Google App Ka Naam Kya Hai – गूगल के ऐप का नाम और उपयोग

Google App Ka Naam Kya Hai : Google आज हम सबकी ज़िन्दगी का हिस्सा बन गया है, हम में से बहुत से लोग बस गूगल सर्च को ही गूगल की इकलौती एप समझते है, पर आजके समय में हम जितनी भी एप मुख्य रूप से इस्तेमाल करते है उसमे से लगभग आधी से ज्यादा एप गूगल की है

गूगल आज एक सर्च इंजन होने के साथ साथ बहुत सी सेवाएं प्रदान करता है जिसके कारन आज हम गूगल पर बहुत तरह से आधारित है

इस कंपनी का निर्माण 1998 में हुआ था और इस कंपनी के निर्माता लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन है, जिस समय इन दोनों ने इस कंपनी की स्थापना की उस समय यह दोनों पीएचडी के विद्यार्थी थे

गूगल की एप जैसे गूगल मैप, गूगल फोटोज, क्लासरूम, मीट हमारी रोजाना इस्तेमाल करने वाली एप में आती है, पर क्या आपको पता है गूगल कंपनी ने Youtube को भी खरीद लिया है

इससे आप अंदाज़ा लगा ही सकते है की गूगल की कितनी एप्स का तो हमें अंदाज़ा भी नही है, और गूगल की मुख्य सेवाओं का इस्तेमाल करके लोगो ने अपनी भी एप्स बनाई है जो की इन एप्स से अलग है, 250 से ज्यादा एप (एंड्राइड और आईफोन मिला के) तो गूगल की खुद की है

आजके हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको गूगल की सभी ज़रूरी एप के बारे में पर्याप्त जानकारी देना है और साथ में आपको गूगल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना भी है

 

Google App Ka Naam Kya Hai

 

Google App Ka Naam Kya Hai (गूगल ऐप का नाम)

 

Calendar

 

image 2023 01 06 195035799 यह एप हमें सारी तारीखे, साल और दिन देखने में मदद करती है
Chrome

 

Google Chrome icon February 2022.svg यह गूगल का खुदका सर्च इंजन है
Contacts

 

Google Contacts logo इस एप की सहायता से हम अपने फ़ोन के कांटेक्ट मैनेज कर सकते है
Docs

 

blank इसमें डॉक्यूमेंट बनाए जाते है और डॉक्यूमेंट बनाने के टूल्स दिए हुए है
Drive

 

download image 2023 01 06 195544702 e1673015176867 यह आपके डाटा को सेव करने के लिए इसमें आप  15 GB तक मुफ्त में डाटा सेव कर सकते है
Earth

 

download 4 इसपे आप भारत की या किसी भी देश की किसी भी लोकेशन को देखना चाहे तो देख सकते है
Forms

 

download 7 इसमें सभी प्रकार के फॉर्म्स बनते है
Gboard download 7 यह कीबोर्ड गूगल की तरफ से दिया रहता है, जिसकी सहायता से हम अपने फ़ोन में हर लिखने वाली जगह पर लिखने में सक्षम हो पाएंगे
Gmail download 8 यह इलेक्ट्रॉनिक मेल के लिए है, इसपे ही सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक मेल आते है
Google Arts & Culture download 8 इसमें देश की मुख्या कला और संस्कृति को ऑनलाइन दिखाने का प्रयास किया है
Google Assistant download 9 यह गूगल की तरफ से दिया गया ऑनलाइन असिस्टेंट है जिससे आप अपने फोन को और अच्छे से बोल के कण्ट्रोल कर सकते है
Google Chat download 10 इसमे हम वर्कस्पेस बना सकते है और साथ अपनी टीम के साथ कोलेबोरेट कर सकते है और फाइल्स, डॉक्स आदि शेयर कर सकते है
Google Classroom download 9 इसपे ग्रुप बना के उसपे क्लास ली जा सकती है और साथ में कंटेंट भी शेयर किया जा सकता है
 

Google Ads

 

download 11 यह एप बिज़नस को बढाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए ऐड डालने का काम करता है
Phone download 12 यह एप हमें और अधिक सुविधा प्रदान करती है जिससे हम अपने परिवार आदि से अच्छे से कांटेक्ट कर पाते है

