हम सभी को पता है की भारत में Reliance Jio का नेटवर्क बहोत लोकप्रिय है और उसका मुख्य कारन सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान्स और फ्री Jio caller tune है
क्यों की आज कल इंटरनेट बहोत तेज़ी से बढ़ रहा है और यह अब गावों गावों में पोहच रहा है जिसके वजह से शहरों के उपभोक्ता के साथ गांव के उपभोक्ता भी इंटरनेट का फायदा ले पा रहे है
और इसका सब से बड़ा प्राधान्य Jio network को जाता है क्यों की जिओ के फ्री इंटरनेट के बाद इंटरनेट टेक्नोलॉजी की भारत में बहोत बढ़ौती हुई है जिसके वजह से आज कल मोबाइल में रिचार्ज न हो तो भी चलेगा लेकिन इंटरनेट जरूर होना चाहिए यह स्थिति है
खैर यह तो इंटरनेट की बात हुई है जिसके बिना रहना संभव नहीं है इसके अलावा Jio अपने उपभोक्ता के लिए Jio caller tune भी फ्री में प्रदान करता है
जिसके बदले हमे किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता है तो इसे हम जिओ के और तोहफा कह सकते है
जहा दूसरे नेटवर्क Caller tune के लिए हर माहिने अपने ग्राहकों के खाते से 15 रुपये या 30 रुपये काट लेती है तो वह जिओ अपने उपभोक्ता को यह सेवा बिलकुल फ्री में प्रदान करती है
Jio phone me jio caller tune kaise Set kare
देखा गया है की बहोत से जिओ उपभोक्ता को jio phone में Jio caller tune कैसे सेट करते है यह पता नहीं है जिसके कारन वे इस फ्री सेवा से वंचित रहते है तो दोस्तों आज के लेख में हम आप के साथ वे तीन तरीके शेयर करने की कोशिश करेंगे जिसके मदत से कोई भी उपभोक्ता बिना तकनीकी नॉलेज के अपने जिओ फ़ोन में Free Jio caller Tune लग सकते है
Jio Saavn Music App से जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करे
Jio Saavn App केवल उन उपभोक्ता के लिए उपलब्ध है जो स्मार्टफोन इस्तिमाल कर रहे है जैसे की Android या I phone क्यों की यह App केवल स्मार्टफोन के लिए बनाये गए है
जिसे इस्तिमाल कर के उपभोक्ता अपने मोबाइल में Offline or Online Song सुन ने के साथ उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है
और और यदि उनमे से कोई Song उस उपभोक्ता को पसंत आता है तो वे उसे डायरेक्ट caller tune सेट कर सकता है तो यह एक Multiple function Application है जो केवल Smart phone पर Run हो सकते है
Download JioSaavn
1) यदि आप स्मार्टफोन उपभोक्ता हो तो सबसे पहले मोबाइल में JioSawan एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लीजिये
2) जिसके बाद उस एप्लीकेशन को ओपन करे जहा फर्स्ट टाइम आप को अकाउंट के लिए पूछेगा यह आप पर निर्भय करता है की आप को अकाउंट क्रिएट करना है या नहीं, इस प्रक्रिया को आप Skip भी कर सकते है
3) जिओ सावन में Successfully एंटर करने के बाद आप के सामने ढेर सारे Song दिखाई देंगे | जिओ के अनुसार यहाँ 55 मिलियन से भी अधिक Song के collection उपलब्ध है जिसमे Hindi, Bhojpuri, Haryanvi, English, Telugu , Marathi Etc का समावेश है
4) अब यहाँ आप अपने अनुसार किसी भी Song को सेलेक्ट करे या Play करे जिसके बाद वह आप को Set as JioTune का विकल्प दिखाई देगा
5) उस बटन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Previews और Set as JioTune | Previews पर क्लिक कर के आप Jio caller tune को सुन सकते है की आप के मोबाइल के लिए वे किस तरह से सेट होगा ,जिसके बाद आप उसे Set as JioTune कर सकते है
6) Jio caller tune सेट करने के बाद आपके मोबाइल पर Activation confirmation एक message आएगा | जिसके बाद आप के मोबाइल पर जिओ कॉलर ट्यून अप्लाई होगा
दोस्तों इस तरीके से आप अपने स्मार्टफोन में Jio Saavn Music App जरीये Free caller Tune Set कर सकते है
SMS सेंड कर के Jio Caller Tunes कैसे लगाए
वैसे तो यह Feature सभी Jio उपभोक्ता के लिए है लेकिन इसका ज्यादातर इस्तिमाल वे उपभोक्ता करते है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है याने वे Normal Phone इस्तिमाल करते है जैसे की जिओ फ़ोन.अदि
यदि आप SMS के द्वारा जिओ फ़ोन के लिए caller tune सेट करना चाहते है तो निचे दिए स्टेप को फॉलो करे जहा हम ने SMS सेंड कर के Jio Caller Tunes कैसे लगाए यह बताने की पूरी कोशिश की है
1) यदि आप SMS के जरीये Jio caller Tune सेट करना चाहते है तो अपने मोबाइल में JT टाइप कर के 56789 पर सेंड कर दिजिये
2) जिसके बाद आप के पास एक मैसेज आएगा जिसमे अलग अलग श्रेणी होगी जैसे की Bollywood, Hollywood, regional इत्यादि जिन में से आप अपने अनुसार किसी भी श्रेणी का चुनाव कर सकते है
श्रेणी और गाने का चुनाव करने के लिए निचे दिए कोड का इस्तिमाल करे !
