Jio Tag Tracking Device क्या है – जिओ टैग कैसे काम करता है

Jio Tag Tracking Device क्या है, कैसे काम करता है, कैसे खरीदे और इस्तेमाल करने का तरीका – जियो टैग एक ऐसी bluetooth tracker device है

जिसकी मदद से किसी भी वस्तु को बड़ी ही आसानी से ढूंढा जा सकता है इसके जरिये मोबाइल से घर के चाभी (Key) को भी सर्च किया जा सकता है।

किसी भी चीज़ को भूलना एक इंसानी फितरत है, जब भी आप अपने घर, बाइक या कार की चाभी कही पर रख देते है

परन्तु घर से जाते समय आपको यह याद नही रहता है कि आपने Key कहाँ पर रखें है और ऐसे में आप उसे खोजने के लिए बेचैन हो जाते है

परंतु अब इन सब समस्याओं के मदद के लिए रियालान्स डिजिटल ने Jio Air Tag (Jiotag) को लॉंच किया है

जिसे चाभी के साथ अटैच किया जा सकता है और उसे मोबाइल से आसानी से ट्रैक भी किया जा सकता है। यह एक बहुत बड़ी प्रोब्लेम सोलविंग डिवाइस के रूप में विकसित किया गया है

जिसकी मदद से किसी भी चीज़ को रखकर भूल जाने पर उसे मोबाइल से ही खोजा जा सकता है।

अगर आप भी jiotag (जियो टैग) के बारें में अधिक जानना चाहते है तब आपको इस ब्लॉग लेख में Jio Tag क्या हैं और कैसे खरीदें के बारें में विस्तृत जानकारी पढ़ने को मिलेगा,

जिससे आप भी What Are the Jio Tag and How Do They Work in Hindi? के बारें में जान सकते है। इंटरनेट पर बहुत सारें लोग Jio Tag Setup Method in Hindi – जियो टैगिंग ऐप डाउनलोड के बारें में सर्च करते है।

 

Jio Tag ki jankari

 

जियो टैग क्या होता है – What is Jio Tag in Hindi

Jio Tag एक चौथाई आकार के ब्लूटूथ ट्रैकर डिवाइस हैं जिन्हें आपकी कार की चाबियाँ, वॉलेट या क़ीमती सामान या अक्सर खोई हुई वस्तुओं पर नज़र रखने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Reliance Jio के द्वारा Design किया गया Jio Tag एक Device Tracking Bluetooth होता है

जिसे किसी भी समान के साथ रख देने पर, या उसके साथ जोड़ देने पर वैसे समय में उसे आसानी से सर्च (ढूंढा) जा सकता है जब आप भूल जाते है कि उस कीमती या जरूरी वस्तु को कहाँ पर रखें है।

इस तरह कहा जा सकता है कि Jio Tag एक बहुत ही काम की आने वाली डिवाइस है जिसे जिसकी मदद से उसे किसी भी समान को मोबाइल से ही ट्रैक किया जा सकता है। 

जब आप जियो टैग को चाभी (Keys) के साथ अटैच कर देते है और उसे अपने मोबाइल की मदद से देखना चाहते है कि आपके घर या गाड़ी का चाभी कहाँ पर है ऐसे में आप Jio Tag Mobile App की मदद से उसे देखा जा सकता है, जिसमें डिवाइस Beep Sound यानि आवाज़ निकालने लगती है।

तकनीकी की भाषा में Jio Tag Kya Hai के बारें में उसकी परिभाषा दिया जाएँ तो, जियो टैग एक लोकप्रिय तृतीय-पक्ष ब्लूटूथ आइटम ट्रैकर है।

यह एक छोटा वर्ग उपकरण है जिसे आप किसी आइटम से चिपकाते हैं, और वहाँ से, आप इसे अपने मोबाइल पर Jio Tag Tracking एप्लिकेशन के माध्यम से आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, आप अपनी चाबियों के साथ एक जियो टैग डिवाइस को जोड़ सकते हैं, और यदि आप उन्हें खो (Lost) देते हैं तो अपनी चाबियों का पता लगाने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं। आप मानचित्र पर आइटम भी देख सकते हैं,

टाइल के माध्यम से ध्वनि (Sound) चला सकते हैं, और बहुत कुछ। इसी वजह से लोगों के बीच जियो टैग ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस अविश्वसनीय रूप से लोकप्रिय हो गया है जिसकी कीमत भी बहुत कम है। जो गूगल का android OS पर कार्य करता है। 