 

Travel download 13 यह हमें कही घूमने जाने के लिए रिजर्वेशन आदि करने में सहायता करती है इसकी सहायता से हम अपनी ट्रिप्स को अच्छे से प्लान कर सकते है
Google Input  Tools download 10 यह बहुत सारी भाषा के लिए बनाया गया है इसका इस्तेमाल करके आप अपने कीबोर्ड को अपनी भाषा के हिसाब से सेट कर सकते है
Google Maps download 14 यह मैप हमें हर जगह की लोकेशन बताता है और साथ में उस स्थान से किसी और स्थान की कितनी दूरी है यह भी बताता है
Google Meet download 15 यह ऑनलाइन मिलने का तरीका है, इसपे वोइस कॉल, विडियो कॉल, या स्क्रीन शेयरिंग मेस्सगिंग आदि सुविधाएं मौजूद होती है
Google Pay store download 11 गूगल प्ले स्टोर की सहायता से ही हम उन एप को इंस्टाल कर पाते है जो हमारे फोन में पहले से इंस्टाल नही होती है
Google Photos download 16 यह गूगल की तरफ से फोटो को गूगल की क्लाउड स्टोरेज में अपलोड करने और अपने फोटोज को सही तरह से मैनेज करने के लिए बनाई गई एप है
Google Home download 17 यह हमारे घर पे लगे लगे गूगल के डिवाइस जैसे की गूगल स्पीकर, गूगले नेस्ट आदि को कण्ट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होता है
Files by Google download 12 यह हमारे फोन में फाइल्स को मैनेज करने और उसको शेयर करने के काम आता है, इसमें ख़ास बात यह है की इसकी सहायता से आप अपने फोन की स्पेस भी मैनेज कर सकते है
Google Shopping download 18 यह हमें अलग अलग सेलर से शौपिंग करने में मदद करता है
News download 13 यह पूरे देश की ज़रूरे न्यूज़ को देता है, इसकी सहायता से आप आसानी से आपके देश से आपके शहर से जुडी जानकारी आराम से पता कर सकते है
Youtube YouTube full color icon 2017.svg Youtube का इस्तेमाल आजके समय में सब जानते है इससे आप आराम किसी भी चीज़ से जुडी विडियो देख सकते है, इससे कमाई भी होती है
Google Play Games download 19 इस एप की सहायता से हम अपने कंप्यूटर पे एंड्राइड गेम्स डाउनलोड कर सकते है और अपने माउस और कीबोर्ड की सहायता से खेल भी सकते है
Google Find My Device download 20 इस एप की सहायता से आप अपने फ़ोन, टेबलेट आदि को ढूंढ सकते है और उसके डाटा को चोरी होने पर डिलीट भी कर सकते है
Google Lens download 21 यह गूगल की फोटो खीच के सर्च करने वाली एप है, यह फोटो से जुड़ा सभी ज़रूरी डाटा देता है जितना इन्टरनेट पर मौजूद है
Google Opinion Rewards unnamed 1 इसपे में आप प्रोडक्ट के रिव्यु डाल कर पैसे कमा सकते है
Google Fi download 22 यह एक आसान सा वायरलेस फ़ोन प्लान है जिसपे अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मिलती है, आप जब चाहे अपना प्लान बदल सकते है
Google Tasks download 23 यह हमें हमारे दिन की क्रियाओं में सहायता करती है यह एक टाइम टेबल जैसे काम भी करती है
Google Go download 6 हम सी एप की सहायता से बहुत से वेब पेज को मैनेज कर सकते है गूगल को और सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते है
Google One Google One logo यह एक सब्सक्रिप्शन प्लान है जो हमें क्लाउड की स्टोरेज देता है जिससे हम गूगल की जगह लेने वाली एप में ज्यादा डाटा सेव कर सकते है
Snapseed download 6 यह गूगल का ही एक एडिटिंग एप है
Speech Services by Google download 24 यह स्पीच को शब्दों में और शब्दों को स्पीच में बदलता है

यह सभी एप आराम से आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएँगी, इनमे से कुछ एप हमारे फोन में पहले से इंस्टाल होती है और यदि आपको भी इनमे से किसी एप का इस्तेमाल करना है तो आप लिंक पर जाके डाउनलोड कर सकते है

