इंटरनेट कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें (2023) Cyber Cafe Business Plan in Hindi

इंटरनेट कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें ? – Internet Cafe जिसे हम सब Cyber Cafe या Common Service Center नाम से भी जानते है यह वह स्थान या निजी ऑफिस होता है जहां पर इंटरनेट से संबन्धित हर तरह के कार्य को किया जाता है

साथ ही कई इंटरनेट से जुड़े कम्प्युटर्स का नेटवर्क लोगों को कुछ मामूली शुल्क लेकर इंटरनेट सफ़ेरिंग करने की सेवा प्रदान करता है।

भारत डिजिटल इंडिया मिशन की ओर तेजी से बढ़ रहा है जिससे हर तरह के सरकारी योजनाओं, परीक्षाओं की जानकारी और फॉर्म को ऑनलाइन कर दिया है

जिससे भारत तेजी से इंटरनेट के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। एक डाटा के अनुसार इंडिया इंटरनेट कैफे का सबसे बड़ा नेटवर्क मार्केट है जहां पर लाखों साइबर कैफे स्थानीय या राज्य या केंद्र सरकार की मदद से स्थानीय लोगों के द्वारा खोला गया है।

चाहे भारत में हर लोगों के पास स्मार्टफोन क्यों न हो जाएँ, वह इंटरनेट साइबर कैफे की मदद लेते ही है। अक्सर कभी न कभी हम सभी को अपने नजदीकी साइबर कैफे जाने की जरूरत पड़ती है । इंटरनेट कैफे (Internet Cafe) को बिज़नस की नजरिये से देखे 

तो यह एक प्रॉफ़िट देने वाला व्यवसाय है जो कम निवेश में हर महीने अधिक से अधिक रिटर्न हमें देती है इसी वजह से आप देखते होंगे, हर कुछ दूरी पर आपको एक इंटरनेट कैफे देखने को मिल ही जाता होगा। अगर आप भी एक नया बिज़नस शुरू करने के तलाश में है

तब आपके लिए Internet Cyber Cafe का बिज़नस अच्छा साबित हो सकता है जिसमें कम समय में अधिक से अधिक पैसा कमा सकते है, अगर आप भी इंटरनेट कैफे खोलने की सोच रहें है और इसके बारें में इंटरनेट पर इंटरनेट कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें?  

तब आपको इस ब्लॉग लेख में How to Start Cyber Cafe Business in Hindi 2023 के बारें में विस्तृत जानकारी पढ़ने को मिलेगा।

जब आप इस इंटरनेट साइबर कैफे बिज़नस के बारें में इस ब्लॉग को पूरा पढ़ लेते है तब आपको हर तरह की जानकारी इसी ब्लॉग पोस्ट में पढ़ने को मिल जाएगी

 

Cyber Cafe Business Plan in Hindi
Internet Cafe Business in Hindi

 

विषय

इंटरनेट कैफे क्या है – What is Internet Cyber Cafe in Hindi

 इंटरनेट कैफे, जिसे साइबर कैफे के रूप में भी जाना जाता है, जो एक प्रकार का कैफे सुविधा स्टोर या पूरी तरह से समर्पित इंटरनेट एक्सेस निजी कार्यालय होता है जहां पर इंटरनेट सम्बन्धी हर तरह की सुविधा को शुल्क लेकर दिया जाता है। 

भारत में आपको हर गली, मोहल्ले, चौक, सरकारी या प्राइवेट ऑफिस, बैंक इत्यादि के निकट एक से अधिक इंटरनेट कैफे को देखा जा सकता है। इंटरनेट का दौर बदलने से इंटरनेट कैफे का मतलब भी बदला है अब हम सब इसे साइबर कैफे के नाम से जानते है।

एक साइबर कैफे में आपको किसी भी प्रकार के फॉर्म, दस्तावेज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की सुविधा प्रदान किया जाता है तो वही दूसरे ओर इंटरनेट कैफे एक ऐसा भी स्थान होता है जहां पर बहुत सारें कम्प्युटर्स का एक नेटवर्क होता है

जहां पर कुछ शुल्क लेकर सीमित समय के लिए कम्प्युटर इस्तेमाल कर गेमिंग, इंटरनेट सफ़ेरिंग करने का सुविधा भी प्रदान किया जाता है

