मानो या ना मानो पर आज हम आप को जो Adsense की Trick बताने वाले है उस अगर उसे आप सही तरह से follow करते हो तो Definitely आप के Ad-sense की Earning बढ़ेगी।
क्यों की एक समय था जहा हम भी हमारे Adsense के Earning को देख कर निराश होते थे पर जैसे -जैसे हम ने हमारे Blog में इन Trick को Implement किया वैसे ही हमारे Blogging की Earning improve होती गई और आज Blog पर Low Traffic होने के बावजूद भी हम इस Blog से अच्छा Earning कर लेते है तो चले Hindi में पता करे ” low Traffic से भी Adsense से ज्यादा पैसे कैसे कमाए “
Blog par low traffic hone Ke bad bhi Adsense Se jyada paise kaise kamaye
दोस्तों आज अगर आप Blogging में New हो या पुराने हो ! उसे हमे कोई लेना -देना नहीं है बस आप की adsense की Earning बढ़ाने का काम हमारा है इसीलिए इस post को आखिर तक पढ़ो और इसे आपने दोस्तों के साथ Share करो क्यों की Sharing is Caring ना
Language Selection Hinglish or Hindi
आपने Internet पर ऐसे हजारो Post पढ़े होंगे जहा Adsense की Earning बढ़ानी हो तो पहिला Blog का traffic बढ़ाओ ऐसा बताया होगा ! पर दोस्तों अगर आप एक Hindi Blogger हो और आप अच्छा SEO जानते हो तो Blog पर Traffic तो आ ही जाता है क्यों की 2019 में आकर भी हम आप को यह दावे साथ कह सकते है की अभी भी Hindi Blogging में इतना Competition नहीं है जो English Blogging में है
पर Problem तब होती है जब हमारे Blog पर traffic तो ठीक -ठाक आ जाता है पर उस के According income नहीं होती है | दोस्तों अगर एक साल पाहिले की बात करे तो
हमारा एक Blog था जिसका नाम PCBOX.IN था जो hinglish base Website थी और उसपर दिन के 10,000 विजिटर थे फिर भी हम उस Blog से Monthly 250 और 280 dollar ही earn कर पाते थे और computerwali Website पर हमारे दिन के 1000 से 1500 visitor है फिर भी हम इस Website से month के end तक 200 dollar तक निकाल लेते है
अब ऐसा क्यों ? यह हम आप को बताने की कोशिश करते है तो दोस्तों According me Google Adsense ने Hindi Content Website के लिए Approve दिया होता है “ना की Hinglish Content वाले Sites को फिर भी officially नहीं तो indirectly Google Hinglish भाषा को Hindi समझ कर Adsense का Approve देता है पर कही ना कही उसका effect आप को Adsense के Earning में दिखाई देता होगा |
भले Hinglish blog हिंदी blog से तेज़ी से उप्पर आता हो पर Long Time blogging के लिए हिंदी ब्लॉग ही Approval है और इसी वजह से बहोत सारे hinglish blogger धीरे -धीरे आपने Content को Hinglish से हिंदी में convert कर रहे है
अगर आप बहोत पहले से Hinglish ब्लॉग पर काम कर रहे हो तो उसे continue रखे पर अगर आप नया Hindi blog Design करने का plan कर रहे हो तो हिंदी भाषा में बनाओ क्यों की हिंदी ब्लॉग का Earning hinglish blog से ज्यादा होती है
USE AD Blocker
जी हाँ दोस्तों हमारे Experience According अगर आप आपने browser में Ad blocker Extension install करते हो तो After ३ or 5 days के बाद आप की Earning कुछ हद तक Improve होगी ! दोस्तों अब आप सोचोगे की Ad blocker और Adsense Earning का क्या Connection है तो सब से पहिला यह जाने की Adsense में Impression होता है याने आप के Page पर लगे Adsense Ads को कितने बार देखा गया है उसके calculation से आप की CPC तय होती है