गूगल की कुछ ऐसी भी एप है जिसका इस्तेमाल आजके समय में बहुत ज्यादा हो रहा है और जिनके बारे में हम आपको कुछ और जानकारियाँ भी देना चाहते है

 

गूगल की टॉप एप (Google Ke Best top App ka naam )

 

1) Youtube है गूगल की एप

 

YouTube full color icon 2017.svg

OPEN NOW

गूगल सर्च के बाद यह दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप है, यह हमारे फोन में पहले से मौजूद रहता है और इसके बारे में आज सभी लोग जानते है

इसके इस्तेमाल से हम किसी भी तरह की जानकारी इस्तेमाल कर सकते है, आज बहुत लोगो का बिज़नस ही Youtube चैनल से चल रहा है

youtube गूगल से भी पहले बना है, इसे 2005 में Steve Chen, Chad Hurley, and Jawed Karim के द्वारा बनाया गया था

आजके समय में एक सक्सेसफुल Youtuber होना भी गर्व की बात है

youtube चालू करना है कैसे करे आदि चीज़ों की जानकारी भी हमने अपने आर्टिकल में बताया है

Youtube vanced नाम की भी एक एप आती है जिसमे फ्री में ही कोई ऐड नही आती तो जो लोग Youtube पे ऐड से परेशान है वो क्रोम पर जाके इसे डाउनलोड कर सकते है

DOWNLOAD VANCED MANAGERके लिंक पर जाके इसे इंस्टाल कर लीजिये यह एक एप है और इस एप में आपको इनस्टॉल Youtube Vanced का विकल्प मिल जायेगा जिसपे क्लिक करके आप यह एप डाउनलोड कर सकते है

 

2) Google Lens गूगल की कमाल की सर्चिंग एप

 

Google Lens गूगल की कमाल की सर्चिंग एप

INSTALL NOW

यह एप बहुत से फोन में भी पहले से इनस्टॉल मिल जायेगी पर अगर यह आपके फ़ोन में नही है तो INSTALL NOW पर क्लिक करके इसको इंस्टाल कर लीजिये

इस एप के बारे में बहुत सी कमाल की बातें है जो अभी भी लोगो को नही पता है यह आपको एप के इलावा भी फोटोज एप में और कैमरा में देखने को मिल जाएगा

इसमें सबसे अच्छी बात यह है की इसको इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा ही आसान है, आप इससे किसी भी चीज़ की ( कपडा, खाना, सामान, जगह, फूल, पेड़) किसी की भी फोटो क्लिक करके डाल सकते है और यह आपको उस सामान से जुडी पूरी जानकारी इंटरनेट से ढूंढ के दे देगी

इससे आप पढाई से जुडी चीज़ें भी डाल सकते है, और यह आपको गूगल के वोइस आइकॉन के साथ फोटो के आइकॉन के रूप में मिल जाएगी

गूगल लेंस क्या है कैसे इस्तेमाल करे आदि सवाल के जवाब आपको इस दिए गए आर्टिकल पर जाके मिल जायेंगे

 

3) Google Find My Device से ढूंढें अपना खोया फोन 

 

Google Find My Device से ढूंढें अपना खोया फोन 

INSTALL NOW

यह आजके समय में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप है, आजके समय में ही हमारे फोन में ही हमारा सभी ज़रूरी डाटा होता है इसलिए हमारे लिए हमारा फोन और भी कीमती हो जाता है

यह एप अपने फोन को ढूँढने के लिए बनाई गई है, इसके इस्तेमाल से आप ईमेल आईडी की मदद से अपने डिवाइस (फ़ोन, टेबलेट) आदि गूगल फाइंड माय डिवाइस पर रजिस्टर कर सकते है

फिर अपनी गूगल आईडी की सहायता से जब चाहे आपका फ़ोन कहा है पता कर सकते है आप अपने फोन पर लॉक भी लगा सकते है और डाटा भी डिलीट कर सकते है

इस एप पर यदि अभी तक अपने फ़ोन रजिस्टर नही किये है तो ज़ल्द से ज़ल्द कर लीजिये

 

4) Google Photos से मैनेज करे अपनी फोटोज 

 

