Duniya ka sabse mahanga phone : आजके समय में हमारे हिसाब से आईफोन ही सबसे महँगा फोन है जिसकी कीमत लाखों में है, iPhone 14 Pro and iPhone 14 Pro Max आजके समय के सबसे प्रचलित फोन है और बहुत लोगो के हिसाब से यह ही इस समय के सबसे महेंगे फ़ोन है पर क्या ये सच है ?
ऐसे बहुत से फ़ोन है जो आईफोन से भी महेंगे है, SAMSUNG और OnePlus भी बहुत प्रचलित कंपनियां है इनके फ़ोन भी बहुत बिकते है और तो और यह फोन बहुत महेंगे भी होते है
SAMSUNG के फोन तो 2 लाख का भी दायरा पार कर चुके है, Samsung Galaxy Z Fold 4 5G कुल 207,999.00 की कीमत में मौजूद है,
सैमसंग के फोन आजके समय में आईफोन से ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है, कोरिया में आईफोन से ज्यादा सैमसंग के फोन का इस्तेमाल होता है
भारत में हर तरह के फ़ोन का इस्तेमाल किया जाता है, पर बहुत से भारतीयों का शौक आईफोन का ही होता है, बहुत से भारतीय लोग अपनी बहुत चीज़ों बेच के आइफोने खरीदते है
दुनिया के सबसे महेंगे फोन में ऐसे फ़ोन शामिल है जिनकी कीमत करोडो में है और यह फोन बस कुछ ही संख्या में मौजूद है और इन सब फोन के महेंगे होने के पीछे सोने, प्लैटिनम और हीरों का इस्तेमाल है
ऐसा माना जाता है की दुनिया का सबसे महँगा फ़ोन नीता अम्बानी के पास है, जिसके पीछे बहुत ही महँगा गुलाबी रंग का हीरा लगा हुआ है,
आजके इस आर्टिकल में हम दुनिआ के 10 सबसे महेंगे फोन के बारे में जानेंगे और यह भी जानेंगे की वह इतने महेंगे क्यों है
Duniya ka Sabse Mahanga Phone
दुनिया के 10 ऐसे फोन है जिनकी कीमत करोड़ों में है आइए इनके बारे में एक एक करके देखते है, यह महेंगे फोन अमेज़न या फ्लिप्कार्ट पर नही मिलते और इन फोन की डिलीवरी भी एयरोप्लेन से की जाती है, इसमें से कई फ़ोन आईफोन के ब्रांड के है
1) Falcon supernova iPhone 6 pink diamond
ब्रांड | आइफोने (iPhone) |
कीमत | 370 करोड़ |
लांच वर्ष | 2014 |
यह दुनिया का सबसे महँगा फोन है, इस फोन की मालकिन नीता अम्बानी है
यह आईफोन पर प्लैटिनम की कोटिंग है और इसमें हैक प्रिवेंशन तकनीक का इस्तेमाल किया हुआ है, यानी इसे कोई भी हैक नही कर सकता है,
इस आइफोन के महेंगे होने का कारन इस आईफोन के पीछे लगा गुलाबी हीरा है और यह हीरा बहुत ही ख़ास है और यह दुनिया में बहुत कम मात्रा में मौजूद है
Falcon कंपनी ने इस तरह के तीन फोन तैयार किये थे जिसमे से एक फ़ोन के पीछे नीला हीरा और एक पीछे हरा हीरा और एक के पीछे गुलाबी हीरा लगा है
इन्ही हीरों के कारन ही इस फोन की कीमत इतनी ज्यादा है, इन तीनो में से सबसे महँगा हीरा गुलाबी हीरा है जिसके कारन गुलाबी हीरे से जड़ा फ़ोन सबसे ज्यादा महँगा है
हरे हीरे से जड़े फ़ोन की कीमत 310 करोड़ और नीले हीरे से जड़े फ़ोन की कीमत 235 करोड़ रूपए है
यह फ़ोन 2004 ,में लांच किया गया था, इसके पीछे गुलाबी हीरा लगा है तो वही इसके कोनो पर 24 कैरट सोने का इस्तेमाल किया गया है,
यह गुलाबी हीरे से जड़ा फ़ोन भारत में ही है और इसे मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस्तेमाल कर रही है
2) Stuart hughas iphone 4s Elite Gold
ब्रांड | आइफोने (iPhone) |
कीमत | 70 करोड़ |
लांच वर्ष | 2011 |
यह विश्व का दूसरा सबसे महँगा फोन है
