Jio Phone Online Setting 2024 – Jio New Mobile Setting

Jio Phone online Setting : जिओ कीपैड फोन में ऑनलाइन सेटिंग का एक बेहतरीन विकल्प रहता है जिसके इस्तेमाल से आप अपने जिओ के कीपैड फोन में भी बहुत सुविधाओं का आनंद ले सकते है

इस ऑनलाइन सेटिंग से आप हॉटस्पॉट की सुविधा को शुरू कर सकते है और इंटरनेट की सुविधा को शेयर कर सकते है, पर क्या आपको पता है यह फीचर आपको सब ही जिओ के कीपैड की ऑनलाइन सेटिंग में मिल जाएँगी पर यह सब फोन में इनेबल नही होगा

यह मोबाइल के वर्शन पर निर्भर करता है,  आजके इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार में जिओ के सभी ऑनलाइन सेटिंग के बारे में बताएँगे और कैसे आप उनको शुरू कर सकते है ये भी बताएँगे

यह kaiOS  ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, इसी ऑपरेटिंग सिस्टम के कारन ही हमारा फ़ोन WIFI, GPS, इंटरनेट की सुविधाएं मिल पाती है

Lyf Jio phone में KaiOS 2.5 का इस्तेमाल किया गया है, इसका पहला मॉडल अगस्त 2017 में रिलीज़ किया गया था

jio के कीपैड फोन में ऐसे बहुत से फीचर है जो हमें इसकी सेटिंग से नही मिलते जिसके लिए हमें ऑनलाइन साईट पर जाना होता है और वहाँ पर जाके उन सेटिंग को शुरू या बंद करना होता है

 

Jio New Mobile Setting

 

विषय

Jio Phone Online Setting – Jio All Mobile Setting

जिओ के इस ऑनलाइन सेटिंग में आपको 50 से ज्यादा फीचर देखने को मिल जायेंगे जिन फीचर में स्क्रीनशॉट, हॉटस्पॉट आदि की भी सुविधा दी हुई है

यह सुविधा kaiOS पर आधारित हर डिवाइस में है, इस ऑपरेटिंग सिस्टम पे सिर्फ जिओ के फोन ही नही चलते बल्कि Nokia, Jasper, GQWERTY आदि  कंपनियो के फोन और डिवाइस भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है

यह ऑपरेटिंग सिस्टम उन फोन के लिए है जो कम मेमोरी  और कम प्रोसेसिंग में ज्यादा फीचर देते है, ये ऑपरेटिंग सिस्टम कीपैड फ़ोन के लिए ही बना है

और आजके समय में कीपैड फोन में भी बहुत से काम होते है जैसे ब्राउज़र का इस्तेमाल और सोशल मीडिया की एप का चलना और फोटो विडियो आदि की सुविधा यह सब इसी पऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता से संभव हो पाया है

Jio phone online setting का फीचर भी सिर्फ Kaios पर आधारित फोन के लिए है अब इससे कोई फरक नही पड़ता की आप किस कंपनी के फ़ोन की बात कर रहे है

Jio phone के नाम जो kaios पर आधारित है

जिओ के लगभग सभी कीपैड फ़ोन  इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तो बेशक सभी जिओ के कीपैड फ़ोन में आपको ऑनलाइन सेटिंग का विकल्प देखने को मिल जायेगा

F101K F271I F30C
F120B F30C F41T
F220B F41T F50Y
F211S F50Y F61F
F221S F61F F81E
F250Y F81E F90M
F101K F90M F30C
F120B F271I F41T
LF-2402 LF-2401 LF-2403

यह जिओ के कीपैड फोन के कुछ नाम है जोकि उसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और तो और इन सब को एक सामान LYF नाम से जाना जाता है

यह सब फ़ोन लगभग एक जैसे ही दीखते है और इनके लुक में बस थोडा बहुत फरक रहता है बाकी फरक इनके फीचर की वजह से इनके इतने वर्शन मार्किट में मौजूद है

 

जिओ फ़ोन Online सेटिंग कैसे करे 

आपके जिओ कीपैड फ़ोन में ऑनलाइन सेटिंग करने के लिए कुछ मुख्य बातें

  • आपका फ़ोन 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज होना चाहिए
  • आपका फ़ोन Wifi या Mobile Data से जुड़ा होना चाहिए
  • आपका फ़ोन Kaios सिस्टम पर आधारित होना चाहिए

 

STEP 1 : अपने जिओ फोन में Broswer नाम की एप पर जाइये 

 

browser in jio app

 

हर जिओ कीपैड फोन में यह ब्राउज़र नाम की एप मौजूद होती ही है आपको बस Menu पर जाके इस एप को शुरू कर सकते है

 

511qpyTfuIL. SY879 e1675000161474

 

जिओ फोन की नेविगेशन कीस ऊपर दिए गए चित्र में दिखाई गयी है आप, सबसे बीच वाली बटन जिसपे माइक बना है उसको दबा कर मेनू खोल सकते है और उसके बाद ऊपर नीचे और दाए बाए की बटन का इस्तेमाल करके किस भी एप को खोल सकते है

आपको बीच वाली बटन को दबा कर पहले menu को खोलना है फिर ऊपर नीचे और दाए बाए वाली बटन का इस्तेमाल करके ब्राउज़र नाम की एप तक पहुचना है उसके बाद फिरसे बीच वाली बटन पर क्लिक करके उस ब्राउज़र नाम की एप को शुरू करना है

 

STEP 2 : Search bar पर Click करके https://cutt.ly/mozset को सर्च करिये 

 

search bar पर Click करके https://cutt.ly/mozset को सर्च करिये

 

जब भी आप अपने ब्राउज़र के सर्च बार पर क्लिक करेंगे तो वहा पर पहले से ही google.com सर्च में होगा आपको नेविगेशन बटन में से लाल बटन के ऊपर वाले बटन के इस्तेमाल से सबसे पहले google.com को हटाना है

और https: को ऐसे ही छोड़ देना है, उसके बाद एक एक करके //cutt.ly/mozset डालना है, और यह जिस तरह से लिखा है उसी तरह से लिखना है जहां स्लैश है वहां स्लैश (/) लगाना ज़रूरी है और जहां डॉट (.) है वहाँ डॉट लगाना भी अनिवार्य है

पूरा लिखने के बाद नेविगेशन बटन की सहायता से ओके कर दीजिए

 

Online setting खुलने के बाद एक एक करके सेटिंग चुनिए और अपने मुताबिक ON या OFF करिये

 

Jio Mobile

 

जिस साईट के बारे में हमने ऊपर बताया है उस साईट पर जाने एक बाद आपके सामने दिया गया पेज खुलेगा आपको बस नेविगेशन बटन का इस्तेमाल करके नीचे जाना है, आप नीचे जाने के लिए नीचे वाली नेविगेशन बटन को दबाए रखिए

थोडा नीचे जाने पर आपको इस लिंक को शेयर करने का भी विकल्प मिलेगा, आप फोटो में देख सकते है , थोडा और नीचे जाने पर आपको ऑनलाइन सेट्टिंग मिलने लग जाएँगी

 

1) Log Manager की सेटिंग 

 

log manager e1675011136913

 

इस सेटिंग पर क्लिक करके आप आराम से अपने  फोन में होने वाली सभी गतिविधिओं का रिकॉर्ड रख सकते है और उसको मैनेज कर सकते है

इसमें आपके टेक्स्ट मेसेज की जानकारी और कॉल लोग की जानकारी भी दी हुई है

 

WhatsApp Image 2023 01 29 at 22.31.33

 

इस सेटिंग पर जाके आप अपनी स्टोरेज का विकल्प चुन सकते है और तो और कुछ टेस्ट भी दिए हुए है जो आपके फोन में होने वाली समस्याओं को सुलझाने में और पता लगाने में आपकी सहायता करेंगे

 

2) MMI test जिओ फ़ोन ऑनलाइन सेटिंग

यह एक तरह का टेस्ट है जो जिओ फोन में कोड की सहायता से भी होता है और तो और इस फीचर को आप ऑनलाइन के इस विकल्प MMI test के विकल्प पर क्लिक करके भी सीधा टेस्ट कर सकते है

