Export Chat Meaning in Hindi | Whatsapp एक्सपोर्ट चैट क्या होता है

Export Chat Meaning in Hindi – व्हाट्सएप हमारें डिजिटल लाइफ में एक बहुत बड़ा रोल निभाता है जिसका इस्तेमाल हम सब हर दिन करते रहते है साथ ही इसके मदद से हम अपने दोस्त, रिश्तेदार, परिवार से काफी करीब जुड़ कर रह पाते है।

लोगों के बीच WhatsApp हमेशा से पसंदीदा मेसेजिंग मोबाइल ऐप रहा है जिससे आज दुनिया भर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते है।

आपको बता दें, व्हाट्सएप तो करोड़ो की संख्या में लोग यूज करते है परंतु WhatsApp Secret Trick in Hindi अधिकतर लोगों को पता नही होता है।

आपने अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर Export Chat (एक्सपोर्ट चैट) का विकल्प अवश्य देखा होगा, जिसका यूज अधिकतर लोग नही करते है

परन्तु क्या आप जानते है Export Chat की मदद से हम अपनी इंपोर्टेंट चैट, विडियो, फोटो, वॉइस मैसेज को किसी भी क्लाउड स्टोरेज पर रख सकते है।

अक्सर लोगों के साथ एक ऐसी समस्या आती है जब वह दूसरे मोबाइल में अपना व्हाट्सएप Login करते है या इसे फिर से इनस्टॉल

करते है तब उनके सामने उनके अकाउंट से सभी इंपोर्टेंट टेक्स्ट और मीडिया डिलीट ही मिलता है

दोस्ती से बात किया हुआ हर वो लम्हा हमारें बस एक ही झटके में डिलीट हुआ मिलता है पर क्या होगा, आप कितने भी बार अपने व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन करो और आपका कोई भी टेक्स्ट या मीडिया फ़ाइल डिलीट नही होगा।

जी हाँ यह सब WhatsApp Export Chat की मदद से संभव हो पाता है।

जिस फीचर का इस्तेमाल कर आप अपने चैट को किसी भी क्लाउड स्टोरेज पर सेव कर सकते है।

अधिकतर लोगों को WhatsApp Export Chat Meaning पता नही होने के कारण वह इंटरनेट पर WhatsApp Export Chat Kya Hai के बारें में सर्च करते रहते है।

इस ब्लॉग लेख में आपको व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट का मतलब क्या होता है – व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट मीनिंग इन हिंदी के बारें में जानने को मिलेगा,

जिससे आप भी export chat meaning in hin

di on whatsapp के बारें में विस्तृत जानकारी जान सकते है।

 

WhatsApp Export Chat Meaning in Hindi
WhatsApp Export Chat Meaning in Hindi

 

व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट क्या होता है – Export Chat Meaning in Hindi

व्हाट्सएप का यह एक ऐसी फीचर होता है जिसकी मदद से हम अपने चैट और मीडिया का Important WhatsApp Backup ले सकते है

और इस फ़ाइल को किसी भी Cloud Storage जैसे Gmail, Google Drive, External SD Card इत्यादि में सुरक्षित रख सकते है

जिसे भविष्य में कभी व्हाट्सएप को डिलीट करना पड़ा या नया मोबाइल में न्यू व्हाट्सएप अकाउंट बनाना पड़ा, तब ऐसे प्रस्थिति में हम बैकअप किए गए WhatsApp Export Chat Backup की मदद से फिर से Restore कर सकते है 

जिससे सभी Text और Media फ़ाइल वैसा ही व्हाट्सएप पर शो करने लग जाता है।

इसके अलावा जब आप किसी से इस प्लैटफ़ार्म की मदद से बात करते है और किसी दूसरे को अपने बातचीत के बारें में बताते है तब आप उन्हे Export Chat File भी शेयर कर सकते है

