MP3GOO 2024 – Free Mp3 Download & Listen Online

MP3GOO 2024 : फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन होने के बावजूद हम फ़ास्ट Mp3 song download नही कर पाते है और कई बार तो ऐसा होता है कि आपको एक song सुनने से ज्यादा उसका advertisement देखने अधिक मिलती है,

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Best Mp3 download website के बारें में बताने वालें है, जहाँ पर आप मात्र 10 सेकंड से कम में भी Bollywood, Bhojpuri, Punjabi, Haryanvi songs को सर्च कर उसे सुन भी सकते है और चाहे तो उस गाना को डाउनलोड भी कर सकते है।

उस Online free Mp3 download & listen वेबसाइट का नाम Mp3Goo है, जहाँ पर आप हर तरह की गाने को ऑनलाइन सुन भी सकते है और चाहे तो उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

यह कई म्यूजिक वेबसाइट का संग्रह है, जो अलग-अलग वेबसाइट से गाना को सर्च करके आपको एक ही वेबसाइट पर दिखाता है।

 

MP3GOO 2021 – Free Mp3 Download & Listen Online
MP3GOO 2023 – Free Mp3 Download & Listen Online

 

लोगों द्वारा Mp3goo साइट को काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि यहाँ पर आपको सिर्फ Audio Song Play & Download for free करने को ही मिलती है

साथ ही आप चाहे तो आपको जो भी Video Song पसंद आ गई है, बस उसके लिंक के जरिये इसकी मदद से उसे Mp3 song में convert करके उसे तुरंत डाउनलोड कर सकते है।

यह दावा करती है कि कोई भी गाना बस 10 सेकंड के अन्दर ही प्ले और डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाती है, वास्तविकता में ऐसा है कि आपको 5 सेकंड के अन्दर ही Mp3goo के जरिये song download होना शुरू हो जाती है, बस दो स्टेप में आप गाने को सुन और उसे डाउनलोड किया जा सकता है।

 

MP3GOO – Free Mp3 Download & Listen Online on Mp3goo

दुसरे song downloader website की तुलना में यह 10 गुनी फ़ास्ट काम करती है, किसी 100MB की फाइल दूसरा साईट के जरिये डाउनलोड करने में आपको 10 मिनट लगेगी, तो आपको इसकी मदद से सिर्फ 1 मिनट में ही उस सांग फाइल को डाउनलोड किया जा सकता है।

अपने नाम से स्पष्ट होने वाली Mp3goo आपके लिए एक बढ़िया online song downloader और finder हो सकती है,

जहाँ आप Bollywood song, hariyanvi song, punjabi song, bhojpuri song, marathi song इत्यादि भाषाओं में बनी गाने को तुरंत खोज सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

आपको अगर 10 गाने डाउनलोड करना होगा, तब ज्यादातर चांस है आपको अलग-अलग वेबसाइट से डाउनलोड करना पर सकता है,

लेकिन इस Online Music player Mp3goo की मदद से एक ही साइट के जरिये आसानी से सांग डाउनलोड किया जा सकता है।

जहाँ पर आपको लाखों गानों का संग्रह मिलती है, लेकिन फिर भी इसके डाटा में आप जो online song search कर रहें है वह नही मिलती है, तो यह दुसरे MP3 song वेबसाइट के सर्वर से आपको गाना डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है, जो प्रक्रिया तुरंत हो जाती है, इसका मतलब यह हुआ कि आप इस म्यूजिक साइट के जरिये दुसरे साइट से भी गाने को डाउनलोड और सुन सकते है।

 

Mp3goo Download – Download Free Mp3 & Listen to Music Online on Mp3goo.to

यहाँ पर ना आप सिर्फ ऑनलाइन सांग डाउनलोड कर सकते है, बल्कि उसके अलावा YouTube song को Mp3 song में भी आसानी से Convert कर सकते है, इसकी खासियत है कि कोई भी काम करों आपको बस 2 स्टेप तक ही जाना होता है

और बस उतना में ही Mp3 convert, online Music play और song डाउनलोड होना शुरू हो जाती है, इसलिए इसे सभी दुसरें वेबसाइट से सबसे unique platform for song download online कहा जाता है।

आगे हम इसके जरिये गाना प्ले और और डाउनलोड करने के बारें में जानने वालें है।

 

Mp3Goo website se song download kaise kare?

