कर सकते है
जहा हम ने एक क्लिक में इंस्टग्राम की सभी फोटो या वीडियोस कैसे डाउनलोड करे के बारे में विस्तार में जानकारी शेयर करने की कोशिश की है !
हम सभी को समय का मूल्य पता है | और इसी समय को बचाने के लिए हम किसी भी काम को तेज़ी से करने की कोशिश करते है
और ऐसे में यदि हम इंस्टग्राम से फोटो या वीडियोस के एक एक लिंक को कॉपी कर उसे वेबसाइट या एप्लीकेशन में पेस्ट कर के कंटेंट डाउनलोड करना याने समय गवाने जैसे है |
तो ऐसे में एक क्लिक में सभी फोटो डाउनलोड करने के लिए गूगल पर ऐसे कही सारे वेबसाइट उपलब्ध है जो आप को यह सेवा प्रदान करती है
जहा आप किसी भी अकाउंट से जितने चाहिए उतने फोटोज या वीडियोस एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है लेकिन इस सेवा के बदले वे वेबसाइट आप को शुल्क लागु करता है
जैसे की आप निचे दिए इमेज में देख सकते है लोकप्रिय वेबसाइट ingramer आप से इस सेवा के लिए
कितने सारे पैसे चार्ज करती है | जहा अकाउंट भी लिमिटेड है याने आप किसी 3 प्रोफाइल या 9 प्रोफाइल के ही फोटोज डाउनलोड कर सकते है तो यहां आप को घाटे का सौदा हो सकता है
लेकिन हम अभी आप को ऐसे तकनीक के बारे में बताने जा रहे है जिसके मदत से आप अनलिमिटेड फोटोज अनलिमिटेड प्रोफाइल से चुटकी में डाउनलोड कर सकते है
जहा आप को किसी भी तरह का भुकतान करने की जरूरत नहीं है | तो चले जानते है फ्री में इंस्टग्राम की सभी फोटोज, वीडियोस एक क्लिक में कैसे डाउनलोड करे
अभी हम जो तकनीक बताने जा रहे है वे कंप्यूटर उपभोक्ता के लिए है और अगले पोस्ट में हम मोबाइल उपभोक्ता के लिए पोस्ट पब्लिश करेंगे जिसका इस्तिमाल आप मोबाइल में भी कर सकते है
instagram se bulk photo, videos, story kaise download kare
- इंस्टग्राम से Bulk में फोटो डाउनलोड करने के लिए सब से पहले आप को Google crome के लिए Extension Download करना होगा जिसका नाम Instagram mass Downloader है | और इस Extension की लिंक हम ने निचे प्रदान की है
- Extension डाउनलोड करने के बाद उसे अपने Google crome में इनस्टॉल कर दिजिये
- Extension इनस्टॉल होने के बाद कंप्यूटर में इंस्टग्राम ओपन करे और अपने अकाउंट में लॉगिन लीजिये
- अकाउंट में लॉगिन लेने के बाद आप किसी भी इंस्टग्राम के पेज को ओपन करे | जहा आप देख सकते है उस पेज के हर एक इमेज और वीडियो पर Download का बटन दिखाई देगा | जिस पर आप क्लिक कर के अपने अनुसार डायरेक्ट किसी भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड कर सकते है
- यदि आप को FAN पेज से या प्रोफाइल के सभी फोटो एक क्लिक में डाउनलोड करना है तो Google Crome के टूलबार पर चले जाये और Instagram mass Downloader Extension पर क्लिक करे
- जहा आप को सभी फोटोज दिखाई देंगे और वह Download all नाम का एक बटन होगा उसपर क्लिक करे | जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करते है वैसे ही उस Fan page से सभी फोटो या वीडियोस आप के कंप्यूटर डाउनलोड होना शुरू होंगे
तो इसी तरह आप एक क्लिक में इंस्टग्राम की सभी वीडियोस और फोटोज निशुल्क तरीके से डाउनलोड कर सकते है |
आज हम ने इंस्टग्राम की सभी फोटो, वीडियोस कैसे डाउनलोड करे यह जाना और उम्मीद है आप को आज का यह ट्रिक काफी हेल्पफूल साबित हूआ रहेगा |
तो इसी तरह कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी संबंधित नवीनतम लेख पाने के हमारे ब्लॉग को Subscribe करे और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले क्यों की शेयरिंग इस केयरिंग ना…
बढ़िया लेख के लिए धन्यवाद.
thank you Bakar