जमीन नापने का फार्मूला से जमीन को कैसे मापा जाता है

जमीन नापने का फार्मूला : जब भी भूमि विवाद उत्पन्न होती है तब हमें लेखपाल की जरूरत पड़ती है, जिसे कई राज्यों में अमीन, मुनीम, मुनीब नाम से भी जानी जाती है जो उस क्षेत्र के नक्शे के जरिये जमीन नाप देते है जिसमें उन्हें jamin napane ka formula के रूप में कड़ी, जरीब, डिसमिल, कट्ठा, गज, हाथ, एकड़ और बीघा की जरूरत पड़ती है।

इन सभी गणितीय माप के अलावा उन्हे ईंच, यार्ड, फुट, गुनिया स्केल, टेप की जरूरत पड़ती है, जिससे वह कुछ ही समय में किसी भी जमीन या खेत को नापकर बता देते है कि किस व्यक्ति का प्लॉट कहाँ से और कहाँ तक है।

देखिये किसी भी तरह के जमीन को नापने के लिए लेखपाल को तीन चीजों की सबसे पहले जरूरत पड़ती है, जिसमें प्रमुख उस एरिया के जमीन का नक्शा, गुनिया स्केल और जरीब शामिल है।

गुनिया स्केल के जरिये वह नक्शा पर उस जमीन के चारों ओर के प्लॉट को बारीक से खेसरा नंबर से नक्शे पर मापते है | उसके बाद जरीब से वह उस जमीन के मुख्य केंद्र से नापते है।

जमीन नापना समझने से पहले हमें जरीब के बारें में समझना होगा, क्योंकि इसी से भूमि क्षेत्र निर्धारित होती है। जरीब लोहे और पीतल का बना हुआ होता है जो लम्बी मापन इकाई होती है।

एक जरीब में पूरे 100 कड़िया होती है जो आपस मे एक-दूसरे के साथ जुड़ी हुई रहती है। एक कड़ी की लंबाई करीब 7.92 इंच होती है,

अगर हम पूरे जरीब की लंबाई की बात करें यह 66 फिट की होती है तो वही यह मीटर में 20 और गज में 22 गज की लंबाई वाली मापन यन्त्र यानि सामाग्री होती है।

जब आपको गुनिया स्केल, नक्शा और जरीब देखने का समझ हो जाती है तब आप काफी हद तक इसके बारीकियों को समझ सकते है।

देखिये जमीन मापने का कई यूनिट होती है बीघा, एकड़, हैक्‍टेयर, ईंच, फुट, गज प्रमुख शामिल होती है। इसी के जरिये उस प्लॉट का एरिया और नक्शा बनाई जाती है।

 

जमीन नापने का फार्मूला – Jamin Napane ka Formula

 

नापने का फार्मूला

 

अपने खेत को नापने के लिए आपको जमीन को नापने का सूत्र पता होना जरुरी है। इस समय बहुत सारे लोगो के पास अपना खेत, प्लाट या जमीन है

पर सबको जमीन नापने का फार्मूला नहीं पता, अगर आप भी उन लोगो में से एक है जो इंटरनेट पर जमीन नापने का फार्मूला (सूत्र): मात्रक एवं क्षेत्रफल कैसे निकाले ? के बारें में सर्च कर रहें है तब आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

 

जमीन को नापने का फार्मूला क्या है ?

किसी भी तरह के प्लॉट को मापने से पहले आपको कई लम्बाई मापने के यूनिट्स के बारें में जानना होगा, क्योंकि आप इसी के जरिये उसका लम्बाई गुणा चौड़ाई करके उस प्लॉट का क्षेत्रफल निकाल सकते है। कोई भी खेत या जमीन हमेशा त्रिभुज, चतुर्भुज, वृत्त अथवा बहुभुज आकार का नक्शा पर बनी हुई रहती है,

जिसमें 2 से अधिक छोड़ होती है जो अलग-अलग तरह के भुजाओं को बनाती है। हम आपको जमीन नापने के तरीका बताने से पहले जमीन की लंबाई, चौड़ाई और क्षेत्रफल नापने के मात्रक के बारें में बताने जा रहें है, जिससे आप बेहतर ढंग से समझ सकते है।

 

लम्‍बाई मापने के मात्रक

नीचे हम जमीन के लम्बाई मापने का कई मात्रक का लिस्ट दे रहें है, जो एक-दूसरे से परस्पर समान है।