  • ऑफलाइन mmi test के लिए आपको *#2886# यह कोड डालना होगा
  •  ऑनलाइन mmi test में सीधा इस ऑनलाइन सेटिंग के विकल्प पर क्लिक कर करिये

उसके बाद आपके सामने दी गई स्क्रीन खुलेगी, जिसमे आपको Auto और Manu दो विकल्प देखेंगे

 

MMI test जिओ फ़ोन ऑनलाइन सेटिंग

 

  • Auto पर क्लिक करके सीधा एक एक करके सब टेस्ट खुद ही हो जायेंगे
  • Menu पर जाके आप सभी टेस्ट को देख सकते है और जो टेस्ट करना चाहते है वह टेस्ट कर सकते है

 

Traceability इस टेस्ट पर क्लिक करके
Audio test इस टेस्ट पर क्लिक करने से आप अपने फोन के ऑडियो टेस्ट कर सकते है
Main mic test मुख्य माइक का टेस्ट इस विकल्प पर क्लिक करने से होता है
Sub mic test माइक के साथ एक और माइक उपस्थित होता है जिसके बारे में आप इस विकल्प पर क्लिक करके पता कर सकते है की यह माइक कैसे काम करता है
LCD test इस टेस्ट से आपके स्क्रीन पर अलग अलग रंग दिखेंगे जिससे आपके एलसीडी का परीक्षण होता है
Keypad test इस विकल्प में आपके स्क्रीन पर कुछ वर्ड दिखेंगे जिसको आपको एक एक करके क्लिक करना है और आपको पता चल जायेगा की आप कीपैड सही है
Backlight test इस विकल्प पर क्लिक करने से आपके फोन की बैकलाइट जलती है और उसका परीक्षण इसी प्रकार हो जाता है
Main camera इस विकल्प के इस्तेमाल से आपका मुख्य कैमरा खुलता है और उसका परीक्षण होता है
Front camera इस कैमरा के इस्तेमाल से आपका सेल्फी कैमरा खुलता है और इससे परीक्षण हो जाता है
Flashlight test इस विकल्प में आपकी फ़्लैश लाइट जलती है और उसका टेस्ट हो जाता है
RTC test RTC फुल फॉर्म रियल टाइम क्लॉक यह बताता है की आपके फोन का प्रोसेसर सही से काम कर रहा है
Vibrator test इस टेस्ट में आपका फ़ोन वाईब्रेट होगा और इससे इस बात का परीक्षण हो जायेगा की आपका फोन सही से वाईब्रेट कर रहा है या नही
FM test यह आपके फ़ोन में fm टेस्ट करने के काम आता है
Changing test इसके लिए आपको अपने फोन को चार्जिंग पर लगाना होगा जिससे आपके फोन का चार्जिंग टेस्ट हो जायेगा
Sim test  इस विकल्प पर क्लिक करने से यह पता चलेगा की आपके फोन में सिम सही से काम कर रहा है की नही
Micro SD test इससे आपके फोन के ,मेमोरी कार्ड का टेस्ट किया जाता है
Battery test इस विकल्प से फोन की बैटरी का टेस्ट किया जाता है
NFC test NFC की एप के सही से काम करने के लिए इस सेटिंग का सही से काम करना ज़रूरी है इसलिए आप इस विकल्प पर क्लिक करके इस सुविधा की टेस्टिंग कर सकते है
Wifi test इस टेस्ट की सहायता से आप अपने फ़ोन के wifi का टेस्ट कर सकते है
Bluetooth test इस टेस्ट से ब्लूटूथ सही काम कर रहा है या नही कर रहा है इसका परीक्षण होता है
GPS test यह टेस्ट gps को टेस्ट करने के काम आता है
Factory reset test इस विकल्प पर क्लिक करने से आपको पता चल जायेगा की आपके फोन की यह सेटिंग सही से काम कर रही है या नही

आप जिस भी सेटिंग का टेस्ट करना  चाहते है उसपे क्लिक करके आप आराम से किसी भी सेटिंग और सेवाओं का टेस्ट कर सकते है

और टेस्ट होने के बाद आपके सामने पास फ़ैल का विकल्प दिखेगा,  यदि जिस भी चीज़ को आपने चलाया है और वह सही से चल गया है तो आपको पास पर क्लिक करना है

सारे टेस्ट पूर्ण करने के बाद या तो जो भी आप सेटिंग करना चाहते है वह सेटिंग करने के बाद आप एग्जिट पर क्लिक करके इस MMI test की सेटिंग से बाहर आ सकते है

 

3) Eng Mode in Jio Phone In Hindi  

 

eng mode in jio phone in hindi  

 

इस मोड के तहत आपको कुछ और भी मुख्य सेटिंग देखने को मिल जाएँगी, जैसे रेडियो फ्रीक्वेंसी मोड आदि वैसे तो MMI Mode में ही सभी मुख्य चीज़ों की सेटिंग दिखा दी गयी है पर फिर भी इंजीनियरिंग मोड में भी आपको काफी तरह के विकल्प मिल जायेंगे

जिसमे एक एक करके क्लिक करके आप MMI टेस्ट जैसे ही सेटिंग कर सकते है

 

Web Apis

4) Check Battery

check battery

 

इस सेटिंग के इस्तेमाल से आप अपनी बैटरी को चेक कर सकते है इस विकल्प में आपको दिखाया जाएगा की आपकी बैटरी कितनी चार्ज है और वह चार्ज हो रही है या नही चार्ज हो रही है

 

जिओ फोन में Vibration से जुडी मुख्य सेटिंग 

 

जिओ फोन में vibration से जुडी मुख्य सेटिंग 

 

5) Vibrate once

इस विकल्प पर क्लिक करने से आपका फ़ोन एक बार वाईब्रेट होगा

 

6) Vibrate many times

इस विकल्प पर क्लिक करने से आपका फ़ोन एक से ज्यादा बार वाईब्रेट करेगा

 

7) Vibrate persistent

इस विकल्प का मतलब है बिना रुके वाईब्रेट करते रहना

 

8) Vibrate stop

इस विकल्प के इस्तेमाल से आप वाइब्रेशन को बंद कर सकते है

 

9) Geolocation

 

geolocation

 

इस सुविधा को आप यहाँ से डायरेक्ट शुरू या बंद कर सकते है

 

10) Add Notification

 

add notification

 

इस विकल्प की सहायता से आप नोटीफिकेशन को मैनेज कर सकते है यदि आपको किस और एप की या कोई  और नोटीफिकेशन जोड़नी है तो यहाँ से जोड़ सकते है

 

11) Keep screen on

 

keep screen on

 

डिफ़ॉल्ट रूप से कुछ समय बाद हमारी स्क्रीन बंद और लॉक हो जाती है पर बहुत काम  के लिए हम चाहते है की हमारी स्क्रीन खुली रहे, इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपनी स्क्रीन को on रख सकते है

Web Activities

 

12) send sms ऑनलाइन सेटिंग इन जिओ एप 

 

send sms ऑनलाइन सेटिंग इन जिओ एप 

 

इस विकल्प के अंदर टेक्स्ट या Whatsapp Message भेजने का विकल्प मिल जाता है जिसपे जाके आप मेसेज भेज सकते है

 

13) Add contact

इस विकल्प पर क्लिक करके आप नया कांटेक्ट बना सकते है

 

14) जिओ फोन में Voice Assistant की सेटिंग 

 

जिओ फोन में voice assistant की सेटिंग

 

इस विकल्प पर क्लिक करने से सीधा वोइस असिस्टेंट खुल जायेगा

 

15) Call Log

इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने कॉल लोग देख सकते है

 

16) View Image

इसका इस्तेमाल करके आप अपने गैलरी की कोई भी फोटो देख सकते है

 

17) Pick Anything

इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने फोन में से किसी भी चीज़ को चुन सकते है

 

18) Take Photo

इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप फोटो खीच सकते है

 