 

जियो टैगिंग क्या होता है – What is Jio Tagging in Hindi

आपके जानकारी के लिए हम कन्फ़र्म कर दें, Jio Tagging और GeoTagging दो अलग अलग प्रकार के डिवाइस और सॉफ्टवेयर होते है।

Jio Tagging या जियो टैग एक ऐसी ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस होता है जिसकी मदद से उसे किसी भी वस्तु के साथ अटैच करने पर उसे मोबाइल डिवाइस की मदद से सर्च किया जा सकता है

तो वही GeoTagging एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो मीडिया मेटाडेटा को विभिन्न मीडिया जैसे फोटोग्राफ, वीडियो, वेबसाइट, या आरएसएस फीड से जोड़ने की प्रक्रिया है जो Geospatial metadata के रूप में कार्य करता है।

इसकी मदद से मेटाडेटा के रूप में Geographic की जानकारी को इक्कठा या प्राप्त करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।

इस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अधिकतर सरकारी योजनाओं के लिए किया जाता है जहां पर प्रोजेक्ट कंप्लीट हो जाने के बाद,

उसका विडियो फोटोस को Latitude, Longitude (अक्षांश, देशांतर)  और Internet Protocol (IP) के रूप में रिकॉर्ड कर विभाग में सबमिट किया जाता है।

हम लोग इस ब्लॉग पोस्ट में जियो टैग डिवाइस (Jio Tag Device in Hindi) के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने वालें है।

 

जियो टैग डिवाइस की विशेषताएँ – Features of Jio Tag Device in Hindi

इस तरह के Jio Tag या Jiobit Smart Tag एक बहुत ही अच्छा डिवाइस है जो लोगों की काफी मदद कर सकता है जिसकी कई विशेषताओं का वर्णन आगे किया गया है : –

  • यह डिवाइस सिक्के के आकार (Coine) का होता है, जो बहुत ही छोटा है।
  • इसका इस्तेमाल चाभी रिंग के तौर पर भी किया जा सकता है।
  • यह एक छोटी सी बैट्री के साथ एक साल से अधिक चल सकता है।
  • जियो टैग डिवाइस के साथ आपको 2 Replace Battery दिया जाता है, जिसकी मदद से इस डिवाइस को आसानी से 2 सालों से भी अधिक इन बैट्री पर चला सकते है और खतम होने पर दूसरा लगा सकते है, जिसकी कीमत भी बहुत काम ही होती है।
  • रियल-टाइम लोकेशन मॉनिटर डिवाइस है जिसे किसी भी वस्तु पर चिपकाने पर उसे मोबाइल से ही ट्रैक किया जा सकता है।
  • इसे छोटा, टिकाऊ और रोजमर्रा के उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • Jio Tag ऑफ़लाइन काम करता है और अपने स्थान को ऑनलाइन चिह्नित करने के लिए आस-पास के Android Devices को पिंग करता है।
  • डिवाइस लोकेशन ट्रैकिंग करने पर यह साउण्ड (बीप साउंड ध्वनि) को निकालने लगता है।

 

जियो टैग डिवाइस का इस्तेमाल कहाँ पर किया जा सकता है – Jio Tag Device Uses in Hindi

इस तरह के डिवाइस को बनाने का रिलायंस का मूल उदेश्य लोगों के द्वारा भूल जाने की क्रिया को कम करना और इसमें भी टेक्नालजी को जोड़ना है जिसका इस्तेमाल कई चीजों के साथ कर सकते है: –

  • जियो टैग को घर और गाड़ी के चाभी पर रिंग के रूप में लगा या चिपकाया जा सकता है।
  • किसी भी कीमती समान के साथ Jio Tag Mobile Tracking Device को रख देने, पर उसे भविष्य में मोबाइल से ही लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।
  • जियोटैग को कीचेन एक्सेसरी का उपयोग करके चाबियों से जोड़ा जा सकता है।
  • इसे किसी भी खोये हुये सामान को खोजने के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • साथ ही इसे पर्श (Wollet) के अन्दर भी रखा जा सकता है। 

 

जियो स्मार्ट टैग डिवाइस कैसे काम करता है – How does the Jio Tag Device work in Hindi?  