1 मीटर =
  • 39.3701 इंच
  • 100 सेंटीमीटर
1 गज =
  •  36 इंच
  • 0.91 मीटर
1 हाथ =
  • 18 इंच
  • आधा गज
  • 0.4572 मीटर
1 गट्ठा =
  • 99 इंच
  • 2.75 गज
  • 2.5146 मीटर
  • 5.5 हाथ
1 जरीब =
  • 1980 इंच
  • 55 गज
  • 50.292 मीटर
  • 110 हाथ
  • 20 गट्ठा
1 फर्लांग =

 

  • 19800 इंच
  • 220 गज
  • 40 लट्ठे

 

कृषि में क्षेत्रफल मापने के मात्रक

नीचे में जितने भी तरह के जमीन का क्षेत्रफल नापने का यूनिट दिया गया है वह सभी भारत के विभिन्न राज्यों में प्रयोग में लाई जाती है। किसी भी तरह के जमीन नापने का फार्मूला के रूप में लंबाई गुना चौड़ाई का ही प्रयोग की जाती है।

1 वर्ग गज =
  • 1296 वर्ग इंच
  • 0.8361 वर्ग मीटर
1 उनवांसी =
  • 24.5025 वर्ग इंच
  • 0.17015625 वर्ग फुट
1 कचवांसी =
  • 20 उनवांसी
  • 490.05 वर्ग इंच
  • 3.403125 वर्ग फुट
  • 0.378125 वर्ग गज
  • 0.316160 वर्ग मीटर
1 बिस्वांसी =
  • 20 कचवांसी
  • एक वर्ग गट्ठा
  • 9801 वर्ग इंच
  • 68.0625 वर्ग फुट
  • 7.5625 वर्ग गज
  • 6.3232 वर्ग मीटर
1 बिस्सा =
  • 20 बिस्वांसी
  • 20 वर्ग गट्ठा
  • 196020 वर्ग इंच
  • 1361.25 वर्ग फुट
  • 151.25 वर्ग गज
1 कनाल =
  • 20 मरला
1 कच्चा बीघा =
  • 6 2/3 बिस्से
  • 1008 वर्ग गज
  • 3 वर्ग फुट
  • 843 वर्ग मीटर
  • 0.0843 हैक्टेयर
  • 0.20831 एकड़
1 पक्का बीघा =
  • 1 वर्ग जरीब
  • तीन कच्चे बीघे
  • 20 बिस्से
  • 27225 वर्ग फुट
  • 3025 वर्ग गज
  • 2529 वर्ग मीटर
  • 0.625 एकड़
  • 0.253 हैक्टेयर
  • 5 कनाल
  • 100 मरला

 

जमीन के एकड़ और हेक्टेयर नापने के मात्रक

एकड़ और हेक्टेयर मापने का एक मात्रक है जो बड़ी प्लॉट को मापने में काम में ली जाती है, लेकिन जहाँ का प्लॉट छोटा होता है उसे हमेशा जरीब, कड़ी और फीट में ही मापी जाती है। नीचे आपको इन दोनों मात्रक का अलग-अलग मात्रक के बराबर का सूत्र बताई गई है।

1 एकड़
  • 4840 वर्ग गज
  • 4046.8 वर्ग मीटर
  • 43560 वर्ग फुट
  • 0.4047 हैक्टेयर
  • 1.6 बीघा
  • 8 कनाल
  • 160 मरला
1 हैक्टेयर
  • 2.4711 एकड़
  • 3.95 बीघा
  • 11960 यार्ड
  • 10000 वर्ग मीटर

 

मीटर पैमाना की जानकारी (Meter Scale)

मीटर पैमाना के अंतर्गत इनकी संख्या 7 है, जिन्हें  मिलीमीटर, सेन्टीमीटर, डेसीमीटर, मीटर, डेकामीटर, हेक्टोमीटर, किलोमीटर में मापा जाता है। इनमे से सबसे छोटा मिलीमीटर सबसे बड़ा किलोमीटर है।

1 हेक्टेयर 10000 वर्ग मीटर = 2.47 एकड़
1 एकड़ 6 बीघा ( राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड)
1 कच्चा बीघा 17424 sq फीट = 1618.74 वर्ग मीटर
1 एकड़ 4 बीघा ( उत्तर प्रदेश पंजाब और राजस्थान)
1 पक्का बीघा 27225 sq फीट = 2529.28 वर्ग मीटर
1 बीघा 20 बिस्वा
1 डिसमिल 40.46 वर्ग मीटर