19) Play Video

इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप अपनी गैलरी में से कोई भी फोटो चुन सकते है | इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप गाना बजा सकते है, यह विकल्प सीधे आपकी म्यूजिक लाइब्रेरी खोल देगा

 

21) Share

शेयर के विकल्प पर क्लिक करके आप चीज़ों को शेयर भी कर सकते है

 

22) Record Video

इस विकल्प पर क्लिक करके आप विडियो रिकॉर्ड कर सकते है जोकी आपके गैलरी मे सेव होगा

 

23) Pick Wallpaper

इस विकल्प पर क्लिक करके आप वॉलपेपर का चुनाव कर सकते है और अपनी स्क्रीन पर लगा सकते है

 

24) Pick Ringtone

अपने फ़ोन के लिए रिंगटोन का चुनाव भी आप कर सकते है

 

25) Jio Helpline

यहाँ से आप जिओ हेल्पलाइन से जुड़ सकते है

 

26) Dial Emergency

इस विकल्प के इस्तेमाल से आप इमरजेंसी कालिंग कर सकते है

 

27) Send Email

इस विकल्प के तहत आपको ईमेल भेजने का डायरेक्ट विकल्प मिल जाता है आप इस्पे जाके जिसको ईमेल भेजना है डाल के अपना मेसेज लिख के या कोई फाइल attach करके ईमेल कर सकते है

 

28) Take Screenshot

इस विकल्प का इस्तेमाल करके हम स्क्रीनशॉट ले सकते है पर अजीब बात यह है की इस विकल्प पर क्लिक करते ही स्क्रीन शॉट होता है और स्क्रीन पर तो यही सेटिंग ही दिख रही है तो आप इस विकल्प का इस्तेमाल करके बस इसी स्क्रीन की फोटो ही कैप्चर कर सकते है

 

29) Save Bookmark

इस विकल्प पर क्लिक करके आप इस साईट को बुक मार्क कर सकते है

 

30) Top Sites

इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप मुख्य साईट देख सकते है

 

31) View url

इस विकल्प का इस्तेमाल करके आप यूआरएल देख सकते है

 

32) Jio Phone में Hotspot को कैसे सेट करे

यह फीचर जिओ के फ़ोन में दिया तो रहता है पर इसे एक्टिवेट कर पाना बहुत ही कठिन होता है, यह ऑनलाइन सेटिंग में आपको दिख जाएगा और यदि आपका फ़ोन सपोर्ट किया तो आप वहां से इसे शुरू भी कर सकते है

पर बहुत सारे फोन में इस से जुडी समस्या आती है तो आइए जानते है Jio phone online setting hotspot को कैसे सेट करे

 

STEP 1 : Online Setting से Internet Setting वाले विकल्प को क्लिक करिए 

STEP 2 : यदि कोई एरर नही दिखा रहा है और आपको हॉटस्पॉट on या off करने का विकल्प दिया हुआ है तो उसपे जाके इसे on कर लीजिये , यदि आपका हॉटस्पॉट सही से इनेबल हो गया होगा तो आपको इसका नोटीफिकेशन बार में लोगो मिल जाएगा

यदि हॉटस्पॉट ON होने में दिक्कत आ रही है तो इस आर्टिकल में बने रहे

बहुत बार यह यहाँ पर on दिखता है पर असल में कह रहा होता है वायर के ज़रिए इंटरनेट को शेयर करे, इस समस्या का समाधान है

 

jio phone में hotspot को कैसे सेट करे

 

STEP3 : Jio phone online setting omnisd download

Omnisd के इस्तेमाल से करे हॉटस्पॉट डाउनलोड

  • किसी PC में आपको पहले इस ज़िप फाइल को इनस्टॉल करना होगा

Download Omnisd


  • उसके बाद इसे अनज़िप कर लेना है
  • आपको इस फाइल को अपने जिओ के फोन में ट्रान्सफर कर लेना है
  • Omnisd की सहायता से आपको JBHotspot App डाउनलोड कर लीजिये
  • इस एप को जाके ओपन करके हॉटस्पॉट को on कर दीजिए

इस तरह से आप हॉटस्पॉट डाउनलोड कर सकते है

 

33) Color filter in Jio app

 

color filter in jio app

 

इस सेटिंग का इस्तेमाल एक थीम की तरह भी किया जाता है इसे ही Jio phone online setting theme की सेटिंग कहते है

इस विकल्प पर क्लिक करके इसे इनेबल करने के बाद तीन विकल्प दिखेंगे

  • Invert Colors 

इस इफ़ेक्ट को शुरू करने के बाद आपको डार्क मोड जैसा थीम दीखता है जिसके कारन आपका फोन काले और संतरी रंगों में थीम बनी हुयी है

  • Grayscale Mode

ऐसा करने पे आपकी थीम ब्लैक एंड वाइट हो जाती है

  • Contrast 

इसकी सहायता से आप अलग अलग रंग के कलर थीम बना सकते है

 

34) More setting ka vikalp

जब आप इस सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो आपको एक पेज दिखेगा जिसके नीचे जाने पर आपको तीन विकल्प दिखेंगे

  • All setting
  • Hindden feature
  • Moz activity

यह तीन विकल्प दिखेंगे, आप यदि पूरी सेटिंग के बारे में देखना चाहते है की कौन सी आपके फोन में चल रही है और कौन सी नही चल रही है तो आपको All Setting के विकल्प पर जाना होगा

स्वाइप करने पे आपको सभी सेटिंग दिख जायेंगी जो आपके फोन को सपोर्ट कर रही होंगी उनके आगे टिक लगा होगा और जो सपोर्ट नही कर रही होंगी उनके आगे क्रॉस लगा होगा

अब टिक वाली सेटिंग पर जाके जो भी बदलाव करना  चाहे कर सकते है, इन्ही में लैंग्वेज का विकल्प भी है

इस सेटिंग में आपको और भी बहुत सारी सेटींग देखने को मिल जाएँगी पर मुख्य सेटिंग हम आपको ऊपर ही बता चुके है, इन मुख्य सेटिंग में कुछ हिडन सेटिंग भी है और कुछ आम सेटिंग भी है

 

35) Jio phone apps

jio phone apps 

 

इसके नीचे जिओ फोन की एप के बारे में दिया हुआ है जिसे आप सीधे एक क्लिक से ओपन कर सकते है पर वह आपके फोन में पहले से इंस्टाल होनी चाहिए, इसमें दिए गए विकल्प और अन्य जिओ एप के बारे में दिया हुआ है

  • Check data
  • Make video call
  • Open youtube
  • Facebook
  • Open onisd
  • Jio news

 

FAQs : Jio Phone Online Setting

Q1: जिओ फोन में इंटरनेट शेयरिंग कैसे करें?

इसके लिए आपको हॉटस्पॉट को इंस्टाल करना होगा जोकि ऑनलाइन सेटिंग से भी हो सकता है और Omnisd के इस्तेमाल से भी हो सकता है

Q2: नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं?

आप जिओ फ़ोन से जुडी APN सेटिंग अथवा वह सेटिंग जिससे नेट बढे बढाए जिओ फोन के नेट की स्पीड  लिंक पर जाके देख सकते है और अपने फोन को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते है

Q3: जिओ इंटरनेट सेटिंग कैसे करें?

Setting>mobile network> access point> jio net

इस सेटिंग को करके आप अपने फोन में नेटवर्क की सेटिंग कर सकते है

Q4: जिओ फ़ोन में ऑनलाइन सेटिंग कैसे करे?

अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र पर जाके उसमे https://cutt.ly/mozset यह साईट सर्च करके आप सीधा अपने फोन में ऑनलाइन सेटिंग कर सकते है


Conclusion 

आजके इस आर्टिकल में हमने लगभग सभी जिओ फोन की ऑनलाइन सेटिंग के बारे में चर्चा की है हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपको कलर थीम और हॉटस्पॉट के बारे में भी जानकारी मिली होगी और आपको हमारा यह आर्टिकल पढके मज़ा आया होगा

हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए दिल से शुक्रिया

Leave a Comment