Log in Meaning in Hindi – लॉगिन एक ऐसा इंग्लिश शब्द है जिसका इस्तिमाल हमे अक्सर करना पड़ता है बात कंप्यूटर और मोबाइल टेक्नोलॉजी की करे तो आप ने हर सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम में Login शब्द को जरूर देखा होगा
लॉगिन का सिंपली मतलब प्रवेश करना होता है यह एक ऐसा टर्म है जिसे ज्यादातर कंप्यूटर सिस्टम, वेबसाइट और एप्लीकेशन के अंदर दाखिल होने के लिए इस्तिमाल किया जाता है
एक रोचक जानकारी बताये तो पहले के के समय कंप्यूटर का इस्तिमाल केवल साइंटिस्ट और विशेषज्ञ के द्वारा ही होता था और तब Login शब्द का अविष्कार नहीं था !
लेकिन जैसे -जैसे कंप्यूटर का इस्तिमाल आम लोगों तक पहुंचा तब सुरक्षिता के चलते अलग – अलग Login concept विकसित होते गया !
1980s में पहल Personal computer आम लोगों में प्रचिलित हुआ और तब उपभोक्ता को अपने कंप्यूटर सिस्टम में Enter करने के लिए Password का विकल्प देना शुरू हुआ
जिसके मदत से उपभोक्ता अपने Personal computer का डाटा को सुरक्षित रख सके
उसके बाद जब इंटरनेट का विकास हुआ तब ऑनलाइन सर्विस, वेबसाइट जैसे सोशल मीडिया ने भी अपने उपभोक्ता को login का विकल्प देना शुरू कर दिया ताकि वे अपने ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित रख सके
और इस तरह से Login नाम का एक नया Concept हमारे सामने आया, जिसके मदत से हम हमारे किसी भी सिस्टम, प्रोग्राम, एप्लीकेशन, सोशल अकाउंट को Username और Password के मदत से सुरक्षित कर सकते है
Log in Meaning in Hindi – Login Ka Matlab
Login इस ” शब्द का मतलब होता है किसी सिस्टम, वेबसाइट, या एप्लिकेशन में प्रवेश करना होता है
मतलब जभी आप किसी सिस्टम पर अपना Account बनाते है तब Account Name और Account के लिए Password देना जरूरी होता है जिसे हम login credentials कहते है
Account create होने के बाद जभी आप फिर से अपने Account में प्रवेश करना चाहते है तब आप के सामने एक Page खुल जाता है जहा आप से Login Details पूछी जाती है
और आप यहाँ अपने अकाउंट में Login करने के लिए Username और Pasword टाइप कर के अपने Account में successfully Login (प्रवेश) करते है तो इसी प्रक्रिया या सिस्टम में प्रवेश करने को Login कहते है
उदाहरण
- मैंने अपने ईमेल अकाउंट में लॉगिन किया ताकि मैसेज पढ़ सकूं
- कंप्यूटर पर काम करने के लिए, मैंने अपने सिस्टम में लॉगिन किया
- अपने खाते में लॉगिन करने के लिए सही उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज किए
- ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, मैंने अपना खाता लॉगिन करके वस्त्र चयन किया
Login इस शब्द का इस्तिमाल कहा किया जा सकता है
“लॉगिन” शब्द का इस्तेमाल कई स्थानों पर किया जा सकता है जिसकी एक सूचि हम ने निचे प्रदान की है
- Computer & Website : जब आप इंटरनेट या किसी कंप्यूटर सिस्टम में अपने अकाउंट में प्रवेश करने के लिए अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करते हैं, तो इसे “Login ” कहा जाता है।
- Mobile Application : स्मार्टफोन एप्लिकेशन्स भी इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जहां उपयोगकर्ता अपने खाते में पहुंचने के लिए लॉगिन करते हैं।
- Security System : कई सुरक्षा सिस्टम और नेटवर्क भी उपयोगकर्ताओं की पहचान के लिए लॉगिन प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं।
- Digital Services : ऑनलाइन सेवाएं और प्लेटफ़ॉर्म्स भी उपयोगकर्ताओं को पहचानने के लिए लॉगिन प्रणाली का इस्तेमाल करती हैं।
