Mobile से Deleted Contact Number और SMS कैसे Recover करे

नमस्कार दोस्तो computer और technology के hindi blog में आप का स्वागत है तो आज हम Mobile से Deleted हुए Contact Number और SMS को कैसे Recover करे इसके बारे में पता करेंगे ! दोस्तो एक जमाना था जब हम relative या friends के important Number हमारे दिमाग मे याद करके रखते थे या किसी diary मे लिख कर रखते थे ताकि घूम ना हो जाये और अगर सच बताये तो वो contact नंबर सालो सालो उस diary मे टिके रहते थे पर जब से mobile technology का अविष्कार हुआ तब से आज तक शायद कोई ऐसा होगा जो आपने Contact नंबर को save करने के लिए diary का इस्तिमाल करता हो क्यों की mobile एक ऐसा device है जिस मे हम जितने चाहिए उतने contact नंबर हम चुटकी में Save कर के रख सकते है पर दोस्तो क्या आप guarantee के साथ कह सकते हो की mobile मे हमारा data 100% सुरक्षित है तो शायद नही क्यो की mobile Software और hardware के मिलन से बना एक device है जिसके साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है और उस के वजह से हमारा mobile मे save पूरा data loss हो सकता है

 

ka

 

पर  क्या आप को पता है हम crash हुए Mobile (phone) से हमारा सारा data फिर से mobile में ला सकते है .जी हाँ दोस्तों ! हम ऐसा कर सकते है और इस processes को data recovery कहते है अब data recovery में दो type आते है जैसे की hardware recovery और Software recovery याने अगर आप को mobile पुरे तरह से dead हो चूका है जैसे की किसी काम का नही है और उसमे से अगर आप को data recover करना है तो उसे हम hardware recovery कहते है और अगर आप के mobile का Software crash हुआ है या mobile format हुआ है तो उसमे से deleted data को recover करना है तो उसे हम Software recovery कहते है और दोस्तों हम Software recover processes का इस्तिमाल कर के पिछले 10 सालो का Data भी recover कर सकते है

 

Mobile se Delete Contact Number aur SMS kaise Recover kare in hindi

 

दोस्तो अगर देखा जाये तो mobile मे hardware से ज्यादा Software मे problem आती है क्यो की हम पूरा दिन Software में उंगली करते रहते है जिसके वजह से Software crash होने के या data loss होने के chances बढ जाते है इसीलिए हम आज के post में आप को Software recovery के बारे मे एक method आप के साथ Share करने वाले है जिसके मदत से आप mobile से Delete हुआ सारा Data recover कर सकते हो पर दोस्तो आज जो method हम आप के साथ Share करने जा रहे है उसे आप data recovery के view से ना देखे इसे केवल contact number और SMS recovery के view से देखे क्यों की यह method आप के mobile से delete हुए हर उस contact को रिकवर कर के देगा जिसका आप को अंदाजा भी नही रहेगा और बात आती है images और videos की तो सच बोले तो other data recover करने मे यह इतना Successful नही जो others tool इंटरनेट पर available है | तो अगर आप को SIM recovery ,SMS recovery या contact Number ईवन Whatsapp messages भी recover करना है तो इस method से आप आसानी से यह सब कर सकते हो तो चले पता करे “Mobile से Deleted Contact Number और SMS कैसे Recover करे”

 

 

Deleted Contact Number kaise Recover kare

 

1 ) दोस्तो सब से पहले computer मे fonepaw Android data recovery Software Download करे और अगर आप यह Software Download करने के लिए fonepaw के official website पर visit करोगे तो यह Software आप को 79$ मे मिलेगा याने Indian currency के according पुरे 5665.68 रुपये पर अगर आप ने निचे दिए button पर click कर के इसे Download किया तो आप के लिए यह बिलकुल free है

 

Download FonePAW

 

2) Software Download करने के बाद इसे सिंपली computer में install करे install करने की प्रक्रिया एकदम आसान है जैसे आप other Software install करते है उसी तरह इसे भी computer में install करे जैसे की

setup.exe पर डबल click करे permission Allow करे फिर next -next करते Setup को finish कर दिजिये [folder मे crack भी मौजूद है जिसे इस्तिमाल करने से आप यह Software life time के लिए free इस्तिमाल कर सकते हो ]

 

3) computer में Software install होने के बाद Software को open करे आप के सामने कुछ interface दिखाई देगा जिसे आप निचे image में देख सकते हो

दोस्तो यहा आप को 3 option दिखाई देगा जैसे की

  • Android data recovery
  • broken android data extraction
  • Android Data Backup & restore

 

इन में से आप आपने According Recovery को choose कर सकते हो पर अगर आप को contact number के साथ सारा data recover करना है तो first option → Android Data Recovery को Select करे

 

contact Data recovery in Hindi

 

4)  अब आपने mobile को USB Cable के मदत से computer को connect करे और Setting में जाकर USB debugging Enable करे उसके बाद आप का mobile direct Fonepaw से Connect होगा

 

USB Debugging on kaise kare

 

5)  जैसे ही आप का mobile computer से connect होगा वैसे ही आप आप के mobile पर एक code आएगा उसे Allow कर दिजिये

 

Allow kaise kare

 

6) message को Allow करते ही computer में install Software आप के mobile configuration check करने के लिए आप के mobile मे एक APk भेजेगा जिसे install Anyway (unsafe) कर दिजिये !

दोस्तो यहा tension लेने की कोई बात नही है क्यों की यह Software बस आप का mobile roote है या नही यह check करेगा

 

अगर आप का mobile Root होगा तो आप को इस Software से बहोत सारे Advantages मिलेंगे जैसे की आप Whatsapp data ,media ,chat Recover कर सकते हो phone का deep Scanning कर सकते हो और बहोत कुछ

 

Contact number recovery

 

अब continue Scanning button पर click कर दिजिये जैसे ही आप continue button पर click करोगे वैसे ही आप के सामने इस तरह का Screen Show होगा जिसे आप निचे देख सकते हो

 

Delete data fir Se kaise laye

 

7) अब यहा आपने उस option को select करे जिसे आप को mobile से recovery करना है जैसे की हमे contact number और Messages recover करना है इसीलिए हम ने उन दो option को Select कर के next कर दिया अगर आप को all data recover करना है तो आप वैसे भी कर सकते हो पर फिलाल तो हम आप को Mobile से Deleted Contact Number और SMS Recover कर के दिखाते है

8) तो देखो दोस्त Next button पर click करते ही Software ने हमारे mobile को Scan कर के सारे Deleted contact number को recover कर दिए है अब recover button पर click कर के हम इन contact number को computer मे Save कर सकते है ! तो दोस्तो इसी तरह आप Fonepaw के मदत से किसी भी Android phone से delete contact number ,SMS ,Whatsapp chat ,images ,और Video recovery कर सकते हो

 

phone Se data kaise recover Karate hai

 

 

उम्मीद है आप को “Mobile से Deleted Contact Number और SMS कैसे Recover करे” इसके बारे में पता चला होगा तो अगर इस post related आप को कोई भी परिशानी हो तो निचे comment करे हम उसका जवाब जरूर देंगे और “हा” इस post को Share करना “ना भूले क्यों की Sharing is caring ना 🙂

Leave a Comment