  1. आपके मोबाइल या लैपटॉप में जो भी ब्राउज़र जैसे :- Google Chrome, Edge, Firefox, Opera Mini इत्यादि है उसमें आपको किसी भी सौंग डाउनलोड या सुनने के लिए https://www.mp3to लिंक को पेस्ट या Google पर Mp3goo टाइप करके सर्च करना है।
  2. गूगल के जरिये सर्च करने के बाद आपको सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है, उसके बाद आप इसके वेबसाइट पर आ जायेंगे, जो आपको एक साधारण जैसी दिखने वाली साइट लगेगी, लेकिन आपको इसके लुक को ना देखते हुए, इसके काम करने के तरीका को देखना होगा।
  3. वहाँ पर आपको सिर्फ एक Search bar दिखेगा, उसके अलावा कोई भी सांग केटेगरी या कुछ भी नही दिखेगा। बस आप उसी सर्च बार के जरिये गाना को सर्च कर सकते है और उसे डाउनलोड भी कर सकते है। आप जो भी Song download करना चाहते है उसका Song name, album या Movie name लिखकर सर्च करें।
  4. यह सब करने के बाद आपके सामने उससे सम्बंधित बहुत सारें रिजल्ट जा जायेंगे और बहुत सारें गाना आपको दिखने लग जायेगा, जहाँ आपको online song play और online song download करने का ऑप्शन मिलती है। आपको अगर अभी गाना सुनना है तो Play Button पर क्लिक करें।
  5. इसके अलावा आप उसे अपने मोबाइल में सांग डाउनलोड करना चाहते है तो सिर्फ आपको दूसरा ऑप्शन Download button पर क्लिक कर देना है और कुछ समय प्रतीक्षा करने के बाद आपको एक download करके का button मिल जायेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  6. आप देखेंगे कि अन्य अन्य वेबसाइट की तुलना में यहाँ से तेजी से गाना प्ले और डाउनलोड होना शुरू हो जाती है।

इस तरह आप Mp3goo के जरिये कोई भी song को download कर सकते है। उम्मीद है आपके द्वारा सर्च किया गया गाना आपको उस लिस्ट में मिल गई होगी।

ऐसा अगर नही भी होती है तब आप YouTube Video Song को यहाँ से Mp3 song में convert कर सकते है इसके लिए आपको अगला स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जहाँ से आप दुनिया में बनी हर गानें को ऑडियो सांग में बदल सकते है।

 

YouTube Video Song Ko Mp3Goo se Download kaise Kare?

आपको कोई YouTube पर मौजूद गाना पसंद आया है , लेकिन आप बार-बार उस गाने को सुनने के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल नही करना चाहते है तब आप चाहे तो उसके video song को Mp3 format में convert कर सकते है, जिससे आपको YouTube पर जाने की आवश्यता भी नही होगी

और वह Song आपके मोबाइल में सेव भी हो जायेगा। इस तरह की सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिया गया how to convert YouTube video song to Audio song वाली स्टेप को फॉलो करना होगा :-

  1. सबसे पहले आपको जो भी Song को ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट करना है, उसका लिंक YouTube से कॉपी करना है।
  2. उसके बाद आपको https://www.mp3to इस वेबसाइट पर आ जाना है और YouTube song का लिंक आपने जो कॉपी किता था, उसे दिख रही सर्च बार में Paste कर देनी है और सर्च आइकॉन पर क्लिक करना है।
  3. एक से दो सेकंड ही प्रतीक्षा करने के बाद उस गाने का ऑडियो वर्शन बनकर तैयार हो जाती है और उसका रिजल्ट आपके सामने में दिखने लगती है।
  4. अब आपको नीचे दिया गया MP3 DOWNLOAD वालें बटन पर क्लिक करना है यह सब करने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर में वह गाना YouTube का ऑडियो वर्शन में डाउनलोड होना शुरू हो जाती है।