परंतु इस तरह का ऑफिस हर लोगो के पास लेटेस्ट 4जी और 5जी मोबाइल आ जाने के बाद से बंद होता हुआ दिख रहा है परंतु इंटरनेट सेवाओं देने का व्यवसाय हमेशा से प्रॉफिट देने वाली बिजनेस रही है।

 

इंटरनेट साइबर कैफे का मतलब क्या होता है – Meaning of Internet Cyber Cafe in Hindi

साइबर कैफे का क्या अर्थ है – साइबर कैफे शब्द का प्रयोग पहली बार इवान पोप एक ब्रिटिश टेक्नोलॉजिस्ट के द्वारा 1994 में किया गया था।

जो अपने कैफे (होटल) में इंटरनेट सुविधा देने की सोच रहे थे इस तरह उन्होने इसे इंटरनेट कैफे शब्द का आविष्कार किया था।

इंटरनेट कैफे या साइबर कैफे का अर्थ वैसा स्थान जहां पर कई सारें कंप्यूटर का नेटवर्क बना हो और वहाँ हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा सुविधा प्रदान किया जाता हो, उसे इंटरनेट कैसे के नाम से जाना जाता है।

बदलते वक्त के साथ Internet Cafe को Cyber Cafe के नाम से जाना जाता है।  

 

इंटरनेट कैफे का प्रकर – Types of Internet Cafe in Hindi

  • Internet only cafe – इस तरह का कैफे में सिर्फ इंटरनेट सेवाओं को ही दिया जाता है।
  • Combined Internet Cafe – यह गेमिंग और इंटरनेट सेवाएं दोनों प्रदान करता है
  • Pure Gaming Cyber Cafe – ऐसे कैफे में ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन सिर्फ गेम खेलने को ही मिलता है।
  • Fully Equipped Cyber Cafe – भारत  में इस तरह के इंटरनेट कैफे का प्रचालन सबसे अधिक है जहां पर ग्राहकों को ऑनलाइन इंटरनेट सेवा, ऑफलाइन प्रिंटिंग, फैक्स, फोटोग्राफी, एल्बम मिक्सिंग, लेमिनेशन इत्यादि का सुविधा प्रदान किया जाता है।

 

नोट: – आप अगर आप इंटरनेट कैफे का बिजनेस शुरू करने जा रहें है तब आपको यह ध्यान देना आवश्यक है कि अपने कैफे में कस्टमर को किस प्रकार का सुविधा दिया जाना है, अगर हम इसमें सबसे प्रॉफ़िट टाइप्स बिजनेस की बात करें तो वह Fully Equipped Cyber Cafe है।

 

साइबर कैफे बिज़नस क्या है – What is Internet Cafe Business in Hindi 

कंप्यूटर और इंटरनेट क्षेत्र का यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल हैं जहां पर कई प्रकार के इंटरनेट संबंधी सेवाओं को दिया जाता हो और उसके बदले शुल्क लिया जाता हो, उसे साइबर कैफे बिजनेस के नाम से जाना जाता है।

इस तरह के निजी व्यापार में आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से, ग्राहक के द्वारा बोला गया ऑनलाइन काम को करना होता है

जिसमें सरकारी योजना, नामांकन, रिज़ल्ट, दस्तावेज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ बैंकिंग सेवा, जिरक्स सेवा, प्रिंटिंग इत्यादि शामिल है।

इस तरह का बिजनेस हमेशा प्रॉफ़िट ही देता है, अगर आप भी इंटरनेट कैफे बिजनेस के बारें में अधिक जानना चाहते है तब इसे पढ़ते रहें।

 

इंटरनेट कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें – How to Start Internet Cyber Cafe Business 

अगर आप इंटरनेट कैफे का व्यापार शुरू करने का सोच रहें है तब आपको कई तरह के बेसिक जानकारी को अवश्य जानना चाहिए,

अगर आप बिना इस बिजनेस के बारें में रिसर्च किए डायरेक्ट निवेश करके इसे शुरू करते है तब आपको घटा होगा और आपका साइबर कैफे का बिज़नस नही चल पाएगा।

Internet Cafe Business शुरू करने से पहले आपको यह ध्यान रखना होता है कि आपके पास भी Computer और Internet का Knowledge है,

जब आप इसके ज्ञान में नीपूर्ण होते है तब एक बार इन्वेस्ट करके हर महीने हजारों रुपया कमा सकते है।

