ISI Full Form – आज के लेख में हम ISI mark क्या होता है और ISI Full Form क्या है यह जान ने की कोशिश करेंगे क्यों की हम सभी को पता होना compulsory है की हमारे रोजमरना के जीवन में लगने वाले प्रोडक्ट पर ISI का होना जरूरी क्यों है
कोई भी Electronic Product या Home Appliances खरीदने के लिए हम जभी Market जाते है तब हमे कुछ Products पर ISI mark देखने मिलता है | हो सकता है हमे ISI mark क्या है,उसका मतलब क्या होता यह पता न हो फिर भी कही बार Shopkeeper हमे ISI mark के बारे में Explain कर के बोलता है की यह Product लीजिये इसपर ISI mark है और हम उनके बात का यह मतलब निकालते है की ISI mark याने अच्छा Product होगा और उसे खरीद लेते है लेकिन किसी भी प्रोडक्ट पर ISI mark होने का कुछ अलग ही कारन है जिसके बारे में हम ने निचे विस्तार में जानकारी शेयर करने की कोशिश की है जिसे अंत तक जरूर पढ़े
ISI Full Form – ISI का फूल फॉर्म क्या है
ISI Mark के बारे में पता करने के पहले ISI Full Form क्या होता है यह जानना बहोत जरूरी है क्यों की ISI Full Form में भी Isi mark की पूरी जानकारी छुपी हुई है जैसे की Indian Standard Institute (भारतीय मानक संस्थान)
ISI एक Indian Standard institute है जहा पर Generic Product को प्रॉपर तरीके से टेस्ट किया जाता है याने उन्हें engineering Level पर check किया जाता है यदि आप manufacturer हो याने अगर आप के कंपनी में किसी प्रोडक्ट का उत्पादन होता है और आप आपने ग्राहकों को यह दिखाना चाहते है की आप के कंपनी में बना प्रोडक्ट सुरक्षित है और उसकी Quality भी 100 % है तो आप को उन प्रोडक्ट के Sample को Indian Standard institute में सबमिट करना होगा जिसके बाद institute में हर Standard तरीके से आप के प्रोडक्ट को टेस्ट किया जायेगा और अगर आप का प्रोडक्ट सभी टेस्ट में पास होता है तो भारतीय मानक संस्थान के और से आप को ISI Standard certification प्रदान किया जायेगा
Example: अगर हमारे कंपनी में Iron Press Manufacture होता है और हम चाहते है की हमारे Iron पर ISI का mark हो तो हम उसके Quality को चेक करने के लिए Iron को भारतीय मानक संस्थान में भेजेंगे जहा वह के इंजीनियर हमारे Iron को सभी तरीके से चेक करेंगे जैसे की Low Voltage ,high Voltage, Durability, Shock Proof.etc और यह सब Successfully चेक होने के बाद हमारे प्रोडक्ट पर ISI MARK लगाया जायेगा
General products with ISI marks
- LPG Cylinders
- Electrical equipment
- Packaged foods and drinking water
- Thermometers
- Kitchen appliances and equipment
- Packaged Grocery items etc.
आज के लेख में हम ने ISI Full Form और ISI Mark क्या होता है यह जानने की कोशिश की और उम्मीद करते है की आप को ISI Full Form पता चला होगा लेकिन अगर आप को अभी ISI MARK संबंधित कोई परिशानी है तो आप निचे कमेंट कर सकते जिसका हम जरूर Reply देंगे यदि आप को लेख पसंत आया हो तो हमे प्रतिक्रिया देना न भूले आप की प्रतिक्रिया हमे इसी तरह काम करने में प्रोस्ताहन देती है