How to Cancel Amazon Order in Hindi

How to Cancel Amazon Order- यदि कोई ग्राहक दुनिआ के नंबर 1 E-commerce Website Amazon से कोई Product आर्डर करते है लेकिन कुछ समय बाद तथा दिनों बाद उस ग्राहक को लगता है की जो Product उन्होंने amazon से Order किया है वे उनके के लिए Suitable नहीं है तो वे उस product के डिलेवरी होने के पहले Order को कभी भी Cancel कर सकते है

 

how to Cancel Amazon Order

 

How to Cancel Amazon Order in Hindi

How to Cancel Amazon Order- जैसे की हम सभी को पता है की Amazon.com एक E-commerce वेबसाइट है जिस ने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन marketplace की सुविधा उपलब्ध कर के दी है जहा Seller आपने Product की Listing करते है और Buyer अपने अनुसार उन Product को खरीद लेते है और इसमें Amazon केवल management का Role निभाता है याने Online market place सम्बंधित Seller और buyer को होने वाले हर परिशानी का समाधान Amazon के पास होता है

इसके आलावा Product Delivery, Online Support ,Refund ,return जैसे सारे कामकाजों की जिम्मेदारी Amazon की होती है यहाँ अगर किसी Seller ने Defective product List किया है और यह Product किसी ग्राहक को डिलेवर हुआ है तो उसकी जिम्मेदारी लेते Amazon उस Product को निशुल्क राशि के साथ Return करने की सुविधा भी ग्राहक को उपलब्ध करवाती है

लेकिन Amazon का Interface थोड़ा तकनीकी होने वजह से बहोत से ग्राहकों को यह समझ नहीं आता है की Amazon के Order’s Refund ,Return या Cancel कैसे करते है तो आज हम आप को Amazon Refund ,return के साथ product cancel कैसे करते है यह बताने की कोशिश करेंगे यदि आप को भी “How to Cancel Amazon Order ” यह हिंदी में जान ना है तो इस लेख को आखिर तक पढ़े और इसपर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे क्यों की आप की प्रतिक्रिया हमारे लिए बहोत महत्वपूर्ण है

 

Refund ,Return Amazon Policy In Hindi 

यदि कोई ग्राहक Amazon से कोई Product order करता है जिसके बाद वे प्रोडक्ट location के अनुसार किसी भी Address पर 7 से 8 दिनों के भीतर डिलेवर होता है यदि कोई Amazon का prime member है तो उन्हें Order के Second Days में ही Product मिलता है

जिसके बाद अगर वे product ग्राहक के अनुसार ना हो या ग्राहक उस प्रोडक्ट से संतुष्ट नहीं है तो वे 10 दिनों के अंदर उस प्रोडक्ट को फिर से Amazon को return कर सकता है जहा ग्राहक को केवल Amazon के Return Policy के Step को follow करते अपने Product को return करना होता है जिसके बाद Amazon उस product के जितने भी पैसे आप ने उन्हें दिए थे वे Refund कर देंगे

आज का लेख खास Amazon Order cancellation पर है जिसके वजह से Refund और Return पर हम समय गंवाना नहीं चाहते है यदि आप को Amazon return,refund के बारे में जान ना है तो हमे निचे कमेंट करे हम Amazon return,refund policy पर जरूर पोस्ट पब्लिश करेंगे

 

Amazon return

 

How to Cancel Amazon Order 

Amazon से Order cancel होने के बहोत Reasons है जैसे की यदि किसी ग्राहक को प्रोडक्ट पसंत नहीं आया तो वे Order किये प्रोडक्ट को cancel करते है इसके अलावा अगर समान प्रोडक्ट किसी और seller के पास सस्ते में बिक रहा है तो वे उस आर्डर किये प्रोडक्ट को cancel कर के दूसरे सेलर से product Buy करते है

ऐसे भी बहोत ग्राहक होते है जो बस Time pass के लिए कोई product Order करते है फिर उसे cancel करते है तो अगर देखा जाये तो Amazon से Product cancel होने के पीछे कोई मुख्य कारन नहीं है ग्राहक किसी भी Reason से यहाँ Order cancel कर सकते है और उसकी पूरी सुविधा Amazon Team ने दे रखी है लेकिन बहोत से ग्राहक को इस सुविधा का उपयोग कैसे करे यह पता नहीं होता है जिसके वजह से वे इस सुविधा का उपयोग ले नहीं पाते है तो चले आज के पोस्ट में हम जाने How to Cancel Amazon Order

 

Amazon par Diye order ko kaise cancel Kare 

Aamzon par Diye order ko cancel Karane ke liye Pahale aapne Amazon Account me login Kare Jiske bad niche Diye step Ko follow kare (How to Cancel Amazon Order)

 

1) यदि आप ने Amazon से कोई Product Order किया है और आप को उसे Cancel करना है तो Mobile Amazon App में दिए 3 LINE पर Click कर के Your Order button पर क्लिक करे

2) Order button पर क्लिक करने के बाद आप को वे प्रोडक्ट दिखाई देंगे जिसे आप ने आर्डर किये है जैसे की निचे दिए  image में आप देख सकते है हम ने एक मोबाइल आर्डर किया है जो डिलेवरी के लिए Amazon से निकला है लेकिन हमे उस Order को cancel करना है | पर यहाँ ऐसा कोई विकल्प दिया नहीं है जिसके मदत से हम हमारे प्रोडक्ट का आर्डर cancel कर सकते है

 

yuyu

 

तो ऐसे में आप को 3 Line Menu पर आना है जहा Scroll down करते करते आखिर तक आना है जहा आप को अंत में Contact Service नाम का विकल्प दिखाई देगा जहा आप को उसपर क्लिक करना है होगा

 

amazon par order cancel kaise kare

 

3) जैसे ही आप Contact Service बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आप के सामने आप का आर्डर किया प्रोडक्ट दिखाई देगा अब Scroll down कर के पेज के आखिर में आये जहा आप को Contact Us नाम का एक विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

 

amazon par order cancel kaise kare

 

4) Contact Us बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने और विंडो ओपन होगा जहा आप को पूछा जायेगा की आप किस regarding Amazon को Contact करना चाहते है तो यहाँ Call customer Service विकल्प पर क्लिक करे

5) जिसके बाद Amazon का नया Page Load होगा तबतक इंतजार करे जिसके बाद आप के सामने जो पेज लोड होगा उसमे आप को Order regarding तमाम विकल्प दिखाई देंगे जहा आप को First Option (My Order) पर क्लिक करना है

6) My Order पर क्लिक करने के बाद आप के सामने फिर से कुछ विकल्प दिखाई देंगे जहा Cancel or Update My order पर क्लिक करे

 

amazon par order cancel kaise kare

7) जिसके बाद आप के सामने वे सारे प्रोडक्ट दिखाई देंगे जो आपने order किये है अब इसमें से आप को कौनसा Product Cancel करना है उसपर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आप के सामने उस प्रोडक्ट का सारा details Show होगा जहा आप को निचे एक Continue to Customer Service नाम का बटन दिखाई देगा उसपर क्लीक कर दिजिये

8) Continue बटन पर क्लिक करने के बाद निचे अपना कांटेक्ट नंबर टाइप करे जिसके बाद Call Me बटन पर क्लिक कर दीजिये

जैसे ही आप Call me बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही Amazon customer Support से आप को कॉल आएगा जहा हिंदी भाषा का चुनाव करे और उन्हें अपने प्रोडक्ट cancellation के बारे में बताये जिसके बाद वे ऑनलाइन आप का आर्डर किया product Cancel कर देंगे

 

call me now

 

conclusion

आज के लेख में हम ने जाना की कैसे आप Amazon से Order किये Product को cancel कर सकते है इसके अलवा हम ने Aamzon Refund ,Return की बेसिक जानकारी भी प्रदान करने की कोशिश की है

यदि आप को Product cancellation से जुड़े किसी भी तरह की अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप Aamazon Customer care number-1800 3000 9009 पर Contact कर के पता कर सकते है जहा आप को Product Cancel ,Refund ,return ,replacement के सम्बंधित सारे सवालो का जवाब मिल जायेगा…

Leave a Comment