इस फोन की डिजाइनिंग स्टुअर्ट हुग्हस द्वारा की गयी है, इस फोन का लोगो और रियल पनाल 24 कैरट सोने से बनाया गया है, लोगों को सजाने के लिए कुल 53 डायमंड का इस्तेमाल किया गया है
इस फोन पर जितने भी हीरे लगाए गए है वो सभी हीरे बहुत ही ज्यादा नायाब और कीमती है जिसके कारण इस फोन की कीमत और बढ़ जाती है
आईफोन के साइड पर और इसके ब्रज्ज़ल पर 500 हीरे जड़े हुए है जोकि इसे और भी नायाब लुक देते है
इस फोन के होम बटन को 8.6 कैरट सिंगल कट डायमंड से बनाया गया है, इस फ़ोन के साथ 7.6 कट सिंगल कट डायमंड भी मिलता है, यह फोन प्लैटिनम के बॉक्स में मिलता है और साथ डायनासौर की पोलिश हड्डी भी मिलती है जो इस फोन की कीमत को और बढ़ा देती है
3) Stuart Hughes iPhone 4 Diamond Rose Edition
ब्रांड | आईफोन (iPhone) |
कीमत | 65 करोड़, 28 लाख |
लांच वर्ष | 2010 |
यह दुनिया का तीसरा सबसे महँगा फोन है
इसके भी Stuart Hughes द्वारा डिजाईन किया गया है, इस फ़ोन में भी बहुत सारे बेशकीमती और नायाब हीरे जड़े गए है, इसका निर्माण सॉलिड रोज गोल्ड से किया गया है, जो की इसके नाम से भी पता चलता है
इस फ़ोन पर कुल 500 100 कैरट हीरे जड़े गए है, इसके लोगो पर कुल 53 हीरे जड़े गए है और इसके होम बटन डायमंड से जादा गया है और 7.4 कैरट का सिंगल कट हीरे से इसके होम बटन को बनाया गया है
ऐसे सिर्फ दो आईफोन ही बनाए गए है और इन दोनों फोन को ऑस्ट्रेलिया के बिजनसमैन ने खरीदा है, इसकी बनावट में गुलाबी हीरों का इस्तेमाल किया गया है जिसका पता हमें इस फोन के नाम से चलता है
4) Goldstriker IPhone 3GS Supreme
ब्रांड | आईफोन (iPhone) |
कीमत | 23 करोड़ 85 लाख |
लांच वर्ष | 2009 |
यह दुनिया का चौथा सबसे महँगा फोन है
इस आईफोन की भी डिजाइनिंग Stuart Hughes ने की है, इस फ़ोन का निर्माण 271 ग्राम सोने का उपयोग किया गया है जोकि 22 कैरट का है, इसके ब्रज्ज़ेल के ऊपर कुल 136 हीरे जड़े हुए है
और इसके भी लोगो को डायमंड से सजाया गया है, इसके भी एप्पल लोगो के ऊपर 53 हीरे लगाए गए है, इसके होम बटन को भी डायमंड से बनाया गया है और इसके होम बटन पर 7.1 कैरट सिंगल कट हीरे का इस्तेमाल किया गया है
5) iPhone 3G Kings Button
ब्रांड | आईफोन (iPhone) |
कीमत | 19 करोड़ |
लांच वर्ष | 2009 |
यह दुनिया का पांचवा सबसे महँगा फोन है
इस फोन की डिजाइनिंग पीटर एलायसन ने की है और इस फोन में भी हीरे और सोने का इस्तेमाल किया गया है, इस फोन के इस्तेमाल में येल्लो और वाइट गोल्ड से किया गया है
इस फोन के किनारों पर कुल 138 डायमंड जड़े हुए है, इसी फोन से आईफोन में डायमंड के होम बटन लगने शुरू हुए थे यह इसकी खासियत भी है, इसके लोगो पर भी हीरे का इस्तेमाल किया गया है
यह आईफोन का पहला डायमंड और गोल्ड से सजाया फोन था
6) Diamond Crypto Smartphone
ब्रांड | रुस्सियन कंपनी |
कीमत | 10 करोड़ |
लांच वर्ष | 2006 |
यह दुनिया का छेवा सबसे महँगा फोन है
यह फोन भी हीरों से जड़ा हुआ है, इसमें एन्क्रिप्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे अलग बनाती है, इसका निर्माण रुस्सियन कंपनी द्वारा किया गया है, यह दिखने में नोकिया के एक फ़ोन से मिलता जुलता लगता है