जिससे वह आप और अगले के बीच हुये कम्यूनिकेशन को आसानी से पढ़ सकते है।

इस तरह के फीचर व्हाट्सएप प्लैटफ़ार्म पर बहुत पहले से है लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल नही करते है जिससे उनको भी Export chat meaning के बारें में जानना चाहिए।

 

व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट का मतलब क्या होता है – Export Chat Meaning in Hindi

 Export का मतलब किसी भी चीज को एक जगह से दूसरे जगह या एक प्लैटफ़ार्म से दूसरे प्लैटफ़ार्म पर निर्यात करना या भेजना होता है। 

इस तरह Export Chat का हिंदी में मतलब निर्यात चैट होता है। इस तरह के शब्द उस स्थान पर प्रयोग किया जाता है

जहां पर किसी डाटा को किसी दूसरे प्लैटफ़ार्म पर शेयर या स्टोर करना होता है। हम सब के पसंदीदा मेसेजिंग एप व्हाट्सएप मे भी व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट होता है।

जिसका इस्तेमाल कर आप अपने व्हाट्सएप डाटा को किसी दूसरे व्यक्ति या किसी भी क्लाउड स्टोरेज पर सेव या शेयर कर सकते है।

जब आपकी किसी से व्हाट्सएप चैट पर हुई बात मेमोरेबल  बन जाती है और इसे संभाल कर रखना चाहते है आप भविष्य में इसे पढ़ने या देखने के लिए Export Chat की मदद ले सकते है।

इस तरह कहा जा सकता है कि meaning of export chat का अर्थ “किसी भी चैट को बैकअप के रूप में किसी दूसरे प्लैटफ़ार्म पर सुरक्षति सेव रखना या उसे निर्यात करना” होता है।

  • Export – निर्यात / भेजना / सहेजना
  • Chat – चैट / बातचीत

 

WhatsApp Export Chat क्यों किया जाता है

इसके पीछे कई तरह के कारण छुपे होते है जिससे अधिकांश लोग अपने व्हाट्सएप चैट को एक्सपोर्ट करके रखते है: –

  • इसकी मदद से हम अपने व्हाट्सएप डाटा को बैकअप ले सकते है।
  • अपनी चैट को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते है।
  • इसके अलावा अपना पर्सनल चैट और विडियो को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के लिए इसका मदद लिया जाता है।
  • व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट की मदद से अपनी चैट का बैकअप लेकर उसे व्हाट्सएप से डिलीट भी कर सकते है।
  • साथ ही अपने व्हाट्सएप चैट को WhatsApp Export की मदद से Backup ले सकते है।
  • व्हाट्सएप एक्सपोर्ट फीचर का मुख्य काम किसी भी पर्सनल चैट को किसी भी प्लैटफ़ार्म या व्यक्ति के साथ शेयर करने की सुविधा देना शामिल होता है।

 

व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट कहाँ सेव कर सकते है – WhatsApp Export Chat Backup Platform

इसे कई तरह के क्लाउड प्लेटफॉर्म के साथ आसानी से शेयर किया जा सकता है: –

  • व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट को आप अपने Email पर बैकअप ले सकते है।
  • इसे किसी दोस्त के साथ शेयर कर सकते है।
  • इसके अलावा किसी Google Drive पर भी पर्सनल चैट को सुरक्षित रख सकते है।
  • साथ ही मोबाइल में लगा, External SD Card में भी इसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • इसके अलावा किसी भी दूसरे मेसेजिंग प्लैटफ़ार्म पर शेयर किया जा सकता है।

 

व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट से संबन्धित ध्यान देने योग्य बातें

आपको यह ध्यान में रखना होगा कि WhatsApp Export Chat Feature की मदद से आप पूरे व्हाट्सएप चैट का एक बार में Backup नही ले सकते है आप किसी एक के साथ हुई पर्सनल चैटिंग को एक बार में एक ही व्यक्ति के साथ हुई कम्युनिकेशन चैट को एक्सपोर्ट कर सकते है।

