Kaise pata kare facebook (FB) Account hack hua hai : भारत में साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ रही है, जिससे लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट हैकर से सुरक्षित नही है, जिससे सभी लोगों के अंदर एक डर रहता है कि उनका फेसबूक अकाउंट कोई हैक ना कर लें।
हैकर अपना प्रतिभा दिखाने, स्कैम करने, पर्सनल ची जें इत्यादि को जानने के लिए लोगों का अकाउंट हैक करने की कोशिश करते है
जिसमें वह ज़्यादातर कामयाब भी हो जाते है, जिसका मुख्य वजह अभी भी अधिकतर लोगों में साइबर सुरक्षा की जानकारी नही है।
ऐसे में लोगों को डर बना हुआ रहा है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक है या नही? इसके लिए वह इंटरनेट पर कैसे पता करें कि मेरा फेसबूक अकाउंट हैक है? के बारें में सर्च करते रहते है। आप भी जानना चाहते है कि How to know if my Facebook account is hacked इसके लिए आपको यह आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Kaise pata kare facebook (FB) Account hack hua hai
जब भी आपकी fb account hack हो जाती है तो हैकर आपके अकाउंट पर invalid activity करने लग जाते है, जिसे आपने किया ही नही होता है,
जिससे हमें यह संकेत मिलने लग जाती है कि मेरा फेसबूक अकाउंट हैक हो चुकी है, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रही है, तब आपकी अकाउंट हैक हो चुकी है,
लेकिन बहुत सारें लोगों के एफ़बी अकाउंट पर अंजान गतिविधि होती रहती है फिर भी उनको पता नही चलती है और वह हैकर के शिकार हो जाते है,
जिससे हैकर उनका सारी पर्सनल चैट, फोटो, विडियो और पर्सनल जानकारी जान जाते है और उसी आधार पर आपके एफ़बी फ़्रेंड्स से आपके नाम पर फ़्रौड करने लग जाते है।
इन सभी चीजों से आप अगर बचना चाहते है तब इसे पता करने का बहुत सारी तारिकाएँ है, जिससे आप यह जान सकते है कि Apka facebook account hack hai पहले आपको इन विधियों द्वारा पता लगाना होगा कि mera fb account hack hai yaa nhi?
Facebook account activity log
जब भी कभी आप अपने फेसबूक अकाउंट पर किसी पोस्ट पर लाइक, कमेंट, क्लिक इत्यादि करते है तो फेसबूक आपकी account history के रूप में उसका गतिविधि पर नज़र रखती है और उसे सेव करके रखती है।
अपने फेसबूक अकाउंट कि गतिविधि देखने के लिए आपको Setting > Activity log पर क्लिक करना होगा, जहां आपने अब तक क्या-क्या किया है उसका एक्टिविटी आपको देखने को मिल जाएगी
जब भी आपको लगें कि आप अपने अकाउंट पर उस पोस्ट को लाइक नही किए है फिर भी activity log में लाइक दिख रहा है, तब ऐसी स्थिति में आपकी अकाउंट हैक हो सकती है। जिससे यह पता चलती है कि आपके अलावा कोई और आपकी पर्मिशन के बगैर आपकी अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा है।
Check unknown facebook login
आप जब अपने फेसबूक अकाउंट को किसी भी डिवाइस और किसी भी लोकेशन के लॉग इन करते है तब फेसबूक आपके हर डिवाइस और लोकेशन को भी ट्रैक करती रहती है
अगर आपकी अकाउंट मोबाइल के अलावा लैपटॉप, कम्प्युटर में भी लॉग इन है तब भी वह इन सभी को ट्रैक करती रहती है।
आप अगर जानना चाहते है कि आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉग इन है तब आपको Settings > Settings & Privacy > Security and Login पर जाना होगा, जहाँ आप देख सकते है कि आपका अकाउंट किस-किस डिवाइस में लॉग इन है और उसका मोडेल नंबर क्या है।
अगर इन सभी लिस्ट में आपका कोई डिवाइस नही है तब ज्यादातर चान्स है कि आपकी फेसबूक अकाउंट हैक हो चुकी है। अंजान डिवाइस से अपना अकाउंट लॉग आउट करने के लिए आपको राइट साइड में दिख रहा three dots पर क्लिक करना होगा और Log Out पर क्लिक कर देना है,
जिससे आपका एफ़बी अकाउंट उस अंजान डिवाइस से हट जाएगी। अपनी अकाउंट की सुरक्षा के लिए आप अपनी पासवर्ड को बदल सकते है और उसमें two-factor authentication जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है, जिसके बाद आपके पर्मिशन के बिना कोई भी आपके अकाउंट मे लॉग इन नही हो सकता है।
Messenger Message Check
आपको अपनी फेसबूक मेसेंजर अकाउंट मैसेज को चेक करना होगा, जिसमें आप यह देख सकते है कि किसी ने आपकी फ्रेंड द्वारा किया गया मैसेज को देखा भी है या फिर उसे सेंड किया भी है क्या? जिसे आपने नही किया है, अगर ऐसा कुछ एक्टिविटी होती है तब आपको 100% अकाउंट हैक हो चुकी है।
Facebook post upload
कई बार होता है कि हैकर आपकी अकाउंट को हैक करके उसमें पोस्ट डालते है, जिसमें वह ज़्यादातर need emergency money की बात करते है इसके अलावा वह आपको ब्लैकमेल करने के लिए आपकी पर्सनल फोटो, जानकारी भी पोस्ट कर देते है।
अगर ऐसा कुछ आपके अकाउंट पर हुई है तब आपकी एफ़बी अकाउंट किसी और की कंट्रोल में है और वह हैक हो चुकी है। आपको जल्द से जल्द इसे पासवर्ड बदलकर सिक्युर करना चाहिए।
Account automatic log out
कभी-कभी होता क्या है कि आप अपने फेसबूक अकाउंट का इस्तेमाल निरंतर कर रहें होते है और वह खुद से ही लॉग आउट हो जाती है और जब आप फिर से उसी यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करते है तब वह लॉग इन नही हो पाती है, जिससे संदेह हो जाती है कि कहीं वह हैक तो नही हो गई है।
अगर आपके साथ ऐसा हो रही है तो हो सकती है कि आपका अकाउंट हैक हो चुकी है, जिसे आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिये पासवर्ड बदलकर फिर से लॉग इन कर सकते है।
Facebook Login Problem / Password Error
यदि किसी हैकर को आप का फेसबुक अकाउंट हैक करना है तो वे सब से पहले आप के अकाउंट के पासवर्ड और ईमेल एड्रेस को टारगेट करेगा ताकि वो हैकर आसानी से आप के फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर सके |
और अक्सर कही सारे उपभोक्ता के फेसबुक अकाउंट आसानी से हैक भी होते है क्यों की उन्हें FB Hacking के तरीके पता नहीं होते है और इसी बात का फायदा उठाते हैकर इन भोले लोगों का अकाउंट हैक करते है
जिसके बाद जभी आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन लेने की कोशिश करते है तब वह आप को password Wrong दिखायेगा
हैकर के द्वारा आप के अकाउंट को हैक करने के कही सारे तरीके है जिसके बारे में आप हमारे फेसबुक अकाउंट हैक करने के तरीके इस लेख में पढ़ सकते है जहा हम ने FB Account hack करने के सभी तरीको के बारे में जानकारी प्रदान की है |
यदि आप के साथ भी इस तरह से गतिविधि हो रही है तो जान लीजिये कोई हैकर है जो आप का अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है
कैसे पता करें कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं?
नीचे कुछ ऐसी तरीका बताई गई है, जिसकी मदद से यह जाना जा सकता है कि फेसबूक अकाउंट हैक है भी या नही? :
- आपके अकाउंट पर दी गई birthday date, email id, mobile number के साथ अगर password भी खुद से बदल गई है तब आपकी अकाउंट को किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है।
- किसी ने उन लोगों को भी friend request send और accept किया है, जिसे आपने नही किया है, तब आपकी अकाउंट हैक हो चुकी है।
- आपके एफ़बी फ्रेंड को मैसेज जिसे आपने नही किया और नही देखा है फिर भी ऐसी एक्टिविटी बनी हुई है तब ऐसी स्थिति में आपकी अकाउंट किसी और के कंट्रोल में जा चुकी है।
- किसी पोस्ट को जिसे आपने नही पब्लिश या शेयर किया, लेकिन फिर भी वह आपके न्यूज़ फीड में दिखाई दे रही है तब अकाउंट हैक हो चुकी है।
इन सभी में से किसी एक एक्टिविटी पर भी अगर आपको शक हो रही है, जिसे आपने किया ही नही है तब आपको तुरंत अपना facebook password change कर देना चाहिए और अकाउंट में two-factor authentication फीचर का इस्तेमाल करके अकाउंट को लॉक कर देनी चाहिए।
अंतिम शब्द
इस Article में आपने Kaise pata kare facebook (FB) Account hack Hua hai के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप कैसे पता करें कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं? की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।
आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…
Free fire hack kaise kare
Hacking
Hacking ki Puri jankari aap humare is website ya humare Application se prapt kar sakate hai : App name : folo app
great post
thank You
Kya aap mera id recover karke de sakti hai mujhe maine apne fb id mai two factor authentication laga diya hai aur mai password bhul chuka hu aur mere no. pe code nhi aa raha