- Social media : फसबूक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल वेबसाइट में प्रवेश करने के लिए आप को अकाउंट में लॉगिन करना जरूरी है
सुरक्षता के लिए लॉगिन का मतलब पता होना बहोत जरूरी है
इस लेख में Login का Meaning हम ने विस्तार में बताने की कोशिश की अब हम जानेंगे की सुरक्षित के प्रति लॉगिन का पता होना क्यों जरूरी है |
जैस की आज पूरी दुनिआ डिजिटल बन चुकी है जहा स्कूल की एडमिशन से लेकर रिटारमेंट का पेंशन भी ऑनलाइन अकॉउंट की जरिये होती है | इसीसलिए हमे ऑनलाइन अकाउंट और उसके सुरक्षता के लिए लॉगिन शब्द का मतलब पता होना जरूरी है
लॉगिन डिटेल उपभोक्ता के व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखता है और आपको अनधिकृत पहुंच से बचाता है
अगर Login का Concept नहीं होता तो किसी भी व्यक्ति या हैकर को आपके खाते और डेटा तक पहुंचने का आसान माध्यम बन जाता
और आज भी यदि आप अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को पासवर्ड प्रदान कर के सुरक्षित नहीं करते है तो वे अकाउंट आसानी से Hack हो सकता है जिसके वजह से आप का भारी नुकसान हो सकता है, इसीलिए हर एक उपभोक्ता को Login का मीनिंग पता होना जरूरी है
Log Out Meaning in Hindi
जिस तरह किसी भी सिस्टम, प्रोग्राम एव एप्लीकेशन में प्रवेश करने के लिए Login डिटेल प्रदान कर के उस सिस्टम में हम Login कर सकते है उसी तरह उस सिस्टम से बहार आने के लिए हमे Logout नाम के विकल्प का इस्तिमाल करना जरूरी होता है
किसी भी कंप्यूटिंग सिस्टम से Exit करने का विकल्प Log Out होता है | यदि आप किसी भी प्रोग्राम में Login डिटेल दे कर Login करते है
और उसे Logout किये बिना छोड़ देते है तो उसे आप के अनुमति के बिना कोई भी इस्तिमाल कर सकता है वही Login डिटेल चेंज कर के आप का अकाउंट हैक कर सकता है
ऑनलाइन अकाउंट के सुरक्षता के लिए Login विकल्प का जितना महत्व है उससे अधिक तरह महत्व Logout इस विकल्प का है इसीलिए आप को लॉगआउट के बारे में भी जानना जरूरी है
FAQS – लॉगिन का मतलब हिंदी में
Q. लॉगिन का मीनिंग हिंदी में बताये
टेक्नोलॉजी से जुड़े किसी भी चीज़ में Username और Password के मदत से प्रवेश करने के प्रक्रिया को Login कहते है
Q. Login का fullform क्या है
इस शब्द का कोई फुलफॉर्म नहीं है इसे केवल Login ही कहा जाता है
Q. Logout का मतलब क्या होता है
प्रवेश किये किसी भी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर से Exit करने के विकल्प को Logout कहते है
Q. Login id का मीनिंग क्या है
उपभोक्ता जभी कोई ऑनलाइन अकॉउंट ओपन करता है तब उसे अपने अकाउंट के लिए एक Username और Passowrd क्रिएट करना पड़ता है और Username को Login id या Login User id कहा जाता है
Conclusion
आज हम ने Log in का मतलब क्या है और Login शब्द के इतिहास के बारे में जाना और यह भी जाना की सुरक्षता के लिए लॉगिन का मतलब पता होना क्यों बहोत जरूरी है
इसके अलावा हम ने Logout के बारे में भी जाना और समझा
फिर भी यदि आप के मन में Log in Meaning in Hindi को लेकर को सवाल है तो आप निचे कमेंट में कर सकते है जिसका हम जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे
लॉग इन का सही तरीके से उपयोग करना हमारी डिजिटल सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और हमें अनैतिक गतिविधियों से बचाने में मदद कर सकता है।
आप सभी से अनुरोध है कि आप भी सदैव सतर्क रहें और अपने ऑनलाइन खातों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।