  • सही तरीके से व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट करने के लिए आपको WhatsApp Update करना होगा।
  • अपने पर्सनल एक्सपोर्ट चैट का बैकअप लेने के लिए आपको अपने Gmail Account में लॉगिन होना होगा।
  • Personal Export Chat को With Media के साथ सिर्फ 10 हजार मैसेज का Backup ले सकते है
  • परन्तु Without मीडिया के साथ एक साथ 40 हजार तक का मैसेज को एक्सपोर्ट फ़ाइल के रूप में शेयर या स्टोर किया जा सकता है।
  • आपको अपने पर्सनल व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट को सेक्युर्टी और प्राईवेसी को ध्यान में रखकर किसी अन्य के साथ शेयर करने से बचना चाहिए।  

 

व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट कैसे करें – How to Export WhatsApp Chat in Hindi

कोई भी व्हाट्सएप यूजर अपने पर्सनल चैट को बड़ी ही आसानी से बैकअप के रूप में एक्सपोर्ट कर सकता है

अगर आप भी अपने दोस्त के साथ हुये पसंदीदा और यादगार पल की बाते को भविष्य के लिए संभाल कर रखना चाहते है तब आप आगे बताया गया तरीका की मदद से उसे एक्सपोर्ट कर सकते है: –

 

STEP 1 : सबसे पहले WhatsApp Open करें  

अपने दोस्त के साथ हुये पर्सनल चैटिंग का बैकअप लेने या किसी दूसरे दोस्त के साथ शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपेन कर उस दोस्त के चैट स्क्रीन पर क्लिक करना होगा, जिसका पर्सनल व्हाट्सएप चैट एक्सपोर्ट करना चाहते है।

 

STEP 2 : Export Chat पर क्लिक करें  

अब आपको चैट पेज में राइट साइड में दिख रहा थ्री डोट्स पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने कई तरह के ऑप्शन आ जाएगा, जिसमें सबसे में दिया गया More पर क्लिक कर Export Chat के बटन पर क्लिक करें।

 

Export kaise kare in hindi

 

STEP 3 : Export Chat Size Option का चयन करें

जैसे ही आप ऊपर में बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करते है तब आपके सामने व्हाट्सएप चैट एक्सपोर्ट करने का दो विकल्प Without Media और Include Media का ऑप्शन दिखेगा, अगर आप पहले विकल्प विथआउट मीडिया पर क्लिक करते है

 

Export Chat in hindi

 

तब आप पर्सनल Text पर हुये चैटिंग को ही सिर्फ एक्सपोर्ट कर सकते है परन्तु अगर आप दूसरा विकल्प इंकलुड़ मीडिया पर क्लिक करते है तब आप Text के साथ Photo, Video, Audio, Voice Message को भी एक्सपोर्ट कर बैकअप ले सकते है

परन्तु दूसरे विकल्प का वैकअप लेने पर फ़ाइल साइज़ ज्यादा हो जाएग और इसे Gmail या Google Drive में सेव करने के लिए उसे अपलोड होने में भी समय लगेगा, आप अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।

 

STEP 4 : WhatsApp Export Chat Platform का चयन करें

अब आपके सामने एक्सपोर्ट चैट शेयर करने का कई विकल्प आ जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से Gmail, Google Drive, File Manager, WhatsApp (किसी दोस्त के साथ शेयर करने के लिए) इत्यादि का विकल्प आएगा, जिसमें आपको Gmail के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


WhatsApp Export Chat

 

STEP 5 : WhatsApp Export Chat का बैकअप लें

इसके बाद आपके मोबाइल में जीमेल ऐप खुलकर आ जाएगा, जिसमें सबसे ऊपर From के ऑप्शन में आपका जीमेल आईडी शो करेगा, अगर आप इसे अपने ही जीमेल पर स्टोर करके रखना चाहते है तब आपको To के ऑप्शन में भी अपना ही Gmail ID को डालना होगा

 

Chat export

 

