रीडिफ डॉट कॉम अथवा रीडिफ भारतीय समाचार, सूचना, मनोरंजन और शॉपिंग वेब पोर्टल है। इसकी स्थापना 1996 में हुई है Rediffmail की स्थापना रीडिफ ऑन द नेट के रूप में हुई थी Rediff का मुख्य कार्यालय Mumbai में है जिसके शाखा ये बंगलौर, नई दिल्ली और न्यूयॉर्क नगर में स्थित हैं
एलेक्सा के अनुसार Rediffmail 17 वाँ भारतीय वेब पोर्टल है जिसमे ३१६ से अधिक कर्मचारी नियुक्त हैं. इसके लाखों परिदर्शकों में से 89.1% परिदर्शक भारतीय हैं जबकि अन्यों में मुख्यतः संयुक्त राज्य America (3.4%) और china (0.9) हैं
September 2019 में अलेक्सा पर Rediff की रैंक Worldwide 467 और India में 39 है जिस से आप Rediff के लोकप्रिता का अंदाजा लगा सकते है
Rediffmail की पूरी जानकारी हिंदी में
Rediff के English Portal Website की शुरुआत 1996 में हुई थी।शुरवात में यह सिर्फ़ News प्रदान करता था पर बाद में (1998 के आस पास) इसने मेल (पत्र) कि सुविधा देना भी शुरू कर दी इसके बाद Rediff और mail के मिलन से Rediffmail के नाम से उपयोगकर्ता इसे जानने लगे जिसके बाद Rediff की खरीदारी एवं रेडियो सुविधा से इसकी अमदनी दिन दुगनी रात चौगुनी हो गयी
2000 के शुरवात में Rediff ने अपने पांच अन्य भाषाओं में भी पसारने शुरु कर दिये। पहले Hindi में फिर अन्य भाषाओं में जैसे Tamil ,Kannada ,Bengali ,Gujarati में News प्रदान करना शुरू कर दिया
Rediff क्या है
Rediff एक multi language Social वेबसाइट है जहा उपयोगकर्ता को रोजाना News, Movies, Books, Videos,Shopping की सेवा प्रदान की जाती है इसके अलावा उपयोगकर्ता Rediff के SMTP Service का भी इस्तिमाल कर सकते है
जिस तरह भारत में Mail करने के लिए Gmail, Yahoo इस्तिमाल किया जाता है उसी तरह Rediff भी आपने उपयोगकर्ता को Mailing की सुविधा प्रदान करती है जिसके मदत से कोई भी उपयोगकर्ता Rediffmail के मदत से Mail का आदान-प्रदान कर सकता है
Rediff shopping क्या है
Rediff आपने उपयोगकर्ता को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी प्रदान करती है जहा Amazon ,Flipkart जैसे Multi-vendor वेबसाइट इंटरनेट पर राज कर रहे है उसी में Rediff shopping भी इंटरनेट पर Survive करने की कोशिश कर रही है लेकिन जिस तरह भारत में Online shopping के लिए amazon और Flipkart को जाना जाता है उसी तरह Rediff के Online shopping को जानने वाले लोगोंकी संख्या कम है
यदि आप Rediff के marketplace पर Product सेल करना चाहते है तो आप वह अकाउंट रजिस्टर कर के अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है जिसके लिए आप के पास GST नंबर होना अनिर्वाय है यदि आप के पास GST नंबर है तो आप Rediff के Seller बन कर अपने product की यहाँ Listing कर सकते है
Rediff mail क्या है
यह एक Mailing service है जिसके मदत से कोई भी उपयोगकर्ता Rediff पर अपना Account create कर के Rediffmail सेवा का इस्तिमाल कर सकते है जिस तरह Gmail, yahoo, Hotmail, जैसे कंपनी अपने उपयोगकर्ता को ईमेल की सेवा प्रदान करती है उसी तरह Rediffmail का इस्तिमाल कर के यूजर किसी को भी ईमेल भेज सकते है
Rediff mail पर अकाउंट कैसे create करे
Rediffmail पर online Account क्रिएट करना बहोत आसान है यदि आप Rediff पर अकाउंट क्रिएट करते है तो आप Rediff के सारे सेवाओं का लाभ ले सकते है
हम ने निचे Rediffmail पर अकाउंट क्रिएट करने की प्रक्रिया प्रदानी की है जिसे आखिर तक जरूर पढ़े
1) Rediff mail पर Account create करने के लिए सब से पहिला Mail.rediff पर click करे जिसके आप के सामने एक Window Open होगी जिसे आप निचे Image में देख सकते है अब यहाँ Create New account पर click कर दिजिये
2) Create Account Link पर click करने के बाद आप के सामने registration Window ओपन होगी जहा आप को आपने बारे में basic Information Fill करने होगी जैसे की
- Full Name – आपका नाम टाइप करे
- Rediffmail ID – अपना ईमेल एड्रेस रखे [यहाँ आप अपने अनुसार किसी भी मेल नाम को रख सकते है Xyz@rediffmail.com]
- Password – अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करे
- Alternate Email Address – यदि आप के पास कोई ईमेल एड्रेस है तो उसे यहाँ टाइप करे अन्यता don’t have an alternate ID पर क्लिक करे
- Mobile No – मोबाइल नंबर टाइप करे
- Date of Birth – अपनी जन्म की तारीख लिखे
- Gender – आप स्त्री हो या पुरुष हो यह मेंशन करे
- Country – आप कौन से देश से तालुक रखते है यह लिखे उदाहरण : भारत
Register Form Fill करने के बाद Create Account बटन पर click करे जिसके बाद आप के register मोबाइल नंबर पर एक ईमेल एड्रेस आएगा जिसके जिसे वेरीफाई करने के बाद आप का Rediffmail 100% Activate होगा
जिसके बाद आप एक dashboard दिया जायेगा जिसका image आप निचे देख सकते है जहा उपयोगकर्ता को Inbox, Bulk, Junk, Sent, Trash, Draft जैसे विकल्पों का समाधान मिलता है
Rediff सुरक्षित है ?
जी हाँ Rediff एक Trusted वेबसाइट है जो 1996 से इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसके लाखो उपयोगकर्ता है जिसमे हम भी है यदि आप Rediff Shopping से ऑनलाइन खरेदी करना चाहते है तो बिना डरे कर सकते है
क्यों की यहाँ के सेलर भी Trusted होते है लेकिन ऑनलाइन पेमेंट देते समय आप को चौकन्ना रहना जरूरी है क्यों की As seller और buyer के बिच में hackers भी रहते है जो online payment को target करने के लिए different – different Market place को खोजते रहते है और यही कारन है की लोग आज भी Online payment करने के लिए डरते है
क्या हमे इस सेवा का इस्तिमाल करना चाहिए ?
यह आप पर निर्भय करता है क्यों की Market में बहोत सारे Mail Service प्रदान करने वाले कंपनी उपलब्ध है जिसमे Gmail का इस्तिमाल ज्यादा किया जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की Yahoo और Rediffmail पर लोगों का भरोसा नहीं है तो इनमे वे सुविधा नहीं है जो Gmail में है इसीलिए हो सकता है लोग gmail पर ज्यादा रजिस्टर हो पर अभी भी बहोत जगह Rediffmail का इस्तिमाल किया जाता है | और Rediff एक इंडियन कंपनी है जिसे हमे साथ देना चाहिए 🙂
इन्हे भी पढ़े
आपने अच्छी पोस्ट लिखी है
Thank You Pintu Ji