 

बीघा के कुछ अलग राज्यों में मानक मान

1 बीघा =

 

  • 2500 वर्ग मीटर (राजस्थान)
  • 1333.33 वर्ग मीटर (बंगाल)
  • 14,400 वर्ग फ़ीट (आसाम)
  • 2529.2 वर्ग मीटर (बिहार)
  • 13.9 रोपनी

 

किसी भी जमीन को नापने के लिए उसका नक्शा बनाना जरुरी है। नक्शा बनाने के लिए आपको जमीन की भुजाओ का नाप लेना होगा।

सभी भुजाओ का नाप लेने के बाद आपको एक कागज़ पर उस जमीन का नक्शा बनाना होगा। यदि आपके पास अपनी जमीन का नक्शा मौजूद है तो आप उस नक़्शे की मदद से अपनी जमीन को नाप सकते है।

अब हम यहाँ तक तो सारी यूनिट्स के बारें में जान चुके है अब हम इन सभी के प्रयोग करके जमीन नापने का तरीका के बारें में जानने वालें है।

भारत के विभिन्न राज्यों में खेत अर्थात भूमि मापन के लिए क्षेत्रीय लोगो द्वारा अपने अनुसार गज, हाथ, गट्ठा, जरीब, बिस्‍सा, बिस्‍वॉनसी, बीघा, एकड, हैक्‍टेयर आदि मात्रकों का प्रयोग किया जाता है।

हालाँकि सरकारी कार्यालयों से अपनी जमीन की माप देखनें के लिए जब हम इंतखाप, खसरा, खतौनी आदि निकलवाते है, तो उसमें भूमि की माप हेक्टेयर या एकड़ में दी गयी होती है।

ऐसे में किसानों को समझनें में काफी परेशानी होती है और उन्हें इसके लिए किसी अन्य व्यक्ति की सहायता लेनी पड़ती है

आगे जो हम आपको स्टेप्स बताने जा रहें है उसका प्रयोग करके आप Formula for measuring land के बारें में जान सकते है और किसी भी प्रकार के जमीन को आसानी से नापा जा सकता है। इसके लिए आपके पास नक्शा, गुनिया स्केल, जरीब या फीता का होना आवश्यक है।

 

जमीन नापने का फार्मूला से जमीन को कैसे नापे ? Ground measurement formula

हम आपको नीचे नक्शे से जमीन नापना के बारें में बता रहें है, जिससे आप उस उदाहरण को देखकर अच्छे से समझ सकते है कि आखिर इसे मापा कैसे जाता है जिसे लेखपाल, अमीन काफी आसानी से कर लेते है तो वही सामान्य लोगों के लिए बड़ी मुश्किल हो जाती है।

 

नापने का फार्मूला से जमीन को कैसे नापे

 

आप ऊपर दी गई एक जमीन का प्लॉट देख सकते है कि यह चतुर्भुज के आकार का प्लॉट है, जिसका चारों कोनों की लंबाई अलग-अलग है आप इस एक्जाम्पल को देखकर काफी हद तक अपना जमीन को नापने के बारें में समझ सकते है।

  1. सबसे पहले आपको प्लॉट का औसत लम्बाई निकाल लेना है, ऊपर में आप इसकी लम्बाई 200 फीट और 240 फीट देख सकते है। इसका औसत लम्बाई निकालने के लिए उन दोनों लम्बाई को आपस में जोड़ लेनी है।

इस तरह यह 440 फीट होती है। अब हमें प्राप्त उत्तर को 2 से भाग देना है, जिसके बाद यह 220 फीट आती है जो इस प्लॉट का औसत लम्बाई है।

Average Length 

  • 220Ft. + 240Ft.
  • 440Ft.
  • 440/2Ft.
  • 220Ft. औसत लम्बाई
  1. ठीक इसी तरह हमें औसत चौड़ाई भी निकालना होगा, उदाहरण में यह 140 फीट और 120 फीट है जिसे आपस में जोड़ने पर 260 फीट आती है जिसमें 2 से भाग देने पर 130 फीट इस प्लॉट की औसत चौड़ाई है।

