jio apn settings se Jio ka internet Speed badhana Sikhe

jio apn settings में कुछ मुख्य बदलाव कर के आप जिओ फोन की नेट स्पीड बढ़ा सकते है बस उसके लिए आप को यह पता होना चाहिए की मोबाइल में जिओ APN की Setting कैसे करे |

और यदि आप को यह पता नहीं है तो बेशक आज के लेख में हम यह पूरा टॉपिक कवर करने वाले है जहा आप को जिओ APN सेटिंग संबंधित सभी सवालो जवाब प्राप्त होंगे

यदि आप भी अपने जिओ फोन की स्पीड बढ़ाना चाहते है तो इस लेख को शुरवात से लेकर अंत तक जरूर पढ़े जहा आप को बहोत हेल्पफुल जानकारी प्राप्त होगी तो चले शुरू करते है

 

jio apn settings se Jio ka internet Speed badhana Sikhe

 

jio apn settings se Jio ka internet Speed badhana Sikhe

जिओ जैसे Airtel, Vodafone, Idea जैसे सभी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी अपने उपभोक्ता के लिए APN (access point) प्रदान करती है

जिसके मदत उपभोक्ता अपने एरिया से नज़दीकी अपने ऑपरेटर के Access point से कनेक्ट हो सकते है | यह सब सेटिंग मोबाइल आटोमेटिक होती है उपभोक्ता को कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है

शायद आप को पता होगा पहले पुराने मोबाइल में जभी भी हम मोबाइल में पहले दफा 2G नेट शुरू करते थे | तभी हमे कस्टमर केयर में कॉल कर के GPS Setting एक्टिवेट करने के लिए बोलना पड़ता था

जिसके बाद हमारे मोबाइल में एक मैसेज के द्वारा फोन का GPS एक्टिवेट किया जाता था उसके बाद हमारे फोन में इंटरनेट शुरू होता था |

याने उस समय उस मैसेज में APN की पूरी सेटिंग होती थी जिसे हमे Accept करना होता था | और अभी भी उसी तरह से इंटरनेट एक्टिवेट किया जाता है बस फरक यह है की अभी सब Automatic होता है

आप निचे दिए इमेज में देख सकते है APN किस तरह से काम करता है | जहा मुख्य सर्वर से नेट को आगे भेजा जाता है और वह से ISP (internet Service Provider) की शुरवात होती है

और यह ISP हम उभोक्ता को नेट सर्विस प्रदान करती है जिसे हम Wan or Lan, Vlan के रूप में भी जान सकते है और मोबाइल उपभोक्ता के लिए APN प्रदान किया जाता है जो वायरलेस तरीके से कंपनी से कनेक्ट होते है

 

JIo Net

 

Jio me APN Setting kaise change kare in Hindi

मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने के लिए एपीएन (एक्सेस प्वाइंट) सेटिंग्स प्रदान करती हैं।

हालाँकि, हर कंपनी का अपना यूनिक एक्सेस पॉइंट और लगभग एक ही इंटरनेट कॉन्फ़िगरेशन होता है।

जहा Reliance Jio APN का Configuration का नाम ‘Jionet‘ है। जिओ का कोई भी उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन पर आसानी से Reliance Jio APN बना सकते है

तथा उसे चेंज कर सकते है और आज हम आप को यही बताने वाले है की jio apn settings में कुछ मुख्य बदलाव कर के आप जिओ फोन की नेट स्पीड कैसे बढ़ा सकते है

 

डिफ़ॉल्ट जिओ APN सेटिंग 

जैस की हम ने आप को शुरवात में ही कहा था की जिओ अपने उपभोक्ता के लिए जिओ APN Settings प्रदान करती है जिसके मदत से उपभोक्ता अपने मोबाइल में इंटरनेट की सेवा का लाभ उठा सकता है

तो यदि आप को उस सेटिंग को मोबाइल में देखना है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर के जिओ के डिफ़ॉल्ट APN सेटिंग को देख सकते है यह एक डिफ़ॉल्ट सेटिंग है जिसे हमे फ़ास्ट इंटरनेट के लिए चेंज करना होगा

 1  सब से पहले मोबाइल के Setting में जाये

 2  सेटिंग में आप को Mobile Network” या “Sim & Network का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

 3  अब वही आप को Access point का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करे

 4  AP पर क्लिक करने के बाद वह jio 4G नाम का Access point होगा उसपर क्लिक करे जहा आप को डिफ़ॉल्ट जिओ APN सेटिंग दिखाई देगी जो कुछ इस तरह से होगी