यह सब हो जाने के बाद, ऊपर राइट साइड में दिया गया Send बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके ही जीमेल पर व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट अपलोड होना शुरू हो जाएगा। 

जिसे देखने के लिए ऊपर में दिया गया सर्च बार में उस व्यक्ति का नाम सर्च करना है जिसका चैट एक्सपोर्ट किए है। इस तरह बड़ी ही आसानी से किसी भी व्यक्ति का पर्सनल व्हाट्सएप चैट का बैकअप लिया जा सकता है।

 

WhatsApp Export Chat Delete कैसे करें

इसके लिए आपको उस क्लाउड स्टोरेज प्लैटफ़ार्म को ओपेन करना होगा, जहां पर आप अपना व्हाट्सएप चैट को एक्सपोर्ट कर बैकअप के रूप में संभाल कर रखे है, जहां पर व्यक्ति का नाम सर्च कर फ़ाइल पर क्लिक कर डिलीट बटन से इसे हटाया जा सकता है।

 

FAQ’s – Export Chat in WhatsApp meaning in Hindi

Q. Archive Chat Meaning in Hindi on WhatsApp 

व्हाट्सएप में मौजूद आर्काइव चैट का मतलब “किसी भी भी व्यक्तिगत या ग्रुप के चैट को छिपाना होता है” Archive Chat में एड व्यक्ति का प्रोफ़ाइल सबसे नीचे दिखने लगता है जिसे छुपा हुआ चैट भी कहा जाता है जो पर्सनल चैट को छुपाने का एक जरिया है।

Q. Clear All Chats Meaning in Hindi 

इसका मतलब किसी भी ग्रुप या पर्सनल चैट पर हुआ टेक्स्ट चैटिंग और मीडिया को एक साथ डिलीट किया जा सकता है अथार्थ एक साथ सभी टेक्स्ट और चैट को डिलीट करने की प्रक्रिया को क्लियर ऑल चैट्स कहा जाता है।

Q. What Do You Mean By Export Chat

एक्सपोर्ट चैट का मतलब अपनी व्यक्तिगत चैट को किसी दूसरे मेसेजिंग ऐप या क्लाउड स्टोरेज पर शेयर या स्टोरेज करने की प्रक्रिया को व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट कहा जाता है।

Q. एक्सपोर्ट चैट करना का फायदा क्या होता है 

इसके मदद से हम किसी के सतह हुये टेक्स्ट चैट को बैकअप के रूप में दूसरे प्लैटफ़ार्म पर एक्सपोर्ट कर सेव कर सकते है साथ ही इसे अन्य लोग के साथ डॉक टेक्स्ट फ़ाइल में शेयर भी कर सकते है।

Q. मुझे कैसे पता चलेगा कि किसी ने मेरी व्हाट्सएप चैट निर्यात की है?

व्हाट्सएप ने अब तक ऐसी कोई भी फीचर जारी नही किया है जिसकी मदद से एक्सपोर्ट चैट हिस्ट्री को देखा जा सकता है इससे बचने के लिए आपको व्हाट्सएप को हमेशा लॉक करके रखना चाहिए और दूसरे व्यक्ति को मोबाइल देने से बचना चाहिए।

Q. व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री बैकअप क्या है?

यह एक ऐसा बैकअप होता है जिसमें किसी व्यक्ति या समूह में बात किया गया इतिहास को आसानी से देखा जा सकता है इसका सबसे बड़ा उदाहरण एक्सपोर्ट चैट है। जिसे किसी भी व्यक्ति के व्हाट्सएप से अपने नंबर पर एक्सपोर्ट चैट फ़ाइल सेंड कर अपने मोबाइल में पढ़ा जा सकता है।


Conclusion

आज के लेख में हमने एक्सपोर्ट चैट क्या होता है – एक्सपोर्ट चैट मीनिंग इन हिंदी जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा WhatsApp Export Chat Meaning in Hindi यह भी विस्तार में जाना

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है

हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment