स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे : आजके समय में जहाँ टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है की हम एक जगह बैठ के और जगह की टेक्नोलॉजी को कण्ट्रोल कर सकते है, वही हमारी ज़िन्दगी में रोज़ इस्तेमाल होने वाले फोन को ट्रैक्ट करना या इसके गुम होने पर अपने फोन को ढूंढना हमारे लिए बहुत ज़रूरी है
आजके समय में ऐसी बहुत सी Website और ऐसी बहुत सी App इंटरनेट पर उपलब्ध है
जिसकी सहायता से हम आराम से स्विच ऑफ फोन या गुम हुआ फ़ोन ढूंढ सकते है, इनमे से एक सुविधा हमें हमारे फोन में ही दी रहती है जिसकी सेवा का इस्तेमाल हम अपनी सेटिंग में जाकर कर सकते है
जब तक फोन ON रहता है तब तक हमें सिग्नल मिलते रहेंगे जिसका इस्तेमाल करके हम बहुत सी साईट और टूल की सहायता से अपने फोन की लोकेशन का पता कर सकते है वही अगर फ़ोन स्विच ऑफ हो तो फोन सिग्नल भेजना बंद कर देता है
ऐसे परिस्थिति में फोन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है लेकिन, हम कुछ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन के बंद होने से पहले उसकी लोकेशन क्या थी उसके बारे में पता कर सकते है
आज के इस आर्टिकल में हम उन टूल और एप का इस्तेमाल देखेंगे जिनके सहायता से हम अपने खोये हुए फ़ोन या स्विच ऑफ फ़ोन का पता लगा सकते है
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे – Switch Off फोन ढूंढने के सभी तरीके
आज के समय में बहुत सारे ऐप दावा करती है कि वह गुमा हुआ फोन या स्विच ऑफ फोन खोजने में आपकी सहायता कर सकती हैं पर अभी तक हमने सिर्फ कुछ मुख्य एप्स के बारे में ही जाना है कि वह सच में ऐसा काम करती है
और गुमे हुए फोन की लोकेशन बताती हैं पर एक स्विच ऑफ फोन की लोकेशन जानना अभी तक मुमकिन नहीं हो पाया है
जब कोई फोन स्विच ऑफ होता है तो वह किसी भी प्रकार का सिग्नल नहीं देता है जिसके कारण हम उस फोन की लोकेशन को डिटेक्ट नहीं कर सकते हैं
हम बस इतना जान सकते हैं कि उस फोन के स्विच ऑफ होने से पहले वह फोन कहां था और या जब फोन ओन होगा तो वह किस जगह पर होगा
गूगल की तरफ से हमें मुख्य ऐप्स दी गई है जिसमें यह सेवा दी गई है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं
जिसमें से यदि आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपने फाइंड माय डिवाइस का नाम सुना होगा यह ऐप बहुत ही सही से काम करती है और गूगल मैप से जुड़ी हुई है जिसके कारण यह सटीक लोकेशन बता पाती है
आईफोन यूजर्स के लिए भी एक मुख्य ऐप है जिसका नाम फाइंड माय आईफोन है
हम आपको बता देना चाहते हैं कि या तो आप मुख्य रूप से इन ऐप का इस्तेमाल करिए या तो आप (IMEI) आईएमईआई नंबर या फिर पुलिस से सहायता लीजिए
क्योंकि प्ले स्टोर पर बहुत सारी ऐसी ऐप दी हुई है जो यह दावा करती है कि वह आपकी सही लोकेशन जानने में, स्विच ऑफ फोन ढूंढने में आपकी सहायता करेंगे पर ऐसा नहीं है
वह बहुत सारी एप्स जो गुम हुए फोन की लोकेशन बताती भी है तो वह गलत लोकेशन बताती हैं वह सटीक लोकेशन नहीं बता पाती हैं और बहुत सारे ऐप्स दावा कुछ और करती हैं और उनका काम कुछ और होता है
इसीलिए प्ले स्टोर पर बंद मोबाइल खोजने वाले एप्लीकेशन पर भरोसा न करे और इस लेख को पूरा पढ़िए क्यों की यहाँ हम ने खोया हुआ फोन को खोजने का सही तरीका प्रदान किया है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा
Google Find My Device एप से पता करे अपने डिवाइस की लोकेशन
फाइंड माय डिवाइस गूगल की एक ऐप है और जो सीधे गूगल मैप से जुड़ी हुई है जिसके कारण आप अपने फोन की लोकेशन सीधे-सीधे देख सकते हैं
