PHP Full Form – PHP का Full Form क्या है

PHP Full Form (PHP: Hypertext Preprocessor) जहा full Form के पहले PHP का full Form Personal Home Page है यह एक Open Source Server-Side Programming language है

यदि आप को Open Source Server-Side Programming क्या होता है यह पता नहीं है तो हम आप को इसके बारे में बेसिक जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे ताकि PHP को लेकर आप का Basic Concept क्लियर हो जाये

 

PHP Full Form

 

Server-Side Programming याने वो साइड जहा से उपयोगकर्ता किसी ब्राउज़र के जरिये Send किये request को सामने वाले Server पर Executing करना याने Server पर Programming Execute करना है | उदाहरण के तौर पर कहे तो अगर हम Google chrome पर कोई वेबसाइट को Search कर रहे है और उस वेबसाइट की request किसी सर्वर पर जा रही है याने वे Server-Side Programming साइट है और यह PHP भी इसी तरह का Server-Side Programming language है

PHP को Scripting language भी कहा जाता है PHP Full Form Hypertext Preprocessor है लेकिन इसका Original name Personal Home Page है PHP को 1994 में Rasmus Lerdorf ने design किया था

PHP लगबघ सभी Operating System पर Support करता है जैसे की Windows,Linux,Unix,Mac OSX इसके अलावा यह सभी टाइप के Server के साथ compatible होते है जैसे की Apache or IIS .etc वर्तमान या भविष्य में जभी आप PHP language के जरिये कोई Code लिखोगे तो उसे .php नाम के Extension के साथ Save करना अनिर्वाय है

 

PHP Full Form – PHP का Full Form क्या है

यदि आप PHP में काम करना चाहते तो आप को कुछ basic other language के बारे में पता होना जरूरी है जैसे की वैसे तो उतना Requirement नहीं है लेकिन अगर आप को इन languages की जानकारी होगी तो आप को PHP पर Work करना आसान होगा जैसे की

  • HTML
  • CSS
  • Java script (optional)

PHP बहोत लोकप्रिय भाषा है और यह दुनिआ भर सब से ज्यादा इस्तिमाल होने वाली Programming language और इसका मुख्य कारन यह है की PHP read करना आसान है और PHP के मदत से आप AtoZ Web Application बना सकते है जहा आप को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है इसके अलावा PHP Free है जिसे आप इंटरनेट से आसानी से Download कर सकते है और free of Cost इस्तिमाल कर सकते है

 

PHP से क्या – क्या कर सकते है 

PHP Full Form

  • PHP के मदत से आप बहोत सारे काम कर सकते है जैसे की HTML,CSS से आप Static Website बना सकते है तो उस Static Website को Dynamic में PHP के मदत से Convert कर सकते है
  • PHP से डेवलपर create, open, Read Write, delete and close जैसे बटन बना कर उन्हें किसी Script के साथ Execute कर सकता है
  • PHP से आप Site का Database भी handleकर सकते है जैसे की add ,Delete ,Modify.etc
  • PHP से केवल Html नहीं तो आप उस से Images, Flash, Text, Pdf, XHTML और XML का भी Output निकाल सकते है
  • PHP के मदत से उपयोगकर्ता client /server application ,Students Registration,Online Course, Online Shopping Cart, Chat Room  जैसे तमाम Online Web Application, vendor E commerce Sites बना सकते है

 

Disclaimer

आज हम ने PHP Full Form क्या है ? PHP क्या होता है PHP के कितने सारे features है यह बताने की कोशिश की है जहा उम्मीद है आप को full Form PHP के साथ PHP के important भी आप को पता चला होगा यदि आप को हमारा यह PHP का Full Form क्या है लेख पसंत आया हो तो इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ जरूर शेयर करे क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत मौलयवन है

Leave a Comment