 

साइबर कैफ़े बिजनेस का स्कोप क्या है 

इस तरह के इंटरनेट बिजनेस का स्कोप बहुत है जो हमेशा आपको प्रॉफ़िट बना कर ही देगा, इसका भविष्य भी काफी अच्छा है। बेशक लोगों के पास मोबाइल और इंटरनेट की जानकारी अधिक हो गई है परंतु वह फिर भी इंटरनेट कैफे की मदद लेते है।

अगर आप भी इंटरनेट कैफे बिजनेस को शुरू करने का योजना बना रहें है तब आपको आगे बताया गया हर एक चीज़ का बेसिक जानकरी होना आवश्यक है

जब आप इस ब्लॉग में बताया गए हर एक चीज को फॉलो करते है तब आप कम समय में इस निजी व्यापार से अधिक पैसा कमा सकते है।

 

साइबर कैफे खोलने के स्किल

इस तरह के इंटरनेट बिजनेस की कैफे को आप तभी खोल कर उसे चला सकते है जब आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट से संबन्धित हर तरह की स्किल और नॉलेज हो।

इसके लिए आपको कम से कम 1 Year की Computer Diploma Course जैसे ADCA, CTTC का होना आवश्यक हो जाता है

क्योंकि इसमें आपको हर तरह की जानकारी को बताया जाता है साथ ही आपके पास टाइपिंग, लेमिनेशन, फ़ैक्स, फोटोकॉपी, ऑनलाइन फॉर्म भरने, सरकारी वेबसाइट की जानकारी होना आवश्यक है।

आप चाहे तो कार्य का अनुभव लेने के लिए पहले किसी इंटरनेट साइबर कैफे में नौकरी भी कर सकते है।  

 

इंटरनेट साइबर कैफे का नाम रखे

सबसे पहले तो आपको अपने इंटरनेट कैफे का नाम सोचना होगा, आपको ऐसा नाम रखना होगा, जो इससे मिलता जुलता होगा और साथ ही अपना लोगो भी बनाना होगा। आप चाहे तो अपने बिजनेस में अत्यधिक लोगों तक पहुँच बनाने के लिए कैफे का वेबसाइट भी बना सकते है।

cyber cafe name ideas के रूप में आप इस तरह के नाम को सेलेक्ट कर सकते है साथ ही इस नाम से वेब डोमैन नेम रजिस्टर कर अपना वेबसाइट लाइव कर सकते है। इसमें आपको 500 से 3500 रुपया का निवेश लग जाता है।

  • Internet Cafe Hub
  • PS Internet Cafe
  • A to Z Internet Cafe  
  • Connect, The Internet Hub
  • HiFi, Internet Cafe
  • 5G Cyber Cafe
  • Super Smart Cafe
  • Webconnect House
  • Explore The Cyber Hub
  • Connect Internet Point
  • Online Network Hub

 

इंटरनेट साइबर कैफे Licence कैसे लें

साइबर कैफे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेन्स लेने की आवश्यकता पड़ता है, जिसके बाद आपको कानूनी रूप से सेवा देने के लिए तैयार हो जाते है। इसके लिए आपको अपने जिला के District Magistrate (जिला कलेक्टर DM Office) जाना होगा,

जहां से Cyber Cafe Registration Form लेकर अपना दस्तावेज़ के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबूक, शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन को सबमिट करना है।

जिसके सत्यापन बाद आपके कैफे का युनीक Cyber Cafe ID दे दिया जाता है। इसमें 3 हजार तक रुपया लग जाता है।

 

साइबर कैफ़े खोलने के लिए कौन कौन सा सर्विस ले 

कस्टमर्स आपके पास कई तरह के ऑनलाइन सेवाओं को लेने के लिए आते है ऐसे में आपको कुछ सरकारी और निजी पोर्टल का सर्विस लाइसेन्स लेना होगा, जो बदले में आपको कमीशन के साथ हर तरह की सर्विस को एक ही पोर्टल पर देता है।

जिसमें कुछ प्रसिद्ध पोर्टल का उदाहरण नीचे दिया गया है: –

  • CSC (Common Service Center)
  • Digital gramin sewa
  • AEPS with money transfer
  • Pan card portal
  • RTPS Service
  • IRCTC Ticket Service
  • UIDAI Correction Service

 