सबसे पहले आपको Find my Device पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है और अपने फोन को वहां पर रजिस्टर करना पड़ता है
उसके बाद आप किसी भी और डिवाइस या फ़ोन से अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं
अपने फोन के डाटा को सुरक्षित (Secure) कर सकते हैं और डाटा इरेस (Erase) भी कर सकते हैं, मैसेज डिलीट सकते हैं और रिंग भी कर सकते हैं
आइए इस एप की सहायता से बंद मोबाइल का लोकेशन कैसे पता करे जानते है
STEP 1 : Find My Device एप डाउनलोड करे
यह 2.1 MB की एप है जिसे 10 करोड से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और आज के स्मार्टफोन में यह सर्विस आपको अपनी सेटिंग में फाइंड माय डिवाइस के नाम से भी मिल जाएगी
पर वहां पर भी जाकर आपको यह ऐप Download करनी ही पड़ेगी या तो क्रोम पर जाकर इसका इस्तेमाल करना पड़ेगा तो हम आपको सलाह देंगे कि आप अपने फोन में इस एप को ही डाउनलोड कर लीजिये
STEP 2 : Find My Device एप का सेटअप करे
इस ऐप के खुलते ही सबसे पहला पेज आपको दिखेगा जिसमें आपको आपकी गूगल पर रजिस्टर सभी ईमेल आईडी दिखाई देंगी
जिस आईडी का इस्तेमाल आप कर रहे होंगे उस आईडी का चुनाव यहां पर पहले से हुआ होगा और आपका Continue As दिया होगा
या तो आप Sign In As Guest कर सकते है, साइन इन एस गेस्ट के विकल्प का इस्तेमाल करके अपनी नई ईमेल आईडी जोड़ सकते हैं और अपनी मनमर्जी की ईमेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं
Continue As पर क्लिक करके आप सीधा इस एप पर लॉग इन हो जायेंगे बस आपको अपनी आईडी से जुडा पासवर्ड डालना होगा
STEP 3 : Sign In As Guest पर क्लिक करने से एक और पेज खुलेगा
बॉक्स पर क्लिक करने से आप अपने किसी भी ईमेल आईडी को डालकर उसके बाद लॉगिन कर सकते हैं या तो आप नीचे क्रिएट अकाउंट (Create Account) के विकल्प पर जाकर नया अकाउंट भी बना सकते हैं
यदि आप अपनी किसी पुरानी आईडी का उपयोग कर रहे हैं तो आपको उस आईडी से जुड़ा पासवर्ड भी डालना पड़ेगा क्योंकि यह सुरक्षा की बात है
और गूगल आपके डिवाइस को सुरक्षा प्रदान करना चाहता है इसी कारण पासवर्ड अति आवश्यक है, यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो Forgot पासवर्ड पर करके नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं
आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आप सक्सेसफुली ऐप पर लॉगिन कर लेंगे
STEP 4 : Find My Device को लोकेशन की सुविधा का इस्तेमाल करने का एक्सेस दीजिए
लॉगइन होने के बाद सबसे पहले एक और पेज खुलेगा जिस पर आप की लोकेशन का इस्तेमाल करने की Permission मांगी जाएगी और आपको While Using This App पर क्लिक कर देना है
अपने फोन की लोकेशन का इस्तेमाल करने की परमिशन देने के बाद ही आप अपने फोन की लोकेशन कहीं से भी Acess कर सकते हैं
आपका डिवाइस चाहे आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर टेबलेट का वह खुद ही इस ऐप से जुड़ जाएगा और आपको आपका डिवाइस दिखाई देगा
जहां पर आपको आपके फ़ोन की बैटरी, वह किस इंटरनेट पर कनेक्ट है यह सब भी दिखाई देगा और उसकी लोकेशन भी आपको गूगल मैप्स के द्वारा दी जाएगी जिसे आप निचे दिए इमेज में देख सकते है
STEP 5 : अन्य फोन से अपने अकाउंट पर रजिस्टर करके आप अपने फोन की लोकेशन देख सकते हैं
यदि आपने अपने फोन को फाइंड माय डिवाइस पर रजिस्टर किया हुआ है और उसकी उसका आईडी पासवर्ड आपके पास है
बस शर्त यह है कि आपके फोन की लोकेशन ON होनी चाहिए
Step 1 : किसी अन्य फोन या लैपटॉप में Find My Device की साईट या एप्लीकेशन खोलिए
