हैकर (hacker) DDos से Website कैसे Crash करते है : नमस्कार दोस्तों पिछले 6 दिन से मेरी Website Internet पर Live नही थी उसके लिए में आप से दिल से माफी मांगती हु ! पर हलाद ही कुछ ऐसे थे जिसके वजह से चाहकर भी हम हमारे Blog पर कोई भी Article Share नही कर सकते थे !
क्यों की हमारे Computerwali.com पर hacker द्वारा DDOS का Attack हुआ था जिसके वजह पिछले 6 दिनों से हमारी Website internet पर Live नही हो रही थी
दोस्तों DOS (Distributed Denial of Service) मे एक Hacker या Hacker का group मिलकर किसी भी targeted Website पर Trojan के लाखो packages भेजकर उस Website को ठप्प कर देते है
जिसके वजह से उस Website का Server उन packages को receive नही कर पाता है और website को Crash कर देता है या उसका Server Down कर देता है !
अब इन DDOS में different -different type भी होते है जिसे different -different कामो के लिए इस्तिमाल किया जाता है पर हमारे केस में हमारे Website के database में hacker ने Trojan को inject किया था
जिसके वजह है इस torjanने Database के सारे File को infected कर दिया था उसके वजह से हमारी Website crash हो चुकी थी अब सवाल आता है की इस Website को फिर से internet पर Live कैसे करे ?
Website पर DDOS attack हुआ यह कब पता चला ?
दोस्तो पिछले 6 दिनों से Website Down थी और हमे लग रहा था की Economy hosting plan के वजह से Site में कुछ issue है इसीलिए 29 /1 /2019 को हम ने godaddy के customer Service से call कर के Problem के बारे में Discus की तो उनके According hosting plan के वजह से website में problem चल रही है
यह बताया गया पर फिर हमारे द्वारा plan को upgrade करने के बावजूद भी problem Solve नही हो रही थी तब हम तो godaddy के पीछे हाथ धोकर लग गए !
- Amazon Flex क्या है ? Amazon Flex से पैसे कैसे कमाए
- Bharat Gas | मोबाइल से Bharat Gas cylinder कैसे Book करे
दोस्तों आप यकीन नही मानो गे पर में इस problem को लेकर दिन में 5 बार हम godaddy के Employ से बात करते थे फिर finely ३० /१ /2019 को हमे godaddy के Senior Employer से यह पता चला की उनके वहा से mitigation का Problem चल रहा और
इसी कारन से हमारी Website godaddy के india के Server को connect हो नहीं पा रही है पर उसके वजह से computerwali.com india में Live नही हो रही है पर out-off country Show हो रही है तो यह godaddy के mitigationके वजह से हो रहा था ! और उनके According यह problem 48 घंटो में Solve हो जाएगी पर
दोस्तो ऐसा हुआ नही ! क्यों की 48 घंटो के बाद भी Website online Show नही रही थी जिसका मतलब यह था की यह कुछ अलग problem है
- कंप्यूटर में free का Anti Virus इस्तिमाल करने के नुकसान
- पता करे Facebook के top 5 Secret Tricks In Hindi
फिर हम ने फिर से Godaddy का दिमाग खाना शुरू किया और फिर जो हमे पता चला उस से हमारे पैरो तले जमीन ही हिल गई क्यों की उनके according mitigation का problem Solve हो गया है
और फिर भी आप की Website live नही हो रही है तो उसमे हम कुछ भी नही कर सकते है क्यों की आपके Website के Database में changes करना हमे Allow नही है Even हमे Developer का काम आता नही है !
ऐसे में आप Website Developer की Help ले सकते हो और हमे उम्मीद है की वो आप का problem Solve कर देंगे
Website Developer ने क्या कहा ?
दोस्तों फिर हम ने Website Developer से Contact किया और उन्हें हमारी पूरी कहानी बताई फिर उनके Developer ने हमारे पुरे Site को trace किया और कहा की आप के Website में Trojan inject किया गया है
जिसके वजह से आप के Database के सारे file crash हो चुके है उसके वजह से आप को पूरी Website को फिर से relaunch करना होगा !
याने computerwali.com को छोडकर फिर से New fresh Website create करना होगी ! जिसका मतलब यह है की सारे Article फिर से लिखना होगा
और फिर से “0” से शुरुवात करना होगा याने पिछले एक साल की पूरी मेहनत और आप का प्यार को छोडना होगा ! तो दोस्तों यह सुनकर बुरा तो लगा पर कहते है ना ” हिम्मत है मर्दा तो मदत है खुदा ” बस यही मेरे साथ हुआ याने खुदा की मेहरबानी हमारे दिमाग में एक idea आया जिसके वजह से हमारा पूरा content फिर से computerwali पर आगया
Website Online कैसे आयी ?
दोस्तो हमारी Website out off India Show हो रही थी इसीलिए हम ने US का Server इस्तिमाल कर के Website से सारा Data Collect किया !
और उस Data को फिर से computerwali.com पर publish किया जिसके वजह से आज भी हमारे Website पर 100 Article कायम है और हम दिल से उन logon को शुक्रिया करते है जिन्होंने हमे पूरी रात US के Server से हमारा data निकलने में मदत की है !
दोस्तों यहा भले हमारे Website की Earning “0 ” हो गयी या हमारे Site की traffic और ranking loss हो गयी है फिर भी हमारे पास आप से जैसे दोस्तों का Support और प्यार है जिसके बदौलत हम फिर से Computerwali को उप्पर लेकर आएंगे
बस इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहे और इस Blog को Subscribe करे क्यों की यहां हम रोजाना Computer और technology related latest post शेयर करते रहते है
- Laptop बहोत Heat (गरम) हो रहा है उसे कैसे Solve करे
- Computer चालू (Start) नहीं हो रहा है उसे कैसे Repair करे in Hindi
Website crash होने के कारन ?
- piracy (Nulled)Theme के वजह से आप की Site crash होने की chances बढ जाते है तो दोस्तों अगर आप भी कोई piracy Theme इस्तिमाल कर रहे हो तो उसे remove कर दिजिये वरना आप की भी Website crash हो सकती है
- अगर वेबसाइट पर traffic ज्यादा है और आप 500 mb के Ram के साथ hosting planing का इस्तिमाल कर रहे हो तो 100% आप की Website Down होगी ऐसे में आपने hosting plan को upgrade करना बहोत जरूरी होता है
- अगर आप pornography और Adult content site पर link build कर रहे हो तो Sure आप के Website पर Trojan का Attack होगा और आप की Website Crash हो जाएगी