Average Width 

  • 140Ft. + 120Ft.
  • 260Ft.
  • 260/2Ft.
  • 130Ft. औसत चौड़ाई
  1. अब हमें प्लॉट का क्षेत्रफल निकालने के लिए इसका फार्मूला का इस्तेमाल करना होगा जो औसत लम्बाई X औसत चौड़ाई होती है। इस तरह यह Average = Length X Width होती है। जमीन नापने का इस फार्मूला पर करने पर इस प्लॉट का क्षेत्रफल कुछ इस तरह आती है।

Average

  • Length X Width
  • 220Ft. X 130Ft.
  • 28600 वर्गफीट (प्लॉट का क्षेत्र)
  1. अब बात आती है कि आपके क्षेत्र में जमीन को किस इकाई में मापी जाती है यानि अगर आपका प्लॉट कट्ठा में है तब आपको नेट पर या फिर ऊपर में बताई गई सारणी में यह देखना है कि आपके यहाँ 1 कट्ठा में कितना वर्ग फीट होती है। अगर हम बिहार की बात करें तो यहाँ 1 काठा में 1361ft2 होती है। इसी को आगे अपने हिसाब में बढ़ाते है तब,
  2. आपके प्लॉट का जितना भी क्षेत्रफल आती है उसे काठा या एकड़, बीघा के साथ भाग दे देनी है हम यहाँ बिहार के नियम को लेकर चलते है तब हमारा जवाब कुछ इस तरह आएगी: –

एरिया का क्षेत्रफल

  • 1 Katha = 1361वर्गफीट (बिहार)
  • 28600 वर्गफीट / 1361 वर्गफीट
  • 21.0139 काठा

इस तरह आप किसी भी प्लॉट के लम्बाई और चौड़ाई को पता करके उसका क्षेत्रफल और काठा, बीघा या एकड़ में बड़ी ही आसानी से निकाला जा सकती है,

लेकिन तब क्या होगा जब आपका जमीन चतुर्भुज आकार का नही होकर किसी और आकर में हो? इसके लिए आप नीचे दिया गया अलग-अलग आकार के फार्मूला से निकाल सकते है।

  • सामान्य त्रिभुज का क्षेत्रफल = 1/2 x आधार x ऊंचाई
  • वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा × भुजा
  • आयत का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई
  • समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल = [(आधार + आधार 2) x ऊंचाई]/2

 

अगर आपके जमीन का क्षेत्रफल नही पता है तब आपको फीट या जरीब की सहायता से उसे माप लेना होगा, उसके बाद उसका नक्शा बनाकर ऊपर में दी गई जमीन नापने का फार्मूला का इस्तेमाल करके अपने प्लॉट का एरिया के बारें में पता लगा सकते है।

अगर किसी भी तरह के आपके भूमि के साथ भूमि विवाद है तब आपको किसी लेखपाल यानि अमीन की सहायता लेनी चाहिए।

 

मोबाइल से जमीन कैसे नापते है जाने सरल तरीका

अपने मोबाइल फ़ोन जमीन का माप लेने के लिए इसमें एक एंड्राइड एप्प इनस्टॉल करना पड़ेगा। इसके बाद आप अपने हाथ में मोबाइल ले लीजिए

और अपने खेत का एक चक्कर लगा दीजिए तो आपकी मोबाइल जो है यह बता देगी कि आपका खेत कितने एकड़ है यह पूरा आंकड़ा जो होता है एकदम एक्यूरेट होता है। जमीन नापने का फार्मूला app