जब आप जियो टैग ट्रैकिंग डिवाइस को Jio Tag Tracking App (Jio Things App) की मदद से Connect कर देते है और इस डिवाइस को किसी भी वस्तु (जैसे – चाभी, पर्स, क़ीमती वस्तु इत्यादि) के साथ रख देते है या उसके साथ बांधकर रख देते है

और जब आप यह भूल जाते है कि आप अपने घर या गाड़ी के चाभी या किसी वस्तु को कहाँ पर रखा है तब इसे ट्रैक करने के लिए इसके मोबाइल ऐप की मदद लिया जाता है। जब आप इसके एप्लिकेशन में Find Jio Tag पर क्लिक करते है

तब वह ऐप जियो टैग को ब्लूटूथ सिग्नल भेजता है और इस सिग्नल की दूरी को काउंट करता है, जब ऐप द्वारा भेजा गया सिग्नल जियो टैग को रिसिव हो जाता है तब वह भी एक सुरक्षित ब्लूटूथ सिग्नल (bluetooth tracking signal) भेजता है

जिसे फाइंड माई नेटवर्क में आस-पास के उपकरणों द्वारा पता लगाया जा सकता है ये डिवाइस आपके Jio Tag का Location Cloud Server को भेजते हैं और फिर आप फाइंड माई ऐप पर जा सकते हैं और इसे एक मानचित्र पर देख सकते हैं।

जिसके बाद जियो टैग बीप का साउण्ड निकालने लगता है जिसे सुनकर आप उसके पास जाकर प्राप्त कर सकते है, परन्तु जब आप इसके रेंज के बाहर होते है तब इसे ऐप में JioTag Lost Mode में डाल सकते है और फाइंड माई नेटवर्क की सीमा के भीतर होने पर एक सूचना प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आप ब्लूटूथ रेंज से बाहर हैं, तो आप अपने एयरटैग को लॉस्ट मोड में डाल सकते हैं अगर किसी और को आपका एयरटैग मिल जाता है,

तो वह आपके संपर्क नंबर को देखने के लिए आईफोन या एनएफसी-सक्षम डिवाइस (यहां तक ​​कि एक एंड्रॉइड फोन) का उपयोग कर सकता है, अगर आपने इसे सूचीबद्ध किया है।

आपकी गोपनीयता (Privacy) की रक्षा (Safety) के लिए पूरी प्रक्रिया गुमनाम और एन्क्रिप्टेड है और यह कार्यक्षम है, इसलिए बैटरी के जीवनकाल या डेटा उपयोग के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

 

जियो टैग या एप्पल टैग डिवाइस को खरीदे – Apple Air Tag Vs Jio tag 2023

इंडियन मार्केट में दो तरह के tile tracking device है जिसमें Apple Air Tag और Jio Tag है। यह दोनों डिवाइस लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है क्योंकि यह उनके घर या गाड़ी के चाभी को खोजने में काफी मदद करते है।

Difference between JioTag and Apple AirTag के बात करें तो दोनों डिवाइस अपने – अपने स्थान पर बेहतर प्रदर्शन करते है।

दोनों में फर्क बस इतना है कि आपके पास बजट कम है तब आप Jio Tag को खरीद सकते है तो वही बजट अधिक होने पर Apple Air Tag को खरीदा जा सकता है 

Jio Tag Device Apple Airtag Device
ब्लूटूथ ट्रैकिंग: – Jio Air Tag स्मार्टफोन पर Jio AirTag ऐप के साथ communicate करने के लिए ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करता है, जिससे उपयोगकर्ता एक निश्चित सीमा के भीतर अपने टैग किए गए आइटम का पता लगा सकते हैं। ब्लूटूथ ट्रैकिंग: – एयरटैग एक compatible device पर “फाइंड माई” ऐप के साथ communicate करने के लिए ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करता है, जिससे उपयोगकर्ता एक निश्चित सीमा के भीतर अपने टैग किए गए आइटम का पता लगा सकते हैं।
स्मार्ट नोटिफिकेशन: – जब कोई आइटम मिल जाता है या जब वह सीमा से बाहर हो जाता है तो Jio Air टैग स्मार्टफोन को नोटिफिकेशन भेज सकता है। स्मार्ट नोटिफिकेशन : – जब कोई वस्तु मिल जाती है या जब वह सीमा से बाहर हो जाती है तो AirTag एक संगत डिवाइस को सूचनाएँ भेज सकता है।
वर्चुअल लीश: – जियो एयर टैग में “Virtual Leash” नामक एक सुविधा है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने घर या कार्यालय जैसे किसी विशिष्ट स्थान के चारों ओर परिधि सेट करने की अनुमति देती है। अगर जियो एयर टैग इस परिधि से बाहर चला जाता है, तो ऐप एक नोटिफिकेशन भेजेगा। प्रेसिजन फाइंडिंग: – Precision Finding फीचर के साथ, उपयोगकर्ता एयरटैग की दूरी और दिशा को तब देख सकते हैं जब वह सीमा के भीतर हो। यह आस-पास मौजूद किसी विशिष्ट वस्तु को खोजने में मददगार हो सकता है।
लंबी बैटरी लाइफ: Jio Air Tag में लंबी बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है, जिसमें सिंगल चार्ज बारह महीने तक चलता है। लंबी बैटरी लाइफ: एयरटैग के बारे में दावा किया जाता है कि यह लंबी बैटरी लाइफ देता है, एक बार चार्ज करने पर यह एक साल तक चलता है।