इसकी बॉडी को प्लैटिनम से बनाया गया है जोकि इसे नायाब लुक देती है और इसका लोगो रोज गोल्ड से बनाया गया है, इसके आस पास सफ़ेद हीरों के साथ नीले हीरों का भी प्रयोग किया गया है, यह हीरे बहुत ही ख़ास और दुर्लभ है
एन्क्रिप्शन का प्रयोग करने के कारन इस फोन से डाटा का चोरी होना मुमकिन नही है जिससे इसके मालिक का डाटा भी सुरक्षित रहता है, इस फोन को बनाने में एक ख़ास तरह की लकड़ी का भी प्रयोग किया गया है
7) Goldvish Le Million
ब्रांड | गोल्डविश |
कीमत | 7.7 करोड़ |
लांच वर्ष | 2006 |
यह दुनिया का सांतवा सबसे महँगा फोन है
यह फोन बहुत ही ख़ास है इसे 2006 में लांच किया गया था और यह उस समय दुनिया में सबसे प्रचलित और ख़ास फोन था, इसे गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया था
इस तरह के सिर्फ तीन फोन बनाए गए थे जो की अलग अलग रंग के थे, इसका आकार बहुत अलग है और यह बहुत ही आकर्षित लुक देता है,
इसमें 18 कैरट वाइट गोल्ड इस्तेमाल हुआ है, इसके ऊपर कुल 1,20,00 हीरे लगाए गए है,यह पूरी तरह से हीरों से जादा हुआ फोन है इसमें इसके डिस्प्ले को छोड़ कर सब हिस्सा हीरों से जड़ दिया गया है
8) Gresso Luxor Las Vegas Jackpot
ब्रांड | ग्रेस्सो (Gresso) |
कीमत | लगभग 8 करोड़ |
लांच वर्ष | 2005 |
यह दुनिया का आँठवा सबसे महँगा फ़ोन है
इसे 2010 में लांच किया गया था, और ऐसे बस तीन फोन बनाए गए थे, इस फोन के निर्माण में काले हीरों का इस्तेमाल है
और इसके सामने वाले हिस्से में 45.5 कैरट ब्लैक डायमंड जड़े गए है. इसके पीछे वाले हिस्से में 200 से ज्यादा साल पुराने काली लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है
जिसके कारन यह और ख़ास और नायाब फोन बन जाता है, इसके फ्रेम को भी सोने से बनाया गया है जिसका वजन 180 ग्राम है, इस फोन के कीपैड को 17 सफायर से बनाया गया है जोकि 32 कैरट के है
इसकी खासियत यह है की इसको बनाने के लिए बहुत ही ख़ास चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे सोना और हीरे से हट के भी चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है जोकि इसे और भी आकर्षित बनाता है
9) Goldvish Revolution
ब्रांड | गोल्डविष |
कीमत | 4 करोड़ |
लांच वर्ष | 2006 |
यह दुनिया का नौवा सबसे महँगा फोन है
इस फोन का डिजाईन बहुत ही अलग है और इस फोन को सोने से बनाया गया है और इसमें हीरों का इस्तेमाल भी किया गया है इसके चारों और हीरे जड़े हुए है, सबसे ख़ास बात तो यह है की इसका निर्माण सोने से किया गया है और इसपे हीरों से नंबर लिखे गए है
इसमें मैकेनिकल वाच भी दी हुई है जो की इस फोन को अलग लुक देती है, जब इसका निर्माण किया गया था तो उस समय यह सबसे महँगा फोन था, और ऐसे सिर्फ 9 फोन बनाए गए है
यह अपने ख़ास डिजाईन के कारन बहुत प्रचलित है, इसमें जो घडी लगाईं गई है उसकी बनावट में भी सोने का इस्तेमाल किया गया है
10) Virtue Signature Cobra
ब्रांड | Vertue (वीरचु) |
कीमत | 2.5 करोड़ |
लांच वर्ष | 2006 |
यह दुनिया का दसवां सबसे महँगा फोन है
यह पहला सबसे महँगा फीचर फ़ोन है, इस फोन का निर्माण Vertue कंपनी द्वारा किया गया है, और इसकी सजावट हाथों से की गई है और इसकी पूरी बॉडी गोल्ड प्लेटेड है जो इसकी कीमत के ज्यादा होने का कारण भी है