- MOVIE send it to 56789
- ALBUM send it to 56789
- SINGER send it to 56789
उदाहर के तौर पर यदि आप MOVIE send it to 56789 करते है तो आप के मोबाइल पर उस मूवीज के सभी Song मैसेज के द्वारा भेजे जायेंगे जिन में से आप जिस Song as jio caller tune सेट करना चाहते है
उसे Select कर के Song confirmation के लिए {Y} Reply करे जिसके बाद कुछ ही समय Caller tune Activation का Message आएगा
- jio phone mein full movie kaise download kare in hindi
- jio phone mein apne naam ka ringtone kaise download kare
JT टाइप कर के 56789 पर Sms करने के बाद ही आप को कंपनी के बाद एक Message आएगा जिसमे सभी instruction लिखा होगा जिसे आप Step by Step Follow कर के अपने फ़ोन के लिए jio caller tune Set कर सकते है
Jio caller tune कॉपी कर के कॉलर ट्यून लगाए
जिओ अपने सभी ग्राहकों को एक सेवा प्रदान करती है जिसमे वे ग्राहक आपने किसी भी दोस्तों ने या रिश्तेदारों ने रखे jio caller tune को कॉपी कर के अपने मोबाइल के लिए इस्तिमाल कर सकते है
आपने शायद यह नोटिस भी किया होगा जभी आप अपने किसी जिओ फ़ोन वाले दोस्त को कॉल करते है और यदि उसने कोई कॉलर ट्यून लगाई है तो वे Song play होने के पहले आप को यह बताया जाता है की यह caller tune कॉपी करने के लिए (*) बटन दबाये | और इस मैसेज के बाद वे कॉलर ट्यून शुरू होती है
तो दोस्तों ऐसे में यदि आप Jio के उपभोक्ता हो तो आप अपने दोस्त की Caller tune कॉपी करने के लिए प्रथम उसे कॉल करे और अपने मोबाइल पर (*) (स्टार ) बटन दबाये
जिस से यह कॉलर ट्यून कॉपी होगी और अगले बार आप जभी फिर से उस दोस्त को कॉल करोगे तो वे कॉलर ट्यून आप के मोबाइल पर Automatic एक्टिव होगी
लेकिन उसके पहले आप को Conformation के लिए एक SMS आएगा जहा आप को {Y} टाइप कर के SMS सेंड करना है जिसके बाद आप के मोबाइल पर वे Jio Caller tune शुरू होगी
जिओ कस्टमर केयर से बात कर के Caller Tune सेट करे
सब से आखरी और आसान तरीका सीधे Jio customer care में कॉल डाइल करे और अपने जिओ फ़ोन के लिए कॉलर ट्यून सेट करने के लिए उनकी सहायता लीजिये |
और इसके लिए बेशक वे आप की साहयता करेंगे जहा आप को केवल जिओ ग्राहक सेवा अधिकारी कार्यालय में संपर्क करना है और उन्हें कॉलर ट्यून संबंधित सवाल करना है और वे आप को कॉल के सहारे सभी जानकारी प्रदान करेंगे और उनके साइट से आप के मोबाइल में कॉलर ट्यून सेट कर के देंगे
JIO CUSTOMER CARE NUMBER : 1800 889 9999
Jio Caller Tune deactivate कैसे करे
Jio Caller Tune deactivate करने के लिए अपने मोबाइल से 56789 नंबर पर कॉल करे या इस नंबर पर STOP लिख कर SMS करे जिसके 4 घंटो के भीतर आपके मोबाइल से Caller Tune deactivate होगी |
जिसके बाद चाहिए तो आप New caller tune फिर से Set कर सकते है या नहीं भी यह आप पर निर्भय करता है लेकिन जिओ के और से आप कितने भी कॉलर ट्यून इस्तिमाल करे वे सभी फ्री होंगे
conclusion
आज के लेख में हम ने फ़ोन में jio caller tune सेट करने के 4 तरीके जाने | जिसके मदत से कोई भी उपभोक्ता अपने जिओ फ़ोन में फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकता है
इसके अलावा My Jio App के मदत से भी आप Jio caller tune सेट कर सकते है तो यह कुछ ऐसे तरीके है जिन का इस्तिमाल कर के आप जब चाहिए तब जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून लगा सकते है
तो दोस्तों उम्मीद है की आप को यह लेख पसंत आया होगा जिसे आप आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे और इस लेख संबंधित किसी भी तरह की परिशानी हो तो निचे कमेंट करे जिसका हम जरूर रिप्लाय देंगे…
आप हमेशा ही बहुत अक्सी जानकारी शेयर करते है यह जानकारी मेरे लिए बहुत ही फायदेमंद है इसके लिए आपका बहुत बहुत आभार है भाई
thanks
मेने बहुत जगह यह आर्टिकल पड़ा लेकिन आपने जो लिखा है उसमें अंडरस्टैंडिंग स्किल्स जयदा डेवेलोप होते है आपका ब्लॉग से में ऐसे जानकारी पड़ता रहता हु. इस तरह की जानकारी शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद
thank You Jay Singh
Love you sirji