  • Connection Name: Internet
  • APN (Access Point): Jionet
  • Server: www.google.com
  • Authentication Type: PAP
  • APN Type: default
  • APN Protocol: IPv4/IPv6
  • APN Roaming Protocol: IPv4/IPv6
  • Bearer: LTE

यह एक डिफ़ॉल्ट सेटिंग है जिसे आप Manually चेंज भी कर सकते है लेकिन चेंज करते समय यहाँ कुछ भर ने कुछ नहीं होने वाला है

यदि आप यहाँ अपने मन से कुछ भी भर देते है तो जो चालू नेट है वो भी बंद हो जायेगा | वो बात अलग है की आप इसे फिर से रिसेट कर सकते है

फिर भी यदि आप को नहीं पता है की फ़ास्ट नेट के लिए आप को यहाँ क्या डालना है तो निचे दिए स्टेप को जरूर फॉलो करे

 

फ़ास्ट नेट के लिए जिओ APN सेटिंग चेंज करे (2021)

 1  सब से पहले मोबाइल के Setting में जाये

 2  सेटिंग में आप को Mobile Network” या “Sim & Network का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

 

ttt

 

 3  अब वही आप को Access point का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करे वही ऊपर 3 डॉट विकल्प बटन होगा वह क्लिक कर के reset Access point कर दिजिये

जिसके बाद आप का AP रिसेट होगा अब उस पर क्लिक कर के निचे दिए Configuration के अनुसार सभी विकल्प भर दिजिये

यहाँ नाम से लेकर हर एक सेटिंग जैसे निचे दी है वैसे ही रखे | क्यों की यहाँ दिए हर एक पॉइंट बहोत important है

APN settings for high speed internet 2021

  • NAME : Jio NET
  • APN : jionet
  • PROXY : Not Set
  • PORT : Not Set
  • USERNAME : Speed.Net
  • PASSWORD : Not Set
  • SERVER : www.google.com
  • MMSC : Not Set
  • MMS PROXY : Not Set
  • MMS PORT : Not Set
  • MCC : ( DO NOT CHANGE IT )
  • MNC : ( DO NOT CHANGE IT )
  • AUTHENTICATION TYPE : PAP
  • APN TYPE : ( DO NOT CHANGE IT )
  • APN PROTOCOL : IPv4/IPv6
  • APN ROAMING PAROTOCOL : IPv4/IPv6
  • BEARER : LTE
  • MNO TYPE : None
  • MNO VALUE : Not Set

यह सब Configuration करने के बाद सेटिंग को SAVE कर लीजिये जिसके बाद आप के JIO स्पीड को एक बार चेक कर लीजिये

जो आप को एक शॉकिंग रिजल्ट प्रदान करेगा | मोबाइल में इंटरनेट चेक करने के लिए आप SpeedTest वेबसाइट पर विजिट कर सकते है

 

जिओ APN सेटिंग संबंधित सवाल जवाब

Q. APN सेटिंग को चेंज करने से जिओ फोन में इंटरनेट दुगना होगा ?
जी नहीं यदि आप APN सेटिंग चेंज करते है तो स्पीड increase होगी ना दुगनी होगी

Q. डिफ़ॉल्ट जिओ APN सेटिंग को डिलीट करने से नेट बंद होगा क्या ?
यदि आप डिफ़ॉल्ट जिओ APN सेटिंग डिलीट करते है तो कुछ मिनिटो में फिर से डिफ़ॉल्ट APN सेटिंग बन जाती है इसका मतलब यदि आप से APN डिलीट होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है

Q. जिओ में गलत APN value डालने से क्या होगा ?
यदि आप value डालते है तो home page लोड नहीं होगा इसीलिए सही वैल्यू डाले डिफ़ॉल्ट सेटिंग रखे

Q. यह APN सेटिंग सभी मोबाइल ओपेरटर के लिए है ?
जी नहीं यह सेटिंग केवल जिओ उपभोक्ता के लिए है यदि आप को आईडिया ,वोडाफोन ,एयरटेल की APN सेटिंग चाहिए तो निचे कमेंट में बता दिजिये

आज के लेख में हम ने jio apn settings से जिओ फोन में इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये यह जाना और उम्मीद करते है की आप को यह पोस्ट पसंत आया होगा |

यदि आप को इस पोस्ट सम्बंधित कोई भी परेशानी है तो निचे कमेंट बताना जिस पर हम जरूर रिप्लाई देंगे | धन्यवाद

2 thoughts on “jio apn settings se Jio ka internet Speed badhana Sikhe”

Leave a Comment