साइबर कैफे का लोकेशन कैसा होना चाहिए 

इस तरह के बिजनेस में कम समय में अधिक प्रॉफ़िट कमाने के लिए लोकेशन (जगह / स्थान) बहुत मायने रखता है।

अगर आपका घर किसी भीड़ भाड़ वालें क्षेत्रों (चौक, चौराहा, मार्केट) में आती है तब अपने घर के सामने इसे खोल सकते है 

परंतु अगर ऐसा नही है तब आपको ऐसे जगह पर अपना इंटरनेट कैफे का दुकान खोलना चाहिए, जहां पर भीड़ बहुत होता हो।

अपना बिजनेस को हर दिन प्रॉफ़िट में रखने के लिए अपने कैफे को किसी भी बैंक, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल इत्यादि के सामने सबसे बेहतरीन जगह है।

इसके लिए आपको इसके आस पास के क्षेत्रों में रूम या दुकान किराया पर लेना होना, जो रोड के जस्ट सामने हो साथ ही वह स्थल सबसे करीब हो, जहां पर अधिक लोग आते है इसमें न्यूनतम 2000 महिना का रेंट देना पर सकता है।

 

इंटरनेट कैफे में फर्नीचर सेट कर डिज़ाइन दे

ऐसा कहावत है “जो दिखता है वही बिकता है” ठीक आपको इसी पर काम करना है अपने इंटरनेट कैफे को फर्नीचर से एक अच्छा लूक देना है जिससे अधिक से अधिक कस्टमर आपके कैफे पर ऑनलाइन या ऑफलाइन सेवाओं को लेने आ सकते है।

 

साइबर इंटरनेट कैफे सेवा को बिजनेस का रूप दें

अधिक से अधिक लोगों को अपनी सेवाओं को देने के लिए और अन्य कैफे से अधिक ग्राहक को अपने कैफे में लाने का सबसे बेस्ट तरीका है कम समय में उनको सर्विस देना और अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुँच बनाना। आप जानते होंगे, 

जब भी किसी तरह के सरकारी योजनाओं, एडमिशन इत्यादि के लिए आवेदन शुरू किया जाता है या एडमिट कार्ड साथ ही रिजल्ट जारी किया जाता है

तब साइबर कैफे में बहुत भीड़ हो जाती है। ऐसे में आपको बेहतर कम्प्युटर और इंटरनेट की मदद से तेजी से कस्टमर्स को अपनी सेवा दे और इसे बिजनेस की तरह कार्य करें।

 

अपना बैंक अकाउंट इंटरनेट सर्विस चालू करें 

आपको इंटरनेट कैफे का बिजनेस शुरू करने में इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें आपको हर दिन सैंकड़ों ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना होगा,

इसलिए आपको ऐसे बैंक में खाता ओपेन करवाना चाहिए, जिसका नेटबैंकिंग सर्विस अच्छा हो। इसमें HDFC, ICICI, Axis, Bandhan Bank, IDBI सबसे अच्छा विकल्प है।

 

इंटरनेट कैफे खोलने में कितना पैसा लगता है

जब भी आप इस तरह के बिजनेस को शुरू करें, आपको कम निवेश के साथ ही शुरू करना चाहिए, अगर कस्टमर्स का अच्छा रिसपोन्स आता है तब बिजनेस को बढ़ाया भी जा सकता है।

आप ऐसे साइबर कैफे का बिजनेस शुरू करना चाहते है जहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरह का सर्विस दिया जाएँ, तब आपको कई तरह के सामानों को लेने में निवेश करना पड़ेगा। 

 

  • Computer Investment 

बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कम्प्युटर लेने की आवश्यकता नही है भविष्य में इसे बढ़ाया भी जा सकता है परंतु शुरू में 2 कम्प्युटर सेट (Monitor, CPU, Mouse, Keyboard) को ले। CPU के सभी पार्ट को खरीदकर असेंबल करने पर इसमें कम खर्च और अच्छा क्वालिटी बन जाती है।

ध्यान रहें, आपका काम कंप्यूटर पर ही होने वाला है इसलिए आपको अच्छा से अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला कम्प्युटर को लेना चाहिए, जिससे बिना बफेरींग किए ऑनलाइन कामो को किया जा सकता है। इन सभी में 30 से 50 हजार का खर्च आ सकता है।

 