तो देखा आपने किस तरीके से कोई भी Video song को बस कुछ स्टेप में ही उसका ऑडियो फॉर्मेट में कन्वर्ट किया जा सकता है।

जो बेहद आसान और सरल है, जिसे हर कोई कर सकता है। इस तरह आप Mp3Goo के जरिये online song find, download और audio में convert कर सकते है।

 

Link on Mp3goo to download free music online

  • site
  • The mp3goo.in
  • to
  • ca

 

Mp3goo कैसे काम करती है | How to work Mp3Goo in hindi

यह बहुत सारी म्यूजिक वेबसाइट का श्रृंखला है, जहाँ पर आपको सिर्फ एक ही वेबसाइट के जरिये हर तरह की गाने मिल जाती है,

अगर इसके सर्वर पर डाटा के रूप में गाने मौजूद भी नही रहती है फिर भी यह दुसरे वेबसाइट के डाटा में से आपके द्वारा सर्च किया गया song को फाइंड करके प्ले और उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है।

Simple Web Interface होने के कारण यह बहुत ही Fast reload भी हो जाती है और सभी Browsers को भी सपोर्ट करती है,

किसी भी वेबसाइट के मुकाबले यह उससे 10 गुनी अधिक तेजी से काम करती है। यही कारण है कि लोग एक दुसरे को गाने डाउनलोड करने की वेबसाइट में Mp3goo को ही ज्यादातर सजेस्ट करते है।

 

Mp3Goo team contact

आपको अगर कोई गाना सर्च करने में दिक्कत आ रही है या यह आपके मोबाइल में काम नही कर रही है तब आप इनके हेल्पसेंटर की सहायता ले सकते है, जिसमें आप उन्हें अपना डाउनलोड प्रॉब्लम या किसी सुझाव को भी बता सकते है।

इसके लिए इन्होंने अपने वेबसाइट के सबसे नीचे फूटर सेक्शन में Contact Us का पेज दिया है, जिसमें आप उनसे सिर्फ उनके Email ID admin@mp3goo.com पर ही संपर्क कर सकते है,

वैसे कोई समस्या नही आती है, लेकिन लोगों की मदद के लिए यह सुविधा भी दी जाती है साथ ही आप इनके Help Center पेज की भी सहायता ले सकते है।

 

Best Alternative website of Mp3Goo 2023

आपके सुविधा के लिए हमने नीचे कई ऐसे Best Websites to Download Hindi MP3 Songs All for Free 2023 का लिस्ट दे रखा है, जिसकी मदद से भी आप मुफ्त में हर तरह की गाने को डाउनलोड कर सकते है।

SongsMp3.co

यह एक लोकप्रिय song downloader website में से एक है, जो लोगों को मुफ्त में Hindi mp3 गाने डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

यहाँ पर भी आप बड़ी ही आसानी से कोई भी गाना सर्च कर या केटेगरी के हिसाब से प्राप्त कर सकते है साथ ही Bollywood, DJmix, Punjabi, Indipop, और Instrumental music के लिए यह सबसे बढ़िया साइट में से एक है।

 

Gaana.com

भारत में सबसे ज्यादा पसंद Gaana.com वेबसाइट को किया जाता है, क्योंकि आपको यहाँ बिना कॉपीराइट के ओरिजिनल वर्शन का गाना मुफ्त में सुनने और डाउनलोड करने का ऑप्शन दी जाती है।

करोड़ों नये-पुराने गानों की श्रृंखला रखने वाली आकर्षक इंटरफ़ेस की अद्धुत वेबसाइट पर आपको हर तरह की गाने की सूचि मिल जाती है। यह हिंदी एमपी 3 गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी साइट है।

 

Hungama.com

बहुत सालों से फ्री सर्विस देने वाला hungama.com आपको जरुर पसंद आयेगी, जहाँ से आप Songs, Videos, Music, Ringtones, and Wallpapers को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।