Step 2 : Guest Log In पर क्लिक करके अपनी आईडी और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉग इन करिए
step 3 : यदि आपका फोन ओन होगा तो वह आपको वहां पर कनेक्टिंग दिखा देगा
यदि आप चाहिए तो अपने फोन पर रिंग कर सकते है, और आप अपने डाटा को इरेस (Delete) भी कर सकते है और अपने फोन को सुरक्षित भी कर सकते है यह तीनो विकल्प आपको निचे दिए इमेज में दिख सकते है
STEP 6 : फ़ोन की लोकेशन देखे
यदि आपके फोन की लोकेशन ON होगी तो ही यहाँ पर आपके फोन की लोकेशन दिखाई जायेंगी नही तो आप अपने फोन की लोकेशन नही देख पाएंगे
यदि लोकेशन खुली होगी तो आपको लोकेशनदिखेगी, और यदि लोकेशन बंद होगी तो आपके फ़ोन की लास्ट लोकेशन दिखाई देगी
तो अब आप जान चुके होंगे की इस एप से स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे
Find My Device एप का इस्तेमाल करते समय कुछ मुख्य बाते
- देखिये यदि आपने अपने फोन को फाइंड माय डिवाइस एप पर रजिस्टर किया है तो भी आपको अपने फोन नोटिफिकेशन बार को लॉक रखना है ताकि जिसको भी आपका फ़ोन मिला है वह आपके लोकेशन को बंद न कर पाए
- और यदि आपने पहले से अपना फ़ोन इस एप पर रजिस्टर नही किया है तो आप इस एप के इस्तेमाल से अपने फोन को नही ढूंढ पाएंगे, क्योंकि इसको एक बार इस एप से कनेक्ट करने के लिए आपका फोन एक रेंज में होना चाहिए
- इस एप के इस्तेमाल से आप एयरप्लेन मोड पर लगे फोन या स्विच ऑफ फोन को रिंग नही कर सकते है
- रिंग करने के लिए या तो फोन wifi से या तो मोबाइल डाटा से जुड़ा हुआ होना चाहिए
- आपका फोन कितनी दूरी पर है इससे फरक नही पड़ता अगर उसका लोकेशन खुला हुआ तो आप कही से भी इस एप पर लॉग इन करके अपने फोन की लोकेशन देख सकते है और यदि डाटा या wifi से आपका फ़ोन जुड़ा हुआ होगा तो आप अपने डाटा को कण्ट्रोल कर सकते है और फोन भी रिंग कर सकते है
Google Maps की सहायता से अपने फोन की लोकेशन देखे
फाइंड माय डिवाइस सबसे अच्छे से गुम फ़ोन या स्विच ऑफ फोन को ढूँढने में मदद करता है, बाकी आप गूगल मैप्स की भी सहायता ले सकते है पर हम आपको यही सलाह देंगे की यदि आपका फाइंड माय डिवाइस एप से नही हुआ है तो ही आप इस तरीके का इस्तेमाल करे
पर इसके लिए भी एक सेटिंग होने चाहिए आइये बताते है की कौन सी सेटिंग के बाद आप अपने फोन की लोकेशन किसी और के फ़ोन में गूगल मैप्स से भी देख सकते है
स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे इस सवाल का एक जवाब है गूगल मैप्स
गूगल मैप्स से लोकेशन देखने के लिए करनी है यह ज़रूरी सेटिंग
- आपको अपना गूगल खोलना है बाए तरफ के आइकॉन पर आईडी के आइकन पर क्लिक करना है
- Google Account पर क्लिक करना है
- सर्च बॉक्स में Activity Control सर्च करना है
- स्वाइप करके नीचे जाना है लोकेशन History के विकल्प पर जाना है
- आपको ऑफ दिख रहा होगा और साथ में Turn On का विकल्प दिख रहा होगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसके बाद आपको नीचे Turn On के विकल्प पर क्लिक करना है
यदि आप पहले से सेटअप नही रखेंगे तो किसी भी तरीके से आप अपने गुम हुए फ़ोन की लोकेशन नही ढूंढ पाएंगे
और गूगल मैप्स से भी लोकेशन जानने के लिए ऊपर दिया हुआ सेटअप आपके फ़ोन में होना चाहिए उसके बाद ही आप किसी के फोन से भी गूगल मैप्स की सहायता से अपने फोन की लोकेशन देख पाएंगे
यदि आपने यह सब सेटअप करके रखा था और उसके बाद आपका फ़ोन गुमा है या स्विच ऑफ है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिससे आप अपने फोन की लोकेशन ढूंढ पाएंगे