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Geo Area – GPS Area Calculator को इन्स्टाल करके ओपेन करना होगा और मोबाइल इंटरनेट के साथ जीपीएस को ऑन रखें।
  2. अब आपको उसके सेटिंग में जाकर Area Units में अपने क्षेत्र का मापन इकाई को सेलेक्ट करें और आप जमीन किस मानक में मापना चाहते है उसे भी सेलेक्ट करके सेव करें।
  3. फिर एप में बैक होने पर आपको त्रिभुजाकार जैसा आइकॉन दिखाई देगी, जिसपर क्लिक कर Use the GPS ऑप्शन को सेलेक्ट करना है आगे उस जगह पर खड़े हो जाएँ जहाँ से प्लॉट नापना है और + (प्लस) वाली आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपको अपने खेत, प्लॉट के चारो ओर अच्छी तरह से चक्कर लगाना है, जिस तरह आपके प्लॉट का लम्बाई और चौड़ाई हो। यहाँ एक चीज का ध्यान रखें कि जहां-जहां भी आपको मोड़ना रहेगा वहां पर यह जो प्लस (+) का निशान बना हुआ है उस पर क्लिक करके जाएँ।
  5. फिर प्लॉट के चारों ओर चक्कर लगाने के बाद आपने जिस जगह से इसकी शुरुआत किए थे वहाँ आकार खड़े होकर रुक जाएँ।
  6. फिर स्टॉप एरिया पर आने के बाद आपके जमीन का वास्तविक माप आपके द्वारा पहले से सेलेक्ट किया गया यूनिट में दिखाने लगेगा कि आपने जिस एरिया की चारों ओर चक्कर लगाएँ है वह कितना एकड़, बीघा, काठा, फीट इत्यादि है।

 

इस तरह आप किसी भी तरह के जमीन को बड़ी ही आसानी से नाप सकते है अगर आपको एरिया नापने में हिसाब करने में गलती हो जा रही है तब आप एरिया कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते है, जिसमें आपको हर तरह के मापन इकाई को एक दूसरे मापन इकाई में आसानी से कन्वर्ट कर सकते है।

 

Ground measurement formula

 

Area Calculator

 

Ground measurement formula FAQ’s

Q. जमीन नापने का फार्मूला | Uttar Pradesh

अगर आप उत्तरप्रदेश के निवासी है तब आपको ऊपर में दिया गया सूत्र का प्रयोग करके 1 bigha in square feet uttar Pradesh को उस प्लॉट के लम्बाई X चौड़ाई का क्षेत्रफल निकाल कर 27,000 sq ft के साथ भाग दे देना है

और जो जवाब आयेगी वह आपका प्लॉट कितना बीघा है वह दर्शाती है अगर आपको काठा में जवाब चाहिए तब आपको 1361 वर्गफीट के साथ प्लॉट के क्षेत्रफल से गुणा कर देना होगा जो जमीन का कट्ठा के बारें में बताती है।

Q. जमीन नापने का फार्मूला राजस्थान

राजस्थान के लोग ऊपर में दी गई फार्मूला का प्रयोग करके अपने प्लॉट को बीघा में निकालने के लिए उस जमीन का क्षेत्रफल में 27225 वर्गफीट से भाग देना होगा और जो जवाब आयेगी वह प्लॉट कितना बीघा में फैली हुई है वह बताती है। किसी और मात्रक में जानने के लिए गूगल पर उस मात्रक के बारें में अपने राज्य का नाम लगाकर सर्च कर सकते है।

Q. लेखापाल जमीन कैसे नापते है?

अमीन/पटवारी/लेखापाल जमीन मापने के लिए जरीब, गुनिया स्केल और नक्शा का इस्तेमाल करते है जरीब एक जंजीर होती है जिसकी लम्बाई 66 फिट होती है जिसे लट्ठे में कन्वर्ट करे तो एक जरीब में 4 लट्ठे है इसी के आधार पर पटवारी जमीन नापते है। इसके लिए वह पहले से निर्धारित पॉइंट से जरीब से नापते हुये प्लॉट की ओर आते है।

Q. एक बीघा जमीन नापने का तरीका

आपके पास अगर एक बीघा का प्लॉट है और उसे किसी और मात्रक में जानना चाहते है कि वह कितना काठा या फीट है तब आपको लम्बाई गुणा चौड़ाई करके अपने राज्य में उस यूनिट बराबर कितना आती है उसके साथ भाग देना होगा और जो जवाब निकालकर आयेगी वह आपका आन्सर होगा।

Q. जमीन नापने का एप्स कौन सा है?

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर इसकी बहुत सारी एप है, लेकिन लोगों द्वारा सबसे ज्यादा GPS Fields Area Measure, Area Calculator for Land, Land Calculator, Mobile se jamin napna | Map Area Calculator और Area Calculator को डाउनलोड किया गया है।

 

Conclusion

इस लेख में आपने जमीन नापने का फार्मूला से जमीन को कैसे नापे के बारें में जाना। आशा करते है आप मोबाइल से जमीन कैसे नापते है की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर सबके साथ इसे शेयर अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस लेख को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

 

Leave a Comment