  • Internet Connection Investment 

ऑनलाइन तेजी से काम करने के लिए आपको High Speed Internet Connection लेना होगा, इसके लिए आप ब्रॉड बैंड कनेक्शन की सुविधा कैफे में ले सकते है या चाहे तो अपने मोबाइल में ही अधिक इंटरनेट डाटा देने वाली रीचार्ज करके हॉटस्पॉट से काम शुरू में चला सकते है। इसमें 3 हजार तक निवेश करना पर सकता है। 

 

  • Electricity Investment 

अपने कैफे में कम्प्युटर को चलाने के लिए कमर्शियल बिजली के लिए आवेदन करना होगा, जिससे कम्प्युटर चल सके। इसके अलावा आप डाटा बैकअप के लिए यूपीएस बैट्री को भी रख सकते है। इसमें आपको 1 से 5 हजार का निवेश करना होगा।

 

  • CCTV Camera Investment 

सरकारी नियमों के अनुसार हर इंटरनेट कैफे में सीसीटीवी कैमेरा का होना अनिवार्य है आप अपनी शॉप की रखवाली और विडियो फूटेज के लिए इसे लगवा सकते है जिसमें आपको 2 हजार तक का निवेश करना पर सकता है। 

 

  • Furniture Investment 

किसी रूम को इंटरनेट कैफे का लूक देने के लिए आपको फर्नीचर पर न्यूनतम 20 हजार से अधिक का निवेश करना पर सकता है

यह आप पर निर्भर करता है कि इसमें आप क्या क्या एड करते है। फर्नीचर के रूप में आपको कम्प्युटर डेस्क टेबल, कुर्सी, दराज इत्यादि में निवेश करना होगा।

 

इंटरनेट कैफे खोलने में कितना खर्च लगता है

जब आप छोटे लेबल पर नया रूप से कैफे सेटअप करने तक का सभी चीज को करते है तब आपको नीचे दिया गया टेबल के जरिये पता लग सकता है कि साइबर कैफे बिजनेस में कितना इन्वेस्टमेंट करना होता है।

इसमें आपको कम से कम 1 लाख रुपया निवेश करना पर सकता है।

Investment Items, Parts Name Investment Amount (Unit 1)
Monitor 5 हजार
CPU 13 हजार
Mouse 300 सौ
Keyboard 500 सौ
UPS (Battery) 5 हजार
Printer (Black & White)  17 हजार (लेजर)
Printer (Color) 15 हजार (इंकटैंक)
Lamination Machine 7 हजार
Biometric Device 2 हजार
Paper (Photocopy) 2 हजार
Paper (Printing) 1 हजार
ID Card (आधार, पैन) 300 सौ
Portal Service License  3 हजार
Furniture 20 हजार
Computer Paid Software 5 हजार
टोटल 96,100 रुपया

 

साइबर कैफे का भविष्य क्या है

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत में तेजी से डिजिटल इंडिया मिशन में बढ़ोतरी होने से अधिकतर लोगों तक इंटरनेट सेवा पहुंचा है

जिससे बहुत सारें लोग छोटे – मोटे कार्यों को खुद से ऑनलाइन कर लेते है परंतु अगर देखा जाएँ तो इसका भविष्य हमेशा के लिए बनी रहेगी,

चाहे लोगों के पास कितना भी इंटरनेट संबन्धित जानकारी हो जाएँ, वह इंटरनेट कैफे की मदद हमेशा से लेगे ही क्योंकि हर किसी के पास हर चीज़ नही होता। आप इसमें मेहनत कर अच्छा खासा बिजनेस कर सकते है।

 

इंटरनेट साइबर कैफे बिजनेस से पैसा कैसे कमाएं

कस्टमर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह का सर्विस देकर पैसा कमाया जा सकता है पर आपको सिर्फ कस्टमर्स पर ही सर्विस देकर पैसा कमाने पर निर्भर नही रहना है

और अधिक से अधिक प्रॉफ़िट कमाना है तब आपको अपने आस पास के सरकारी स्कूल (Government School) के प्रिंसिपल के साथ काम करें,

आप उन्हे ऐसे कहे कि आपके स्कूल में जितना भी ऑनलाइन से संबन्धित कार्य जैसे एडमिशन, केवाईसी, परीक्षा, रिजल्ट, डाटा, डाटा अपलोड, मिड डे मिल, छात्रवृत्ती इत्यादि कार्य होंगे, उसे आप कम समय में तेजी से और कम कीमत में कर देंगे।

साइड सर्विस के रूप में यह पैसा बनाने का सबसे अच्छा विकल्प है।

 

इंटरनेट कैफे में क्या काम करना होता है 

इसमें आपको कई तरह के ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्य या सर्विस को करना होता है जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है: –

पैन कार्ड गाड़ियों का इन्शोरेंस Scholarship Form Apply
पासपोर्ट LIC एवं सभी कंपनी का प्रीमियम जमा Income Tax/GST Return File
आधार प्रिंट रेल, बस, एवं एयर टिकिट Labour Registration
फोटो, फोटो कॉपी जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र Driving License Apply
DTH एवं मोबाइल रीचार्ज प्रधानमंत्री पेंशन योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
ऑनलाइन फॉर्म लेमिनेशन A.E.P.S.
बिजली बिल जमा / प्रिंट प्रिंट आउट, ईमेल मनी ट्रांसफर
वोटर आईडी कार्ड जीवन प्रमाण पत्र सभी डॉक्युमेंट्स प्रिंट
किसान पंजीकरण PM Kisan योजना आयुष्मान कार्ड
दाखिल खारिज / लगान उद्योग रजिस्ट्रेशन नामांकन / परीक्षा / जॉब फॉर्म
आधार कार्ड में सुधार / अपडेट आधार कार्ड से पैसा निकाले बैंक अकाउंट ओपेन करें
PayTM KYC पैन आधार लिंकिंग EMI Payment
Hindi / English Typing पानी बिल जमा RTPS All Services

 

FAQ’s – How to Start Internet Cyber Cafe Business in Hindi

Q. साइबर कैफे शुरू करने के लिए कितने पैसे की जरूरत होती है?

छोटे स्तर पर 1 से 2 कम्प्युटर सेट के साथ इंटरनेट कैफे बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपए का निवेश करना पर सकता है।

Q. साइबर कैफे के मालिक कितना कमाते हैं? 

आप अगर इसमें अपना पूरा मेहनत देते है और लोगों को कम समय में अच्छी सेवा देते है तब अधिक से अधिक कस्टमर्स आपसे जुड़ना पसंद करेगा, जिससे आप हर महिना 25 हजार से ऊपर रुपया कमा सकते है।

Q. क्या गेमिंग कैफे लाभदायक हैं?

अगर आप बहुत सारें कम्प्युटर सेट के साथ गेमिंग कैफे करने का सोच रहें है तब आपको यह ध्यान में रखना होगा, अधिक युवापीढ़ी अब मोबाइल में ही गेम खेल लेते है और वह इसके लिए अलग से किसी कैफे में जाकर पैसा देकर गेम खेलना पसंद नही करता है।

Q. क्या इंटरनेट कैफे खोलना एक अच्छा निवेश है? 

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको घाटा हो ही नही सकता है बसरते यह आपके कैफे लोकेशन पर निर्भर करता है, अगर आपका साइबर कैफे सेंटर किसी बैंक, स्कूल, कॉलेज, सरकारी बिल्डिंग, ऑफिस के सामने है तब यहाँ से हर दिन प्रॉफ़िट में पैसा कमा सकते है।

Q. इंटरनेट कैफे का क्या नुकसान है – Disadvantage of cyber cafe?

इसका सबसे बड़ा नुकसान यही है कि एक ग्राहक को ऑनलाइन सर्विस देने में बहुत समय लग जाता है और अगर पोर्टल सही से काम नही करें तो आपकी मेहनत भी जाता है और उससे पैसा भी नही बन पता है परंतु आप ऐसे समय में भी ऑफलाइन सर्विस की मदद से पैसा कमा ही सकते है।


Conclusion

आज के लेख में हम ने इंटरनेट कैफे क्या है, इंटरनेट कैफे बिजनेस कैसे शुरू करें और यह Business शुरू करने के लिए लगने वाले दस्तावेज एव लागत के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त की इसके अलाव internet cafe business का भविष्य कैसे रहेगा इसपर हम ने चर्चा की

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है

हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

2 thoughts on “इंटरनेट कैफे का बिजनेस कैसे शुरू करें (2023) Cyber Cafe Business Plan in Hindi”

Leave a Comment