गूगल मैप्स से ढूंढें अपने स्विच ऑफ फोन की लोकेशन
- सबसे पहले किसी और डिवाइस या फ़ोन से गूगल मैप्स की एप या साईट खोलिए
- इसपे उस साईट से लॉग इन करिये जिस साईट से आपके गुम हुए या स्विच ऑफ फोन में गूगल मैप्स लॉग इन है
- उसके बाद आपको लोगो पर क्लिक करना है और वहाँ से Your Timeline नाम के विकल्प पर क्लिक करना है
- जहां से आपका Timeline का पेज खुल जायेगा जिसपे आप डेट के हिसाब से जिस भी डेट की जानकारी आप जानना चाहते है वह निकाल सकते है
- आपको Today के विकल्प पर क्लिक करके वह डेट चुननी है जिस डेट को आपका फोन गुमा था
- बस इतना करने से यदि ऊपर बताई गई सेटिंग ओन होंगी तो आपको दिख जायेगा उस दिन आपका फोन कहाँ कहाँ था
IMEI नंबर से स्विच ऑफ PHONE का पता लगाएं
IMEI का फूल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है यह हर एक डिवाइस को दिया जाता है
इसी डिवाइस से नेटवर्क में उस डिवाइस की पहचान रहती है, किसी भी नेटवर्क में रजिस्टर करने के लिए हर एक डिवाइस के पास IMEI नंबर होना ही चाहिए
यह पूरी तरह से लीगल प्रोसीजर होता है इसीलिए यदि आपका भी फोन गुम गया है और आप के पास कोई विकल्प नहीं बचा है तो आप पुलिस कंप्लेंट कर दीजिए
पुलिस आपके IMEI नंबर को हर तरह के नेटवर्क की सर्विस को प्रदान कर देगी जिससे आपका IMEI नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जायेगा
जिसके बाद यदि कभी भी आपके फोन में सिम लगेगा यह आपका फोन सेवा में आएगा तो सर्विस वाले फोन कहां से लोकेट हुआ है फोन की लोकेशन क्या है यह जानकारी पुलिस वालों को दे देंगे,
जिसके बाद पुलिस एडवांस सिस्टम और हार्डवेयर की मदत से स्विच ऑफ मोबाइल के लोकेशन को ट्रैक कर सकती है अब इसमें पुलिस वालों का साथ नेटवर्क कंपनिया भी देती है
इसीलिए यह प्रोसेस एडवांस लेवल का होता है और इस में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट का मुख्य रोल होता है, इसीलिए आम आदमी के लिए खुद बिना पुलिस कंप्लेंट के IMEI नंबर से अपना फ़ोन ढूंढ पाना संभव नही है
CEIR पोर्टल द्वारा ढूंढें अपना चोरी का फोन
सरकार द्वारा पुलिस कंप्लेंट के उपरांत खुदसे अपना फ़ोन IMEI नंबर के ज़रिए ढूँढने की पहल शुरू की गई है
यह टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के द्वारा शुरू की शुरू की गई सेवा है यह सेवा इस समय कुछ ही राज्यों में है यह धीरे-धीरे करके और राज्यों में भी प्रदान की जाएगी
बहुत लोग अपने फोन के गुमने के कारन परेशान रहते है और समझ नही पाते की स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे, यह साईट एक कानूनी तरीका है
इस सेवा के तहत यदि आपका फोन गुम हो गया है चोरी हो गया है आपने स्विच ऑफ है तो भी आप इस सेवा के जरिए अपने फोन को ब्लॉक कर सकते हैं
फोन की सेवाओं को और आईएमईआई नंबर को ब्लॉक लिस्ट में डाल सकते हैं और अपने फोन को ढूंढ सकते हैं इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पुलिस कंप्लेंट होना चाहिए
इस सेवा में आपको ऑनलाइन फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको पुलिस कंप्लेंट नंबर भी डालना पड़ेगा इसीलिए आपको पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर अपने चोरी हुए फोन की कंप्लेंट करनी है
जिससे आपको कंप्लेंट नंबर मिलेगा जिसके बाद ही आप इस फॉर्म को भर सकते हैं यह एक सरकारी प्रोसीजर है इसमें टाइम भी लग सकता है पर इसके जरिए आपके फोन का दुरुपयोग तो नहीं हो पाएगा
आइए देखते है की यदि आपने पुलिस कंप्लेंट कर दी है उसके बाद आप किसी तरह से यहाँ पर फॉर्म भरके अपने फोन को ब्लाक करवा सकते है और उसको ट्रैक्ट करके वापस पुनः प्राप्त कर सकते है
STEP 1 : CEIR की साईट पर जाइये
STEP 2 : Block/Stolen के विकल्प पर क्लिक करिये
आपके सामने एक पेज खुलेगा और साथ में सबसे ऊपर क्लिक हियर लिखा होगा जहाँ पर क्लिक करके आप पता कर सकते है की यह सेवा अभी कहाँ कहाँ मौजूद है
CEIR की सेवा इन राज्यों में मौजूद है
ऊपर दिए गए लिंक पर जाके आप पता कर सकते है की यह सेवा कहाँ कहाँ मौजूद है और यह समय के साथ अपडेट हो रही है इसलिए हमने राज्यों के नाम देने की जगह पर आपको डायरेक्ट लिंक दिया है जिससे अपडेट राज्यों के नाम भी आप जान सके
STEP 3 : फॉर्म को सही जानकारी से भरे
सारी जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दे
CEIR से चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को कैसे ढूंढे
सावधान :
गूगल एंव प्ले स्टोर पर कही सारे फेक वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनका दावा है की यदि आप उनके प्लेटफॉर्म का इस्तिमाल करते है है चुटकी में स्विच ऑफ़ मोबाइल को ढूंढ सकते है
लेकिन यह सभी फेक स्कैम है | क्यों की आप खुद सोचिये जिस मोबाइल को Network नहीं है उस मोबाइल को आप किस जरिये से खोजोगे इसीलिए किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर भरोसा न करे और अपना पैसे और समय दोनों बचाये
हम ने ऊपर जितने तरीके बताये है यही वो तरीके है जो वास्तव में मोबाइल को खोजने के लिए किये जाते है
यदि आप के पास कोइन अन्य तरीका होगा तो आप बेशक निचे कमेंट में साझा कर सकते है लेकिन हमारे खोज और अनुभव के अनुसार ऊपर दिए सभी तरीके आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर उपयोगी आएंगे
FAQs : Switch off Phone ki Location kaise pata kare Hindi main
Q1 : IMEI नंबर कैसे पता करे?
यदि आपका फोन आपके पास है तो आप बड़े आराम से IMEI नंबर पता कर सकते है आपको बस डायल पैड पर *#06# डालना है जिसके बाद आपके सामने आपके फ़ोन से जुड़े दोनों IMEI नंबर आ जायेंगे
और यदि आपका फोन आपके पास नही है तो आप अपने फोन से जुड़े डब्बे पर देख सकते है वहां पर दुकानदार ने imei नंबर दिया होगा
पहले गूगल अकाउंट से भी imei नंबर देखा जा सकता था पर रीसेंट अपडेट के कारन गूगल अकाउंट पर से यह सुविधा हटा दी गई है
Q2 : आईएमईआई नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे?
यह काम आपका नही है पुलिस का है, पुलिस स्टेशन जाके रिपोर्ट दर्ज करवाइए और अगर आप भी अपने फोन को ढूँढने की कार्यवाही में अपना योगदान देना चाहते है तो CEIR इस साईट पर जेक ब्लाक लॉस्ट फोन में अपना एप्लीकेशन रजिस्टर करे
Q3 : मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स ?
- एंड्राइड के लिए Find My Device
- आईफोन यूजर के लिए Find My Iphone नाम की एप मौजूद है
यह एप गूगल द्वारा बनाई गई है इसलिए हम इसपे भरोसा कर सकते है
Q4 : क्या स्विच ऑफ होने पर फोन को ट्रैक किया जा सकता है?
नही, पर स्विच ऑफ होने से पहले फोन कहाँ था इस बात का पता लगाया जा सकता है
Q5 : स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे?
फाइंड माय डिवाइस, गूगल मैप्स, और पुलिस की सहायता से आप अपना फ़ोन ढूंढ सकते है, पूरी जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़े
Conclusion
हमें आशा है की आपको हमारा यह आर्टिकल स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल से सहायता मिली होगी,
यदि आप हमने कुछ पूछना चाहते है तो हमें कमेंट करे हम ज़ल्द से ज़ल्द आपको रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद