मेहंदी का डिजाइन फोटो : मेहंदी शरीर कला और अस्थायी त्वचा की सजावट का एक रूप है जो आमतौर पर हाथों या पैरों पर निकाली जाती है, जिसमें मेंहदी के पौधे (Lawsonia_inermis) के सूखे पत्तों के पाउडर से बने पेस्ट का उपयोग करके किसी व्यक्ति के शरीर पर सजावटी डिजाइन करने के लिए किया जाता है ।
मेहंदी ज्यादातर भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका जैसे दक्षिण एशिया की महिलाओं के बीच शरीर कला का एक लोकप्रिय रूप है, इस तरह की बॉडी आर्ट को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में मेहंदी डिजाइन कहा जाता है |
“2013 के एक अध्ययन के अनुसार, मेंहदी का उपयोग 4,000 वर्षों से भी अधिक समय से त्वचा साथ ही बालों और नाखूनों के लिए डाई के रूप में किया जाता रहा है “
आप ने देखा होगा विवाह-दावत के अवसर पर दुल्हन के हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाया जाता है | यह मूल रूप से केवल महिलाओं की हथेलियों के लिए ज्यादातर इस्तिमाल किया जाता है
लेकिन आजकल पुरुष भी अपने शादी जैसे फंक्शन में अपने हाथों पर मेहंदी को सजाते है | महिलाओं के लिए हाथों और पैरो पर मेहंदी डिज़ाइन करना अधिक आम हो चूका है
महिलाओं के लिए विवाह, दावत, पार्टी, गोद भराई, फोटो शूट, त्यौहार जैसे सभी दिनों में मेहंदी के बिना किसी भी समारोह में भाग लेना अधूरा लगता है
इसीलिए वे हमेशा इंटरनेट पर मेहंदी का डिजाइन फोटो खोजते रहते है | ताकि किसी भी समारोह में उनके हथेलियों की रौनक बढे
इसीलिए आज के लेख हम latest Mehandi Design Photo के अलावा मेहंदी डिज़ाइन फोटो कैस डाउनलोड करे जैसे विषय पर पूरी जानकारी साझा करने की कोशिश करेंगे
यदि आप भी FREE मेहंदी का डिजाइन फोटो Download करना चाहते है तो स्क्रॉल डाउन करे और मेहंदी फोटो डाउनलोड के साथ ऑनलाइन फोटो बनाना भी सीखे
मेहंदी का डिजाइन फोटो (HD) Mehandi Design Photo Collection
सुंदर मेहंदी निकालना एक कला है | जिस तरह चित्रकार अपने कला के माध्यम से लोगों का दिल जित लेते है उसी तरह हथेलियों पर सुंदर मेहंदी को सजाकर डिज़ाइनर बारातियों सिमित अन्य लोगों का दिल जित लेते है
मेहंदी के कलाकार ” शादियों जैसे कार्य में दुल्हन के साथ उनके सहेलियों के हाथों पर मेहंदी निकालकर अच्छी खासी कमाई भी करते है
याने आजकल हाथों-पैरो पर मेहंदी निकाल कर पैसे कमाने का अच्छा माध्यम हो चूका है जिसमे ज्यादतर महिलाओं का प्रमाण अधिक है वही कुछ मात्रा में Mehndi Design में पुरुषों का भी समावेश है
मेहंदी कैसे निकालते है – मेहंदी निकालने का तरीका
जैसे की हम ने कहा था ” मेहंदी निकालना एक ART है | और जिन्हे यह आता है वे काफी सुंदर मेहंदी निकालते है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की कलाकार ही मेहंदी निकाल सकते है बल्कि आजकल हर कोई मेहंदी निकालना जानता है बस फरक इतना होता है की उनकी मेहंदी कलाकारों जैसे सटीक और ज्यादा आकर्षित नहीं होती है लेकिन निकालना सब जानते है
जभी हम ने मेहंदी डिज़ाइनर से यह सवाल किया की = आप इतनी सटीक और आकर्षित मेहंदी डिज़ाइन कैसे कर लते है तो उन्होंने जवाब में यह बताया की ” यदि आप चित्रकला, रंगोली जैसे ART में रूचि रखते है तो मेहंदी निकालना और भी आसान बन जाता है | क्यों की मेहंदी भी एक स्केच है जिसे हमे काकज के बदले हाथों पर निकालना होता है
इसका मतलब आप-हम और कोई भी मेहंदी डिज़ाइनर बन सकता है बस उन्होंने मेहंदी निकालने के समय अपने हाथों को स्थिर रख कर दिल से सामने वाले के हाथो पर टैटू के रूप में स्केच करना होता है
मेहंदी का डिजाइन टाइप – मेहंदी के टाइप
वैसे देखा जाये तो मेहंदी के कोई टाइप नहीं होते है | मेहंदी बुक या ऑनलाइन मेहंदी डिज़ाइन देख कर जिसे जो पसंत आये वे निकालता है | लेकिन विशेषज्ञ की मने तो मेहंदी के 8 टाइप होते है जो हर संस्कृति का अपना तरीका और स्टाइल होता है
मेहंदी डिजाइनों के कुछ अद्भुत और प्रमुख प्रकार हैं जो सभी उपलब्ध डिजाइनों के बीच ट्रेंडी बन गए हैं। और उन सभी टाइप के नाम निम्नलिखित है
- Moroccan mehndi design
- Western-style Mehendi Design
- Indian Mehendi Design
- Pakistani Mehendi Design
- Arabic Mehendi Design
- Indo-Arabic Mehndi Design
- Indo-Western Mehendi Design
- African Mehendi Design
फोटोशॉप से मेहंदी का डिजाइन फोटो कैसे बनाये
मेहंदी विशेषज्ञ तथा फोटोग्राफर अपने ग्राहक के जरूरत के अनुसार उनके फोटोज पर कंप्यूटर के मदत से मेहंदी या टैटू निकालते है और यह तकनीक आम है |
क्यों की कुछ महिलाय बड़े पद पर विरजमान रहते है और उनके पद के अनुसार उनके हथेलियों पर मेहंदी या टैटू जैसे डिज़ाइन का होना अच्छा नहीं दिखाई देता है
वही शूटिंग के वक्त अभिनेता या फोटोशूट एल्बम के मॉडल हमेशा मेहंदी के लिए ज्यादातर समय Virtual Mehandi Design का इस्तिमाल करते है
ऐसे में एडिटर अपने ग्राहकों के लिए Photoshop नामक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तिमाल कर उनके फोटो पर मेहंदी की डिज़ाइन करते है
मेहंदी डिजाइन फोटो कैसे बनाये
- सर्व प्रथम कंप्यूटर में Photoshop नाम के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर इनस्टॉल करे
- उसके बाद इंटरनेट पर Mehandi Design png कीवर्ड सर्च कर इंटरनेट से मेहंदी के PNG Format फोटो डाउनलोड करे
- फोटो डाउनलोड होने के बाद कंप्यूटर में फोटोशॉप को Open करे
- अब आप को जिस फोटो के हथेली या पैरो पर मेहंदी डिज़ाइन फोटो लगाना है उस फोटो को फोटोशॉप में Open करे
- फोटो को फोटोशॉप सॉफ्टवेयर में Open करने के बाद मेहंदी के PNG डिज़ाइन को सिंपली फोटोशॉप में Drag करे ( याद रखे मेहंदी डिज़ाइन फोटो Transparent होना चाहिए )
जिस फोटो पर मेहंदी डिज़ाइन करनी है उस फोटो के हाथों पर PNG को ड्रैग या OPEN करना है
निचे दिए इमेज में आप देख सकते है फोटोशॉप के मदत से हम कितने बेहतरीन तरीके से किसी भी फोटो पर मेहंदी डिज़ाइन कर सकते है
Mehandi Design Photo Download (FREE) Mehandi Photos Collection
यदि आप Mehandi के फोटो खोज रहे है तो आप के सामने हजारो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जहा से आप Online free mehandi photos download कर सकते है ” बस आप को उन प्लेटफॉर्म के बारे में पता होना चाहिए
निचे हम ने कुछ लोकप्रिय वेबसाइट के नाम प्रदान किये है जहा से आप FREE मेहंदी फोटो डाउनलोड कर सकते है
यह लिंक साझा करने का हमारा एक मकसद है की आप को images sharing वेबसाइट के बारे में पता चला और कम समय में आप को ज्यादा से ज्यादा मेहंदी इमेज डाउनलोड करने के लिए मिले
FREE PHOTO DOWNLOAD WEBSITE | PAID PHOTO DOWNLOAD WEBSITE |
unsplash | shutterstock |
pixabay | istockphoto |
gettyimages | |
Facebook (meta) | depositphotos |
wallpapertip | www.123rf |
canstockphoto | |
Google Images | ______ |
wallpapercave | ______ |
pexels.mehandi | ______ |
यदि आप को मेहंदी निकालना पसंत है और आप मेहंदी से पैसे कमाना चाहते है तो बाजार में मेहंदी डिज़ाइन के Cources उपलब्ध है जिसके मदत से आप कितनी भी कठिन मेहंदी एकदम आसानी से निकाल सकते है
सिंपल मेहंदी डिजाइन फोटो कलेक्शन
निचे हम ने इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग वेबसाइट से कुछ मेहंदी का फोटो डाउनलोड कर उनकी लिस्ट यहाँ प्रदान की है | इन लिस्ट के माध्यम से आप मेहंदी के फोटो देख एंव डाउनलोड कर सकते है
हमारे अनुसार मेहंदी के फोटो से अधिक मेहंदी के स्केच को देख कर मेहंदी को बनाना आसान होता है | इसीलिए Google images पर मेहंदी के फोटो से अधिक स्केच को खोजना उचित रहेगा
images Source = pinterest, teahub.io, tattoosboygirl.com, shaadidukan.com
|
|
मेहंदी डिज़ाइन फोटो डाउनलोड लिंक
जिस तरह हम ने जाना मेहंदी क्लास लगाकर आप मेहंदी निकालने में विशेषज्ञ बन सकते है | उसी तरह ग्राफ़िक डिज़ाइन का Cource कर आप फोटोज एडिटिंग में एक्सपर्ट बन सकते है
शायद मेहंदी को हम पूर्ण कालिक व्यापार के तौर पर देख नहीं सकते है लेकिन ग्राफिक डिज़ाइन को हम सुखी भविष्य कैरियर के तौर पर देख सकते है
images Source = pinterest, tattoosboygirl.com
conclusion
आज के लेख में हम ने ” मेहंदी का डिजाइन फोटो ” डाउनलोड कैसे करे और कंप्यूटर से Mehandi Design Photo कैसे क्रिएट करे जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी साझा की है | इसके अलावा आज के लेख में हम ने जाना ” इंटरनेट से Unlimited फोटो कैसे Download कर सकते है
बेशक हम ने यहाँ मेहंदी के ज्यादा फोटो साझा नहीं किये लेकिन आप को उन तरीकों के बारे में बताया है जिसके मदत से आप Unlimited free mehendi photos download कर सकते है
आशा करते है आप को यह लेख पसंत आया होगा | यदि आप को यह लेख पसंत आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे
और कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, डिजाइनिंग संबंधित किसी भी परेशानी का जवाब पाने के लिए निचे कमेंट करे हम आप के सवाल का जरूर जवाब देंगे ‘ धन्यवाद
very nice article
thank you