इसके अलावा Jio Air Tag Vs Apple Air Tag Specification in Hindi का कुछ अन्तर को आप नीचे दिया गया टेबल में देख सकते है, इसके बाद आप अपने अनुसार ख़रीदारी कर सकते है।

Reliance JioTag Apple Air Tag
4 Meter Distance Cover 5 Meter Distance Cover
Plastic Material Metal Material
Average Accuracy High Accuracy
High Volume Medium Volume
Price Rs 699 Price Rs 3500
Inbuild Key Ring – Yes Inbuild Key Ring – No

 

जियो टैग डिवाइस को ऑनलाइन कैसे खरीदे – How to Buy Online Jio AirTag Device in Hindi 

Jio Tag Device Tracking System को आप ऑनलाइन Amazon और Flipkart जैसे पोपुलर शॉपिंग साइट की मदद से खरीद सकते है इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिया गया लिंक्स पर क्लिक करें।

Shopping Sites  Name Buy Now Link
My Jio Store Buy Now 
Amazon  Buy Now 
Flipkart  Buy Now

 

Jio Air Tag Device Buy Online करने पर क्या मिलता है

  • जियो एयर टैग डिवाइस को ऑनलाइन खरीदने पर बॉक्स में आपको एक जियो टैग डिवाइस मिलता है।
  • साथ ही उसका User Manual, जिसमें इसे इस्तेमाल करने का विस्तृत जानकारी दिया हुआ रहता है।
  • इसके अलावा एक अलग से Battery भी दिया जाता है।
  • साथ ही इसके अलावा बॉक्स में Jio Air Tag Warranty Card भी मिलता है।
  • इस तरह जियो टैग डिवाइस के साथ आपको चार चीज़ बॉक्स में पैक करके दिया जाता है।

 

Jio Air Tag Device Setup कैसे किया जाता है 2023 

जब आप ऊपर में बताया गया जानकारी की मदद से जियो टैग को खरीद लेते है और वह आपको डिलीवर कर दिया जाता है तब इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसे सेटअप करना होगा, जिसे आगे बताया गया जानकारी की मदद से Setup कर सकते है: –

 

Step 1 – Jio Things App Download करें

इसके लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Jio Things Mobile App Download कर इन्स्टाल करें। ऐप डाउनलोड करने के लिए यूजर मैनुअल पर दिया गया QR कोड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उसके बाद ऐप को ओपेन करें और उसमें दिखाये गए फीचर को पढ़ते हुये, अंतिम में Done पर क्लिक करें।


Jio thinkgs


Step 2 – Jio Things New Account Create करें

उसके बाद Create a Account पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से एक नया जियो थिंग्स अकाउंट को क्रिएट करें। यह सब हो जाने के बाद Get Started में दिया गया + Add a Jio Tag बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

 

Jio Things New Account

 

Step 3 – Jio Tag Device Find करें

उसके बाद अगले पेज में Enable बटन पर क्लिक करे, जिससे मोबाइल का Bluetooth On हो जाती है। यह हो जाने के बाद Jio Air Tag Device पर दिया गया बटन पर क्लिक कर डिवाइस को ऑन करें और ऐप में Search बटन पर क्लिक करें। जिसे डिवाइस सर्च होना शुरू हो जाता है। 

Jio Things Account

Step 4 – Jio Tag Device Connect करें

इसके बाद आपके जियो टैग डिवाइस सर्च होकर एप में एड हो जाता है, अब आपको Device Name पर क्लिक करना है। जिससे डिवाइस बीप का साउंड बजाना शुरू कर देता है, जिससे डिवाइस कनैक्ट हो जाता है। 