Google Photos से मैनेज करे अपनी फोटोज 

INSTALL NOW 

यह एप भी अब पहले से इनस्टॉल आपको आपके फोन में मिल जायेगी पर हो सकता है की कुछ फोन में यह पहले से न हो , INSTALL NOW  पर क्लिक करके इस एप को इंस्टाल कर सकते है

इस एप की सहायता से आप अपने फोन की फोटोज को अपनी ईमेल आईडी पर अपलोड कर सकते है, यह फोटो गूगल द्वारा फ्री में 15 GB की प्रदान की गई स्टोरेज में ही अपलोड होती है

और गूगल फोटोज में आप अपनी फोटोज को आसानी से ढूंढ सकते है, आप एल्बम क्रिएट कर सकते है और उसको शेयर भी कर सकते है, इसके इलावा भी बहुत सारे फीचर भी मौजूद है

 

5) Google Play store से डाउनलोड करे एप 

 

Google Play store से डाउनलोड करे एप 

OPEN NOW

यह एप तो हर फ़ोन में पहले से इंस्टाल होता ही है,  इसके इस्तेमाल से ही हम अपने फ़ोन एप आराम से इंस्टाल कर सकते है, गूगल प्ले स्टोर पर जो एप मौजूद होती है वो वायरस फ्री होती है और उनसे आपके डिवाइस को कोई खतरा नही होता है

 

6) Google Meet से करे वर्चुअल मीट 

 

Google Meet से करे वर्चुअल मीट 

INSTALL NOW 

Google Meet की सहायता से हम विडियो मीटिंग अरेंज कर सकते है, जिसमे हम फ्री में 100 तक पार्टिसिपेंट को जॉइन कर सकते है इसके सब्सक्रिप्शन में और भी सुविधाएं दी हुई है, आज गूगल मीटिंग का इस्तेमाल जगह जगह होता है

यह एप आपको प्ले स्टोर पर आराम से मिल जाएगी,  INSTALL NOW  पर क्लिक करके इसे इनस्टॉल कर लीजिये और इसकी सेवाओं का आनंद लीजिये

 

7) Google Maps से जाने हर जगह की लोकेशन 

 

Google Maps से जाने हर जगह की लोकेशन 

OPEN NOW 

आप किस जगह पे है आपको कहा जाना है, किस जगह से किस जगह की कितनी दूरी है, किसी जगह जाने का रास्ता क्या है आदि आपको गूगल मैप्स की सहायता से मूल जायेगा यह पहली एप है जो लोकेशन को लेके एकदम सटीक जानकारी देती है

गूगल मैप्स का ही इस्तेमाल करके आज बहुत सी ट्रांसपोर्टेशन वाली एप जैसे ऊबर, ओला और रैपिडो आदि अपना बिज़नस चला रही है

गूगल मैप्स में और भी बहुत से फीचर है, यह आपके फ़ोन में पहले से इंस्टाल होती है और मैप्स के नाम से मिल जाएगी, इसपे आप My Location डाल के पता कर सकते है की आप अभी कहा पर है, इसपे एक जगह की दुसरे जगह से दूरी का भी पता लगाया जा सकता है

इस एप के इस्तेमाल के लिए आपके फोन की लोकेशन सेवा खुली होनी चाहिए, यह नॉटीफिकेशन बार पे एक विकल्प होता है, जिस विकल्प से आप अपने फोन की लोकेशन को लाइव करते है जिससे ही आप अपनी करंट लोकेशन जान पाते है

 

8) Google Classroom है वर्चुअल क्लासरूम  

 

Google Classroom है वर्चुअल क्लासरूम  

 

INSTALL NOW 

आजके समय में स्कूल कॉलेज में यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप है, इसकी सहायता से हमें वर्चुअल क्लासरूम जैसा माहौल मिलता है, यहाँ पर टीचर अपना अपना क्लासरूम बनाते है और उस विषय के बच्चे कोड और लिंक ही सहायता से उस क्लासरूम से जुड़ जाते है, और टीचर द्वारा शेयर किया गया सभी मटेरियल हमें मिल जाता है

इसपे असाइनमेंट भी सबमिट होती है और टेस्ट भी डाले जाते है, इसमें हम जितने चाहे उतने क्लासरूम से जुड़ सकते है, यह हमारी ईमेल आईडी से जुड़ा होता है