आप चाहे तो इसके वेबसाइट या एप्लीकेशन पर ऑनलाइन और ऑफलाइन गाने सुन सकते है और उसे मोबाइल में सहेज भी सकते है।

आप नही सिर्फ यहाँ से गाने डाउनलोड कर सकते है, इसके अलवा हर तरह की Movie और Web series भी मुफ्त में प्राप्त कर सकते है।

 

PagalWorld

इस वेबसाइट के बारें में कौन नही जानता, हर कोई इन्टरनेट पर कभी न कभी PagalWorld Music Download Website की मदद कोई गाने अवश्य प्राप्त कर चुकें होंगे।

आप भी उनमें से एक हो सकते है जो स्लो इन्टरनेट कनेक्शन होने के बावजूद यहाँ से कोई भी गाने अलग-अलग Mp3 song version में प्राप्त कर पाते है,

अब तक आपने इसका इस्तेमाल नही किया है तो आज ही मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के इसका इस्तेमाल अवश्य करें।

 

DjMaza.com

कोई भी सांग रिलीज़ होने के कुछ ही मिनट बाद आपको इस वेबसाइट पर मिल जाती है, भारत में जितने भी भाषाओँ में गाने बनाये जाते है, वह सभी गाना का लिस्ट आपको यहाँ मिल जाती है

जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। जहाँ आपको हर सिंगर के सांग का लिस्ट, मूवी लिस्ट और केटेगरी का लिस्ट दिया जाता है, जो आपको गाना प्राप्त करने में आपकी मदद करता है।

 

Mp3Tunes.ws

यह भी लोकप्रिय गाना डाउनलोड साइट में से एक है, जहाँ से आप हर तरह की गाना को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।

अन्य वेबसाइट की तरह आपको यहाँ भी हर चीज तेजी से प्राप्त कर सकते है साथ ही यहां आप लगभग हर फिल्म के गाने पा सकते हैं चाहे वह पुरानी हो या नई, बस अपने गाने को सर्च बॉक्स में सर्च करें और डाउनलोड करें।

 

DjPunjab.fm

अगर आप पंजाबी गाने को अधिक सुनते है और New Punjabi song को सुनने के लिए उत्सुक रहते है तो DjPunjab आपके लिए बेस्ट पंजाबी सांग डाउनलोड साइट में से एक हो सकती है।

लाखों की संख्या में आपको यहाँ गाने मिल जाती है, ऐसा नही है कि आपको सिर्फ यहाँ पंजाबी गाने ही मिलती है, बल्कि हर तरह की गाना मुफ्त में डाउनलोड करने को भी आपको मिल जाती है।

 

Top Hindi Songs Download Sites List for 2023

इन सभी साइट का अलावा आप नीचे दिया गया बहुत सारें free music download website 2023 का लिस्ट दिया गया है, जिसकी मदद से कोई भी गाना मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है :-

www.123musiq.mobi www.djhungama.net www.djmaza.in
www.9xmaza.com www.djmaza.life www.funmaza.in
www.apunkabollywood.us www.djpunjab.com www.hindimasti.co
www.beemp3s.org www.djsstation.com www.mp3life.in
www.bollysongs.in www.downloadming.biz www.loudtronix.co
www.bossmp3.me www.emomp3song.com www.hqsongspk.top
www.clickmaza.com www.emp3s.co www.hungama.com
www.djbuggi.net www.funatoz.click www.ijatt.in

 

conclusion

इस Article में आपने Mp3goo Download – Download Free Mp3 & Listen to Music Online on Mp3goo.to के बारें में जाना। आशा करता हूँ आप Top Hindi Songs Download Sites List for 2023 की पूरी जानकारी जान चुके होंगे।

आपको लगता है कि इसे दूसरे के साथ भी Share करना चाहिए तो इसे Social Media पर सबके साथ इसे Share अवश्य करें। शुरू से अंत तक इस Article को Read करने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Leave a Comment