Reliance Jio IUC क्या है – IUC Full Form and explained in Hindi

IUC Full Form ( interconnect user charges ) जिसके बारे में आज हम लेख शेयर करने जा रहे है जिसमे हमने मुख्यता तीन सवालो को कवर करने की कोशिश की है जैसे की

  1. IUC क्या है
  2. JIO कंपनी IUC पर क्या कर रहा है
  3. ग्राहक पर IUC का क्या परिणाम होगा

 

IUC Full form

 

Jio Outgoing 6 paisa Calls के बाद ग्राहकों के मन में IUC सम्बंधित कही सारे सवाल उठने लगे जैसे की IUC क्या है |

और Jio ने Outgoing Call पर 6 paisa charge क्यों लगाया है और IUC के वजह से भविष्य में क्या बदलाव हो सकते है ? तो यह सब सवाल है जो Reliance Jio के IUC के announcement के बाद Social Media पर वायरल हो रहे है

और इसका सत्य जान ने के लिए आप एकदम सही जगह आ चुके हो क्यों की आज हम Reliance Jio IUC रिलेटेड पूरी जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे

यदि आप को IUC के बारे में जानना है तो यह लेख आखिर तक पढ़े और Reliance Jio IUC पर अपनी प्रतिक्रिया हमे निचे कमेंट में बताये क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत खास है

 

 

Reliance Jio IUC क्या है – IUC Full Form and explained in Hindi

 

JIO IUC KYA HAI 

inter connect user charges याने IUC शुल्क TRAI द्वारा निर्धारिक किया एक शुल्क है जब कोई ग्राहक आपने Network के अलावा किसी दूसरे network पर Mobile Phone से outgoing Call करता है

तो उस ग्राहक ने जिस Network से call किया है उस Network को उन Networks को IUC शुल्क देना होता है जिसपर ग्राहक ने outgoing Call किया है

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) 2 साल पहले TRAI ने IUC का 6 पैसा प्रति मिनिट Rate तय किया था उस वक्त TRAI ने यह भी फैसला किया था की 1 January 2020 से IUC को पूरी तरह से ख़तम किया जायेगा

और यह बात TRAI ने parliament में लिख कर दी थी लेकिन Jio के आने के कुछ साल पाहिले याने 2011 में भी TRAI ने सुप्रीम कोर्ट में यह लिख कर दिया था की वे आनेवाले कुछ सालो में IUC को पूरी तरह से ख़तम कर देंगे

और इन सब बातो पर भरोसा करते Reliance Jio ने पहले ही दिन से आपने Jio Customers के लिए सभी Voice Call Free कर दिया

यहाँ ग्राहकों के लिए यह Voice Calling Free थी लेकिन Reliance Jio दूसरे Operators को हर Outgoing call पर 6 पैसा प्रति मिनिट के दर से वे अपने जेब से आजतक देता रहा है |

यदि Jio Network पर Incoming Call और outgoing Call की संख्या बराबर होती तो यह कोई प्रॉब्लम नहीं थी लेकिन हमारे देश में ऐसा है नहीं यहाँ Jio से होनेवाले Outgoing call की संख्या Incoming Call से ज्यादा है

 

पिछले 3 साल से Reliance Jio ने other Network के Account में IUC शुल्क के चलते 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रक्कम दे चूका है और आज भी Jio हर महीने 200 करोड़ रुपये IUC Charge देने में मजबूर है

 

आप का यह जानना जरूरी है की इतनी बड़ी Amount जो एक तरह से दूसरे operators को Jio द्वारा दी जा रही वे एक तरह से subsidy है

हम सभी को पता है Jio एक 4G नेटवर्क है लेकिन दूसरे Network के करीबन 35 करोड़ ग्राहक अभी भी 2G network का इस्तिमाल करते है इन 2 ग्राहकों को Voice call के लिए अभी भी उचित पैसे देने पड़ते है

जिस से बच ने के लिए उन 2G ग्राहकों ने Jio पर Missed call देना शुरू किया जहा जैसे ही Jio पर missed call आती है वैसे ही Jio ग्राहक 2 ग्राहक को call back करता है

क्यों की Jio पर Voice calling Free है याने यहाँ Jio पर आनेवाला Incoming call असल में out Going call में बदल जाता है जिस के लिए Jio से होने वाले इस Outgoing call पर IUC के वजह से दूसरे Operators को 6 पैसा प्रति मिनिट के हिसाब से Extra पैसा मिलते है

What Is IUC

 

एक रिपोर्ट के अनुसार Jio पर हर दिन 25 से 30 करोड़ miscalled आते है और इसी कारन Jio पर यह IUC का charge लगा है अब प्रॉब्लम यह है की TRAI ने 2020 से IUC शुल्क पूरी तरह से हटाने के अपने फैसले पर वे दोबारा विचार करेगा इसके लिए एक consultancy paper भी जारी किया गया है

 

JIO भविष्य में IUC को लेकर क्या विचार करेगा 

यह तय है की जिओ दूसरे नेटवर्क कंपनी को अनंत समय तक IUC के नाम पर भुगतान नहीं करेगा इसीलिए Jio ने यह फैसला किया है की IUC के ख़तम होने तक दूसरे Network पर किये जाने वाले outgoing call पर 6 पैसा प्रति मिनिट का charge jio customers से लिया जायेगा

यह Jio के charges में बढ़ोतरी नहीं है बल्कि उस IUC के भुगतान की वसूली है जो jio को दूसरे operators को देना पड़ता है |

यहाँ जिओ ग्राहकों को jio to Jio बिलकुल फ्री रहेगा इसके अलावा सभी Landline और Incoming call हमेशा Free रहेंगे

 

IUC का ग्राहक पर क्या परिणाम होगा

6 पैसा प्रति मिनिट छोड़ दिया तो जिओ के वर्तमान प्लान में कोई बदलाव नहीं होगा इनमे केवल एक ही फरक होगा की 10 OCT 2019 के बाद जभी आप Jio Recharge करोगे तब आप को दूसरे network पर out going call करने के लिए IUC TopUp Voucher खरीदना होगा यह Voucher 10 रुपये से शुरू होकर अलग-अलग राशि में उपलब्ध रहेगा

हर IUC TopUp Voucher आपके Account में Extra talk-time जोड़ देगा जिसके बाद आप Airtel , Vodafone, Idea जैसे कंपनी के सिम कार्ड वाले ग्राहकों से 6 पैसा प्रति मिनिट के अनुसार कॉल पर बात कर सकते है

इसके अलावा 10 रुपये IUC TopUp Voucher के साथ Jio आप को 1GB का डाटा बिलकुल फ्री देगा इसपर आप को किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना है

2 thoughts on “Reliance Jio IUC क्या है – IUC Full Form and explained in Hindi”

Leave a Comment