पर Google Adsense के policy According हम खुद हमारे Ads को देख नहीं सकते है फिर भी बहोत से Blogger किसी Post लिख रहे होते है तो उस post का output देखने के लिए Page-view button पर click करते है जिस के वजह से आप के Page पर Impression बढ जाता है और यह Impression केवल आप के ही IP Address से आता है जिसके वजह से Google इस Impression को invalid Impression समज़ती है और उसके Calculation के हिसाब से आप के Blog पर Low CPC वाले Ads Provide करती है
इसीलिए अगर आपने आपने browser पर Ad blocker Extension install कर रखा है तो आप के कितने भी Page View पर google के Ads Show नहीं होंगे और आप के Impression को calculation कर के Google आप को अच्छे CPC वाले Ads Provide करेगा जिस से Definitely आप की Earning Increase होगी
USE Random ads [LinkAd]
दोस्तों अगर आप blogspot पर काम कर रहे हो तो माफ़ करना क्यों की यह Trick WordPress के लिए है ! जैसे की अगर आप आपने wordpress blog पर Ads place कर रहे हो तो Random Ads का इस्तिमाल करो जो Automatic पुरे page में किसी भी Paragraph में SET होते है और वो आपने location को Automatic randomly Change करते रहते है जिसके वजह से उन Ads पर click होने के chances बढ़ जाते है
Low Traffic से भी Adsense से ज्यादा पैसे कैसे कमाए
और आप को Random Ads में Link Ads Unit लगाना है क्यों की Link Ads की Earning Other Ads से ज्यादा होती है | और सब से बड़ी बात below post title में भी आप link ads का प्रयास कर के देखे जो आप को incredible result देने में सक्षम रहेगी जैसे की आप हमारे पुरे Post में देख सकते हो केवल Link Ads ही है जो हमे अच्छा कमा कर दे रही है
दोस्तों ऊपर दिए 3 तरीके को एक बार अपने Blog पर Apply कर के देखे और कुछ Blog को Setting के साथ Optimize होने के लिए कुछ समय दे दिजिये और उसके बाद देखे आप के Blog पर Low Traffic होने के बावजूद भी आप के blog का Earning Boost हो जायेगा
उसके साथ -साथ आप आपने blog पर Floating bottom ads लगा कर भी Low Traffic पर high income generate कर सकते हो
तो दोस्तों यह कुछ ऐसे Adsense के trick थे जिसे इस्तिमाल कर के आप आपने Blog के low traffic पर भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो otherwise Premium Theme → Mobile APM Plugin और Social Marketing यह ऐसे Way है जिन्हे आप Ad On कह सकते है जिस से आप की Earning और भी ज्यादा Boost होगी पर अगर आप Blogging में New हो तो ऊपर दिए trick को इस्तिमाल कर के देखे और result क्या निकलता है यह हमे निचे Comment में बताये
bahut achha article
सर मेरे ब्लॉग पे ट्राफिक नही आ रहा है एक दिन का सिर्फ 100 या फिर उससे नीचे ही पेज व्यूज होता है तो प्लीज सर एक बार मेरे ब्लॉग को देखकर मुझे यह बताइये की किस वजह से मेरे ब्लॉग पर ट्राफिक नही आ रहा है मेरे ब्लॉग का नाम है
चंदन जी आप उन Keyword पर पोस्ट लिख रहे हो हो जिसमे Keyword difficulty बहोत High है और इन keyword पर Article रैंक करना possible नहीं है | इसीलिए आप के पोस्ट रैंक नहीं हो रहे है आप Low difficulty वाले keyword पर काम करे। ..वरना आप के वेबसाइट पर कभी ट्रैफिक नहीं आएगा ,,और यह सच है क्यों की ब्लॉग्गिंग में competition बहोत बढ़ा है जहा कोई पोस्ट लिखने के पहले आप को 100 बार सोचना होगा जहा अपने competitors के पोस्ट को चेक कर के उसपर लेख शेयर होगा