How to change jiofi password Step by Step in Hindi

How to change jiofi password यह एक कॉमन सवाल है जो हर jiofi इस्तिमाल करनेवाले उपभोक्ता के दिमाग में आता है जिन में से कुछ उपभोक्ता को jiofi का पासवर्ड कैसे change करते है

यह पता होता है तो कुछ उपभोक्ता इस से अनजान रहते है इसीलिए आज हम इस टॉपिक पर इस तरह से लेख लिखने की कोशिश करेंगे

जहा इसका उपयोग हमारे उन सभी पाठकोंको हो जो jiofi का इस्तिमाल करते है तो चले पता करे How to change jiofi password Step by Step in Hindi

 

How to change jiofi password

 

How to change jiofi password Step by Step in Hindi

jiofi का पासवर्ड Change करने के पहले jio-fi क्या है यह बताने की कोशिश करते है जैसे की मान लीजिए कि आपके पास 4 जी फोन नहीं है और आप एक हाई स्पीड इंटरनेट चाहते हैं यानी 4 जी की तुलना में आप अभी भी 4 जी की स्पीड पा सकते हैं

LYF द्वारा संचालित JioFi रिलायंस डिजिटल द्वारा एक Portable Broadband Device है। JioFi डिवाइस कई उपयोगकर्ताओं और मोबाइल उपकरणों को Jio की 4 जी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग करने और

व्यक्तिगत Wi-Fi hotspot बनाने की अनुमति देता है। LYF- पॉवर वाले JioFi डिवाइस में कम से कम 10 डिवाइस + 1 USB कनेक्शन को जोड़ा जा सकता है, जिसमें कुछ मॉडल कई और कनेक्शन को सपोर्ट करने की क्षमता रखते हैं

 

How to change jiofi password

 

सीधे भाषा में कहे तो Jiofi एक WiFi modem है जिसका इस्तिमाल उपभोक्ता Hotspot के लिए कर सकते है याने यदि उपभोक्ता के पास Jio का सिम है तो वे उस सिम को इस Jiofi में डालकर Jio 4G इंटरनेट का इस्तिमाल अन्य मोबाइल तथा या लैपटॉप में कर सकते है

 

You Can Change JioFi Password Easily 

हम ने निचे JioFi का पासवर्ड  कैसे change करते है इसके बारे में आसान तरीके से जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है यदि आप भी How to change jiofi password के बारे में जान ना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे और अपने JioFi का password चुटकी में change करे

 

जिओफाई का पासवर्ड कैसे चेंज करे

1) JioFi Router को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से USB केबल के मदत से कनेक्ट करे

2) उसके बाद कोई भी Browser ओपन करे और ऊपर Address bar में http://jiofi.local.html या http://192.168.225.1 एंटर कर के सर्च करे जिसे बाद आप के सामने jiofi का network Setting page होगा जहा से हम JioFi Router का पासवर्ड बदली कर सकते है

3) Jiofi का पेज ओपन होने के बाद Admin panel में लॉगिन के लिए Login Details पूछा जायेगा जैसे की Username और Password | यहाँ आप को दोनों जगह “administrator” टाइप करना है जो पहले से ही सेट किया होता है

 

How to change jiofi password

 

4) फिर Login Button पर क्लिक करे जिसके बाद आप के सामने Jiofi का Dashboard ओपन होगा वह Left Navigation menu में WiFi Configuration or WiFi Setting का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करे

जहा आप को SSID (Service Set Identifier) याने Username और Password change करने के विकल्प दिखाई देगा जहा पहले से Jiofi का Username और Password होगा उस Password को हटकर आप वह अपना Jiofi पासवर्ड सेट कर सकते है

 

Wifi pass

 

याद रखे Jiofi Router संबंधित किसी भी Changes के लिए आप को यही Page पर विजिट करना है जहा आप को JioFi router सम्बंधित सभी तरह के विकल्प प्राप्त होंगे जिसका इस्तिमाल आप jiofi Configure करने के लिए कर सकते है

 

Changing the JioFi’s login ID and password

यदि आप को आपने Jiofi के Login details change करने है तो आप उसमे भी changes कर सकते है क्यों की बहोत से उपभोक्ता यह नहीं चाहते है की कोई भी उनके Jiofi के Admin page में लॉगिन लेकर change करे |

अगर आप भी Jiofi के Default Login डिटेल्स को Change करना चाहते है तो सिंपली अपने jiofi Admin panel में लॉगिन लो जिसका default username और password “administrator ” रहता है फिर वह User Management > Account Management पर क्लिक कर के Username and Password change कर दिजिये

 

Change admin pass

 

जैसे की आज के लेख में हम ने How to change jiofi password याने Jiofi का पासवर्ड कैसे चेंज करते है यह आप को बताने की कोशिश की है जिसकी प्रक्रिया बहोत आसान है

यदि आप के पास तकनीकी जानकारी की कमी है फिर भी आप बिना किसी के सहायता के jiofi का पासवर्ड चेंज कर सकते है बस आप को ऊपर दिए स्टेप को सही तरह से Follow करना है जिसके बाद आप भी अपने jiofi का पासवर्ड आसानी से change कर सकते है

Leave a Comment