इस फोन पर बना कोबरा बहुत ही आकर्षित करता है और इसी के कारन इस फोन को सबसे ज्यादा आकर्षित डिजाईन वाले फ़ोन में गिना जाता है
कोबरा को सोने से बनाया गया है और इसपे 439 रूबी जड़े हुए है,इस कोबरा की आँख अमरल से बनाई गई है
और इसके कुल 8 फोन ही बनाए गए है और इसको जो भी लोग खरीदे थे उसको इसकी डिलीवरी एयरोप्लेन से की गई थी, इसके डिस्प्ले का साइज़ 2 इंच ही है और यह भी लोकल कीपैड फोन जैसे ही काम करता है इस फोन में तो कैमरा भी नही है
यह 10 फ़ोन Duniya ka sabse mahanga phone की लिस्ट में शामिल है
iPhone के सबसे महेंगे फोन
इस समय आईफोन के महेंगे फोन की लिस्ट में सभी आईफोन 14 के ही अलग अलग प्रकार है, आईफोन टाइम टू टाइम नए फ़ोन बनाता रहता है जिसमे और उसके पहले फोन के लुक में ज्यादा फरक नही होता है
हमने आजके समय में आईफोन के फोन के प्राइस के हिसाब से फोन का चुनाव किया है, यह सब एक ही फोन की सीरीज है इसलिए देखने में एक ही जैसे है
1) Apple iPhone 14 Pro Max (1TB)
कीमत – ₹1,82,999
फीचर
- Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
- 6 GB RAM, 1 TB इनबिल्ट
- Bionic A16, हेक्सा कोर प्रोसेसर
- 4323 mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग
- 6.7 इंच, 1290 x 2796 px, 120 Hzडिस्प्ले
- 48 MP + 12 MP + 12 MP ट्रिपल रियल 12 MP फ्रंट कैमरा
2) Apple iPhone 14 Pro (1TB)
कीमत – ₹1,72,999
फीचर
- Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
- 6 GB RAM, 1 TB इनबिल्ट
- Bionic A16, हेक्सा कोर प्रोसेसर
- 3200 mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग
- 6.1 इंच, 1179 x 2556 px, 120 Hzडिस्प्ले
- 48 MP + 12 MP + 12 MP ट्रिपल रियल 12 MP फ्रंट कैमरा
3) Apple iPhone 14 Pro Max (512GB)
कीमत – ₹1,62,999
फीचर
- Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
- 6 GB RAM, 512 GB इनबिल्ट
- Bionic A16, हेक्सा कोर प्रोसेसर
- 4323 mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग
- 6.7 इंच, 1290 x 2796 px, 120 Hzडिस्प्ले
- 48 MP + 12 MP + 12 MP ट्रिपल रियल 12 MP फ्रंट कैमरा
4) Apple iPhone 13 Pro Max (1TB)
कीमत – ₹1,55,999
फीचर
- Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
- 6 GB RAM, 1 TB इनबिल्ट
- Bionic A15, हेक्सा कोर प्रोसेसर
- 4352 mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग
- 6.7 इंच, 1284 x 2778 px, 120 Hzडिस्प्ले
- 12 MP + 12 MP + 12 MP ट्रिपल रियल 12 MP फ्रंट कैमरा
5)Apple iPhone 14 Pro (512GB)
कीमत – 1,52,999
फीचर
- Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
- 6 GB RAM, 512 इनबिल्ट
- Bionic A16, हेक्सा कोर प्रोसेसर
- 3200 mAh बैटरी, फ़ास्ट चार्जिंग
- 6.1 इंच, 1179 x 2556 px, 120 Hzडिस्प्ले
- 48 MP + 12 MP + 12 MP ट्रिपल रियल 12 MP फ्रंट कैमरा
FAQs: Duniya ka sabse mahanga phone ki List
Q1 : 5G मोबाइल सबसे अच्छा कौन सा है?
- POCO M4 5G
- Motorola Moto G51 5G
- POCO M4 Pro 5G
- Xiaomi Redmi Note 11T 5G
- Samsung Galaxy F23 5G
Q2 : सबसे अच्छा कैमरा फोन कौन सा है?
- Samsung Galaxy S22 Ultra
- Redmi Note 12 Pro+ 5G
- Google Pixel 7 Pro
- Google Pixel 7
- iPhone 14