 

Jio tag in Hindi

 

Step 5 – Jio Tag Device Connect & Test करें

जो MyTags सेक्शन में शो होना शुरू कर देता है। अब डिवाइस को किसी भी वस्तु जैसे चाभी, कीमती समान, वैलट इत्यादि के साथ रख सकते है। अब देखना चाहते है कि यह किस तरह से काम करता है तब Connected Device पर क्लिक करें।

 

Jio Tag hindi

 

Step 6 – Ring to Find पर क्लिक करें

जिसके बाद अगले पेज में दिख रहा Ring to Find बटन पर क्लिक करें, जिससे जियो एयर टैग डिवाइस साउंड निकालना शुरू कर देता है, जिसकी मदद से उसे खोजा जा सकता है। साथ ही आप जियो टैग का लोकेशन। battery indicator इत्यादि को भी देख सकते है।

इस तरह बहुत ही आसानी से Jio Tags को सेटअप किया जा सकता है साथ ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

jio tagging

 


नोट : – अगर आपके पॉकेट में जियो टैग डिवाइस है पर आपका मोबाइल नही मिल रहा है तब आप डिवाइस पर दिया गया बटन को 2 बार प्रेस करेंगे, तब आपका मोबाइल रिंग देना शुरू कर देगा। इस तरह कहा जा सकता है कि मोबाइल और जियो टैग डिवाइस आपके रोजमर्रा के जीवन को बड़ा ही आसान बना सकता है।


FAQ’s – What is a Jio Tag Bluetooth Tracker in Hindi

Q. जियो एयर टैग डिवाइस क्या है

यह एक ऐसा ब्लूटूथ डिवाइस ट्रैकिंग सिस्टम है जिसकी मदद से इसे किसी भी वस्तु के साथ रख देने पर, मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से डिवाइस और वस्तु को खोजा जा सकता है। जिसमें Jio Air Tag आवाज़ निकालने लगता है जिसे सुनकर उसके पास पहुंचा जा सकता है।

Q. Jio Tag Range क्या है

मोबाइल और जियो टैग 70 फीट की दूरी पर रहने पर इसे ट्रैक किया जा सकता है परन्तु इससे दूर रहने पर डिवाइस डिसकनेक्ट हो जाता है।

Q. क्या Jio AirTag को WiFi की जरूरत है?

आपको बता दें, जियो टैग का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल वाईफाई या इंटरनेट की आवश्यकता नही पड़ता है बल्कि यह Bluetooth फीचर पर काम करता है जो सिग्नल को छोडता है और ऐप से हमेशा कनेक्ट रहता है।

Q. क्या Jio AirTag में GPS है?

नहीं, Jio AirTags में GPS नहीं है। लेकिन तकनीक समान है, जो ब्लूटूथ पर कार्य करता है।

Q. क्या Jio Tag दो फोन में हो सकता है?

जियो AirTag का उपयोग दो फ़ोन पर तभी किया जा सकता है जब आपने दोनों फ़ोन में लॉग इन करने के लिए एक ही Jio Things ID का उपयोग किया हो, परन्तु Jio AirTag को केवल एक आईडी पर पंजीकृत होने की अनुमति देता है।

Q. क्या जियो एयर टैग वाटरप्रूफ होता हैं?

नही, यह Waterproof नही होता है।

Q. Jio AirTag की बैटरी कितने समय तक चलती है?

कंपनी के अनुसार, जियो टैग की बैट्री 1 साल तक चल सकती है पर यह आपके द्वारा किया गया लगातार डिवाइस ट्रैकिंग और यूज पर निर्भर करता है। वैसे आपको डिवाइस के साथ 2 बैट्री को दिया जाता है।

Q. क्या Jio AirTag किसी बच्चे को ट्रैक कर सकता है?

आप अपने बच्चे को ट्रैक करने के लिए जियो टैग का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन हम इसे “रोजमर्रा के पहनने वाले” ट्रैकर के रूप में recommended नहीं करते हैं। यह बच्चों के जीपीएस ट्रैकर के पूरक के रूप में या भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में उपयोग के लिए सबसे अच्छा है।

 

Conclusion

आज के लेख में हमने Jio Tag Device Buy Online – Jio Tag Setup in Hindi जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा Jio Tag क्या है, कैसे काम करता है, कैसे खरीदे और इस्तेमाल करने का तरीका यह भी विस्तार में जाना

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment