Bina App ke instagram par Real follower kaise badhaye : इंटरनेट पर ऐसे काफी सारे आर्टिकल या वीडियोस होंगे जहा आप को इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप के बारे में या किसी वेब एप्लीकेशन की जानकारी शेयर की होगी
लेकिन आज हम जो लेख आप के साथ शेयर करने जा रहे है वह आप को किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन या वेब एप्लीकेशन जरूरत नहीं होगी
यह आप को केवल अपने दिमाग को चलाना होगा जिसके मदत से आप इंस्टग्राम के सहारे ही काफी अच्छे एक्टिव इंस्टग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते है
“हो सकता है यह ट्रिक आप को पता हो लेकिन इसे इस्तिमाल कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी आज हम आप के साथ प्रदान करने की कोशिश करने |
और जिन उपभोक्ता को यह ट्रिक पता है तो उन्हें 100% इसे इस्तिमाल करना नहीं आता है और यही वजह है जहा उनका Instagram account block होता है | तो चले समय को गवाए बिना आज के टॉपिक की शूरवात करते है

Bina App ke instagram par Real follower kaise badhaye
वैसे तो हम ने इसके पहले भी instagram पर follower कैसे बढ़ाये संबंधित लेख लिखे है उनके मदत से भी आप आसानी से अपने instagram par followers badha Sakate hai |
लेकिन आज का लेख जरा अलग है जिसे आप बिना तकनीकी जानकारी के भी तेज़ी से अपने followers बढ़ा सकते है
जैसे की मान लीजिये आप ने इंस्टग्राम पर नया अकाउंट या पेज बनाया है अब सवाल आता है इस अकाउंट पर followers कैसे लाये ?
तो ऐसे में अक्सर लोग एप्लीकेशन या वेबटूल का इस्तिमाल करते है लेकिन हम आप को ऑनलाइन टूल या एप्प को इस्तिमाल करने का सलाह नहीं देंगे
क्यों की हमारे अनुभव के अनुसार ऑनलाइन टूल के मदत से बढ़ाये followers एक्टिव नहीं रहते है इसके अलावा वे जितने तेज़ी से आप को follow करते है
उतने ही तेज़ी से वे आप को Unfollow भी करते है तो उन Users का कोई मतलब बनता नहीं है और यहाँ आप का काफी समय ख़राब होता है
तो ऐसे में आप निचे दिए हूए तकनीक को फॉलो करे जहा आप को शुरवात में कम फोल्लोवेर्स आएंगे लेकिन धीरे धीरे वे बढ़ेंगे और यकींन माने यह Followers आप को कभी भी फिर से Unfollow नहीं करेंगे
इंस्टग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह जरूरी है
इंस्टग्राम हो, फेसबुक पेज हो या अन्य कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो उसमे “Content king ” होता है याने आप का कंटेंट जितनी अच्छी हो उतने ही तेज़ी से आप के followers या Subscriber increase होते है
तो ऐसे मैं निचे दिए पॉइंट को हमेशा ध्यान में रखे फिर इंस्टग्राम पर काम करना शुरू करे फिर देखे सोशल मीडिया मैं कितनी पावर होती है
1 यदि आप मौजूदा इंस्टग्राम अकाउंट पर follower बढ़ाना चाहते है | या कोई नया अकाउंट ओपन करना चाहते है तो दोनों केस में आप को अपने Username, profile name और BIO पर ध्यान देना जरूरी है |
जितना आकर्षित आप अपने नाम और बायो को बनाते है उतना ही लोगों को यह लगता है की आप अगर अपने नाम, और बायो पर इतना समय दे सकते है तो आप जरूर इस अकाउंट पर एक्टिव होंगे और ऐसे में लोग आप को फॉलो कर सकते है
2 फॉलोअर्स बढ़ाने में DP और स्टोरी का भी बहोत महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसीलिए इन्हे में अपडेट करते रहना जरूरी है
यदि आप नया पेज बनाते है तो ऐसे में यह बहोत जरूरी होता है और याद रखे जितना आकर्षित आप अपने स्टोरी और DP रखते है उतने ही ज्यादा चांचेस है आप के फॉलोअर्स बढ़ने के होते है |
3 लास्ट और सब से महत्वपूर्ण आप को अपने अकाउंट पर रोजाना पोस्ट अपलोड करना है यदि आप का अकाउंट (पेज) नया है तो आप को इसे रेगुलर अपडेट रखना बहोत जरूरी होता है |
क्यों की जभी हम instagram followers बढ़ाने के लिए ट्रिक को इस्तिमाल करेंगे तब आप के अकाउंट पर एक्टिव उपभोक्ता आएंगे
और ऐसे में आप के अकाउंट में कोई कंटेंट नहीं होगा तो उनके द्वारा आप को फॉलो करने के चांचेस कम होते है तो इसीलिए अपने अकाउंट को हमेशा अपडेट करते रहे
यदि आप बिना तकनीकी जानकारी के इंस्टग्राम के फोल्लोवेर्स बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में ऊपर दिने पॉइंट पर ज्यादा काम करे क्यों की इसके सहारे 70 % लोग अपने इंस्टग्राम पर फोल्लोवेर्स को बढाते है, और professional और अन्य कंपनी इंस्टग्राम पर Ads रन कर के अपने अकाउंट पर Followers लाते है
लेकिन Ads को चलाकर फोलोवर बढ़ाने का तरीका थोड़ा एडवांस है जिसके लिए आप को तकनीकी जानकारी की जरूरत होती है तो ऐसे में आज हम बिना तकनीकी जानकारी के इंस्टग्राम पर रियल फॉलोवर कैसे बढ़ाये इसके बारे में जानेंगे
Instagram par followers badhane ka Aasan tarika
जैसे की हम ने शूरवात में ही कहा है की इंटरनेट पर इंस्टग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के कही सारे तरीके उपलब्ध है लेकिन आज हम जो तरीका बताने जा रहे है वे काफी आसान है जिसके मदत से आप आसानी से अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है
बिना तकनीकी जानकारी के इंस्टा फॉलोवर बढ़ाने के लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
1 सर्व प्रथम अपने इंस्टग्राम अकाउंट को ओपन करे
2 उसके बाद आप को उन Celebrities को फॉलो करना है जिनके अपने मिलियन के उप्पर फॉलोवर हो | जैसे की : Tiger shroff, Hritik Roshan, karina kapoor.etc
3 निचे दिए इमेज आप देख सकते है हम ने ह्रितिक रोचन जो बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता है उन्हें फॉलो किया है | तो इसी तरह आप अपने अनुसार अन्य क्रिएटर को फॉलो कर सकते है जिनके मिलियन में फॉलोवर है
4 आप निचे दिए दूसरे इमेज में देख सकते है जहा यदि आप किसी लोकप्रिय अभिनेता या क्रिएटर को फॉलो करते है तो वह इंस्टाग्राम आप को अन्य लोकप्रिय अकाउंट भी Suggest करता है | जिसे आप डायरेक्ट अपने अनुसार फॉलो कर सकते है , जिसमे आप का काफी समय बच सकता है
जैसे ही आप किसी पॉपुलर अकाउंट को फॉलो करते है वैसे ही आप के अकाउंट पर उनके फॉलोवर के फॉलो आना शुरू होते है तो यह एक सब से बेस्ट तरीका होता है अपने अकाउंट पर शुरवात के समय मैं followers increase करने का
याद रखे हर दिन आप को ज्यादा से ज्यादा 50 या 60 अकाउंट को फॉलो करना है उस से अधिक न करे वरना कुछ दिनों के बाद invalid activity के चलते instagram आपके अकाउंट को BAN कर सकता है |
इसीलिए एक ही दिन मैं फॉलोवर बढ़ाने की कोशिश न करे, धीरे धीरे बढ़ाये और लंबे समय तक यह करे जिस से आप का अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा और आपके अकाउंट पर रोजाना नए फॉलोवर भी increase होंगे
एक क्लिक में सभी फॉलोवर को अनफॉलो कर दिजिए
कही उपभोक्ता के अनुसार जभी हम हर दिन 60 लोगों के अकाउंट को फॉलो करते है और ऐसे ही लगातार हर दिन किसी अन्य अकाउंट को फॉलो करते है तो हमारे इंस्टग्राम पर Follow ज्यादा होते है
और उन्हें बार-बार unfollow करना थोड़ा मुश्किल होता है और ऐसे में हमारा समय भी ख़राब होता है तो ऐसे मैं हम क्या कर सकते है ?
तो आज हम आप को एक ऐसे मोबाइल Application के बारे में जानकारी प्रदान करते है जिसके मदत से आप एक क्लिक में ही इंस्टग्राम से सभी फॉलो किये उपभोक्ता को Unfollow कर सकते है तो हमारे अनुसार यह एक सब से बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे आप को जरूर इस्तिमाल करना चाहिए
Instagram Unfollowers APP
- सब से पहले गूगल प्ले स्टोर से Followers & Unfollowers नाम का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे | इंस्टग्राम से फॉलो किये Users को Unfollow करने के लिए यह एक बेस्ट एप्प है
- एप्प को मोबाइल में इनस्टॉल करे
- एप्प इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करे और जभी आप पहले बार एप्प को ओपन करोगे तब आप को अपने इंस्टग्राम अकाउंट से लॉगिन करना होगा |
- जैसे ही आप इस ऐप्प में लॉगिन करते है वैसे ही आप के सामने आपके द्वारा किये फॉलो अकाउंट दिखाई देंगे और वही ऊपर 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Unfollow 50 from top और Unfollow 50 from bottom
- याने आप लिस्ट में दिए यूजर को उप्पर से 50 अकाउंट unfollow करना चाहते है या निचे के 50 Users को unfollow करना चाहते है यहाँ आप अपने अनुसार किसी भी बटन का चयन करे
और जैसे ही आप Unfollow बटन पर क्लिक करते है वैसे ही आप इंस्टग्राम अकाउंट से 50 Users unfollow होंगे तो ऐसे ही आप 50-50 करते जितने चाहिए उतने Users को मिनिटों में अपने अकाउंट से unfollow कर सकते है
देखा आप ने कितना आसान है इंस्टग्राम से फॉलोवर बढ़ाना | याद रखे इस तकनीक से आप के अकाउंट पर रेगुलर रियल इंस्टग्राम फॉलोवर आएंगे लेकिन जैसे हम ने शुरवात मै कहा था की आप को अपने अकाउंट को रोजाना अपडेट रखना चाहिए जिस से आप के नए followers loss नहीं होंगे
FAQ’s इंस्टग्राम फॉलोवर संबंधित सवाल-जवाब
Q. instagram par follower badhane ka App
इंस्टग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के काफी सारे एप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन हम निजी तौर पर हमारे उपभोक्ता को एप्प इस्तिमाल करने की सलाह नहीं देते है | क्यों की हमारे अनुभव के अनुसार एप्प के मदत से लाए फॉलोवर एक्टिव या रियल नहीं होते है
Q. instagram par follower badhane ke link
जिस तरह से कही सारे लोग एप्प के मदत आपने फॉलोवर बढ़ाते है उसी तरह कही सारे लोग वेब एप्लीकेशन के मदत से भी फॉलोवर बढ़ाते है |
उसके लिए आप को गूगल पर instagram followers increase website टाइप कर सर्च करना होगा जहा आप को ऐसे कही सारे वेबसाइट प्राप्त होंगे जिसके मदत से आप अपने फॉलोवर बढ़ा सकते है | लेकिन यहाँ भी हम आप को वही सलाह देंगे जो एप्लीकेशन के लिए दिए थे
Q. Upar diye Trick se kithne Follower increase honge
यह निर्भय करता है की आप इस तकनीक को किस तरह से इस्तिमाल करते है | हमारे अनुभव के अनुसार यदि आप सही तरह से इस ट्रिक का इस्तिमाल करते है तो दिन में आप के इंस्टग्राम पर 40 से अधिक फॉलोवर आते है हम ने ऐसे भी पेज के ऊपर काम किया है जहा हर दिन इस ट्रिक से 100 से अधिक फॉलोवर बढ़ाये है लेकिन उसके लिए आप का अकाउंट और पेज आकर्षित होना जरूरी है
Q. Without App Instagram par follower kaise badhaye
बिना किसी ऐप्प के इंस्टग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आप insta ads campaign, follow & Unfollow और Digital marketing का इस्तिमाल कर सकते है
Very nice 🙂
thank You
Nice
thank you
My followers instagetam per followers bedana chata hu muje 10k follwers chahiye
Insta followers badhane ke liye aap is Article ko read kare > Free me insta ke follower kaise badhaye
nyc boy
Aacha
ji Anita
Good morning
Please followup and Roof Co and Roof Co is the best way is
Please followup and Roof Co and Roof Co is the best way is
Good