 

9) Google Assistant है आपका वर्चुअल असिस्टेंट 

Google Assistant है आपका वर्चुअल असिस्टेंट 

INSTALL NOW 

यह गूगल द्वारा बनाया गया एक वर्चुअल असिस्टेंट है जोकि आपकी बहुत तरीके से सहायता कर सकता है यह वोइस से ON हो जाता है और और कमांड देने पर उसे पूरा करता है, इसकी सहायता से हम प्रश्नों के उत्तर जान सकते है, किसी को कॉल कर सकते है, गाना बजा सकते है आदि क्रियाएं कर सकते है

यह Hello Google या Open Google बोलने पर ON होता है, यह भी बहुत से फोन में पहले से प्री इंस्टाल होता है और बहुत से फोन में यह पहले से इंस्टाल नही होता, इसको आप गूगल प्ले स्टोर से आराम से डाउनलोड कर सकते है

इस एप के बहुत से फायदे है यह आपके फोन को और आराम से इन्स्तेमाल करने की सुविधा देता है, आप इसकी भाषा भी बदल सकते है, आप इसकी भाषा बदल कर जो भाषा चाहे वो भाषा कर सकते है, यह इन्टरनेट की सेवा ON होने के बाद ही काम करता है

इसपे आपकी जो भी जानकारी सेव होगी आपके पूछने पर वह आपको बता देगा जैसे आप इसकी सहायता से पूछ सकते है गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है आदि

 

10) Gmail से मैनेज करे अपने ईमेल 

download 8

INSTALL NOW 

यह भी पहले से इंस्टाल एप होती है, इसपे आपके ईमेल आते है, ईमेल सबसे पुराना तरीका है जिससे लोग एक दुसरे से कांटेक्ट करते थे, और यह आजके समय में भी सबसे प्रोफेशनल तरीका है, हर ज़रूरी चीज़ हमारे मेल पे ज़रूर आती है

उन्ही मेल को मैनेज करने के लिए यह एप है, इसका इस्तेमाल कभी न कभी हर किसी को करना ही पड़ता है, यह एक तरह से हमारा वर्चुअल पता है, जहां से हमसे कांटेक्ट किया जा सकता है

इस एप से हम जिसे चाहे उसे मेल भेज भी सकते है

 

11) Earth से देखे दुनिया का नज़ारा 

 

Earth से देखे दुनिया का नज़ारा 

INSTALL NOW 

यह दुनिया को देखने के लिए सबसे अच्छा एप है, आज भी इस कमाल की एप का इस्तेमाल बहुत से लोगो ने नही किया होगा, इसके इस्तेमाल से आप दुनिया के किसी भी कोने को बस उसके नाम को सर्च करके देख सकते है

यह एप एक कमाल की क्वालिटी देता है, पर आपको बता दे की कुछ देश की सरकार ने इस एप के इस्तेमाल से उनके देश को पास से देखने पे प्रतिबन्ध लगाया है, क्योंकि यह लाइव दिखा देता है, जिसके कारन आप भारत में चीज़ों को देख तो पाएंगे पर साफ़ नही देख पाएंगे, क्वालिटी में फरक प्रतिबन्ध की वजह से आया है

पर जिस देश ने जैसे की साउथ कोरिया ने प्रतिबन्ध नही लगाया है वहां की हर चीज़ आपको साफ़ साफ़ देखने को मिल जाएगी

 

12) Drive गूगल का क्लाउड स्टोरेज 

 

Drive गूगल का क्लाउड स्टोरेज 

 

INSTALL NOW 

यह गूगल का क्लाउड स्टोरेज एप है, गूगल की तरफ से 15 GB की मुफ्त जगह मिलती है, और इस जगह पे हम चीज़ें अपलोड ड्राइव की सहायता से कर सकते है हम अपनी क्लाउड स्टोरेज खरीद के बढ़ा भी सकते है

ड्राइव को आप कही से भी एक्सेस कर सकते है और उसपे अपलोड हुए डाटा को देख सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है

यह वर्चुअल स्टोरेज है, यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है

 

13) Chrome है गूगल का वेब ब्राउज़र 

 

Chrome है गूगल का वेब ब्राउज़र 

INSTALL NOW 

Chrome गूगल का Web Browser है, यह सुंदर पिचाई का आईडिया था और इसके कारन ही आज गूगल इतनी सक्सेसफुल कंपनी है तो उसके पीछे उसके Web Browser का बहुत बड़ा सपोर्ट है

आजके समय में यह सबसे तेज़ काम करने वाला वेब ब्राउज़र है, इसमें एक साथ मल्टीप्ल टैब खुल जाती है Google Chrome 2008 में रिलीज़ हुआ था

 

Google App कैसे Download करें

आपको सभी गूगल की एप प्ले स्टोर पर मिल जाएँगी, आपको गूगल की कोई भी एप कही और से डाउनलोड करने की ज़रुरत नही है

  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करिये
  • जिस गूगल एप को आप सर्च करना चाहते है उसको सर्च करिये
  • इनस्टॉल के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए
  • यदि इनस्टॉल की जगह पर Open या Update दिखा रहा है इसका मतलब वह पहले से ही इनस्टॉल है

इतने आसान से स्टेप्स में आप गूगल अप्प्स को इनस्टॉल आकर सकते है

 

क्या गूगल एप सेफ है 

हां, इस टाइम हमारी सभी ज़रूरी जानकारी गूगल के पास ही है, इसलिए हम यह कह सकते है की गूगल एक भरोसेमंद कंपनी है

जिसपे आप भरोसा कर सकते है और गूगल की किसी भी एप को इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है, गूगल हमारे डाटा को पूरी सुरक्षा प्रदान करता है इसलिए गूगल के एप पे भी हम भरोसा कर सकते है

 

क्या Google App Free है?

हां, गूगल की एप फ्री होती है, इनका हम फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते है पर इसके कुछ फीचर और क्लाउड स्टोरेज हमें खरीदना पड़ता है, पर हम गूगल की लगभग सभी एप का इस्तेमाल आजके समय में फ्री में कर सकते है

उनके कुछ फीचर भले ही लॉक होते है, जैसे की गूगल फोटोज पर आप 15 GB तक फोटोज अपलोड कर सकते है उससे ज्यादा करने के लिए आपको क्लाउड स्टोरेज खरीदनी पड़ती है

और मीट की सहायता से हम 100 लोगो से आराम से वर्चुअल मीटिंग कर सकते है उससे ज्यादा लोगो को जोड़ने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा आदि ऐसे ही गूगल की सभी एप फ्री  में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है Google App Ka Naam Kya Hai इसके बारे में ज़रूरी जानकारी ऊपर दी हुई है

 

कितने Google Apps है?

गूगल की कुल 250 से ज्यादा  एप है जिसमे से 140 IOS की है और 131 एंड्राइड एप को सपोर्ट करती है, इस गिनती में फरक भी आता रहता है क्योंकि गूगल समय समय पर अपनी एप अपडेट, डिलीट और नई एप डालते रहते है इसलिए गूगल के एप की सटीक संख्या बनाना मुश्किल है

 

FAQs: Google App Ka Naam Kya Hai

Q1: हिंदी में गूगल का क्या नाम है?

हिंदी में भी गूगल को गूगल ही  कहा जाता है

Q2: मुझे गूगल होम ऐप कहां मिलेगा?

आप गूगल होम एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है

DOWNLOAD पर क्लिक करके गूगल होम डायरेक्ट डाउनलोड कर लीजिये

Q3: गूगल का फुल फॉर्म क्या है?

गूगल का कोई फुल फॉर्म नही है

Q4: Google के कुल कितने प्रकार के Apps है?

गूगल के इस समय में कुछ 131 कुल गूगल एप है


Conclusion 

हमने आजके इस आर्टिकल में गूगल की सभी एप की जानकारी देने का प्रयास किया है, हमें आशा है की आपको Google App Ka Naam Kya Hai के बारे में जानकारी मिल गयी होगी

गूगल की अप्प्स आजके समय में सबसे भरोसेमंद एप है, गूगल की अप्प्स का इस्तेमाल करते समय आपको प्राइवेसी की फिकर करने की आवशयकता नही है और यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएँगी

हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा, हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए दिल से शुक्रिया

Leave a Comment